लखनऊ में नशेबाज युवकों की हुड़दंगई, मारपीट और गाली-गलौज का एक और वीडियो सामने आया है। घटना उसी बुधवार रात 1 से 3 बजे के बीच की बताई जा रही है, जिस दिन बारिश के दौरान लड़की के साथ बदतमीजी की गई थी। वीडियो शुक्रवार दोपहर वायरल हुआ है। एक्स पर वायरल हुए इस वीडियो में दिख रहा है कि कुछ युवक 1090 चौराहा से चटोरी गली की तरफ जाने वाले रास्ते पर आपस में विवाद कर रहे हैं। गाली-गलौज और हाथापाई भी हो रही है। यहां पर देर रात अक्सर इस तरह का माहौल देखने को मिलता है। युवक चाय के ठेले के पास शराब भी पीते नजर आते हैं। चंद कदम पर चौकी, फिर भी हुड़दंगई चाय के ठेले के पास युवक काफी देर हंगामा करते रहे। घटना स्थल के चंद कदम की दूरी पर चौकी भी है। इसके बाद भी कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हो सकी है। गोमतीनगर पुलिस के मुताबिक जांच में सामने आया है कि वीडियो दो दिन पुराना है। वीडियो में दिख रहे युवकों की शिनाख्त की जा रही है। जिस तरह से लड़की से हुई बदतमीजी के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उसी तरह इन पर भी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। तस्वीरों में देखें घटनाक्रम… तस्वीर – 1. 1090 चौराहे के पास देर रात नशे की हालत में बड़ी संख्या में हुड़दंगी जुटते हैं। तस्वीर – 2. चटोरी गली में चाय के ठेलों के पास गाड़ी खड़ी कर शराब और सिगरेट पीते हैं। तस्वीर – 3. नशे में एक दूसरे के साथ गाली-गलौज और हाथापाई। तस्वीर – 4. हाथापाई करने से एक युवक की शर्ट फट गई। तस्वीर – 5. एक गाड़ी में कई लोग सवार होकर जिस युवक की शर्ट फटी उसे लेकर जाते हैं। तस्वीर – 6. घटना स्थल से चंद कदम की दूरी पर पुलिस चौकी, फिर भी हुड़दंगई में नहीं लग रही लगाम। केक काटने का बढ़ा चलन समता मूलक चौराहे से 1090 के आसपास अक्सर रात 12 बजे के बाद युवक-युवतियां जन्मदिन का केक काटने पहुंचते हैं। कार की बोनट पर केक रखकर खुलेआम जश्न मनाया जाता है। कार के चारो गेट खोल दिए जाते हैं। तेज आवाज में म्यूजिक बजता है। एक दूसरे को केक लगाने के चक्कर में हु़ड़दंगई होने लगती है। इस कारण परिवार के साथ आने वाले लोग कई बार असहज हो जाते हैं। स्थिति यह है कि 1090 के पास बने ‘I LOVE लखनऊ’ के पास परिवार के साथ आए लोगों ने फोटो क्लिक कराना कम कर दिया है। यह खबर भी पढ़ें… बैडटच, पानी फेंकना, गाड़ी खींचने वाले 16 चेहरे कौन?:वीडियो में 9 आरोपियों को पहचानिए कौन कितना बड़ा गुनाहगार, बारिश में किसने क्या किया लखनऊ में युवती से बैडटच के 18 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इस बीच भास्कर की पड़ताल में कई अहम जानकारियां सामने आईं हैं। हम बता रहे हैं कि ये आरोपी क्या करते हैं। 31 जुलाई को जब घटना घटी, तो उस वक्त अंबेडकर पार्क के पास ये आरोपी क्या कर रहे थे। वीडियो में देखिए, गिरफ्तार आरोपियों में से किसने क्या हरकत की थी। भास्कर की पड़ताल में यह भी पता चला है कि जिस युवक की बाइक पर युवती बैठी थी, वो युवक हुड़दंग करने वालों में शामिल एक आरोपी का पड़ोसी भी है। उसी आरोपी ने लोगों को ज्यादा भड़काया और मामला बैडटच तक जा पहुंचा। घटना के बाद से पुलिस ने मामले से जुड़े कुल 200 से अधिक वीडियो जुटाए। गिरफ्तारी की कार्रवाई अब भी जारी है। 