भास्कर न्यूज| जालंधर रामामंडी से फगवाड़ा की तरफ जा रहे ओवरलोडेड ट्रक के कारण मेन रोड से गुजर रही 11 केवी हाइटेंशन तारों का खंभा टूट गया। जिस कारण आसपास के इलाकों की बिजली सप्लाई बंद हो गई। बिजली का पोल एक तरफ लटक गया है और किसी भी समय गिर सकता है। लोगों ने पावरकॉम के अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है। घटना शनिवार शाम 6 बजे की है। जब एक ओवरलोडेड ट्रक के ड्राइवर को हाइटेंशन तारों के बारे में पता नहीं चला। इस दौरान कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। लेकिन गनीमत ये रहा कि किसी का जानी व माली नुकसान नहीं हुआ। लेकिन लोगों में इस बात को लेकर काफी रोष है कि ओवरलोड वाहनों पर ट्रैफिक पुलिस बिल्कुल भी लगाम नहीं लगा रही है। टक्कर से टूटा बिजली का खंभा, चालक के खिलाफ कार्रवाई कराएगा विभाग बिजली कर्मचारियों ने कहा कि बिजली के पोल को सही करने में काफी समय लगेगा। सप्लाई को तुंरत सूचना के बाद बंद करवा दिया गया है। करीब 5 घंटे तक इलाकों की सप्लाई बंद रहेगी। नया बिजली का पोल लाकर तुंरत बदला जा रहा है। ट्रक चालक को पकड़ लिया है और उसके खिलाफ बनती कार्रवाई विभाग की तरफ से जरूर करवाई जाएगी। लोगों ने कहा कि जिस जगह पर बिजली का पोल टूटा है। वहां शाम के समय काफी भीड़ होती है। जब ट्रक हाइटेंशन तारों से टकराया तो जोरदार धमाका हुआ था। जिस कारण लोगों में दहशत पैदा हो गई। वहीं ट्रक चालक ने कहा कि उसे पता नहीं चला कि साइड पर खंभा है। भास्कर न्यूज| जालंधर रामामंडी से फगवाड़ा की तरफ जा रहे ओवरलोडेड ट्रक के कारण मेन रोड से गुजर रही 11 केवी हाइटेंशन तारों का खंभा टूट गया। जिस कारण आसपास के इलाकों की बिजली सप्लाई बंद हो गई। बिजली का पोल एक तरफ लटक गया है और किसी भी समय गिर सकता है। लोगों ने पावरकॉम के अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है। घटना शनिवार शाम 6 बजे की है। जब एक ओवरलोडेड ट्रक के ड्राइवर को हाइटेंशन तारों के बारे में पता नहीं चला। इस दौरान कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। लेकिन गनीमत ये रहा कि किसी का जानी व माली नुकसान नहीं हुआ। लेकिन लोगों में इस बात को लेकर काफी रोष है कि ओवरलोड वाहनों पर ट्रैफिक पुलिस बिल्कुल भी लगाम नहीं लगा रही है। टक्कर से टूटा बिजली का खंभा, चालक के खिलाफ कार्रवाई कराएगा विभाग बिजली कर्मचारियों ने कहा कि बिजली के पोल को सही करने में काफी समय लगेगा। सप्लाई को तुंरत सूचना के बाद बंद करवा दिया गया है। करीब 5 घंटे तक इलाकों की सप्लाई बंद रहेगी। नया बिजली का पोल लाकर तुंरत बदला जा रहा है। ट्रक चालक को पकड़ लिया है और उसके खिलाफ बनती कार्रवाई विभाग की तरफ से जरूर करवाई जाएगी। लोगों ने कहा कि जिस जगह पर बिजली का पोल टूटा है। वहां शाम के समय काफी भीड़ होती है। जब ट्रक हाइटेंशन तारों से टकराया तो जोरदार धमाका हुआ था। जिस कारण लोगों में दहशत पैदा हो गई। वहीं ट्रक चालक ने कहा कि उसे पता नहीं चला कि साइड पर खंभा है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

अबोहर में किसान को सांप ने डसा, मौत:खेत में पानी दे रहा था मृतक, 3 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
अबोहर में किसान को सांप ने डसा, मौत:खेत में पानी दे रहा था मृतक, 3 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया पंजाब के अबोहर के गांव निहालखेड़ा निवासी मजदूर किसान की आज दोपहर खेत में पानी लगाते समय जहरीले सांप के काटने से मौत हो गई। उसका शव अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। मृतक तीन बच्चों का पिता था। जानकारी के अनुसार करीब 35 वर्षीय नौरंग पुत्र पिरथी राम आज गांव के ही एक जमींदार के खेत में पानी लगाने गया था। वहां पानी लगाते समय उसे जहरीले सांप ने काट लिया, जिससे वह बेहोश हो गया। आसपास के किसानों ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। मृतक का पोस्टमॉर्टम होगा कल सूचना मिलने पर उसका भाई, परिजन व रिश्तेदार उसे टेंपो में उपचार के लिए अस्पताल ला रहे थे, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। जिससे तीन बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। इधर, अस्पताल के डॉ. डीवी अरोड़ा ने बताया कि सांप के काटने के बाद जिस व्यक्ति को अस्पताल लाया गया था, उसकी पहले ही मौत हो चुकी थी, उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया जाएगा, जिसका कल पोस्टमार्टम किया जाएगा। परिवार में अकेला कमाने वाला था मृतक इधर, गांव के सरपंच और मृतक के परिजनों ने भी मार्केट कमेटी के अधिकारियों से मांग की है कि खेत में काम करते समय सांप के काटने से हुई मौत के कारण उसके परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए, ताकि उसका परिवार गुजर-बसर कर सके, क्योंकि वह परिवार में कमाने वाला एकमात्र व्यक्ति था।

पंजाब में सुखबीर बादल की सजा का पांचवा दिन आज:फतेहगढ़ साहिब में सुरक्षा कड़ी; आतंकी चौड़ा की पगड़ी उतारने पर विवाद शुरू
पंजाब में सुखबीर बादल की सजा का पांचवा दिन आज:फतेहगढ़ साहिब में सुरक्षा कड़ी; आतंकी चौड़ा की पगड़ी उतारने पर विवाद शुरू अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल आज यानी शनिवार को फतेहगढ़ साहिब पहुंच गए हैं। जहां वह अपनी सजा पूरी कर रहे हैं। सुखबीर बादल अमृतसर के गोल्डन टेंपल और श्री केशगढ़ साहिब में 2-2 दिन की सजा पूरी करने के बाद अब यहां पहुंचे हैं। गोल्डन टेंपल पर हुए हमले के बाद अकाली दल और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) हरकत में है। आज SGPC की अंतरिम कमेटी के सदस्य जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह से मिलने पहुंच रहे हैं। गौरतलब है कि कल ही एसजीपीसी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने 9 दिसंबर को अंतरिम कमेटी की बैठक बुलाई है। जिसका एजेंडा सुखबीर बादल पर हुए हमले की चर्चा करना है। फतेहगढ़ साहिब में सुरक्षा कड़ी फतेहगढ़ साहिब में सुखबीर बादल को लगातार सुरक्षा घेरे में रखा गया है। उन्हें चारों तरफ से घेरा गया है और संगत को उनके पास भी जाने की इजाजत नहीं है। एक घंटे तक सेवादार का चोला पहन, हाथ में बरछा पकड़ और गले में सजा की तख्ती पहन सुखबीर बादल आज यहां कीर्तन भी सुनेंगे और बर्तन भी साफ करेंगे। सुखबीर बादल को गोल्डन टैंपल, श्री केशगढ़ साहिब और अब श्री फतेहगढ़ साहिब में सजा निभाने के बाद तख्त श्री दमदमा साहिब और श्री मुक्तसर साहिब में जाकर भी सजा पूरी करनी है। उनकी ये सजा 13 अप्रैल को पूरी होगी। 