कुल्लू में बादल फटा, पुल-दुकानें बहीं:होटलों में पानी-मलबा घुसा, सेब के बगीचे भी तबाह; अंजनी नाला में जलस्तर बढ़ने से लेह सड़क बंद

कुल्लू में बादल फटा, पुल-दुकानें बहीं:होटलों में पानी-मलबा घुसा, सेब के बगीचे भी तबाह; अंजनी नाला में जलस्तर बढ़ने से लेह सड़क बंद

हिमाचल के कुल्लू में सोमवार-मंगलवार देर रात बादल फट गया। इससे मणिकर्ण घाटी के तोष नाला में तेज बारिश हुई। बारिश में शराब ठेका, दुकान और पुल बह गया। साथ ही 2 होटल में मलबा और पानी जाने से नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा, बिजली परियोजना को भी नुकसान पहुंचा है। तोष नाला के पास खड़ी बागवानों की फसल और सेब के पेड़ भी तबाह हो गए। मौसम विभाग ने आज हिमाचल के 7 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर में तेज बारिश आ सकती है। एक अगस्त तक प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। अंजनी नाला का जलस्तर फिर बढ़ा, आवाजाही बंद मनाली में भी पलचान के पास अंजनी महादेव नाला का जलस्तर बढ़ गया है। पानी रोड की तरफ बह रहा है। जिसके चलते अटल टनल की तरफ जाने वाली सड़क और लेह रोड पर यातायात बाधित हो गया है। यहां भी नाले में बादल फट गया था। जिससे दुकानों और घरों को नुकसान पहुंचा। परवाणू में बोलेरो पिकअप का पत्थर गिरे, एक की मौत उधर, सोमवार अल सुबह बारिश के बीच चंडीगढ़-शिमला हाईवे पर परवाणू के पास बोलेरो पिकअप पर पहाड़ी से पत्थर गिर गए। हादसे में पंजाब के देवराज की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए। पिकअप सवार जालंधर से शिमला अखबार लेकर आ रहे थे। 2 दिन पहले किन्नौर में बादल फटा 2 दिन पहले यानी रविवार दोपहर को किन्नौर में बादल फट गया था। ज्ञाबुंग और रोपा नाला के पास तेज बारिश के बाद मलबा सेब के बगीचों में पहुंच गया। इससे बागवानों की फसल तबाह हो गई। रोपा में धर्म सिंह मेहता का मकान बह गया, जबकि हरि सिंह के मकान में पानी और मलबा भर गया। इसके अलावा, निगुलसरी ब्लॉक पॉइंट पर पहाड़ी से बार-बार पत्थर गिर रहे हैं। इससे नेशनल हाईवे-5 बंद हो रहा है। ये खबर भी पढ़ें :- हिमाचल में मानसून हुआ एक्टिव:दो दिन भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, 24 घंटे में नॉर्मल से 83% ज्यादा बादल बरसे हिमाचल में मानसून लंबे समय बाद एक्टिव हो गया है। प्रदेश में गत दिवस नॉर्मल से 83 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, 29 जुलाई को 8.8 मिलीमीटर नॉर्मल बारिश होती है, लेकिन पिछले कल प्रदेश में औसत 16.1 मिलीमीटर बादल बरसे हैं। अगले चार-पांच दिन में प्रदेश के ज्यादातर भागों में अच्छी बारिश होगी। 1 अगस्त के लिए कांगड़ा, मंडी व सिरमौर के लिए चेतावनी जारी की गई। पूरी खबर पढ़ें… हिमाचल के कुल्लू में सोमवार-मंगलवार देर रात बादल फट गया। इससे मणिकर्ण घाटी के तोष नाला में तेज बारिश हुई। बारिश में शराब ठेका, दुकान और पुल बह गया। साथ ही 2 होटल में मलबा और पानी जाने से नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा, बिजली परियोजना को भी नुकसान पहुंचा है। तोष नाला के पास खड़ी बागवानों की फसल और सेब के पेड़ भी तबाह हो गए। मौसम विभाग ने आज हिमाचल के 7 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर में तेज बारिश आ सकती है। एक अगस्त तक प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। अंजनी नाला का जलस्तर फिर बढ़ा, आवाजाही बंद मनाली में भी पलचान के पास अंजनी महादेव नाला का जलस्तर बढ़ गया है। पानी रोड की तरफ बह रहा है। जिसके चलते अटल टनल की तरफ जाने वाली सड़क और लेह रोड पर यातायात बाधित हो गया है। यहां भी नाले में बादल फट गया था। जिससे दुकानों और घरों को नुकसान पहुंचा। परवाणू में बोलेरो पिकअप का पत्थर गिरे, एक की मौत उधर, सोमवार अल सुबह बारिश के बीच चंडीगढ़-शिमला हाईवे पर परवाणू के पास बोलेरो पिकअप पर पहाड़ी से पत्थर गिर गए। हादसे में पंजाब के देवराज की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए। पिकअप सवार जालंधर से शिमला अखबार लेकर आ रहे थे। 2 दिन पहले किन्नौर में बादल फटा 2 दिन पहले यानी रविवार दोपहर को किन्नौर में बादल फट गया था। ज्ञाबुंग और रोपा नाला के पास तेज बारिश के बाद मलबा सेब के बगीचों में पहुंच गया। इससे बागवानों की फसल तबाह हो गई। रोपा में धर्म सिंह मेहता का मकान बह गया, जबकि हरि सिंह के मकान में पानी और मलबा भर गया। इसके अलावा, निगुलसरी ब्लॉक पॉइंट पर पहाड़ी से बार-बार पत्थर गिर रहे हैं। इससे नेशनल हाईवे-5 बंद हो रहा है। ये खबर भी पढ़ें :- हिमाचल में मानसून हुआ एक्टिव:दो दिन भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, 24 घंटे में नॉर्मल से 83% ज्यादा बादल बरसे हिमाचल में मानसून लंबे समय बाद एक्टिव हो गया है। प्रदेश में गत दिवस नॉर्मल से 83 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, 29 जुलाई को 8.8 मिलीमीटर नॉर्मल बारिश होती है, लेकिन पिछले कल प्रदेश में औसत 16.1 मिलीमीटर बादल बरसे हैं। अगले चार-पांच दिन में प्रदेश के ज्यादातर भागों में अच्छी बारिश होगी। 1 अगस्त के लिए कांगड़ा, मंडी व सिरमौर के लिए चेतावनी जारी की गई। पूरी खबर पढ़ें…   हिमाचल | दैनिक भास्कर