9 आरोपी वीडियो में पहचाने गए हैं? जिस समय युवक-युवती के साथ घटना हुई, वहां कौन-कौन था और उसमें से किसने क्या बदतमीजी की। इनमें से 9 चेहरों की पहचान भास्कर रिपोर्टर ने की है। वीडियो में देखिए पवन, अर्जुन, अभिषेक, प्रांशू, अमन, अरबाज, अनिल, सुनील आशीष हैं। पूरी खबर पढ़ें… यह खबरें भी पढ़ें… 100 कारें चुराने वाले चोर ने किया LIVE डेमो:नोएडा में पुलिस के सामने बिना चाबी 4 मिनट में स्टार्ट की गाड़ी सावन शिवरात्रि पर काशी विश्वनाथ में लंबी लाइन:आज 5 लाख भक्त करेंगे जलाभिषेक; मेरठ और बागपत में कांवड़ियों पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए गए प्रयागराज में वंदे भारत ट्रेन को पलटाने की साजिश:ट्रैक पर साइकिल, सिलेंडर और पत्थर रखकर बनाया REEL, आरपीएफ ने किया अरेस्ट लखनऊ में नशेबाज युवकों की हुड़दंगई, मारपीट और गाली-गलौज का एक और वीडियो सामने आया है। घटना उसी बुधवार रात 1 से 3 बजे के बीच की बताई जा रही है, जिस दिन बारिश के दौरान लड़की के साथ बदतमीजी की गई थी। वीडियो शुक्रवार दोपहर वायरल हुआ है। एक्स पर वायरल हुए इस वीडियो में दिख रहा है कि कुछ युवक 1090 चौराहा से चटोरी गली की तरफ जाने वाले रास्ते पर आपस में विवाद कर रहे हैं। गाली-गलौज और हाथापाई भी हो रही है। यहां पर देर रात अक्सर इस तरह का माहौल देखने को मिलता है। युवक चाय के ठेले के पास शराब भी पीते नजर आते हैं। चंद कदम पर चौकी, फिर भी हुड़दंगई चाय के ठेले के पास युवक काफी देर हंगामा करते रहे। घटना स्थल के चंद कदम की दूरी पर चौकी भी है। इसके बाद भी कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हो सकी है। गोमतीनगर पुलिस के मुताबिक जांच में सामने आया है कि वीडियो दो दिन पुराना है। वीडियो में दिख रहे युवकों की शिनाख्त की जा रही है। जिस तरह से लड़की से हुई बदतमीजी के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उसी तरह इन पर भी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। तस्वीरों में देखें घटनाक्रम… तस्वीर – 1. 1090 चौराहे के पास देर रात नशे की हालत में बड़ी संख्या में हुड़दंगी जुटते हैं। तस्वीर – 2. चटोरी गली में चाय के ठेलों के पास गाड़ी खड़ी कर शराब और सिगरेट पीते हैं। तस्वीर – 3. नशे में एक दूसरे के साथ गाली-गलौज और हाथापाई। तस्वीर – 4. हाथापाई करने से एक युवक की शर्ट फट गई। तस्वीर – 5. एक गाड़ी में कई लोग सवार होकर जिस युवक की शर्ट फटी उसे लेकर जाते हैं। तस्वीर – 6. घटना स्थल से चंद कदम की दूरी पर पुलिस चौकी, फिर भी हुड़दंगई में नहीं लग रही लगाम। केक काटने का बढ़ा चलन समता मूलक चौराहे से 1090 के आसपास अक्सर रात 12 बजे के बाद युवक-युवतियां जन्मदिन का केक काटने पहुंचते हैं। कार की बोनट पर केक रखकर खुलेआम जश्न मनाया जाता है। कार के चारो गेट खोल दिए जाते हैं। तेज आवाज में म्यूजिक बजता है। एक दूसरे को केक लगाने के चक्कर में हु़ड़दंगई होने लगती है। इस कारण परिवार के साथ आने वाले लोग कई बार असहज हो जाते हैं। स्थिति यह है कि 1090 के पास बने ‘I LOVE लखनऊ’ के पास परिवार के साथ आए लोगों ने फोटो क्लिक कराना कम कर दिया है। यह खबर भी पढ़ें… बैडटच, पानी फेंकना, गाड़ी खींचने वाले 16 चेहरे कौन?:वीडियो में 9 आरोपियों को पहचानिए कौन कितना बड़ा गुनाहगार, बारिश में किसने क्या किया लखनऊ में युवती से बैडटच के 18 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इस बीच भास्कर की पड़ताल में कई अहम जानकारियां सामने आईं हैं। हम बता रहे हैं कि ये आरोपी क्या करते हैं। 