विनेश को अयोग्य करार देने पर भड़के बॉक्सर विजेंदर सिंह:बोले- मैंने 3 ओलिंपिक खेले, यह साजिश; सुनवाई नहीं तो बैग उठा हिंदुस्तान लौट आएं

विनेश को अयोग्य करार देने पर भड़के बॉक्सर विजेंदर सिंह:बोले- मैंने 3 ओलिंपिक खेले, यह साजिश; सुनवाई नहीं तो बैग उठा हिंदुस्तान लौट आएं

पेरिस ओलिंपिक में गोल्ड मेडल मुकाबले से पहले पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य करार देने पर बॉक्सर विजेंदर सिंह भड़क उठे। विजेंदर ने इसे साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने 3 ओलिंपिक खेले हैं लेकिन ऐसा कभी न देखा और न ही सुना। उन्होंने कहा कि इंडियन अथॉरिटीज को कड़ा ऑब्जेक्शन दर्ज कराना चाहिए। अगर सुनवाई नहीं होती तो बैग उठाकर वापस लौट आना चाहिए। बता दें कि विनेश फोगाट को आज 50 kg रेसलिंग में अमेरिका की पहलवान से फाइनल मुकाबला खेलना था। इससे पहले ही उनका 100 ग्राम वजन ज्यादा बताकर उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया गया। विनेश ने कल मंगलवार को ही जापान की ओलिंपिक चैंपियन समेत 3 पहलवानों को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। ​​​​​​​बॉक्सर विजेंदर सिंह की कही अहम बातें 1. पहले ट्रायल, फिर फाइनल वेट होता है
विजेंदर ने कहा- ऐसा तो नहीं होता है कि 100 ग्राम में निकाल दिया जाता है। जैसे गेम में बहुत सारी तकनीकी चीजें होती हैं, जिनका काफी लोगों को पता नहीं होता है। वहां पर 2 वेट मशीन होती है। पहला ट्रायल वेट होता है, उस मशीन पर जाकर चेक करते हैं। उसके बाद फाइनल वेट के लिए जाते हैं। 100 ग्राम वेट ज्यादा होने के बाद एक मौका मिलता है कि आप 30 मिनट ले लीजिए। आपको वजन कम करके आजाएं। वेट दोबारा से हो जाएगा। 2. हिंदुस्तान के खिलाफ साजिश
डिसक्वालिफाई करना बहुत कठोर फैसला है, किसी भी एथलीट के ऊपर। ऐसा बर्ताव क्यों किया गया है, यह मालूम नहीं, लेकिन हमने अभी तक ओलिंपिक में ना ही देखा और ना ही सुना। पहली बार ऐसा हुआ है। वह भी स्पेशली हमारे हिंदुस्तान के एथलीट के साथ कि उसको निकाल दिया और उसे कोई मेडल भी नहीं मिलेगा। कहीं ना कहीं यह किसने व क्यों किया है। लगता है कि हिंदुस्तान के खिलाफ कोई ना कोई साजिश है। 3. अथॉरिटी कड़े कदम उठाएं, सुनवाई नहीं तो वापस आएं
वहां पर जो हिंदुस्तान की अथॉरिटी गई है, उनको वहां प्रोटेस्ट या ऑब्जेक्शन दर्ज करवाना चाहिए। हिंदुस्तान इस निर्णय से खुश नहीं है। उसके खिलाफ विरोध दर्ज करवाएं। अपनी ओर से कड़े कदम उठाएं। अगर यह लगता है कि कोई सुनवाई नहीं हो रही है तो अपना बैग उठाएं और चुपचाप हिंदुस्तान आ जाएं। उनका पता लगना चाहिए कि हिंदुस्तान कोई खैरात में नहीं आया है। हम बेस्ट है और बेस्ट एथलीट हैं, तभी हम पेरिस पहुंचे हैं। यह नहीं कि आपने 100 ग्राम वेट ऊपर दिया और निकाल दिया। ऐसा कभी नहीं होता। 4. एथलीट की कमी नहीं तो करें ओलिंपिक का बहिष्कार
अगर ऑब्जेक्शन सही और वाजिब है। कहीं हमारे एथलीट व टीम की कमी नहीं है तो एक स्ट्रांग निर्णय लेते हुए ओलिंपिक का बहिष्कार करके वापस आ जाना चाहिए। बिना मेडल के वापस आना चाहिए, हमारी कोई झोली थोड़ी भरी है कि 15-20 मेडल हों। दो-तीन मेडल आए थे। दो-तीन मेडल और आ जाते तो हम खुश होते। लेकिन अब लगता है कि इसकी जांच होनी चाहिए तो कठोर निर्णय लेना पड़ेगा। ऐसे बातों से काम नहीं चलता। अब पढ़िए साक्षी, बजरंग पूनिया और गीता फोगाट ने क्या कहा… साक्षी बोली- वजन कम करना मुकाबला खेलने से मुश्किल
पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि विनेश फोगाट द्वारा खून तक निकालने की बात सुनकर बहुत बुरा लगा। यह सुनकर बहुत परेशान हूं और बार-बार उसी बारे में सोच रही हूं कि वह किस चीज से गुजर रही होगी। उन्होंने कहा कि हमारे लिए वजन कम कर मैच खेलना बहुत आसान होता है। वेट कट करना हमारे लिए सबसे पहला स्ट्रगल है। खेल तो हम हर हाल में लेंगे, क्योंकि बहुत सालों से अभ्यास किया हुआ है। हमें अच्छा लगता है, लेकिन जो वेट से पहले के 3-4 दिन और जब वेट कट करते हैं तो वह सबसे ज्यादा स्ट्रगल का समय होता है। बजरंग बोले- माटी की बेटी हो, इसलिए ये मेडल भी माटी का
बजरंग पूनिया ने सोशल मीडिया X पर लिखा कि विनेश तुम हिम्मत और नैतिकता की गोल्ड मेडलिस्ट हो। माटी की बेटी हो इसलिए ये मेडल भी माटी का है। बहुत हौसले से लड़ी हो, कल जब खेलने से पहले ओलिंपिक ऑफिशियल्स ने वजन लिया तो आपका वजन एकदम परफेक्ट था। आज सुबह जो हुआ उस पर कोई यकीन नहीं करना चाहता। 100 ग्राम यकीन ही नहीं हो रहा कि यह तुम्हारे साथ हुआ है। पूरा देश आंसू नहीं रोक पा रहा है। सब देशों के ओलिंपिक मेडल एक तरफ और आपका मेडल एक तरफ। दुनिया का हर इंसान आपके लिए दुआ कर रहा था। दुनिया की हर महिला को यह मेडल पर्सनल मेडल जैसा लग रहा था। काश दुनिया की सब महिलाओं की ये आवाजें सही जगह पहुंच पाएं। उम्मीद करता हूं कि ओलिंपिक खेल रहीं दुनिया की सभी महिला पहलवान विनेश के साथ सॉलिडेरिटी में खड़ी होंगी। विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल मिलना चाहिए। गीता फोगाट बोली- विनेश गोल्डन गर्ल है
गीता फोगाट ने लिखा- विनेश फोगाट हमारी गोल्डन गर्ल है, आपने जो किया है वो इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा। जिंदगी एक संघर्ष है और उस संघर्ष का नाम विनेश है। एक पल आप ओलिंपिक के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच देती हैं और अगले ही पल में दुर्भाग्यपूर्ण सब कुछ हाथ से चला जाता है। बहन इस वक्त जो तकलीफ आप महसूस कर रही होंगी, उसका हम अंदाजा भी नहीं लगा सकते। पर हर सच्चे हिंदुस्तानी की आज आंखें नम हैं। चैंपियन हमेशा चैंपियन होते हैं। विनेश को सिल्वर मिलना चाहिए। ये खबरें भी पढ़ें… विनेश फोगाट पेरिस ओलिंपिक से बाहर,पता चलते ही बेहोश हुईं:सिर्फ 100 ग्राम वजन ज्यादा निकला; अस्पताल में भर्ती पहलवान की पहली फोटो सामने आई​​​​​​ हरियाणा की पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलिंपिक से बाहर हो गई हैं। उन्हें वजन मेंटेन न होने पर डिसक्वालीफाई कर दिया गया है। उनका वजन 50 kg से सिर्फ 100 ग्राम ज्यादा निकला। विनेश का गोल्ड मेडल के लिए आज बुधवार रात को करीब 10 बजे गोल्ड मेडल के लिए अमेरिका की रेसलर सारा एन हिल्डरब्रांट से फाइनल मुकाबला होना था। रूल्स के मुताबिक विनेश सिल्वर मेडल के भी योग्य नहीं रह जाएंगी। इसके बाद 50 kg कैटेगरी में सिर्फ गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल दिया जाएगा। (पूरी खबर पढ़ें) विनेश फोगाट वजन घटाने के लिए रात भर जागी:साइकिलिंग-स्कीपिंग की, बाल-नाखून तक काटे; बजरंग पूनिया बोले- लड़कियों का वेट कम होने में प्रॉब्लम हरियाणा की धाकड़ पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलिंपिक से डिसक्वालीफाई हो गईं। 