लुधियाना में कारोबारी ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग:भाई बोला- मोबाइल कंपनियां करती थी परेशान, दुकान पर नहीं चल रहा था कारोबार

लुधियाना में कारोबारी ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग:भाई बोला- मोबाइल कंपनियां करती थी परेशान, दुकान पर नहीं चल रहा था कारोबार

पंजाब के लुधियाना में इलेक्ट्रानिक सामान की दुकान चलाने वाले एक कारोबारी ने ढंडारी रेलवे स्टेशन नजदीक ट्रेन के आगे कूद कर आत्म हत्या कर ली। ट्रेन के ड्राइवर ने स्टेशन मास्टर को घटना की सूचना दी। घटना स्थल पर जीआरपी पुलिस पहुंची जिन्होंने शव कब्जे में लिया। मृतक की पहचान अमित पठानिया निवासी न्यू शिवा जी नगर के रूप में हुई है। अमित का पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। आज अमित का अंतिम संस्कार किया गया। मोबाइल कंपनियों के डिस्टीब्यूरों से था परेशान जानकारी देते हुए अमित के भाई संजय पठानिया ने कहा कि अमित उसका बड़ा भाई था। उनकी एक बहन है, जो शादीशुदा है। उसके भाई की भगवान चौक पर इलेक्ट्रानिक के सामान की दुकान है। मोबाइल कंपनियों के डिस्ट्रीब्यूटरों के साथ अमित के अच्छे संबंध थे। माल आता-जाता रहता था। कुछ समय से काम दुकान पर कम था। इस कारण वह थोड़ा मानसिक रूप से परेशान रहता था। मोबाइल कंपनियों से था पैसों का लेन-देन मोबाइल कंपनियों के साथ पैसों का लेन-देन था। कुछ दिन सेहत ठीक न रहने के कारण अमित ने दुकान बंद रखी थी। इस कारण की दुकानदारों ने मोबाइल कंपनियों के डिस्टीब्यूरों से कह दिया था कि अमित भाग गया। अमित ने जब फिर से दुकान खोली तो उसे कंपनियों को डिस्टीब्यूर ज्यादा तंग करने लगे। वह घर से कहकर गया कि मैं दुकान पर जा रहा हूं, लेकिन दुकान पर जाने की बजाए उसने ढंडारी रेलवे स्टेशन नजदीक ट्रेन के आगे कूद कर आत्म हत्या कर ली। उन्हें थाना जीआरपी की पुलिस ने सूचित कर जानकारी दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पंजाब के लुधियाना में इलेक्ट्रानिक सामान की दुकान चलाने वाले एक कारोबारी ने ढंडारी रेलवे स्टेशन नजदीक ट्रेन के आगे कूद कर आत्म हत्या कर ली। ट्रेन के ड्राइवर ने स्टेशन मास्टर को घटना की सूचना दी। घटना स्थल पर जीआरपी पुलिस पहुंची जिन्होंने शव कब्जे में लिया। मृतक की पहचान अमित पठानिया निवासी न्यू शिवा जी नगर के रूप में हुई है। अमित का पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। आज अमित का अंतिम संस्कार किया गया। मोबाइल कंपनियों के डिस्टीब्यूरों से था परेशान जानकारी देते हुए अमित के भाई संजय पठानिया ने कहा कि अमित उसका बड़ा भाई था। उनकी एक बहन है, जो शादीशुदा है। उसके भाई की भगवान चौक पर इलेक्ट्रानिक के सामान की दुकान है। मोबाइल कंपनियों के डिस्ट्रीब्यूटरों के साथ अमित के अच्छे संबंध थे। माल आता-जाता रहता था। कुछ समय से काम दुकान पर कम था। इस कारण वह थोड़ा मानसिक रूप से परेशान रहता था। मोबाइल कंपनियों से था पैसों का लेन-देन मोबाइल कंपनियों के साथ पैसों का लेन-देन था। कुछ दिन सेहत ठीक न रहने के कारण अमित ने दुकान बंद रखी थी। इस कारण की दुकानदारों ने मोबाइल कंपनियों के डिस्टीब्यूरों से कह दिया था कि अमित भाग गया। अमित ने जब फिर से दुकान खोली तो उसे कंपनियों को डिस्टीब्यूर ज्यादा तंग करने लगे। वह घर से कहकर गया कि मैं दुकान पर जा रहा हूं, लेकिन दुकान पर जाने की बजाए उसने ढंडारी रेलवे स्टेशन नजदीक ट्रेन के आगे कूद कर आत्म हत्या कर ली। उन्हें थाना जीआरपी की पुलिस ने सूचित कर जानकारी दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।   पंजाब | दैनिक भास्कर