31 जुलाई को जब घटना घटी, तो उस वक्त अंबेडकर पार्क के पास ये आरोपी क्या कर रहे थे। वीडियो में देखिए, गिरफ्तार आरोपियों में से किसने क्या हरकत की थी। भास्कर की पड़ताल में यह भी पता चला है कि जिस युवक की बाइक पर युवती बैठी थी, वो युवक हुड़दंग करने वालों में शामिल एक आरोपी का पड़ोसी भी है। उसी आरोपी ने लोगों को ज्यादा भड़काया और मामला बैडटच तक जा पहुंचा। घटना के बाद से पुलिस ने मामले से जुड़े कुल 200 से अधिक वीडियो जुटाए। गिरफ्तारी की कार्रवाई अब भी जारी है। 9 आरोपी वीडियो में पहचाने गए हैं? जिस समय युवक-युवती के साथ घटना हुई, वहां कौन-कौन था और उसमें से किसने क्या बदतमीजी की। इनमें से 9 चेहरों की पहचान भास्कर रिपोर्टर ने की है। वीडियो में देखिए पवन, अर्जुन, अभिषेक, प्रांशू, अमन, अरबाज, अनिल, सुनील आशीष हैं। पूरी खबर पढ़ें… यह खबरें भी पढ़ें… 100 कारें चुराने वाले चोर ने किया LIVE डेमो:नोएडा में पुलिस के सामने बिना चाबी 4 मिनट में स्टार्ट की गाड़ी सावन शिवरात्रि पर काशी विश्वनाथ में लंबी लाइन:आज 5 लाख भक्त करेंगे जलाभिषेक; मेरठ और बागपत में कांवड़ियों पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए गए प्रयागराज में वंदे भारत ट्रेन को पलटाने की साजिश:ट्रैक पर साइकिल, सिलेंडर और पत्थर रखकर बनाया REEL, आरपीएफ ने किया अरेस्ट उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
Rajasthan Water Crisis: राजस्थान में पानी के संकट पर मंत्री कन्हैया लाल चौधरी बोले, ‘ईश्वर से प्रार्थना है कि…’
Rajasthan Water Crisis: राजस्थान में पानी के संकट पर मंत्री कन्हैया लाल चौधरी बोले, ‘ईश्वर से प्रार्थना है कि…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan Water Crisis News:</strong> राजस्थान में भीषण गर्मी की वजह से आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. प्रदेश की कई शहरों के लोगों को भीषण पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है. पेयजल संकट के बीच राजस्थान सरकार में जल मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने प्रेसवार्ता कर प्रदेशवासियों से अपील की है कि पानी को बेफजूल बर्बाद ना करें और एक-एक बूंद बूंद पानी बचाएं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>राजस्थान के जल मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि राजस्थान में 50 प्रतिशत जिले ऐसे हैं जहां पानी पहले 48 घंटे में आता था. अब वहां 72 घंटे में पहुंच रहा है, जिस तरह से पानी की आपूर्ति काम है. 23 प्रतिशत बारिश कम हुई है. 35 प्रतिशत पानी की खपत ज्यादा हो गई है. गर्मी की वजह से पानी की मांग बढ़ी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जल मंत्री के अनुसार घरेलू कनेक्शन भी पिछले साल की तुलना में स्मार्ट लॉक कनेक्शन ज्यादा हो चुके हैं. हम लोग लगातार प्रयास कर रहे हैं कि किसी भी तरह से पानी की आपूर्ति सही मात्रा में हो सके. फिलहाल एग्रीकल्चर क्षेत्र में पानी की चोरी को रोकने की कोशिश के तहत कई कदम उठाए गए हैं. गर्मी में जहां-जहां पानी की कमी की दिक्कत आ रही है वहां वहां ट्यूबवेल बोरिंग टैंकर की व्यवस्था कर रहे हैं. इसके साथ ही पानी की समस्या समाप्त नहीं होती है तो पेयजल के अन्य विकल्पों पर भी जोर दिया जाएगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>जल मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने कहा कि हमने लोगों की समस्याओं पर 80 प्रतिशत काम किया है. पेयजल संकट से पार से पाने के लिए पानी की आपूर्ति पर सबसे ज्यादा जोर दिया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा, ‘ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि इस बार बारिश थोड़ी जल्दी आ जाए. पिछली बार तापमान 35 से 42 डिग्री के पास था. इस बार तापमान 45 से 50 डिग्री के आसपास है, जिससे लगता है कि आने वाले दिनों में पानी की और ज्यादा दिक्कत सामने आएगी.'