दिल्ली से पंजाब आते समय एनआरआई परिवार पर हरियाणा में हुए हमले के मामले में पंजाब पुलिस ने बीएनएस-2023 एक्ट के तहत जीरो एफआईआर नंबर 001 दर्ज की है। साथ ही अब आगे की जांच हरियाणा की रोहतक पुलिस द्वारा की जाएगी। साथ ही मंत्री ने NRI के कार ड्राइवर को 1 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। पंजाब के एनआरआई मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने बताया कि उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री से मिलने का समय भी मांगा है, ताकि दिल्ली और पंजाब के बीच यात्रा करने वाले पंजाबियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। परिवार से मिले थे एनआरआई मंत्री गांव चिमनेवाला जिला फाजिल्का (पंजाब) के एनआरआई परिवार सुखविंदर कौर और बूटा सिंह के साथ सिंह के साथ बीते दिन हरियाणा के रोहतक में वारदात हुई थी। वहीं, बीते दिन फाजिल्का जिले के गांव चिमनेवाला पहुंचकर एनआरआई मंत्री ने परिवार से मुलाकात की। इस घटना संबंधी जीरो एफआईआर दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन एनआरआई से संपर्क किया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार हमेशा NRI पंजाबियों के साथ खड़ी है और भविष्य में भी उनके हित सुरक्षित रखने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। ड्राइवर को एक लाख देकर करेंगे सम्मानित बता दें कि सुखविंदर कौर विदेश से लौटी थी। जबकि पति बूटा सिंह उन्हें लेने दिल्ली गए थे। इस दौरान रास्ते में रोहतक में उन पर हमला हुआ था। इस वारदात के दौरान ड्राइवर की फुर्ती ने संबंधितों को बड़े जानी नुकसान से बचा लिया था। NRI परिवार को बचाने वाले ड्राइवर को पंजाब के प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने 1 लाख रुपए का इनाम देने और पंजाब सरकार द्वारा बहादुरी पुरस्कार देने की घोषणा भी की है। दिल्ली से पंजाब आते समय एनआरआई परिवार पर हरियाणा में हुए हमले के मामले में पंजाब पुलिस ने बीएनएस-2023 एक्ट के तहत जीरो एफआईआर नंबर 001 दर्ज की है। साथ ही अब आगे की जांच हरियाणा की रोहतक पुलिस द्वारा की जाएगी। साथ ही मंत्री ने NRI के कार ड्राइवर को 1 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। पंजाब के एनआरआई मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने बताया कि उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री से मिलने का समय भी मांगा है, ताकि दिल्ली और पंजाब के बीच यात्रा करने वाले पंजाबियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। परिवार से मिले थे एनआरआई मंत्री गांव चिमनेवाला जिला फाजिल्का (पंजाब) के एनआरआई परिवार सुखविंदर कौर और बूटा सिंह के साथ सिंह के साथ बीते दिन हरियाणा के रोहतक में वारदात हुई थी। वहीं, बीते दिन फाजिल्का जिले के गांव चिमनेवाला पहुंचकर एनआरआई मंत्री ने परिवार से मुलाकात की। इस घटना संबंधी जीरो एफआईआर दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन एनआरआई से संपर्क किया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार हमेशा NRI पंजाबियों के साथ खड़ी है और भविष्य में भी उनके हित सुरक्षित रखने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। ड्राइवर को एक लाख देकर करेंगे सम्मानित बता दें कि सुखविंदर कौर विदेश से लौटी थी। जबकि पति बूटा सिंह उन्हें लेने दिल्ली गए थे। इस दौरान रास्ते में रोहतक में उन पर हमला हुआ था। इस वारदात के दौरान ड्राइवर की फुर्ती ने संबंधितों को बड़े जानी नुकसान से बचा लिया था। NRI परिवार को बचाने वाले ड्राइवर को पंजाब के प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने 1 लाख रुपए का इनाम देने और पंजाब सरकार द्वारा बहादुरी पुरस्कार देने की घोषणा भी की है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
