करनाल से संदिग्ध परिस्थितियों में युवक लापता:हरिद्वार कांवड़ लेने गया था, आखिरी बार 17 जुलाई को हुई थी पत्नी से बात

करनाल से संदिग्ध परिस्थितियों में युवक लापता:हरिद्वार कांवड़ लेने गया था, आखिरी बार 17 जुलाई को हुई थी पत्नी से बात

हरियाणा के करनाल के नीलोखेड़ी स्थित डाबरथला गांव का एक व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। व्यक्ति कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। इस घटना से परिजनों की चिंता बढ़ गई और उन्होंने मामले की शिकायत बुटाना थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता रामेश्वर ने नीलोखेड़ी थाने में अपने 37 वर्षीय बेटे प्रदीप के रहस्यमय ढंग से लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है। प्रदीप 16 जुलाई 2024 को सुबह 10 बजे बिना बताए घर से निकल गया और अभी तक वापस नहीं लौटा है। रामेश्वर ने बताया कि प्रदीप ने आखिरी बार 17 जुलाई को अपनी पत्नी से बात की थी। उसके बाद से प्रदीप का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। कांवड़ लेने गया था हरिद्वार परिवार का मानना था कि प्रदीप हरिद्वार कांवड़ लेने गया है, लेकिन उसके अब तक वापस न लौटने से परिजन बेहद चिंतित हैं। प्रदीप का हुलिया सावला रंग, गोल चेहरा, मजबूत शरीर और कद 5.7 फीट है। वह ब्लैक लोअर, ब्लैक टी-शर्ट और सफेद जूते पहने हुए था। रामेश्वर ने अपने बेटे की तलाश में मदद की अपील की है। उन्होंने कहा कि हमने प्रदीप की हर संभव जगह तलाश की है, लेकिन अब तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है। उन्होंने प्रदीप के मोबाइल नंबर पर भी कॉल किया लेकिन वह नहीं मिला। पुलिस जुटी तलाश में बुटाना थाना के हेड कांस्टेबल अमरीक सिंह ने रामेश्वर की दरखास्त पर तत्काल कार्रवाई की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है अमरीक सिंह ने बताया कि प्रदीप की तलाश जारी है और मामले की तफ्तीश में पुलिस टीम पूरी तत्परता से जुटी हुई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वे प्रदीप को जल्द से जल्द खोजने का हर संभव प्रयास करेंगे। हरियाणा के करनाल के नीलोखेड़ी स्थित डाबरथला गांव का एक व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। व्यक्ति कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। इस घटना से परिजनों की चिंता बढ़ गई और उन्होंने मामले की शिकायत बुटाना थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता रामेश्वर ने नीलोखेड़ी थाने में अपने 37 वर्षीय बेटे प्रदीप के रहस्यमय ढंग से लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है। प्रदीप 16 जुलाई 2024 को सुबह 10 बजे बिना बताए घर से निकल गया और अभी तक वापस नहीं लौटा है। रामेश्वर ने बताया कि प्रदीप ने आखिरी बार 17 जुलाई को अपनी पत्नी से बात की थी। उसके बाद से प्रदीप का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। कांवड़ लेने गया था हरिद्वार परिवार का मानना था कि प्रदीप हरिद्वार कांवड़ लेने गया है, लेकिन उसके अब तक वापस न लौटने से परिजन बेहद चिंतित हैं। प्रदीप का हुलिया सावला रंग, गोल चेहरा, मजबूत शरीर और कद 5.7 फीट है। वह ब्लैक लोअर, ब्लैक टी-शर्ट और सफेद जूते पहने हुए था। रामेश्वर ने अपने बेटे की तलाश में मदद की अपील की है। उन्होंने कहा कि हमने प्रदीप की हर संभव जगह तलाश की है, लेकिन अब तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है। उन्होंने प्रदीप के मोबाइल नंबर पर भी कॉल किया लेकिन वह नहीं मिला। पुलिस जुटी तलाश में बुटाना थाना के हेड कांस्टेबल अमरीक सिंह ने रामेश्वर की दरखास्त पर तत्काल कार्रवाई की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है अमरीक सिंह ने बताया कि प्रदीप की तलाश जारी है और मामले की तफ्तीश में पुलिस टीम पूरी तत्परता से जुटी हुई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वे प्रदीप को जल्द से जल्द खोजने का हर संभव प्रयास करेंगे।   हरियाणा | दैनिक भास्कर