हरियाणा में रेवाड़ी जिले के दिल्ली-जयपुर हाइवे पर हरिद्वार से पैदल कांवड़ लेकर अपने घर लौट रहे एक कांवड़िये की अचानक तबीयत बिगड़ गई। तेज बुखार आने पर उसे फौरन बावल के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तबीयत ज्यादा खराब होने के चलते डॉक्टर ने उन्हें रेवाड़ी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। डॉक्टर ने बताया है कि तेज बुखार आने के कारण उसकी मौत हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, महेंद्रगढ़ जिले के कस्बा नांगल चौधरी के गांव गगूताना निवासी झब्बू (30) अपने साथियों के साथ कुछ दिन पहले अपने गांव से हरिद्वार कांवड़ लेने के लिए गया था। हरिद्वार से पैदल कांवड़ लेकर वापस आते समय सोमवार की देर शाम दिल्ली-जयपुर पर रूद्ध पुल के समीप तेज बुखार होने के कारण अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। लोगों ने एंबुलेंस की सहायता से तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने उसे रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। डॉक्टर ने शव को रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल स्थित शवगृह में रखवा दिया। परिजनों को इसकी जानकारी दे दी है। परिजनों के पहुंचने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। हरियाणा में रेवाड़ी जिले के दिल्ली-जयपुर हाइवे पर हरिद्वार से पैदल कांवड़ लेकर अपने घर लौट रहे एक कांवड़िये की अचानक तबीयत बिगड़ गई। तेज बुखार आने पर उसे फौरन बावल के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तबीयत ज्यादा खराब होने के चलते डॉक्टर ने उन्हें रेवाड़ी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। डॉक्टर ने बताया है कि तेज बुखार आने के कारण उसकी मौत हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, महेंद्रगढ़ जिले के कस्बा नांगल चौधरी के गांव गगूताना निवासी झब्बू (30) अपने साथियों के साथ कुछ दिन पहले अपने गांव से हरिद्वार कांवड़ लेने के लिए गया था। हरिद्वार से पैदल कांवड़ लेकर वापस आते समय सोमवार की देर शाम दिल्ली-जयपुर पर रूद्ध पुल के समीप तेज बुखार होने के कारण अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। लोगों ने एंबुलेंस की सहायता से तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने उसे रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। डॉक्टर ने शव को रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल स्थित शवगृह में रखवा दिया। परिजनों को इसकी जानकारी दे दी है। परिजनों के पहुंचने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
जींद में बच्ची से महंत ने की अश्लील हरकत:डेरे में आरती में शामिल होने गई थी; बड़ी बहन ने घर पर बताया
जींद में बच्ची से महंत ने की अश्लील हरकत:डेरे में आरती में शामिल होने गई थी; बड़ी बहन ने घर पर बताया हरियाणा के जींद के नरवाना क्षेत्र के एक गांव में डेरे में पूजा-अर्चना में शामिल होने गई नाबालिग 8 वर्षीय लड़की के साथ डेरे के महंत द्वारा अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। लड़की ने घर आने के बाद परिजनों को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने लड़की के पिता की शिकायत पर महंत के खिलाफ अश्लील हरकत करने, 10 पाक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। छानबीन जारी है। नरवाना क्षेत्र के गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि उसके मकान के नजदीक डेरा बना हुआ है। इसमें लगभग दो माह से श्याम कालोनी आगरा यूपी निवासी राजकुमार महंत बन कर रह रहा है। डेरे में बने मंदिर में शाम को आरती होती है, जिसमें उसकी बेटी समेत आसपास की लड़कियां चली जाती हैं। रविवार को डेरे के महंत राजकुमार ने आरती के दौरान उसकी आठ वर्षीय बेटी से अश्लील हरकत की। महंत की हरकत को उसकी बड़ी बेटी ने देख लिया। घर लौटने पर उसकी बड़ी बेटी ने महंत की हरकत के बारे में बताया। जब उसने आठ वर्षीय बेटी से पूछा तो उसने भी महंत की अश्लील हरकत के बारे में बताया। पुलिस ने डेरे के महत राजकुमार के खिलाफ अश्लील हरकत करने, दस पाक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
करनाल के एक गांव से 44 लोग अस्पताल में भर्ती:5 की मौत, हैजा-डायरिया जैसी बीमारियां फैल रही; गंदे पानी का प्रकोप
करनाल के एक गांव से 44 लोग अस्पताल में भर्ती:5 की मौत, हैजा-डायरिया जैसी बीमारियां फैल रही; गंदे पानी का प्रकोप हरियाणा के करनाल के कुंजपुरा गांव में गंदा पानी पीने से गांव में हैजा और डायरिया जैसी बीमारियां फैल रही हैं। जिसके चलते गांव के 44 लोग फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले तीन महीने से उनके गांव में गंदा पानी सप्लाई हो रहा है। इसे पीकर लोग बीमार हो रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले दो महीने में 5 लोगों की मौत हो चुकी है। कल भी यही पानी पीने से 6 साल की बच्ची की मौत हो गई थी। इसके विरोध में आज ग्रामीणों ने कुंजपुरा गांव से करनाल आने वाली सड़क पर जाम लगा दिया। जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाने की कोशिश की। लेकिन ग्रामीणों की मांग है कि जब तक उनके गांव में साफ पानी की सप्लाई नहीं हो जाती, तब तक वे सड़क से हटने वाले नहीं हैं। एक बेड पर दो मरीज ग्रामीण मनोज, सहदेव, श्याम सिंह और राजेश ने बताया कि सोमवार से गांव में कीड़े और गंदा पीला पानी सप्लाई हो रहा है। सोमवार से गांव के 50 से ज्यादा लोग हैजा और डायरिया के शिकार हो चुके हैं। कुंजपुरा अस्पताल में कोई भी बेड खाली नहीं है। एक बेड पर दो से तीन मरीजों को ड्रिप लगाई गई है। गांव के इस अस्पताल में करीब 44 मरीज भर्ती हैं। जबकि कई लोगों को करनाल अस्पताल रेफर किया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। सरपंच से लेकर अधिकारियों तक सभी से मिल चुके हैं ग्रामीणों ने बताया कि गांव में आ रहे गंदे पानी की सप्लाई को लेकर वे गांव के सरपंच से लेकर सभी बड़े प्रशासनिक अधिकारियों से मिल चुके हैं। पिछले दो महीने में वे करीब 10 बार डीसी और अन्य अधिकारियों का ध्यान इस ओर दिला चुके हैं। लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। सीवरेज का काम चल रहा है, इसलिए पाइप लीकेज हो रही पंचायत सदस्य राममेहर ने बताया कि जब से सीवरेज का काम चल रहा है, तब से पानी की पाइप लाइन लीक हो रही है और गांव में गंदा पानी आ रहा है। इस पानी को पीकर लोग हर दिन बीमार पड़ रहे हैं। ग्रामीणों के साथ सड़क जाम कर धरने पर बैठे पूर्व विधायक राकेश कंबोज ने बताया कि पानी मूलभूत सुविधा है, लेकिन स्थिति दयनीय हो गई है। कीड़ों वाला गंदा पानी आ रहा है, लेकिन इसे ठीक करने वाला कोई नहीं है। एसएमओ बोले गंदे पानी से लोग हो रहे बीमार स्वास्थ्य विभाग के एसएमओ संदीप कुमार ने बताया कि गांव में गंदा पानी आ रहा है। सोमवार से गांव के लोग ज्यादा बीमार हो रहे हैं। इस समय अस्पताल में करीब 44 मरीज भर्ती हैं। कुछ लोगों की तबीयत खराब हो गई थी, जिन्हें करनाल रेफर किया गया है। बीमारी से हुई मौतों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी मौत के कारणों की रिपोर्ट नहीं आई है। रिपोर्ट आने के बाद ही कारण स्पष्ट हो सकेंगे। फिलहाल लोगों को उपचार दिया जा रहा है और स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में जाकर दवाइयां भी दे रही है।