दिलजीत के दिल्ली शो से पहले ED का एक्शन:चंडीगढ़ सहित 5 राज्यों में रेड, टिकटों की अवैध बिक्री की हो रही जांच
दिलजीत के दिल्ली शो से पहले ED का एक्शन:चंडीगढ़ सहित 5 राज्यों में रेड, टिकटों की अवैध बिक्री की हो रही जांच पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ और कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के लिए अवैध रूप से बेची जा रही टिकट की धांधली को लेकर दिल्ली ED ने चंडीगढ़, दिल्ली, मुंबई, जयपुर और बेंगलुरु में छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान ईडी द्वारा कई अहम दस्तावेज जब्त किए हैं। जानकारी के अनुसार टिकटों को महंगे भाव में बेचने को लेकर इस संबंध में कई जगह पर एफआईआर दर्ज की गई थी। अब इस मामले में ईडी की एंट्री हो गई है और ईडी ने इस मामले में अपना पहला एक्शन लिया है और करीब पांच राज्यों में अलग अलग टीमों ने छापेमारी की। भारत में 12 जगह पर है दिलजीत का शो पंजाबी इंडस्ट्री के सबसे बड़े गायक और बॉलीवुड अभिनेता दिलजीत दोसांझ अपने इंडिया टूर के लिए भारत आ चुके हैं। आज यानी शनिवार को सुबह उन्होंने दिल्ली के श्री बंगला साहिब गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका है। दिलजीत दोसांझ एक के बाद एक इंडिया में 12 जगह पर बड़े कॉन्सर्ट करेंगे। इस टूर को दिल-लूमिनाटी (Dil-Luminati) नाम दिया गया है। सभी कॉन्सर्ट्स में सबसे बड़ा शो दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में होने वाला है। बता दें कि दिलजीत का उक्त शो कुछ घंटों में ही फुल गया था। दिल्ली में 26 अक्तूबर यानी आज दिलजीत का शो है। दिलजीत के शो की टिकट की कीमतों में धोखाधड़ी को लेकर और टिकट न खरीद पाने के चलते एक फीमेल फैन ने सिंगर को लीगल नोटिस भी भेजा था। कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की ब्लैक टिकटों को लेकर दैनिक भास्कर ने किया था स्टिंग 24 सितंबर को दैनिक भास्कर ने एक स्टिंग ऑपरेशन कर खुलासा किया था कि भारत में होने वाले कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की टिकट की बड़े स्तर पर कालाबाजारी हो रही है। स्टिंग ऑपरेशन में 3500 का टिकट 70 हजार में खरीदा था। खुलासे के बाद बुक माय शो ने कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की नकली टिकट बेचने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। ऑनलाइन टिकट एग्रीगेटर बुक माय शो कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट का ऑफिशियल टिकटिंग पार्टनर है। बुक माय शो की तरफ से जारी बयान में स्पष्ट रूप से कहा गया कि बुक माय शो भारत में कोल्डप्ले के म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर 2025 के टिकट सेल और रीसेल के लिए Viagogo और Gigsberg और किसी भी थर्ड पार्टी से नहीं जुड़ा है।
लुधियाना में ऑटो पलटा, एक की मौत:4 युवक गंभीर रूप से घायल; सतलुज में दुर्गा मूर्ति विसर्जन कर लौट रहे थे दोस्त
लुधियाना में ऑटो पलटा, एक की मौत:4 युवक गंभीर रूप से घायल; सतलुज में दुर्गा मूर्ति विसर्जन कर लौट रहे थे दोस्त पंजाब के लुधियाना में सोमवार देर शाम को दुर्गा मूर्ति विसर्जन से लौट रहे लोगों की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। इसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। दुर्घटना के PHOTOS… सतलुज दरिया से विसर्जन कर लौट रहे थे लोग
