हिसार के हांसी इलाके में तेज रफ्तार कार ने किसान को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना गढ़ी गांव के पास दिल्ली-डबवाली नेशनल हाईवे पर हुई। 56 साल के जयसिंह खेत से पशुओं का चारा लेकर घर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में कार ने उसे टक्कर मार दी। एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर अपनी कार के साथ फरार हो गया। बास थाना पुलिस ने हांसी नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिवार को सौंप दिया। परिवार के बयान लेकर पुलिस ने अज्ञात गाड़ी चालक पर केस दर्ज कर लिया। ज्वार लेकर जा रहे थे घर घटना के समय जयसिंह के साथ उसका भतीजा सुरेंद्र भी था। सुरेंद्र की आंखों के सामने ही उसके चाचा ने दम तोड़ा। पुलिस को दिए बयान में सुरेंद्र ने बताया कि वह और उनके चाचा जयसिंह गांव में ही खेतीबाड़ी करते हैं। शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े 11 बजे वह अपने चाचा जयसिंह के साथ खेत से पशुओं के लिए ज्वार लेकर घर लौट रहे थे। चाचा जयसिंह अपनी साइकिल पर आगे चल रहे थे और वह खुद दूसरी साइकिल पर उनके पीछे-पीछे था। जब वह दिल्ली नेशनल हाईवे पर यदुवंशी स्कूल से कुछ आगे पहुंचे तो पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने जयसिंह को टक्कर मार दी। कार लेकर चालक फरार सुरेंद्र के मुताबिक, कार चालक लापरवाही से ड्राइविंग कर रहा था और इसी वजह से एक्सीडेंट हुआ। एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर ने कार की स्पीड धीमी की तो उसने कार का नंबर नोट कर लिया। हालांकि उसके बाद रुकने की बजाय ड्राइवर स्पीड बढ़ाकर गाड़ी समेत वहां से फरार हो गया। सुरेंद्र ने बताया कि कार की टक्कर से जयसिंह को गंभीर चोटें आईं और उनकी मौत हो गई। घटना के बाद परिवार के लोग किसी तरह गाड़ी का प्रबंध कर बॉडी हांसी अस्पताल ले गए। हिसार के हांसी इलाके में तेज रफ्तार कार ने किसान को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना गढ़ी गांव के पास दिल्ली-डबवाली नेशनल हाईवे पर हुई। 56 साल के जयसिंह खेत से पशुओं का चारा लेकर घर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में कार ने उसे टक्कर मार दी। एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर अपनी कार के साथ फरार हो गया। बास थाना पुलिस ने हांसी नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिवार को सौंप दिया। परिवार के बयान लेकर पुलिस ने अज्ञात गाड़ी चालक पर केस दर्ज कर लिया। ज्वार लेकर जा रहे थे घर घटना के समय जयसिंह के साथ उसका भतीजा सुरेंद्र भी था। सुरेंद्र की आंखों के सामने ही उसके चाचा ने दम तोड़ा। पुलिस को दिए बयान में सुरेंद्र ने बताया कि वह और उनके चाचा जयसिंह गांव में ही खेतीबाड़ी करते हैं। शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े 11 बजे वह अपने चाचा जयसिंह के साथ खेत से पशुओं के लिए ज्वार लेकर घर लौट रहे थे। चाचा जयसिंह अपनी साइकिल पर आगे चल रहे थे और वह खुद दूसरी साइकिल पर उनके पीछे-पीछे था। जब वह दिल्ली नेशनल हाईवे पर यदुवंशी स्कूल से कुछ आगे पहुंचे तो पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने जयसिंह को टक्कर मार दी। कार लेकर चालक फरार सुरेंद्र के मुताबिक, कार चालक लापरवाही से ड्राइविंग कर रहा था और इसी वजह से एक्सीडेंट हुआ। एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर ने कार की स्पीड धीमी की तो उसने कार का नंबर नोट कर लिया। हालांकि उसके बाद रुकने की बजाय ड्राइवर स्पीड बढ़ाकर गाड़ी समेत वहां से फरार हो गया। सुरेंद्र ने बताया कि कार की टक्कर से जयसिंह को गंभीर चोटें आईं और उनकी मौत हो गई। घटना के बाद परिवार के लोग किसी तरह गाड़ी का प्रबंध कर बॉडी हांसी अस्पताल ले गए। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
पानीपत में युवक को रेप में फंसाकर 5 लाख लूटे:इंस्टाग्राम पर दोस्त बने, गुरुग्राम घूमने गए, संबंध बनाए, लौटते समय गैंग ने घेरा
पानीपत में युवक को रेप में फंसाकर 5 लाख लूटे:इंस्टाग्राम पर दोस्त बने, गुरुग्राम घूमने गए, संबंध बनाए, लौटते समय गैंग ने घेरा करनाल का एक युवक पानीपत में हनीट्रैप में फंस गया। युवक की 2 महीने पहले इंस्टाग्राम पर एक महिला से दोस्ती हुई थी। लड़की ने उससे मुलाकात की और कहीं बाहर घूमने चलने को कहा। इसके बाद वे गुरुग्राम चले गए। जहां दोनों ने सहमति से संबंध बनाए। वापस आते समय लड़की ने अपने गैंग को बुला लिया। उन्होंने उसे रेप केस में फंसाने की धमकी देकर 10 लाख रुपए मांगे। मामला 8 लाख में तय हुआ। जिसके बाद 5 लाख रुपए मौके पर ही ले लिए गए। जबकि 3 लाख रुपए अगले दिन देने पर सहमति बनी। जब लड़के को अहसास हुआ कि उसे हनीट्रैप में फंसाया जा रहा है तो उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 308(2), 308(7) और 61(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गुरुग्राम जाते समय फोन आया, मैं भी साथ चलूंगी पीड़ित शुभम कुमार (बदला हुआ नाम) ने जानकारी देते हुए बताया कि वह घरौंडा, जिला करनाल का रहने वाला है। इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती सरिता (बदला हुआ नाम) नाम की लड़की से हुई थी। उनकी दोस्ती महज 2 महीने पुरानी थी। इसी बीच वे पानीपत के सेक्टर 18 स्थित एक रेस्टोरेंट में मिले। जहां उन्होंने चाय पी। इसके बाद सरिता ने कहा कि उसे कहीं बाहर ले चलो। वह बार-बार ऑफर देती रही। 21 दिसंबर को सरिता ने फोन करके कहा कि चलो बाहर घूमने चलते हैं। 21 दिसंबर को युवक अपने दोस्त दीपक निवासी गांव नवादा, पानीपत के साथ कार से गुरुग्राम जा रहा था। रास्ते में उसे सरिता का फोन आया कि वह भी गुरुग्राम घूमना चाहती है। जिसके बाद उसने सरिता को सेक्टर 11-12 जीटी रोड कट पर बुलाया। वहां मिलने के बाद वे कार में सवार होकर गुरुग्राम चले गए। गुरुग्राम पहुंचने में उन्हें समय लग गया, जिस कारण क्लब बंद थे। दीपक ने अपने दोस्त सुमित को बुलाया और मेदांता के पास अपने किराए के कमरे पर चला गया। जहां वे रात भर रुके, उन्होंने सहमति से शारीरिक संबंध बनाए। सुबह वे वहां से पानीपत के लिए निकल गए। लड़कों को फोन कर पानीपत टोल प्लाजा बुलाया वापस आते समय सीएनजी भरवाते ही गिरोह को पानीपत टोल प्लाजा पर बुला लिया गया। इसी दौरान सरिता ने अपनी सहेली सुमन (बदला हुआ नाम) व अन्य लड़कों को फोन कर पानीपत टोल प्लाजा पर आने की जानकारी दी। सुबह करीब 11 बजे जब वे पानीपत टोल प्लाजा पर पहुंचे तो दो लड़कों ने उनकी कार के आगे अपनी कार अड़ा दी। सरिता ने सुमन को भी कार में बैठा लिया। दोनों लड़कों ने उसकी कार की चाबी छीन ली। इसके बाद वे उसे मॉडल टाउन थाने ले गए। जहां सुमन ने अजय उर्फ राजेश को फोन किया। इसके बाद उन लड़कों ने उसके खिलाफ रेप का केस दर्ज कराने की धमकी दी। साथ ही 10 लाख रुपए की मांग की। कैश लेते ही थाने से सहेली संग भागी सरिता शुभम ने डर की वजह अपने दो दोस्तों बिल्लु व बिंदू निवासी गांव कुताना करनाल को बुलाया। फिर सरिता के दलाल अजय ने उसके दोस्तों से 10 लाख रुपए की डिमांड की। उनके बीच 8 लाख रुपए में समझौता हुआ। बिल्लू ने अजय के नंबर पर 1 लाख रुपए डाल दिए। साथ ही सुमन और सरिता को 4 लाख रुपए कैश दे दिए। रुपए लेते ही सरिता-सुमन थाना से भाग गई। जिसके बाद उसे खुद के साथ हनीट्रैप होने का पता लगा। आरोपियों ने उससे 5 लाख रुपए ले लिए थे। बाकी 3 लाख रुपए 22 दिसंबर को देने का इकरारनामा हुआ था।
हरियाणा के 14 शहरों में ग्रैप टू लागू:प्रदूषण से गंभीर हो रही स्थिति, कुरुक्षेत्र में AQI 423 पर पहुंचा, पराली जलाने पर सख्ती
हरियाणा के 14 शहरों में ग्रैप टू लागू:प्रदूषण से गंभीर हो रही स्थिति, कुरुक्षेत्र में AQI 423 पर पहुंचा, पराली जलाने पर सख्ती हरियाणा में वातावरण में नमी की अधिकता के कारण प्रदूषण स्मॉग का रूप ले रहा है। इससे सांसों पर संकट पैदा हो गया है। औद्योगिक, वाहनों और पराली के धुएं से प्रदूषण बढ़ता रहा है। हरियाणा में कुरुक्षेत्र जिले में मैक्सिमम एक्यूआई 423 पर पहुंच गया जो अति गंभीर श्रेणी में आता है। इसके अलावा हरियाणा के 14 शहरों में एक्यूआई 300 से ऊपर दर्ज किया गया। अगर प्रदूषण ऐसे ही बढ़ता गया तो हरियाणा में हेल्थ ईमरजेंसी जैसे हालात पैदा हो सकते हैं। वहीं दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह 8 बजे से ग्रैप टू लागू कर दिया गया है। एनसीआर में हरियाणा के फरीदाबाद, गुरुग्राम, नूंह, रोहतक, सोनीपत, रेवाड़ी, झज्जर, पानीपत, पलवल, भिवानी, चरखी दादरी , महेन्द्रगढ, जींद और करनाल जिले आते हैं। जिसमें ग्रैप टू की पाबंदियां इन जिलों में भी लागू होगी। वहीं डॉक्टरों ने प्रदूषण में बाहर निकलने से पहले N-95 मास्क पहनने की सलाह दी है। इसके अलावा आंखों को नियमित रूप से बार-बार धोने को कहा है ताकि शरीर पर स्मॉग के पड़ने वाले प्रभाव को कम किया जा सके। बता दें कि एनसीआर में एक सप्ताह पहले एक्यूआई 200 पार पहुंच गया था जिससे ग्रैप वन की पाबंदियां लागू की गई थी। हिसार में फसल अवशेष जलाने पर 11 एफआइआर दर्ज
हिसार जिले में फसल अवशेष जलाने पर कृषि विभाग द्वारा 11 एफआइआर दर्ज करवाई गई है। बरवाला खंड के सरसाना गांव के वेदपाल व नया गांव के राजपाल व खरक गांव के गुरदीप पर और नारनौंद खंड के शाहपुर गांव के सुरजीत, बुढ़ाना गांव के बलजीत व संजीव तथा हांसी खंड के साला डेयरी गांव के सुरेन्द्र, उकलाना खंड के बिठमड़ा गांव के जयवीर, पाबड़ा गांव के बलवंत व अनिल, अग्रोहा गांव के हनुमान पर फसल अवशेष जलाने पर एफआइआर दर्ज हुई है। कुरुक्षेत्र में 39 किसानों के खिलाफ केस, 58 के फार्म रिकार्ड में रेड एंट्री दर्ज