हरियाणा पहुंचा मानसून, आज से 3 दिन भारी बारिश:12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट; पूरे पंजाब और हिमाचल में भी बारिश होगी
हरियाणा पहुंचा मानसून, आज से 3 दिन भारी बारिश:12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट; पूरे पंजाब और हिमाचल में भी बारिश होगी हरियाणा में शुक्रवार को मानसून की एंट्री हो गई। इससे पहले मानसून गुरुवार को पंजाब और हिमाचल में दाखिल हो गया था। आज मानसून हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब को पूरी तरह कवर कर लेगा। तीनों जगह एक जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। हरियाणा के 12 जिलों में आज मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इनमें नूंह, पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम, रेवाड़ी, झज्जर, सोनीपत, पानीपत, करनाल, अंबाला, यमुनानगर और पंचकूला शामिल हैं। बाकी जिलों में येलो अलर्ट है। वहीं पंजाब के सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने आज गरज चमक के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है। उधर, हिमाचल में लगातार 6 दिन बारिश का अलर्ट है। 3 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इनमें चंबा, कांगड़ा और कुल्लू शामिल है। किन्नौर, सिरमौर, सोलन, शिमला, मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर और ऊना में येलो अलर्ट है। हरियाणा के अधिकतर शहरों का तापमान 40 से नीचे 2 दिन से हुई बारिश और हवा चलने के कारण हरियाणा के अधिकतर शहरों का तापमान 40 डिग्री के नीचे है। शुक्रवार को सिरसा का तापमान सबसे ज्यादा 40.6 डिग्री रहा। वहीं न्यूनतम तापमान फरीदाबाद का 24.3 दर्ज किया गया। भिवानी में महिला की करंट से मौत भिवानी के हसान गांव में महिला शर्मिला को करंट लग गया। जिससे उसकी मौत हो गई। वह खेत में बना ट्यूबवैल चलाने गई थी। वहां बारिश के बाद जलभराव से ट्यूबवेल की तार में करंट आ रहा था। जिस वजह से महिला तार से चिपक गई। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर लोगों ने बिजली लाइन बंद की। हालांकि अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई। नूंह में पानी के गड्ढे में डूबने से बच्चे की मौत नूंह के पिनगवां कस्बे में ईदगाह के समीप शुक्रवार को 7 वर्षीय बच्चे की पानी में डूबने से मौत हो गई। बच्चे की पहचान जावेद पुत्र सलीम निवासी पिनगवां के रूप में हुई है। सात साल का मासूम सुबह करीब 9 बजे घर से थोड़ी दूर अपने बहन भाइयों के साथ खेलने गया था। जहां पर वह गड्ढे में भरे हुए पानी में नहाने के लिए कूद गया। गड्ढे की गहराई करीब आठ फीट बताई जा रही है। बच्चा इसमें डूब गया। गड्ढे में बरसाती पानी भरा हुआ था। हिमाचल में मलबे में दबी 6 गाड़ियां, पुल को खतरा हिमाचल में पहली बारिश ने शिमला और सोलन में तबाही मचा दी। सोलन के कुनिहार में हैवी रेन के बाद गंभर पुल को फिर से खतरा पैदा हो गया। वहीं शिमला के भट्टाकुफर-आईएसबीटी बाइपास, चुरट नाला और ढली टनल के समीप एक स्कूल के पास में 6 गाड़ियां मलबे की चपेट में आ गईं। कुनिहार-नालागढ़ स्टेट हाईवे के अलावा क्षेत्र की आधा दर्जन ग्रामीण सड़कें भी बंद हो गई है।