अस्पताल में सतविंदर सिंह और परवीन ने बताया कि सोमवार देर शाम को मनोज कुमार, राजू, रमेश समेत 5 लोग सतलुज में दुर्गा मूर्ति विसर्जन करने गए थे। विसर्जन के बाद सभी दोस्त ऑटो में सवार होकर घर लौट रहे थे कि लुधियाना-जालंधर बाईपास मेट्रो के पास ऑटो अचानक बेकाबू होकर पलट गया। ऑटो पलटने से सवार मनोज कुमार (26) की मौत हो गई। वह लुधियाना का रहने वाला था। जबकि, बाकी 4 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल भेजा गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। जांच अधिकारी हरविंदर कुमार ने कहा कि घायल के बयान लिए जा रहे हैं। जांच के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।
लाडोवाल टोल प्लाजा पांचवें दिन भी फ्री:प्रधान दिलबाग बोले- सरकार नहीं झुकी तो संघर्ष जारी रहेगा, लोगों को मिल रही राहत
लाडोवाल टोल प्लाजा पांचवें दिन भी फ्री:प्रधान दिलबाग बोले- सरकार नहीं झुकी तो संघर्ष जारी रहेगा, लोगों को मिल रही राहत पंजाब का सबसे महंगा टोल प्लाजा लाडोवाल पिछले 4 दिनों से बंद है। डेढ़ लाख से ज्यादा वाहन बिना टोल टैक्स दिए गुजर चुके हैं। एनएचएआई को करीब 4 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। प्रदर्शनकारी किसानों के आगे एनएचएआई बेबस नजर आ रही है। किसान अपनी मांग पर अड़े हैं कि टोल 150 रुपए प्रति वाहन होना चाहिए, लेकिन एनएचएआई के अधिकारी किसानों की मांगों को नजरअंदाज कर रहे हैं। इसके चलते लाडोवाल टोल प्लाजा पर किसानों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। राजनीतिक रोटियां सेक रहे राजनेता भारतीय किसान मजदूर यूनियन के प्रधान दिलबाग सिंह ने कहा कि लोगों से हो रही लूट के खिलाफ किसान हमेशा आवाज बुलंद करते रहे है। केन्द्र सरकार यदि किसानों की मांग के सामने न झुकी तो संघर्ष लगातार जारी रहेगा। लोगों के साथ हो रही लूट को रोकने के लिए किसान हर कदम उठाएंगे। सरकार को खुद सोचना चाहिए कि आमजन इतना महंगा टोल कैसे दे। टोल प्लाजा के बढ़े दाम करने के लिए लोगों के द्वारा चुने गए नुमाइंदे भी आज लोगों के पक्ष में खड़े नहीं हो रहे। सियासी पार्टियों के नेता सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेकते है। यदि कोई मध्यम वर्ग से संबंधी परिवार टोल से गुजरता है तो वह किसानों का धन्यवाद करके जाता है क्योंकि 425 रुपए का टोल उसका बचता। इसी टोल की बचत से वह यात्रा के दौरान अपने बच्चों को खाना आदि खिला देता है। लोगों का किसानों को भरपुर समर्थन मिल रहा है। आज भी अलग-अलग जत्थेबंदियों से किसान धरने को संबोधित करेंगे। बढ़ी हुई दरें 2 जून से लागू लाडोवाल टोल पर कार का पुराना टैक्स एक तरफ का 215 और राउंड ट्रिप का 325 था और मासिक पास 7175 था। नई दर में एक तरफ का किराया एक तरफ का 220 और राउंड ट्रिप का 330 है और मासिक पास 7360 होगा। इसी प्रकार हल्के वाहन का पुराना किराया एक तरफ का 350 और राउंड ट्रिप का 520 था और मासिक पास 11590 था। नई दर में एक तरफ का किराया एक तरफ का 355 और राउंड ट्रिप का 535 है और मासिक पास 11885 होगा। 2 एक्सल वाली बस या ट्रक का पुराना रेट एक तरफ का 730 और राउंड ट्रिप का 1095 था और मासिक पास 24285 था। नई दर में एक तरफ का 745, पीछे का 1120 और मासिक पास 24905 का होगा। तीन एक्सल वाले वाहनों का पुराना रेट एक तरफ का 795 और पीछे का 1190 था और मासिक पास 26490 था। नई दर में एक तरफ का 815 और पीछे का 1225 और मासिक पास 27170 का होगा। भारी निर्माण मशीनरी चार एक्सल वाहनों का पुराना रेट एक तरफ का 1140 और राउंड ट्रिप का 1715 था और मासिक पास 38,085 था। नई दर में एक तरफ का 1170 और पीछे का 1755 होगा और मासिक पास 39055 का होगा। सात और उससे अधिक एक्सल के लिए पुराना रेट एक तरफ का 1390, राउंड ट्रिप 2085 था। नई दर में एक तरफ का किराया 1425, वापस का 2140 और मासिक पास 47 हजार 545 होगा। इसके साथ ही टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वालों के लिए पास का रेट भी 2 जून से 330 से बढ़ाकर 340 कर दिया गया है।