</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने राजस्थान की जनता से अपील की है कि जनता पानी की बर्बादी को रोक बूंद बूंद पानी बचाएं. जितना भी हो सके पानी को वेस्ट नहीं करें. नहाने में शौचालय में ज्यादा से ज्यादा पानी बचाएं. जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने कहा कि हमारे लिए पानी की बड़ी समस्या है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”राजस्थान में बरस रही ‘आग’, फलोदी देश में सबसे गर्म, मानसून के बारे में भी जान लें” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-heatwave-5-hottest-cities-phalodi-temperature-monsoon-forecast-2700338″ target=”_blank” rel=”noopener”>राजस्थान में बरस रही ‘आग’, फलोदी देश में सबसे गर्म, मानसून के बारे में भी जान लें</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
नाबालिग के गाड़ी चलाने पर होगा 25 हजार का जुर्माना:लखनऊ पुलिस अभिभावकों को भेज सकती है जेल, सोमवार से चलेगा वाहन चेकिंग का विशेष अभियान
नाबालिग के गाड़ी चलाने पर होगा 25 हजार का जुर्माना:लखनऊ पुलिस अभिभावकों को भेज सकती है जेल, सोमवार से चलेगा वाहन चेकिंग का विशेष अभियान साेमवार से नाबालिग के हाथ में दो पहिया या चार पहिया गाड़ी मत देना। ऐसा करते पकड़े गये नाबालिग के अभिभावकों को जेल जाने तक की नौबत आ सकती है और 25 हजार रुपये तक जुर्माना भी देना पड़ेगा। पुलिस आयुक्त अमरेंद्र कुमार निर्देश पर राजधानी लखनऊ में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश मातहतों को दिये गये हैं। आयुक्त की तरफ से डीसीपी ट्रैफिक, समेत पांचों जाेन के अफसरों और थाना प्रभारियों को पत्र जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों द्वारा दो पहिया या चार पहिया वाहनों से फर्राटा भरना यातायात नियमों का उल्लंघन है। यह किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। अभिभावकों से भी सहयोग की अपील की है। फिलहाल चेकिंग अभियान के दौरान वाहन चलाते मिलने वाले नाबालिग के अभिभावक या सरंक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा। 12 माह के लिये वाहन का पंजीकरण भी रद्द कर दिया जायेगा। इसके अलावा 25 हजार का जुर्माना और नाबालिग को 25 वर्ष की उम्र पूरी होने तक ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिये अयोग्य घोषित कर दिया जायेगा। नाबालिक छात्र-छात्राएं भरते हैं फर्राटा कई स्कूल कॉलेजों में दो पहिया व चार पहिया वाहनों से छात्र-छात्राएं आ रहे हैं। इनके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं होते हैं। यही नहीं अधिकतर छात्र-छात्राएं यातायात नियमों को भी ताक पर रखकर फर्राटा भरते हैं। जो कई बार हादसे का कारण बनता है। जिसमें छात्र के साथ ही दूसरा वाहन चालक या राहगीर को भी जानमाल का खामियाजा भुगतना पड़ता है।
हरियाणा CM सैनी ने पढ़ दिया गलत भाषण:10 साल के काम गिनवाए, जिनमें से 7 कांग्रेस काल में शुरू हुए थे; अधिकारी सस्पेंड
