लुधियाना में मिलावटखोरों पर MLA की रेड:अहमदगढ़ से आने वाले दूध-पनीर में मिली थी शिकायत, 38 वाहन चालकों के भरे सेंपल

लुधियाना में मिलावटखोरों पर MLA की रेड:अहमदगढ़ से आने वाले दूध-पनीर में मिली थी शिकायत, 38 वाहन चालकों के भरे सेंपल

लुधियाना में आज सुबह तड़के साढ़े 3 बजे आम आदमी पार्टी की विधायक राजिंदरपाल कौर छीना ने मिलावटखोरों को दबोचने के लिए सेहत विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर गांव बुलारा नजदीक नाकाबंदी करवाई। कई दिनों से विधायक को शिकायत मिल रही थी कि अहमदगढ़ से सप्लाई होने वाला सिंथेटिक दूध और पनीर बड़ी मात्रा में शहर में बेचा जा रहा है। 38 वाहन चालकों के भरे सेंपल जानकारी मुताबिक, आज सुबह DHO रिपू धवन और फूड सेफ्टी अधिकारी लवदीप सिंह के साथ थाना सदर की पुलिस का सहयोग लेकर विशेष नाकाबंदी करवाई गई। औचक जांच के दौरान मलेरकोटला की तरफ से आने वाली दूध और पनीर की गाड़ियों को चेक करवाया गया। 38 गाड़ियों से सेंपल लेकर खरड़ लैब को भेजे गए हैं। दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई विधायक विधायक राजिंदरपाल कौर छीना ने कहा कि हलके के लोगों ने ये मामला उनके ध्यान में लाया है। जिन वाहन चालकों से सेंपल विभाग ने लिए है उनसे दस्तावेज हासिल किए गए है। सेंपलों की जांच रिपोर्ट आने के बाद जो वाहन चालक दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। विधायक ने कहा कि जनता के सेहत के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे। आने वाले दिनों में अलग-अलग जगहों पर नाके लगाकर सेंपल भरे जाएंगे। लुधियाना में आज सुबह तड़के साढ़े 3 बजे आम आदमी पार्टी की विधायक राजिंदरपाल कौर छीना ने मिलावटखोरों को दबोचने के लिए सेहत विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर गांव बुलारा नजदीक नाकाबंदी करवाई। कई दिनों से विधायक को शिकायत मिल रही थी कि अहमदगढ़ से सप्लाई होने वाला सिंथेटिक दूध और पनीर बड़ी मात्रा में शहर में बेचा जा रहा है। 38 वाहन चालकों के भरे सेंपल जानकारी मुताबिक, आज सुबह DHO रिपू धवन और फूड सेफ्टी अधिकारी लवदीप सिंह के साथ थाना सदर की पुलिस का सहयोग लेकर विशेष नाकाबंदी करवाई गई। औचक जांच के दौरान मलेरकोटला की तरफ से आने वाली दूध और पनीर की गाड़ियों को चेक करवाया गया। 38 गाड़ियों से सेंपल लेकर खरड़ लैब को भेजे गए हैं। दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई विधायक विधायक राजिंदरपाल कौर छीना ने कहा कि हलके के लोगों ने ये मामला उनके ध्यान में लाया है। जिन वाहन चालकों से सेंपल विभाग ने लिए है उनसे दस्तावेज हासिल किए गए है। सेंपलों की जांच रिपोर्ट आने के बाद जो वाहन चालक दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। विधायक ने कहा कि जनता के सेहत के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे। आने वाले दिनों में अलग-अलग जगहों पर नाके लगाकर सेंपल भरे जाएंगे।   पंजाब | दैनिक भास्कर