लखनऊ में नशेबाज युवकों की हुड़दंगई का VIDEO:1090 चौराहे पर आधी रात हंगामा, गाली-गलौज और हाथापाई भी…

लखनऊ में नशेबाज युवकों की हुड़दंगई का VIDEO:1090 चौराहे पर आधी रात हंगामा, गाली-गलौज और हाथापाई भी…

लखनऊ में नशेबाज युवकों की हुड़दंगई, मारपीट और गाली-गलौज का एक और वीडियो सामने आया है। घटना उसी बुधवार रात 1 से 3 बजे के बीच की बताई जा रही है, जिस दिन बारिश के दौरान लड़की के साथ बदतमीजी की गई थी। वीडियो शुक्रवार दोपहर वायरल हुआ है। एक्स पर वायरल हुए इस वीडियो में दिख रहा है कि कुछ युवक 1090 चौराहा से चटोरी गली की तरफ जाने वाले रास्ते पर आपस में विवाद कर रहे हैं। गाली-गलौज और हाथापाई भी हो रही है। यहां पर देर रात अक्सर इस तरह का माहौल देखने को मिलता है। युवक चाय के ठेले के पास शराब भी पीते नजर आते हैं। चंद कदम पर चौकी, फिर भी हुड़दंगई चाय के ठेले के पास युवक काफी देर हंगामा करते रहे। घटना स्थल के चंद कदम की दूरी पर चौकी भी है। इसके बाद भी कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हो सकी है। गोमतीनगर पुलिस के मुताबिक जांच में सामने आया है कि वीडियो दो दिन पुराना है। वीडियो में दिख रहे युवकों की शिनाख्त की जा रही है। जिस तरह से लड़की से हुई बदतमीजी के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उसी तरह इन पर भी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। तस्वीरों में देखें घटनाक्रम… तस्वीर – 1. 1090 चौराहे के पास देर रात नशे की हालत में बड़ी संख्या में हुड़दंगी जुटते हैं। तस्वीर – 2. चटोरी गली में चाय के ठेलों के पास गाड़ी खड़ी कर शराब और सिगरेट पीते हैं। तस्वीर – 3. नशे में एक दूसरे के साथ गाली-गलौज और हाथापाई। तस्वीर – 4. हाथापाई करने से एक युवक की शर्ट फट गई। तस्वीर – 5. एक गाड़ी में कई लोग सवार होकर जिस युवक की शर्ट फटी उसे लेकर जाते हैं। तस्वीर – 6. घटना स्थल से चंद कदम की दूरी पर पुलिस चौकी, फिर भी हुड़दंगई में नहीं लग रही लगाम। केक काटने का बढ़ा चलन समता मूलक चौराहे से 1090 के आसपास अक्सर रात 12 बजे के बाद युवक-युवतियां जन्मदिन का केक काटने पहुंचते हैं। कार की बोनट पर केक रखकर खुलेआम जश्न मनाया जाता है। कार के चारो गेट खोल दिए जाते हैं। तेज आवाज में म्यूजिक बजता है। एक दूसरे को केक लगाने के चक्कर में हु़ड़दंगई होने लगती है। इस कारण परिवार के साथ आने वाले लोग कई बार असहज हो जाते हैं। स्थिति यह है कि 1090 के पास बने ‘I LOVE लखनऊ’ के पास परिवार के साथ आए लोगों ने फोटो क्लिक कराना कम कर दिया है। यह खबर भी पढ़ें… बैडटच, पानी फेंकना, गाड़ी खींचने वाले 16 चेहरे कौन?:वीडियो में 9 आरोपियों को पहचानिए कौन कितना बड़ा गुनाहगार, बारिश में किसने क्या किया लखनऊ में युवती से बैडटच के 18 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इस बीच भास्कर की पड़ताल में कई अहम जानकारियां सामने आईं हैं। हम बता रहे हैं कि ये आरोपी क्या करते हैं। 31 जुलाई को जब घटना घटी, तो उस वक्त अंबेडकर पार्क के पास ये आरोपी क्या कर रहे थे। वीडियो में देखिए, गिरफ्तार आरोपियों में से किसने क्या हरकत की थी। भास्कर की पड़ताल में यह भी पता चला है कि जिस युवक की बाइक पर युवती बैठी थी, वो युवक हुड़दंग करने वालों में शामिल एक आरोपी का पड़ोसी भी है। उसी आरोपी ने लोगों को ज्यादा भड़काया और मामला बैडटच तक जा पहुंचा। घटना के बाद से पुलिस ने मामले से जुड़े कुल 200 से अधिक वीडियो जुटाए। गिरफ्तारी की कार्रवाई अब भी जारी है। 9 आरोपी वीडियो में पहचाने गए हैं? जिस समय युवक-युवती के साथ घटना हुई, वहां कौन-कौन था और उसमें से किसने क्या बदतमीजी की। इनमें से 9 चेहरों की पहचान भास्कर रिपोर्टर ने की है। वीडियो में देखिए पवन, अर्जुन, अभिषेक, प्रांशू, अमन, अरबाज, अनिल, सुनील आशीष हैं। पूरी खबर पढ़ें… यह खबरें भी पढ़ें… 100 कारें चुराने वाले चोर ने किया LIVE डेमो:नोएडा में पुलिस के सामने बिना चाबी 4 मिनट में स्टार्ट की गाड़ी सावन शिवरात्रि पर काशी विश्वनाथ में लंबी लाइन:आज 5 लाख भक्त करेंगे जलाभिषेक; मेरठ और बागपत में कांवड़ियों पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए गए प्रयागराज में वंदे भारत ट्रेन को पलटाने की