लुधियाना से किला रायपुर तक रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण:विधायक व प्रशासन ने रेलवे अधिकारियों के साथ की बैठक, 31 परिवारों का होगा पुनर्वास

लुधियाना से किला रायपुर तक रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण:विधायक व प्रशासन ने रेलवे अधिकारियों के साथ की बैठक, 31 परिवारों का होगा पुनर्वास

लुधियाना सेंट्रल के विधायक अशोक पाराशर पप्पी, डीसी साक्षी साहनी और नगर निगम पार्षद संदीप ऋषि ने रेलवे अधिकारियों और परिवारों के प्रतिनिधियों के साथ 31 झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले परिवारों के पुनर्वास पर चर्चा की। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 31 स्थायी अतिक्रमण रेलवे की जमीन पर हैं, जहां वे लुधियाना से किला रायपुर (17.174 किमी) तक रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण की परियोजना पर काम कर रहे हैं, जिसमें 25-केवी हाई राइज रेलवे विद्युतीकरण और सिग्नलिंग और दूरसंचार कार्य शामिल हैं। 31 परिवारों का होगा पुनर्वास विधायक अशोक पाराशर पप्पी ने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन और नगर निगम इन परिवारों के पुनर्वास का रास्ता निकालेंगे। विधायक के अनुरोध पर डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने एसडीएम विकास हीरा, एमसी और रेलवे अधिकारियों को कहा कि वे परिवारों के प्रतिनिधियों को मौके पर ले जाएं और रिपोर्ट दें कि क्या परिवारों को वहां से हटाने से बचने के लिए कोई और उपाय हो सकता है। साहनी ने परिवारों को आश्वासन दिया कि अगर कोई व्यवहार्य समाधान नहीं मिलता है तो उन्हें यथासंभव सर्वोत्तम तरीके से पुनर्वास की सुविधा प्रदान की जाएगी। लुधियाना सेंट्रल के विधायक अशोक पाराशर पप्पी, डीसी साक्षी साहनी और नगर निगम पार्षद संदीप ऋषि ने रेलवे अधिकारियों और परिवारों के प्रतिनिधियों के साथ 31 झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले परिवारों के पुनर्वास पर चर्चा की। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 31 स्थायी अतिक्रमण रेलवे की जमीन पर हैं, जहां वे लुधियाना से किला रायपुर (17.174 किमी) तक रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण की परियोजना पर काम कर रहे हैं, जिसमें 25-केवी हाई राइज रेलवे विद्युतीकरण और सिग्नलिंग और दूरसंचार कार्य शामिल हैं। 31 परिवारों का होगा पुनर्वास विधायक अशोक पाराशर पप्पी ने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन और नगर निगम इन परिवारों के पुनर्वास का रास्ता निकालेंगे। विधायक के अनुरोध पर डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने एसडीएम विकास हीरा, एमसी और रेलवे अधिकारियों को कहा कि वे परिवारों के प्रतिनिधियों को मौके पर ले जाएं और रिपोर्ट दें कि क्या परिवारों को वहां से हटाने से बचने के लिए कोई और उपाय हो सकता है। साहनी ने परिवारों को आश्वासन दिया कि अगर कोई व्यवहार्य समाधान नहीं मिलता है तो उन्हें यथासंभव सर्वोत्तम तरीके से पुनर्वास की सुविधा प्रदान की जाएगी।   पंजाब | दैनिक भास्कर