हिमाचल प्रदेश में 100 घंटे बाद भी लापता 46 लोगों का सुराग नहीं लग पाया है। शिमला जिला के रामपुर के समेज में सबसे ज्यादा 36 लोग बुधवार आधी रात से लापता है। कुल्लू के बागीपुल में 5, श्रीखंड के रास्ते सिंघगाड़ में 2 और मंडी की चौहारघाटी में भी 2 लोग लापता है। श्रीखंड में 2 लोगों के लापता होने की रविवार को ही पुष्टि हुई है, जोकि श्रीखंड यात्रा के पहले पड़ाव सिंघगाड में ठहरे हुए थे। बादल फटने के बाद यहां पर 2 लोग बाढ़ की चपेट में आ गए। सेना और एनडीआरएफ का रेस्क्यू दल गुमशुदा लोगों की तलाश लाइव डिटेक्टर डिवाइस और खोजी कुत्तों के साथ सर्च कर रहा है। खोजी कुत्ते जहां लोगों के दबे होने का संकेत दे रहे है, वहां पर जेसीबी और एलएनटी मशीनों से खुदाई की जा रही है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सीआईएफ, पुलिस और होमगार्ड के जवान लोगों की तलाश में जुटे हैं। मगर चार दिन से सर्च ऑपरेशन में खासकर समेज में कोई सफलता नहीं मिल पाई। स्थानीय लोग महिला मंडल, युवक मंडल के सदस्य भी रेस्क्यू में मदद कर रहे हैं। बागी पुल में 5 लोग अभी भी लापता कुल्लू के बागी पुल में भी एक ही परिवार के 5 सदस्य सहित 7 लोग लापता हो गए थे। इनमें एक महिला व एक पुरुष का शव मिल चुका हैं, जबकि 5 अभी भी लापता हैं। इनमें 2 नेपाली मूल के व्यक्ति भी शामिल है। अच्छी बात यह है कि पिछले तीन दिन से ज्यादातर इलाकों में बारिश नहीं हुई। जिस कारण खतरनाक हो चुके नदी-नालों का जलस्तर कम हो रहा है। समेज में 301 जवान रेस्क्यू में जुटे रामपुर के समेज में एनडीआरएफ, पुलिस, सेना, एसडीआरएफ, होमगार्ड, सीआईएफ के 301 जवान रेस्क्यू कार्य में जुटे हुए है। कुल्लू के बागीपुल में 38 जवान और मंडी के राजबन में भी 70 जवान रेस्क्यू में लगे हुए हैं। हिमाचल प्रदेश में 100 घंटे बाद भी लापता 46 लोगों का सुराग नहीं लग पाया है। शिमला जिला के रामपुर के समेज में सबसे ज्यादा 36 लोग बुधवार आधी रात से लापता है। कुल्लू के बागीपुल में 5, श्रीखंड के रास्ते सिंघगाड़ में 2 और मंडी की चौहारघाटी में भी 2 लोग लापता है। श्रीखंड में 2 लोगों के लापता होने की रविवार को ही पुष्टि हुई है, जोकि श्रीखंड यात्रा के पहले पड़ाव सिंघगाड में ठहरे हुए थे। बादल फटने के बाद यहां पर 2 लोग बाढ़ की चपेट में आ गए। सेना और एनडीआरएफ का रेस्क्यू दल गुमशुदा लोगों की तलाश लाइव डिटेक्टर डिवाइस और खोजी कुत्तों के साथ सर्च कर रहा है। खोजी कुत्ते जहां लोगों के दबे होने का संकेत दे रहे है, वहां पर जेसीबी और एलएनटी मशीनों से खुदाई की जा रही है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सीआईएफ, पुलिस और होमगार्ड के जवान लोगों की तलाश में जुटे हैं। मगर चार दिन से सर्च ऑपरेशन में खासकर समेज में कोई सफलता नहीं मिल पाई। स्थानीय लोग महिला मंडल, युवक मंडल के सदस्य भी रेस्क्यू में मदद कर रहे हैं। बागी पुल में 5 लोग अभी भी लापता कुल्लू के बागी पुल में भी एक ही परिवार के 5 सदस्य सहित 7 लोग लापता हो गए थे। इनमें एक महिला व एक पुरुष का शव मिल चुका हैं, जबकि 5 अभी भी लापता हैं। इनमें 2 नेपाली मूल के व्यक्ति भी शामिल है। अच्छी बात यह है कि पिछले तीन दिन से ज्यादातर इलाकों में बारिश नहीं हुई। जिस कारण खतरनाक हो चुके नदी-नालों का जलस्तर कम हो रहा है। समेज में 301 जवान रेस्क्यू में जुटे रामपुर के समेज में एनडीआरएफ, पुलिस, सेना, एसडीआरएफ, होमगार्ड, सीआईएफ के 301 जवान रेस्क्यू कार्य में जुटे हुए है। कुल्लू के बागीपुल में 38 जवान और मंडी के राजबन में भी 70 जवान रेस्क्यू में लगे हुए हैं। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिमाचल में श्रीखंड महादेव यात्रा में श्रद्धालु की मौत:बर्फ में पांव फिसलने से 250 मीटर नीचे गिरा; यूपी के बुलंदशहर से आया था
हिमाचल में श्रीखंड महादेव यात्रा में श्रद्धालु की मौत:बर्फ में पांव फिसलने से 250 मीटर नीचे गिरा; यूपी के बुलंदशहर से आया था हिमाचल में कुल्लू जिला के निरमंड उपमंडल में श्रीखंड महादेव यात्रा पर निकले उत्तर प्रदेश के एक श्रद्धालु की बर्फ पर पांव फिसलने से गिरने पर मौत हो गयी है। मृतक की पहचान विनय वर्मा (50) पुत्र श्याम सुंदर वर्मा निवासी गांव गुलाटी, जिला बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई है। श्रीखंड यात्रा में अब तक 3 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। बता दें कि श्रीखंड महादेव की यात्रा आधिकारिक तौर पर 14 जुलाई से शुरू होनी है। लेकिन इससे पहले ही यहां श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं। यह यात्रा उतर भारत की सबसे कठिन और रोमांचकारी यात्रा में से एक है। यात्रा कुछ लोगों की जान पर भारी पड़ रही है। शुक्रवार को डीएसपी आनी चंद्रशेखर कायथ ने बताया कि श्रीखंड यात्रा पर निकले एक व्यक्ति की पैर फिसलने से मौत हो गयी है। बुलंदशहर यूपी के संदीप वर्मा ने बताया कि उसके भाई विनय वर्मा 19 जून को श्रीखण्ड के समीप ही पैर फिसल कर बर्फ में करीब 200-250 मीटर नीचे जा गिरा और मौत हो गयी। स्थानीय लोगों की मदद से जाओं तक लाया जा रहा है। इसके बाद शव को निरमण्ड अस्पताल पहुंचाया जाएगा। पुलिस के अनुसार शव के पहुंचने के बाद ही आगामी कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि इस वर्ष आधिकारिक तौर पर श्रीखण्ड महादेव की यात्रा 14 जुलाई से 27 जुलाई तक होनी तय हुई है। बावजूद इसके लोग इस यात्रा पर निकल रहे हैं। इस वर्ष यात्रा के रास्ते मे अत्यधिक बर्फ होने के कारण अभी यात्रा कठिन बताई जा रही है। अब तक यात्रा में तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है।
न्यूज इन ब्रीफ@11AM:हरियाणा पुलिस अफसरों की छुटि्टयों पर रोक, पंजाबी एक्टर का निधन; अरबपति हिंदुजा फैमिली के 4 सदस्यों को जेल
न्यूज इन ब्रीफ@11AM:हरियाणा पुलिस अफसरों की छुटि्टयों पर रोक, पंजाबी एक्टर का निधन; अरबपति हिंदुजा फैमिली के 4 सदस्यों को जेल नमस्कार, आइए जानते हैं सुबह 11 बजे तक की हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, चंडीगढ़ सहित देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. हरियाणा पुलिस अफसरों की छुटि्टयों पर रोक, दो महीने नहीं मिलेगी
हरियाणा पुलिस डिपार्टमेंट में छुटि्टयों पर रोक लगा दी गई है। पुलिस महानिदेशक (DGP) शत्रुजीत कपूर ने इसे लेकर ऑर्डर जारी कर दिए हैं। ऑर्डर में कहा गया है कि जून और जुलाई के लिए यह रोक रहेगी। दरअसल, जिलों में तैनात IPS अधिकारियों और सुपरवाइजरी ऑफिसर्स की ओर से छुट्टी के लिए लगातार एप्लिकेशन पुलिस मुख्यालय भेजी जा रही हैं। चूंकि, केंद्र के 3 नए कानून सूबे में 1 जुलाई से लागू हो रहे हैं, तो राज्य पुलिस ने अधिकारियों से 31 जुलाई तक इमरजेंसी को छोड़कर छुट्टी न मांगने का आग्रह किया है।
पढ़ें पूरी खबर… 2. ब्रिटेन के अरबपति हिंदुजा फैमिली के 4 सदस्यों को जेल, नौकरों के शोषण का मामला
भारतीय मूल के अरबपति और ब्रिटेन के सबसे अमीर हिंदुजा फैमिली के 4 सदस्यों को स्विट्जरलैंड की कोर्ट ने जेल की सजा सुनाई। बिजनेसमैन प्रकाश हिंदुजा और उनकी पत्नी कमल को साढ़े 4 साल, बेटे अजय और बहु नम्रता को 4 साल की सजा मिली। हिंदुजा परिवार पर अपने नौकरों की तस्करी और शोषण का आरोप लगाया गया था, जिनमें ज्यादातर भारत के अशिक्षित लोग थे। ये स्विट्जरलैंड के जिनेवा में झील किनारे स्थित हिंदुजा परिवार के विला में काम करते थे। कोर्ट ने हिंदुजा परिवार को घरेलू नौकरों के शोषण का दोषी पाया।
पूरी खबर पढ़ें… 3. पंजाब में पुलिस एनकाउंटर, दो बदमाशों के गोली लगी
पंजाब के लुधियाना में आज सुबह तड़के करीब साढ़े 3 बजे पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस ने अपराधियों पर गोलियां चलाईं तो 2 युवकों के पैरों में गोलियां लगीं। पुलिस ने उन दोनों को पकड़ लिया है। फिलहाल किसी अधिकारी ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। अपराधियों को लुधियाना के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया है।
पढ़ें पूरी खबर… 4. तजाकिस्तान में हिजाब-ईदी पर बैन, राष्ट्रपति बोले- यह असभ्यता का सबूत
मुस्लिम बहुल देश तजाकिस्तान ने हिजाब के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। इसके अलावा देश में ईद के त्योहार पर बच्चों को दी जाने वाली ईदी को भी बैन कर दिया गया है। राष्ट्रपति इमोमाली रहमान ने हिजाब को ‘विदेशी परिधान’ बताते हुए प्रतिबंध का ऐलान किया है। नए कानून का पालन न करने पर 60 हजार से 5 लाख रुपए (भारतीय करेंसी में) तक के जुर्माने का प्रावधान रखा गया है। सरकार ने ये कदम देश में धर्मनिरपेक्षता को बढ़ावा देने के लिए उठाए हैं।
पूरी खबर पढ़ें… 5. लुधियाना में ट्रक ने फुटपाथ पर सो रहे दो लोगों को कुचला, एक की मौत
पंजाब के लुधियाना में बीती रात करीब 12.30 बजे हंबड़ा रोड पर नशे में धुत एक ट्रक ड्राइवर ने खूब उत्पात मचाया। ट्रक ड्राइवर ने फुटपाथ पर सो रहे 2 लोगों को कुचल दिया। इनमें से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। उसे DMC अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पढ़ें पूरी खबर… 6. NEET रीएग्जाम के लिए बने 6 नए सेंटर, एग्जाम के दौरान मौजूद रहेंगे NTA-शिक्षा मंत्रालय के अधिकारी
NEET UG एग्जाम में ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 कैंडिडेट्स के लिए 23 जून को रीएग्जाम होगा। इसके लिए 6 शहरों में 6 नए एग्जाम सेंटर्स बनाए गए हैं। दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 ये एग्जाम होगा। NTA ने इन एग्जाम सेंटर के लिए ऑब्जर्वर अपॉइंट किए हैं। एग्जाम के दौरान NTA और शिक्षा मंत्रालय के अधिकारी भी सेंटर्स पर मौजूद रहेंगे। चंडीगढ़ के सिर्फ एक सेंटर को दोबारा रीएग्जाम सेंटर बनाया गया है, यहां सिर्फ 2 कैंडिडेट्स ही एग्जाम देंगे।
पूरी खबर पढ़ें… 7. पंजाबी एक्टर रणदीप भंगू का देहांत
पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर रणदीप सिंह भंगू का देहांत हो गया है। उनकी मौत की पुष्टि पंजाबी फिल्म एंड टीवी एक्टर्स एसोसिएशन (PFTAA) ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक पोस्ट साझा कर की। मौत कैसे हुई, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। उनका संस्कार आज दोपहर 12 बजे श्री चमकौर साहिब नजदीक गांव चूहड़ माजरा में किया जाएगा।
पढ़ें पूरी खबर… 8. देश में एंटी-पेपर लीक कानून लागू, भर्ती परीक्षाओं में नकल और अन्य गड़बड़ियां रोकेगा
भर्ती परीक्षाओं में नकल और अन्य गड़बड़ियां रोकने के लिए केद्र सरकार ने शुक्रवार रात एंटी-पेपर लीक कानून यानी पब्लिक एग्जामिनेशन (प्रिवेंशन ऑफ अनफेयर मीन्स) एक्ट, 2024 लागू किया। इस कानून के तहत, पेपर लीक करने या आंसर शीट के साथ छेड़छाड़ करने पर कम से कम 3 साल जेल की सजा होगी। इसे ₹10 लाख तक के जुर्माने के साथ 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है। NEET और UGC-NET जैसी परीक्षाओं में गड़बड़ियों के बीच यह कानून लाने का फैसला बड़ा कदम माना जा रहा है।