साजिश:ट्रैक पर साइकिल, सिलेंडर और पत्थर रखकर बनाया REEL, आरपीएफ ने किया अरेस्ट लखनऊ में नशेबाज युवकों की हुड़दंगई, मारपीट और गाली-गलौज का एक और वीडियो सामने आया है। घटना उसी बुधवार रात 1 से 3 बजे के बीच की बताई जा रही है, जिस दिन बारिश के दौरान लड़की के साथ बदतमीजी की गई थी। वीडियो शुक्रवार दोपहर वायरल हुआ है। एक्स पर वायरल हुए इस वीडियो में दिख रहा है कि कुछ युवक 1090 चौराहा से चटोरी गली की तरफ जाने वाले रास्ते पर आपस में विवाद कर रहे हैं। गाली-गलौज और हाथापाई भी हो रही है। यहां पर देर रात अक्सर इस तरह का माहौल देखने को मिलता है। युवक चाय के ठेले के पास शराब भी पीते नजर आते हैं। चंद कदम पर चौकी, फिर भी हुड़दंगई चाय के ठेले के पास युवक काफी देर हंगामा करते रहे। घटना स्थल के चंद कदम की दूरी पर चौकी भी है। इसके बाद भी कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हो सकी है। गोमतीनगर पुलिस के मुताबिक जांच में सामने आया है कि वीडियो दो दिन पुराना है। वीडियो में दिख रहे युवकों की शिनाख्त की जा रही है। जिस तरह से लड़की से हुई बदतमीजी के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उसी तरह इन पर भी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। तस्वीरों में देखें घटनाक्रम… तस्वीर – 1. 1090 चौराहे के पास देर रात नशे की हालत में बड़ी संख्या में हुड़दंगी जुटते हैं। तस्वीर – 2. चटोरी गली में चाय के ठेलों के पास गाड़ी खड़ी कर शराब और सिगरेट पीते हैं। तस्वीर – 3. नशे में एक दूसरे के साथ गाली-गलौज और हाथापाई। तस्वीर – 4. हाथापाई करने से एक युवक की शर्ट फट गई। तस्वीर – 5. एक गाड़ी में कई लोग सवार होकर जिस युवक की शर्ट फटी उसे लेकर जाते हैं। तस्वीर – 6. घटना स्थल से चंद कदम की दूरी पर पुलिस चौकी, फिर भी हुड़दंगई में नहीं लग रही लगाम। केक काटने का बढ़ा चलन समता मूलक चौराहे से 1090 के आसपास अक्सर रात 12 बजे के बाद युवक-युवतियां जन्मदिन का केक काटने पहुंचते हैं। कार की बोनट पर केक रखकर खुलेआम जश्न मनाया जाता है। कार के चारो गेट खोल दिए जाते हैं। तेज आवाज में म्यूजिक बजता है। एक दूसरे को केक लगाने के चक्कर में हु़ड़दंगई होने लगती है। इस कारण परिवार के साथ आने वाले लोग कई बार असहज हो जाते हैं। स्थिति यह है कि 1090 के पास बने ‘I LOVE लखनऊ’ के पास परिवार के साथ आए लोगों ने फोटो क्लिक कराना कम कर दिया है। यह खबर भी पढ़ें… बैडटच, पानी फेंकना, गाड़ी खींचने वाले 16 चेहरे कौन?:वीडियो में 9 आरोपियों को पहचानिए कौन कितना बड़ा गुनाहगार, बारिश में किसने क्या किया लखनऊ में युवती से बैडटच के 18 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इस बीच भास्कर की पड़ताल में कई अहम जानकारियां सामने आईं हैं। हम बता रहे हैं कि ये आरोपी क्या करते हैं। 31 जुलाई को जब घटना घटी, तो उस वक्त अंबेडकर पार्क के पास ये आरोपी क्या कर रहे थे। वीडियो में देखिए, गिरफ्तार आरोपियों में से किसने क्या हरकत की थी। भास्कर की पड़ताल में यह भी पता चला है कि जिस युवक की बाइक पर युवती बैठी थी, वो युवक हुड़दंग करने वालों में शामिल एक आरोपी का पड़ोसी भी है। उसी आरोपी ने लोगों को ज्यादा भड़काया और मामला बैडटच तक जा पहुंचा। घटना के बाद से पुलिस ने मामले से जुड़े कुल 200 से अधिक वीडियो जुटाए। गिरफ्तारी की कार्रवाई अब भी जारी है। 9 आरोपी वीडियो में पहचाने गए हैं? जिस समय युवक-युवती के साथ घटना हुई, वहां कौन-कौन था और उसमें से किसने क्या बदतमीजी की। इनमें से 9 चेहरों की पहचान भास्कर रिपोर्टर ने की है। वीडियो में देखिए पवन, अर्जुन, अभिषेक, प्रांशू, अमन, अरबाज, अनिल, सुनील आशीष हैं। पूरी खबर पढ़ें… यह खबरें भी पढ़ें… 100 कारें चुराने वाले चोर ने किया LIVE डेमो:नोएडा में पुलिस के सामने बिना चाबी 4 मिनट में स्टार्ट की गाड़ी सावन शिवरात्रि पर काशी विश्वनाथ में लंबी लाइन:आज 5 लाख भक्त करेंगे जलाभिषेक; मेरठ और बागपत में कांवड़ियों पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए गए प्रयागराज में वंदे भारत ट्रेन को पलटाने की साजिश:ट्रैक पर साइकिल, सिलेंडर और पत्थर रखकर बनाया REEL, आरपीएफ ने किया अरेस्ट   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर