‘पूरी तरह से सत्ता जिहाद…’, BJP पर भड़के उद्धव ठाकरे, देवेंद्र फडणवीस का भी लिया नाम ‘पूरी तरह से सत्ता जिहाद…’, BJP पर भड़के उद्धव ठाकरे, देवेंद्र फडणवीस का भी लिया नाम महाराष्ट्र झारखंड में बारिश से हालात खराब… सड़कें टूटीं, बोकारो में पुल के पिलर धंसे, घरों को भी पहुंचा नुकसान
Related Posts
खन्ना में व्यक्ति ने किया सुसाइड:प्रेमिका के साथ छोड़ने पर निगला जहर; पत्नी की मौत के बाद रिलेशनशिप में आया, महिला गिरफ्तार
खन्ना में व्यक्ति ने किया सुसाइड:प्रेमिका के साथ छोड़ने पर निगला जहर; पत्नी की मौत के बाद रिलेशनशिप में आया, महिला गिरफ्तार लुधियाना जिले के खन्ना में 51 वर्षीय एक व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान शमशेर सिंह (51) निवासी अमलोह रोड खन्ना के तौर पर हुई। पुलिस ने शमशेर सिंह की प्रेमिका ज्योति (28) निवासी करतार नगर खन्ना के खिलाफ खुदकुशी के लिए मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया। आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। पत्नी की मौत के बाद रिलेशनशिप में आए दोनों शमशेर सिंह की पत्नी की मौत वर्ष 2011 में हो गई थी। करीब 4 साल पहले ज्योति की मुलाकात शमशेर सिंह के साथ हुई। दोनों रिलेशनशिप में रहने लगे थे। कुछ दिनों पहले ज्योति ने शमशेर का साथ छोड़ दिया और किसी दूसरे व्यक्ति के साथ शादी कर ली। जहर खाकर किया सुसाइड इसी कारण शमशेर सिंह ने कोई जहरीली चीज निगल ली। हालत खराब होने पर परिवार के लोग शमशेर सिंह को खन्ना सिविल अस्पताल लेकर गए थे। वहां उसकी मौत हो गई। सिटी थाना 2 के एसएचओ गुरमीत सिंह ने बताया कि पुलिस के पास मृतक शमशेर सिंह की बेटी प्रिया के बयानों पर केस दर्ज किया गया है।
हरियाणा कांग्रेस के 30 नेता दिल्ली रवाना:लोकसभा नतीजों पर राहुल-खड़गे से चर्चा, हुड्डा-सैलजा देंगे रिपोर्ट, भीतरघातियों पर फैसला, बीरेंद्र सिंह भी पहुंचे
हरियाणा कांग्रेस के 30 नेता दिल्ली रवाना:लोकसभा नतीजों पर राहुल-खड़गे से चर्चा, हुड्डा-सैलजा देंगे रिपोर्ट, भीतरघातियों पर फैसला, बीरेंद्र सिंह भी पहुंचे कांग्रेस आलाकमान आज दिल्ली में हरियाणा के नेताओं के साथ बड़ी बैठक करेगा। इस बैठक में हरियाणा के 30 नेता शामिल होंगे। बैठक की अध्यक्षता राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे। इस बैठक में हरियाणा के प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया लोकसभा चुनाव को लेकर तैयार की गई रिपोर्ट आलाकमान के सामने रखेंगे। इस बैठक में 10 लोकसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी, सांसद, 3 बार के विधायक, 3 बार के पूर्व विधायक, कांग्रेस प्रदेश सचिव समेत कुल 30 नेताओं को बुलाया गया है। खड़गे और राहुल इस बैठक में कांग्रेस नेताओं को एकजुटता का संदेश देंगे। बैठक का फोकस पार्टी में गुटबाजी को दूर करना होगा। इसमें सबकी नजर भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा पर है। लोकसभा चुनाव में भीतरघातियों पर रिपोर्ट तैयार कल कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने हरियाणा के लोकसभा प्रत्याशियों के साथ चर्चा की। इस चर्चा में लोकसभा चुनाव को लेकर फीडबैक दिया गया। इस फीडबैक में सबसे ज्यादा निगेटिव रिपोर्ट भिवानी-महेंद्रगढ़, करनाल और हिसार को लेकर है। भले ही हिसार में कांग्रेस प्रत्याशी जीत गया हो, लेकिन भीतरघात पर कांग्रेस सख्त फैसला ले सकती है। पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में उनके टिकट काट सकती है। इसके अलावा प्रत्याशियों के चयन से लेकर पांच हारी हुई लोकसभा में जीत दर्ज करने तक पार्टी की क्या कमियां रहीं, इस पर भी चर्चा हो सकती है। हुड्डा और शैलजा रख सकते हैं अपने विचार इस बैठक में सबकी नजर हुड्डा और शैलजा पर है। दोनों हाईकमान के सामने अपनी रिपोर्ट भी पेश करेंगे। शैलजा हुड्डा खेमे पर कमजोर प्रत्याशी उतारने, लोकसभा चुनाव की रणनीति में उनकी अनदेखी करने, प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष पर पक्षपात करने और आगामी विधानसभा चुनाव में मजबूत प्रत्याशियों के चयन प्रक्रिया में उन्हें शामिल करने जैसी बातें सामने रख सकती हैं। भूपेंद्र हुड्डा हाईकमान के सामने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली बढ़त, कांग्रेस का बढ़ा वोट प्रतिशत और हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव में खुली छूट मिलने पर सरकार बनाने का मुद्दा रख सकते हैं। बैठक में न बुलाए जाने की खबरों के बीच बीरेंद्र सिंह दिल्ली पहुंचे माना जा रहा है कि हरियाणा के जिन 30 संभावित नेताओं को बैठक में बुलाया गया है, उनमें पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह भी शामिल हैं। पहले जानकारी आ रही थी कि बीरेंद्र सिंह को दिल्ली नहीं बुलाया गया है। हालांकि अब बिरेंद्र सिंह भी दिल्ली पहुंचे हैं।
Telangana government helps tribal student to pursue B.Tech at IIT Patna
Telangana government helps tribal student to pursue B.Tech at IIT Patna Madhulatha comes from a modest family, with her parents being agricultural labourers and her father recently falling ill, she had to take on the responsibility of tending to goats and contributing financially at home.