हिमाचल में 10 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी:चंडीगढ़-मनाली एनएच सहित 214 सड़कें बंद; मानसून सीजन में अब तक 30% कम बादल बरसे

हिमाचल में 10 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी:चंडीगढ़-मनाली एनएच सहित 214 सड़कें बंद; मानसून सीजन में अब तक 30% कम बादल बरसे

हिमाचल प्रदेश में आज और कल मानसून थोड़ा कमजोर रहेगा। मगर 10 अगस्त को फिर से भारी बारिश का पूर्वानुमान है। भारी बारिश का अलर्ट कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर जिला को दिया गया है। मौसम विभाग की माने तो ऊना, बिलासपुर, कागंड़ा, सोलन और सिरमौर जिले के कुछेक स्थानों पर आज हल्की बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे या हल्की बूंदाबांदी होगी। मानसून सीजन में नॉर्मल से 30% कम बरसात प्रदेश में पूरे मानसून सीजन के दौरान नॉर्मल से 30 प्रतिशत कम बारिश हुई है। एक जून से 7 अगस्त तक प्रदेश में 425.4 मिलीमीटर नॉर्मल बारिश होती है, लेकिन इस बार 298.6 मिलीमीटर बादल बरसे है। प्रदेश में 214 सड़कें बंद प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान हुई तेज बारिश से 214 सड़कें वाहनों के लिए बंद पड़ी है। मंडी को कुल्लू से जोड़ने वाला हाईवे भी 9 मील के पास बंद हो गया है। इससे स्थानीय लोगों सहित कुल्लू-मनाली पहुंचने वाले पर्यटकों को भी हाईवे बहाल होने तक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। शिमला जोन में 83 सड़कें, मंडी जोन में 68, हमीरपुर जोन में 48 और कांगड़ा जोन में 14 सड़कें बंद पड़ी है। 97 घर जमींदोज प्रदेश में इस मानसून सीजन के दौरान 97 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके है,जबकि 193 घरों को आंशिक नुकसान पहुंचा है। इस मानसून सीजन में 787 करोड़ रुपए की चल व अचल संपत्ति भी भारी बारिश की भेंट चढ़ी है। हिमाचल प्रदेश में आज और कल मानसून थोड़ा कमजोर रहेगा। मगर 10 अगस्त को फिर से भारी बारिश का पूर्वानुमान है। भारी बारिश का अलर्ट कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर जिला को दिया गया है। मौसम विभाग की माने तो ऊना, बिलासपुर, कागंड़ा, सोलन और सिरमौर जिले के कुछेक स्थानों पर आज हल्की बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे या हल्की बूंदाबांदी होगी। मानसून सीजन में नॉर्मल से 30% कम बरसात प्रदेश में पूरे मानसून सीजन के दौरान नॉर्मल से 30 प्रतिशत कम बारिश हुई है। एक जून से 7 अगस्त तक प्रदेश में 425.4 मिलीमीटर नॉर्मल बारिश होती है, लेकिन इस बार 298.6 मिलीमीटर बादल बरसे है। प्रदेश में 214 सड़कें बंद प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान हुई तेज बारिश से 214 सड़कें वाहनों के लिए बंद पड़ी है। मंडी को कुल्लू से जोड़ने वाला हाईवे भी 9 मील के पास बंद हो गया है। इससे स्थानीय लोगों सहित कुल्लू-मनाली पहुंचने वाले पर्यटकों को भी हाईवे बहाल होने तक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। शिमला जोन में 83 सड़कें, मंडी जोन में 68, हमीरपुर जोन में 48 और कांगड़ा जोन में 14 सड़कें बंद पड़ी है। 97 घर जमींदोज प्रदेश में इस मानसून सीजन के दौरान 97 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके है,जबकि 193 घरों को आंशिक नुकसान पहुंचा है। इस मानसून सीजन में 787 करोड़ रुपए की चल व अचल संपत्ति भी भारी बारिश की भेंट चढ़ी है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर