<p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan News:</strong> राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस ने जातीय समीकरण को साधते हुए उपनेता प्रतिपक्ष और चीफ व्हिप की नियुक्ति की है. कांग्रेस पार्टी ने विधायक रामकेश मीणा को उपनेता प्रतिपक्ष और चीफ व्हिप विधायक रफीक खान को बनाया है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan News:</strong> राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस ने जातीय समीकरण को साधते हुए उपनेता प्रतिपक्ष और चीफ व्हिप की नियुक्ति की है. कांग्रेस पार्टी ने विधायक रामकेश मीणा को उपनेता प्रतिपक्ष और चीफ व्हिप विधायक रफीक खान को बनाया है.</p> राजस्थान हिमाचल के राजस्व मंत्री के साथ कानूनगो-पटवारी की वार्ता नाकाम, स्टेट काडर में जाने पर गतिरोध बरकरार
Related Posts
झारखंड रेल हादसे पर मनोज झा का सरकार पर हमला, ये सवाल पूछकर RJD सांसद ने बढ़ा दी टेंशन!
झारखंड रेल हादसे पर मनोज झा का सरकार पर हमला, ये सवाल पूछकर RJD सांसद ने बढ़ा दी टेंशन! <p style=”text-align: justify;”><strong>Jharkhand Train Derailment: </strong>झारखंड के चक्रधरपुर में मंगलवार (30 जुलाई) तड़के एक रेल हादसा हो गया. ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस चक्रधरपुर के पास पटरी से उतर गई. इस रेल हादसे को लेकर आरजेडी के सांसद मनोज झा ने सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कई सवाल उठाए हैं. मनोज झा ने कहा कि सरकार सरोकार से चलनी चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मनोज झा ने कहा, “कोई एक दिन बीत जाए जिस दिन हादसा ना हो, ट्रेन हादसा ना हो, तो लोग ईश्वर को धन्यवाद देते हैं. कवच को लेकर पिछले बजट में बड़ी-बड़ी बातें की गई थीं. इस बार तो जिक्र ही नहीं है. मैं पूछना चाहता हूं कि ‘कवच’ कवर के तहत कितनी दूरी तय की गई या यह सिर्फ मीडिया प्रबंधन के लिए था? मैं समझता हूं कि इन हादसों के बाद भी सरकार की कानों पर जूं नहीं रेंग रही.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | On Jharkhand train derailment, RJD MP Manoj Jha says, “People thank God when a day passes without any train accident. Tall claims were made regarding ‘Kavach’ in the last Budget. This time, it was not even mentioned. I would like to ask how much distance has been covered… <a href=”https://t.co/fiyuZ7mjoa”>pic.twitter.com/fiyuZ7mjoa</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1818159945566888244?ref_src=twsrc%5Etfw”>July 30, 2024</a></blockquote>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/jharkhand/train-derailed-in-jharkhand-chakradharpur-howrah-csmt-express-12810-2748952″>Jharkhand Train Accident: हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में दो की मौत, सीएम हेमंत सोरेन ने DC को दिए ये आदेश</a><br /></strong></p>
महेंद्रगढ़ में रिटायर्ड फौजी के ढ़ाई लाख रुपए उड़ाए:PNB से निकलवा कर बाइक के बैग में रखे थे; व्यक्ति-युवक ने निकाले
महेंद्रगढ़ में रिटायर्ड फौजी के ढ़ाई लाख रुपए उड़ाए:PNB से निकलवा कर बाइक के बैग में रखे थे; व्यक्ति-युवक ने निकाले हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक रिटायर्ड फौजी से 2 लाख 50 हजार रुपए छीनने का मामला सामने आया है। व्यक्ति एक बैंक से रुपए निकलवा कर दूसरे बैंक में जमा करवाने जा रहा था। इस दौरान पीछा कर रहे बदमाश रुपए वाला पॉलीथिन छीन कर भाग या। सिटी थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव सुरजन वास निवासी रिटायर्ड फौजी अतर सिंह ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि उसने 15 जून को सिनेमा रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक महेंद्रगढ़ से 2 लाख 50 हजार रुपए निकलवाए थे। उसके बाद वह पैसों को जमा करवाने के लिए राव तुलाराम चौक पर एसबीआई बैंक जा रहा था। वह बस स्टैंड रोड PWD कार्यालय के नजदीक यादव धर्मशाला के पास पहुंचा और वहां उसने कुछ सामान खरीदा। अतर सिंह ने बताया कि इसके बाद वह अपनी बाइक को धीरे-धीरे चलाने लगा, क्योंकि वहां भीड़ हो रही थी। इसी दौरान वहां एक लगभग 14 साल का युवक व एक व्यक्ति आए। युवक ने चलती बाइक से कपड़े के बैग में पॉलीथिन में रखे 2 लाख 50 हजार रुपए निकाल लिए और भाग गए। उस पॉलीथीन में 6 FD, 1 पासबुक व 2 चेक बुक थी। बदमाश उनको भी चुरा कर ले गए। अतर सिंह ने बताया कि उसने तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर वारदात की सूचना दी। पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई। युवक व व्यक्ति काे आसपास तलाशा गया, लेकिन उनका कहीं भी सुराग नहीं लगा।
Tamil Nadu govt comes to rescue NHAI, takes up 3 major projects, details here
Tamil Nadu govt comes to rescue NHAI, takes up 3 major projects, details here For the first time, the state highway department is carrying out the national highway works. In order to reduce the workload of the national highway department, the most important four-lane road projects in Tamil Nadu have been transferred to the state highway department.