हरियाणा CM सैनी ने पढ़ दिया गलत भाषण:10 साल के काम गिनवाए, जिनमें से 7 कांग्रेस काल में शुरू हुए थे; अधिकारी सस्पेंड हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बीते कल फतेहाबाद जिले में रैली की। रैली में मुख्यमंत्री ने भाजपा सरकार के 10 साल के काम गिनवाएं, मगर इन कामों को गिनवाने के दौरान मुख्यमंत्री ने वह 7 काम भी गिनवा दिए जो कांग्रेस की हुड्डा सरकार में हुए थे। रैली में जब मुख्यमंत्री अपने काम गिनवा रहे थे तो सामने बैठे लोग हंसने लगे। मंच पर बैठे पूर्व सांसद अशोक तंवर भी हैरान हो गए, क्योंकि मुख्यमंत्री ने जो काम गिनवाए वह खुद तंवर ने कांग्रेस की सरकार में रहते करवाए थे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने भाषण खत्म किया। मुख्यमंत्री को पास बैठे नेताओं ने यह बात बताई कि आपके भाषण की स्क्रिप्ट में कोई गड़बड़ है। थोड़ी ही देर में मुख्यमंत्री का भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मामले में दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई के आदेश दिए। इसके बाद सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारी आत्माराम कसाना को चीफ सेक्रेटरी ने सस्पेंड कर 48 घंटे के अंदर अपना पक्ष रखने को कहा है। अधिकारी को सस्पेंड करने का ऑर्डर मुख्यमंत्री ने यह काम गिनवाए जो हुड्डा सरकार में हुए
मुख्यमंत्री ने फुटबाल अकादमी के बारे में बताया। यह अकादमी गांव दरियापुर में बनी थी। यह अकादमी अशोक तंवर ने सांसद रहते बनवाई थी। इसके अलावा फतेहाबाद में थाना की जगह मल्टी स्टोरी पार्किंग पूर्व विधायक प्रह्लाद सिंह गिल्लाखेड़ा के समय बनी थी। इसी तरह फतेहाबाद में नई अनाज मंडी और टोहाना में आईटीआई भी कांग्रेस के समय बनी, मगर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इसे भाजपा सरकार के द्वारा किए गए कामों में गिनवा दिया। कई बड़े अधिकारियों पर गिर सकती है गाज
मामले में फतेहाबाद के DIPRO को सस्पेंड किया गया है, मगर मुख्यमंत्री के भाषण में गलती जाने के पीछे कई कारण सामने आ रहे हैं। सूचना एवं जनसपंर्क विभाग के सूत्रों से पता चला है कि हरियाणा सचिवालय के आठवें फ्लोर पर भाषण लिखने के लिए अलग से सीएम सेल बना होता है। इसके अलावा फेक्ट रिसर्च एंड रेफरेंस सेक्शन अलग से होता है। इन दोनों विभागों को बड़े अधिकारी संभालते हैं। इनके अधीन कई कर्मचारी हैं। बताया जा रहा है कि फतेहाबाद DIPRO को इसलिए सस्पेंड किया गया क्योंकि भाषण में लिखी जानकारी फतेहाबाद के सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय से दी गई थी। मगर इस जानकारी को किसी ने चेक नहीं किया। साथ ही अन्य विभागों से भी कंफर्म करने की कोशिश नहीं की गई। रैली में मुख्यमंत्री ने हुड्डा व दीपेंद्र पर साधा निशाना
फतेहाबाद की पुरानी अनाज मंडी में हुई रैली में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा व सांसद दीपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज जो लोग 10 वर्षों का हिसाब मांग रहे हैं, उनको आइना दिखाना चाहता हूं कि उनके समय में किसानों की जमीनें कोड़ियों के दाम में खरीद कर बिल्डरों को बेच दी जाती थी। CLU के नाम पर करोड़ों खाने वाले आज हिसाब मांग रहे हैं। हुड्डा सरकार में क्षेत्रवाद, जात-पात, भाई भतीजावाद की भावना से काम होते थे। हमने योजनाबद्ध तरीके से पूरे प्रदेश का समान विकास करने का काम किया है। सीएम ने कार्यक्रम के शुरू में 225 करोड़ 79 लाख रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इस रैली में राज्यसभा सांसद सुभाष बराला, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, फतेहाबाद विधायक दुड़ाराम, रतिया विधायक लक्ष्मण नापा समेत अन्य नेता मौजूद रहे।