13 दिसंबर के बाद उनका इस्तीफा होगा मंजूर श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से सुखबीर बादल व अन्य के दिए गए इस्तीफों को परवान करने और इसकी रिपोर्ट भेजने का भी आदेश दिया गया है। लेकिन अकाली दल ने सजा के चलते श्री अकाल तख्त साहिब से इसे मंजूर करने व रिपोर्ट दाखिल करने के लिए समय मांग लिया था और उनकी इस मांग को श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से मान भी लिया गया है। वहीं, सुखबीर बादल का इस्तीफा मंजूर करने में देरी पर बागी गुट एक बार फिर अलग नजर आया। बागी गुट ने सुखबीर बादल के इस्तीफे को मंजूर करने में देरी को श्री अकाल तख्त साहिब के हुकमों का निरादर बताया है। नारायण चौड़ा की पगड़ी पर भी विवाद शुरू वहीं, दूसरी तरफ अकाली दल के नेताओं की तरफ से सुखबीर बादल पर गोली चलाने के बाद नारायण सिंह चौड़ा की उतारी गई पगड़ी पर भी विवाद छिड़ गया है। दरअसल, सुखबीर बादल पर गोली चलाए जाने के बाद पुलिस ने नारायण चौड़ा को हिरासत में ले लिया था। लेखिन, अकाली दल समर्थकों ने पुलिस झुंड के बीच जाकर नारायण चौड़ा की पगड़ी को उतार नीचे फेंक दिया। नारायण चौड़ा की पगड़ी उतारे जाने पर उनके बेटों और अकाली दल के विरोधियों ने विरोध दर्ज किया। जबकि अकाली दल ने इसे गोली चलाए जाने की घटना के बाद का रिएक्शन बताते हुए इसे मुद्दा ना बनाने की बात कही है।

मोगा में लोगों ने लगाए स्पेशल नाके:शंभू-खनौरी बॉर्डर से आने वाली गाड़ियों की हो रही चेकिंग; सामान चोरी करने वालों पर नजर
मोगा में लोगों ने लगाए स्पेशल नाके:शंभू-खनौरी बॉर्डर से आने वाली गाड़ियों की हो रही चेकिंग; सामान चोरी करने वालों पर नजर पंजाब के गांवों पर अब शंभू और खनौरी बॉर्डर से आने वाले वाहनों की चेकिंग के लिए स्थानीय लोगों की तरफ से स्पेशल नाके लगाए जा रहे हैं। ये नाके उन गाड़ियों के लिए हैं, जो किसान आंदोलन की लोकेशन से लौट रहे हैं। इसका उद्देश्य उन वाहनों पर नजर रखना है, जो किसान आंदोलन से सामान चोरी कर अपने घरों में ला रहे हैं। गौरतलब है कि किसान आंदोलन से चोरी हुई कई गाड़ियां पंजाब के विभिन्न जिलों से रिकवर की गई हैं। मोगा के गांव डरोली खेड़ा व आसपास के गांवों में स्पेशल नाका लगाया गया है। नाके लगाने वाले युवकों ने जानकारी दी कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने किसान आंदोलन पर कार्रवाई की और किसानों को सामान उठाने तक का समय नहीं दिया। जिसके चलते उनके कई ट्रैक्टर व ट्रालियां एकांत जगह पर पार्क की गई। जहां से ट्रैक्टर व ट्रालियों के अलावा काफी महंगा सामान ए.सी., प्लेटें, बैड, फ्रिज, पंखे आदि भी चोरी किए गए। वाहनों से मिला सामान तो करवाएंगे कार्रवाई नाके लगाने वाले लोगों ने बताया कि वाहनों की चेकिंग की जा रही है, ताकि उन लोगों को पकड़ा जा सके, जो नाकों से किसानों का सामान चुरा कर ला रहे हैं। अगर कोई हाथ आया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी करवाई जाएगी। ऐसे नाके आसपास के गांवों में भी लगाए गए हैं, ताकि किसानों के सामान को चोरी होने से बचाया जा सके।