पूरी खबर पढ़ें… 9. हिमाचल में 4 नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़, आरोपी टीचर गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में जोगेंद्रनगर क्षेत्र के एक सरकारी प्राइमरी स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी टीचर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस ने शुक्रवार शाम को उसे पकड़ा। इस मामले में पुलिस ने बीते गुरुवार को ही मंडी जिले के जोगेंद्रनगर थाना में पॉक्सो एक्ट के तहत FIR की है। टीचर पर 4 छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप है।
पढ़ें पूरी खबर… 10. ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2024: वेस्टइंडीज ने अमेरिका को 9 विकेट से हराया, सेमीफाइनल की रेस में बरकरार
वेस्टइंडीज ने ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2024 सुपर-8 के छठे मुकाबले में अमेरिका को 9 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ विंडीज सेमीफाइनल की रेस में बरकरार है। वेस्टइंडीज ने शनिवार को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया और अमेरिका को 19.5 ओवर में 128 रन पर ऑलआउट कर दिया। जवाब में विंडीज ने एकतरफा अंदाज में 10.5 ओवर में एक विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।
पूरी खबर पढ़ें…
चंडीगढ़-मनाली NH पर गिरा पहाड़:4 व 9 मील में लैंडस्लाइड; 8 घंटे बाद हाईवे वन-वे बहाल, रिवाल्सर में घरों में घुसा पानी
चंडीगढ़-मनाली NH पर गिरा पहाड़:4 व 9 मील में लैंडस्लाइड; 8 घंटे बाद हाईवे वन-वे बहाल, रिवाल्सर में घरों में घुसा पानी चंडीगढ़-मानाली फोरलेन बीती रात में भारी बारिश के बाद 2 जगह फिर से बंद हो गया। मंडी के 9 मील और 4 मील के पास रात में पहाड़ी से रात 11 बजे भारी भूस्खलन हुआ। इसके बाद मंडी पुलिस ट्रैफिक रोक दिया है। नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की मशीनरी मलबा हटाने में जुटी हुई है। NHAI ने हाईवे को आठ घंटे बाद वन-वे बहाल कर दिया है, लेकिन मौके पर अभी भी लैंडस्लाइड का खतरा बना हुआ है। बीती रात को लैंडस्लाइड के बाद कुल्लू-मंडी आने-जाने वाले वाहन वाया कटौला होते हुए भेजे गए। मगर यहां से छोटी गाड़ियों को ही भेजा गया। यह संपर्क मार्ग भारी वाहनों के योग्य नहीं है। इससे बस, ट्रक और दूसरे बड़े वाहन 4 व 9 मील में सड़क खुलने का इंतजार करते रहे। सुबह 7 बजे सड़क को वन-वे किया जा सका है। मगर अभी वाहनों की लंबी लंबी कतारें हाईवे पर लगी हुई है। हाईवे बंद होने से लोगों को रातभर परेशानियां झेलनी पड़ी। वहीं पंडोह वाया चैलचौक संपर्क मार्ग भी बाधित हो गया है। बीती शाम को भारी बारिश से मंडी की 25 से ज्यादा सड़कें वाहनों के लिए बंद हो गई है। कई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी ठप्प हुई है, जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा। यहां लोगों के घरों में घुसा पानी मंडी-रिवालसर एनएच में भारी बारिश के चलते सारा एनएच का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। जिसके चलते लोगों ने एनएच कार्य कर रही कंपनी पर भी सवाल उठाए है। पानी की निकासी सही ना होने पर लोगों में काफी आक्रोश है। डीसी बोले: नदी-नालों से दूरी बनाएं उपायुक्त मंडी अपुर्व देवगन ने लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है और बारिश के चलते नदी-नालों से दूरी बनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बारिश के दौरान लोग घरों में सुरक्षित रहे और कोई भी आपदा आती है तो प्रशासन को तुरंत सूचना दें। सभी विभागों को भारी बारिश के चलते अलर्ट पर रखा है।