50 Kg वेट कैटेगरी में उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा मिलने पर आज रात होने वाला फाइनल मैच नहीं खेल पाएंगी। साथ ही उन्हें कोई मेडल भी नहीं मिलेगा। स्पोर्ट स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक सेमीफाइनल मैच जीतने के बाद विनेश फोगाट का वजन हुआ। विनेश का वेट करीब 52 किलो था। इसे कम करने के लिए उन्होंने अपना खून-पसीना एक कर दिया। जीत के बाद एक बार भी आराम नहीं किया। रातभर जागीं और वजन कम करने की पुरजोर कोशिश की। (पूरी खबर पढ़ें) विनेश फोगाट का वजन कम क्यों नहीं हुआ, CMO बोले- 1 दिन में 3 फाइट, एनर्जी के लिए बीच में खाना-पीना पड़ा; 15 मिनट में 100 ग्राम नहीं घटा सके पेरिस ओलिंपिक में एक दिन में ओलिंपिक चैंपियन समेत 3 पहलवानों को पटखनी देकर फाइनल में पहुंची विनेश फोगाट को अचानक अयोग्य करार दे दिया गया। इसके बारे में दावा किया गया कि उसका वेट 50 किलो के मुकाबले 50 किलो 100 ग्राम था। इसका खुलासा होते ही सोशल मीडिया से लेकर राजनीति तक में घमासान मच गया। जिसके बाद इसको लेकर कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। यहां तक कि विनेश के सपोर्ट स्टाफ को लेकर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं। इसके बाद विनेश की सेहत से जुड़े अधिकारी मीडिया के सामने आए और पूरी सच्चाई बयान की है। (पूरी खबर पढ़ें) पेरिस ओलिंपिक में गोल्ड मेडल मुकाबले से पहले पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य करार देने पर बॉक्सर विजेंदर सिंह भड़क उठे। विजेंदर ने इसे साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने 3 ओलिंपिक खेले हैं लेकिन ऐसा कभी न देखा और न ही सुना। उन्होंने कहा कि इंडियन अथॉरिटीज को कड़ा ऑब्जेक्शन दर्ज कराना चाहिए। अगर सुनवाई नहीं होती तो बैग उठाकर वापस लौट आना चाहिए। बता दें कि विनेश फोगाट को आज 50 kg रेसलिंग में अमेरिका की पहलवान से फाइनल मुकाबला खेलना था। इससे पहले ही उनका 100 ग्राम वजन ज्यादा बताकर उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया गया। विनेश ने कल मंगलवार को ही जापान की ओलिंपिक चैंपियन समेत 3 पहलवानों को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। ​​​​​​​बॉक्सर विजेंदर सिंह की कही अहम बातें 1. पहले ट्रायल, फिर फाइनल वेट होता है
विजेंदर ने कहा- ऐसा तो नहीं होता है कि 100 ग्राम में निकाल दिया जाता है। जैसे गेम में बहुत सारी तकनीकी चीजें होती हैं, जिनका काफी लोगों को पता नहीं होता है। वहां पर 2 वेट मशीन होती है। पहला ट्रायल वेट होता है, उस मशीन पर जाकर चेक करते हैं। उसके बाद फाइनल वेट के लिए जाते हैं। 100 ग्राम वेट ज्यादा होने के बाद एक मौका मिलता है कि आप 30 मिनट ले लीजिए। आपको वजन कम करके आजाएं। वेट दोबारा से हो जाएगा। 2. हिंदुस्तान के खिलाफ साजिश
डिसक्वालिफाई करना बहुत कठोर फैसला है, किसी भी एथलीट के ऊपर। ऐसा बर्ताव क्यों किया गया है, यह मालूम नहीं, लेकिन हमने अभी तक ओलिंपिक में ना ही देखा और ना ही सुना। पहली बार ऐसा हुआ है। वह भी स्पेशली हमारे हिंदुस्तान के एथलीट के साथ कि उसको निकाल दिया और उसे कोई मेडल भी नहीं मिलेगा। कहीं ना कहीं यह किसने व क्यों किया है। लगता है कि हिंदुस्तान के खिलाफ कोई ना कोई साजिश है। 3. अथॉरिटी कड़े कदम उठाएं, सुनवाई नहीं तो वापस आएं
वहां पर जो हिंदुस्तान की अथॉरिटी गई है, उनको वहां प्रोटेस्ट या ऑब्जेक्शन दर्ज करवाना चाहिए। हिंदुस्तान इस निर्णय से खुश नहीं है। उसके खिलाफ विरोध दर्ज करवाएं। अपनी ओर से कड़े कदम उठाएं। अगर यह लगता है कि कोई सुनवाई नहीं हो रही है तो अपना बैग उठाएं और चुपचाप हिंदुस्तान आ जाएं। उनका पता लगना चाहिए कि हिंदुस्तान कोई खैरात में नहीं आया है। हम बेस्ट है और बेस्ट एथलीट हैं, तभी हम पेरिस पहुंचे हैं। यह नहीं कि आपने 100 ग्राम वेट ऊपर दिया और निकाल दिया। ऐसा कभी नहीं होता। 4. एथलीट की कमी नहीं तो करें ओलिंपिक का बहिष्कार
अगर ऑब्जेक्शन सही और वाजिब है। कहीं हमारे एथलीट व टीम की कमी नहीं है तो एक स्ट्रांग निर्णय लेते हुए ओलिंपिक का बहिष्कार करके वापस आ जाना चाहिए। बिना मेडल के वापस आना चाहिए, हमारी कोई झोली थोड़ी भरी है कि 15-20 मेडल हों। दो-तीन मेडल आए थे। दो-तीन मेडल और आ जाते तो हम खुश होते। लेकिन अब लगता है कि इसकी जांच होनी चाहिए तो कठोर निर्णय लेना पड़ेगा। ऐसे बातों से काम नहीं चलता। अब पढ़िए साक्षी, बजरंग पूनिया और गीता फोगाट ने क्या कहा… साक्षी बोली- वजन कम करना मुकाबला खेलने से मुश्किल
पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि विनेश फोगाट द्वारा खून तक निकालने की बात सुनकर बहुत बुरा लगा। यह सुनकर बहुत परेशान हूं और बार-बार उसी बारे में सोच रही हूं कि वह किस चीज से गुजर रही होगी। उन्होंने कहा कि हमारे लिए वजन कम कर मैच खेलना बहुत आसान होता है। वेट कट करना हमारे लिए सबसे पहला स्ट्रगल है। खेल तो हम हर हाल में लेंगे, क्योंकि बहुत सालों से अभ्यास किया हुआ है। हमें अच्छा लगता है, लेकिन जो वेट से पहले के 3-4 दिन और जब वेट कट करते हैं तो वह सबसे ज्यादा स्ट्रगल का समय होता है। बजरंग बोले- माटी की बेटी हो, इसलिए ये मेडल भी माटी का
बजरंग पूनिया ने सोशल मीडिया X पर लिखा कि विनेश तुम हिम्मत और नैतिकता की गोल्ड मेडलिस्ट हो। माटी की बेटी हो इसलिए ये मेडल भी माटी का है। बहुत हौसले से लड़ी हो, कल जब खेलने से पहले ओलिंपिक ऑफिशियल्स ने वजन लिया तो आपका वजन एकदम परफेक्ट था। आज सुबह जो हुआ उस पर कोई यकीन नहीं करना चाहता। 100 ग्राम यकीन ही नहीं हो रहा कि यह तुम्हारे साथ हुआ है। पूरा देश आंसू नहीं रोक पा रहा है। सब देशों के ओलिंपिक मेडल एक तरफ और आपका मेडल एक तरफ। दुनिया का हर इंसान आपके लिए दुआ कर रहा था। दुनिया की हर महिला को यह मेडल पर्सनल मेडल जैसा लग रहा था। काश दुनिया की सब महिलाओं की ये आवाजें सही जगह पहुंच पाएं। उम्मीद करता हूं कि ओलिंपिक खेल रहीं दुनिया की सभी महिला पहलवान विनेश के साथ सॉलिडेरिटी में खड़ी होंगी। विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल मिलना चाहिए। गीता फोगाट बोली- विनेश गोल्डन गर्ल है
गीता फोगाट ने लिखा- विनेश फोगाट हमारी गोल्डन गर्ल है, आपने जो किया है वो इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा। जिंदगी एक संघर्ष है और उस संघर्ष का नाम विनेश है। एक पल आप ओलिंपिक के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच देती हैं और अगले ही पल में दुर्भाग्यपूर्ण सब कुछ हाथ से चला जाता है। बहन इस वक्त जो तकलीफ आप महसूस कर रही होंगी, उसका हम अंदाजा भी नहीं लगा सकते। पर हर सच्चे हिंदुस्तानी की आज आंखें नम हैं। चैंपियन हमेशा चैंपियन होते हैं। विनेश को सिल्वर मिलना चाहिए। ये खबरें भी पढ़ें… विनेश फोगाट पेरिस ओलिंपिक से बाहर,पता चलते ही बेहोश हुईं:सिर्फ 100 ग्राम वजन ज्यादा निकला; अस्पताल में भर्ती पहलवान की पहली फोटो सामने आई​​​​​​ हरियाणा की पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलिंपिक से बाहर हो गई हैं। उन्हें वजन मेंटेन न होने पर डिसक्वालीफाई कर दिया गया है। उनका वजन 50 kg से सिर्फ 100 ग्राम ज्यादा निकला। विनेश का गोल्ड मेडल के लिए आज बुधवार रात को करीब 10 बजे गोल्ड मेडल के लिए अमेरिका की रेसलर सारा एन हिल्डरब्रांट से फाइनल मुकाबला होना था। रूल्स के मुताबिक विनेश सिल्वर मेडल के भी योग्य नहीं रह जाएंगी। इसके बाद 50 kg कैटेगरी में सिर्फ गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल दिया जाएगा। (पूरी खबर पढ़ें) विनेश फोगाट वजन घटाने के लिए रात भर जागी:साइकिलिंग-स्कीपिंग की, बाल-नाखून तक काटे; बजरंग पूनिया बोले- लड़कियों का वेट कम होने में प्रॉब्लम हरियाणा की धाकड़ पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलिंपिक से डिसक्वालीफाई हो गईं। 50 Kg वेट कैटेगरी में उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा मिलने पर आज रात होने वाला फाइनल मैच नहीं खेल पाएंगी। साथ ही उन्हें कोई मेडल भी नहीं मिलेगा। स्पोर्ट स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक सेमीफाइनल मैच जीतने के बाद विनेश फोगाट का वजन हुआ। विनेश का वेट करीब 52 किलो था। इसे कम करने के लिए उन्होंने अपना खून-पसीना एक कर दिया। जीत के बाद एक बार भी आराम नहीं किया। रातभर जागीं और वजन कम करने की पुरजोर कोशिश की। (पूरी खबर पढ़ें) विनेश फोगाट का वजन कम क्यों नहीं हुआ, CMO बोले- 1 दिन में 3 फाइट, एनर्जी के लिए बीच में खाना-पीना पड़ा; 15 मिनट में 100 ग्राम नहीं घटा सके पेरिस ओलिंपिक में एक दिन में ओलिंपिक चैंपियन समेत 3 पहलवानों को पटखनी देकर फाइनल में पहुंची विनेश फोगाट को अचानक अयोग्य करार दे दिया गया। इसके बारे में दावा किया गया कि उसका वेट 50 किलो के मुकाबले 50 किलो 100 ग्राम था। इसका खुलासा होते ही सोशल मीडिया से लेकर राजनीति तक में घमासान मच गया। जिसके बाद इसको लेकर कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। यहां तक कि विनेश के सपोर्ट स्टाफ को लेकर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं। इसके बाद विनेश की सेहत से जुड़े अधिकारी मीडिया के सामने आए और पूरी सच्चाई बयान की है। (पूरी खबर पढ़ें)   हरियाणा | दैनिक भास्कर