कुरुक्षेत्र में अब तक 58 किसानों के फॉर्म रिकार्ड में रेड एंट्री दर्ज की है। 58 और किसानों पर कार्रवाई की तैयारी है। 39 किसानों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने के लिए पुलिस को कागज सौंप दिए हैं। वहीं, अंबाला में फसल अवशेष जलाने पर 35 किसानों पर कार्रवाई करते हुए कृषि अभिलेखों में रेड एंट्री की गई। दो किसानों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई। जबकि जींद में 38 जगहों पर पराली में आग लगी है। 38 किसानों की रेड एंट्री हुई और 17 पर मामला दर्ज किया गया है। फतेहाबाद में तीन पटवारी सहित 16 को नोटिस जारी
फतेहाबाद में कार्रवाई में लापरवाही करने पर तीन पटवारी सहित 16 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। तीन एफआइआर दर्ज कर चार किसानों पर मामला दर्ज किया है। एक खेत के मालिक पर भी मामला दर्ज हुआ है। 23 किसानों की रेड एंट्री कर दी है। सिरसा में पराली जलाने पर भू मालिक तीन महिलाओं के खिलाफ एफआइआर दर्ज हुई। पानीपत में SDO सहित 11 कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया। कैथल में 14 किसान गिरफ्तार, मिली जमानत
पराली जलाने के अलग-अलग 14 मामलों की जांच के दौरान 14 किसानों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी को जमानत पर छोड़ दिया गया है। अब तक 123 मामले आ चुके हैं। इधर, करनाल में नौ गिरफ्तार किए गए और उन्हें जमानत भी मिल गई जबकि चार की तलाश जारी है। यमुनानगर में भी तीन और जगहों पर पराली जलाने के मामले सामने आए। डीडीए डा. आदित्य प्रताप डबास ने तीनों मामलों में संबंधित थाना में केस दर्ज कराया है।
फतेहाबाद में भीषण गर्मी से हुई व्यक्ति की मौत:घर से काम पर जाने के लिए निकला था, गांव के बाहर मिला शव
फतेहाबाद में भीषण गर्मी से हुई व्यक्ति की मौत:घर से काम पर जाने के लिए निकला था, गांव के बाहर मिला शव फतेहाबाद के भिरडाना गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति रविवार को घर से गया था और आज वह गांव के बाहर मृत पड़ा मिला। आशंका जताई जा रही है कि गर्मी या फिर हृदय घात से व्यक्ति की मौत हुई है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। शव के पास मिली बाइक पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान पर धारा 174 के तहत इत्तेफाकिया कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार भिरडाना निवासी 40 वर्षीय पवन मजदूरी का काम करता था। उसकी दो बेटियां और एक बेटा हैं। परिजनों के अनुसार रविवार सुबह वह काम के लिए कहकर घर से चला गया, लेकिन रात को वह घर वापस नहीं लौटा। परिजनों के द्वारा उसकी तलाश की जा रही थी, तो आज गांव के बाहर वक्फ बोर्ड की जमीन पर वह मृत हालत में पड़ा मिला। वहीं पर उसकी बाइक भी खड़ी था। अंदेशा जताया जा रहा है कि गर्मी से तबीयत बिगड़ने या हृदय घात होने से उसकी मौत हुई होगी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि व्यक्ति की मौत गर्मी के कारण हुई है या फिर हृदय घात के कारण हुई है।