उत्तर प्रदेश आजादी की लड़ाई के केंद्र में रहा। दैनिक भास्कर ऐसे ही समर्पण, संघर्ष और बलिदान की प्रदेश के 6 हिस्सों से 6 कहानियां लेकर आ रहा है। 9 से 14 अगस्त तक सिर्फ दैनिक भास्कर ऐप पर… पहली कहानी… 9 अगस्त 1925 को लखनऊ के पास काकोरी में 10 क्रांतिकारियों ने ब्रिटिश सरकार का खजाना लूट लिया। इनमें से 4 क्रांतिकारी राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, रोशन सिंह और राजेंद्र लाहिड़ी को अंग्रेजों ने फांसी दे दी। इस घटना को 100 साल पूरे हो गए हैं। कैसे इन क्रांतिकारियों ने काकोरी ट्रेन एक्शन को अंजाम दिया? किस तरह देश की आजादी की लड़ाई में अपना योगदान दिया? क्या है काकोरी ट्रेन एक्शन की पूरी कहानी, देखने के लिए क्लिक कीजिए वीडियो… दूसरी सीरीज में कल देखिए : प्रयागराज से चंद्रशेखर आजाद के उन आखिरी क्षणों की कहानी, जब उन्होंने अंग्रेजों के हाथ आने से बेहतर खुद को कुर्बान करना समझा… उत्तर प्रदेश आजादी की लड़ाई के केंद्र में रहा। दैनिक भास्कर ऐसे ही समर्पण, संघर्ष और बलिदान की प्रदेश के 6 हिस्सों से 6 कहानियां लेकर आ रहा है। 9 से 14 अगस्त तक सिर्फ दैनिक भास्कर ऐप पर… पहली कहानी… 9 अगस्त 1925 को लखनऊ के पास काकोरी में 10 क्रांतिकारियों ने ब्रिटिश सरकार का खजाना लूट लिया। इनमें से 4 क्रांतिकारी राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, रोशन सिंह और राजेंद्र लाहिड़ी को अंग्रेजों ने फांसी दे दी। इस घटना को 100 साल पूरे हो गए हैं। कैसे इन क्रांतिकारियों ने काकोरी ट्रेन एक्शन को अंजाम दिया? किस तरह देश की आजादी की लड़ाई में अपना योगदान दिया? क्या है काकोरी ट्रेन एक्शन की पूरी कहानी, देखने के लिए क्लिक कीजिए वीडियो… दूसरी सीरीज में कल देखिए : प्रयागराज से चंद्रशेखर आजाद के उन आखिरी क्षणों की कहानी, जब उन्होंने अंग्रेजों के हाथ आने से बेहतर खुद को कुर्बान करना समझा… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
घरौंडा में टीचर ने छात्रों को बेरहमी से पीटा:बच्चे की हाथ पर लगी गंभीर चोट, परिजनों ने की कार्रवाई की मांग
घरौंडा में टीचर ने छात्रों को बेरहमी से पीटा:बच्चे की हाथ पर लगी गंभीर चोट, परिजनों ने की कार्रवाई की मांग हरियाणा में करनाल जिला के घरौंडा में सरकारी प्राइमरी स्कूल में एक अध्यापिका द्वारा नन्हें छात्रों को बेहरमी से डंडा मारने का मामला सामने आया है। टीचर की मार से एक छात्र अपनी हाथ ठीक से नहीं उठा पा रहा है, वहीं छात्रा के जांघों पर टीचर ने डंडे से मारा है, जिससे उसके निशान दिखाई दे रहे हैं। छात्रों के परिजनों ने शिक्षा विभाग के अधिकारी से महिला टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। स्कूल के प्रिंसिपल अस्पताल में बच्चों से मिलने पहुंचे बताया जा रहा है कि टीचर ने एक नहीं बल्कि कई छात्रों को पिटा है। छात्र रोते हुए घर पहुंचे और अपने साथ हुई मारपीट के बारे में परिजनों को बताया। जिसके बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने घरौंडा के सरकारी अस्पताल में पहुंचकर दोनों बच्चों का मेडिकल करवाया। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को मामले की भनक लगी, तो मॉडल संस्कृति स्कूल के प्रिंसिपल सरकारी अस्पताल में बच्चों से मिलने के लिए पहुंचे, जहां अभिभावकों ने अपना गुस्सा जाहिर किया और टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। झूठी कंप्लेंट पर की पिटाई राजकीय मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल घरौंडा-2 की छात्रा श्वेता पांचवी कक्षा में पढ़ती है और गोल्डी भी पांचवी कक्षा का छात्र है। शनिवार को दोनों स्कूल में गए थे। छात्र गोल्डी का कहना है कि किसी ने मेरी झूठी कंप्लेंट कर दी थी कि मैं ऊपर वाले रूम में जा रहा हूं। तभी मीनू टीचर आई और मुझे डंडे से मारा। मेरी बाजू पर डंडा लगा है और मेरी बाजू उठ तक नहीं रही है, मुझे बहुत दर्द हो रहा है। रोते हुए छात्रा पहुंची थी घर वहीं छात्र के ताऊ कलीराम सैनी ने बताया कि हम वार्ड नं. 17 के रहने वाले हैं और घरौंडा के सरकारी स्कूल में गोल्डी पढ़ता है। टीचर ने बेरहमी से हमारे बच्चे को मारा है। ऐसी टीचर के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। छात्रा श्वेता का कहना है कि हमें किसी ने बोल दिया कि छुट्टी हो गई। सभी बच्चे क्लास रूम से बाहर आ गए। तभी मीनू टीचर आई और मेरे पटों पर उसने डंडा मारा। श्वेता की बहन प्रियंका का कहना है कि श्वेता मेरे मामा की लड़की है और मेरे पास ही पढ़ती है। वह रोते हुए घर आई थी, जब मैने उसकी टांगों को देखा तो उस पर डंडे के निशान थे। टीचर ने बहुत गलत किया है, उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। शिक्षा अधिकारी बोले- नियमानुसार होगी कार्रवाई खंड शिक्षा अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि छात्रों के साथ मारपीट का मामला मेरे संज्ञान में आया है। मैंने प्रिंसिपल इंद्रजीत की ड्यूटी लगाई है। पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है। मंगलवार को कार्यालय खुलेगा तो टीचर को तलब किया जाएगा। नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
शिमला में कार बैक करते समय खाई में गिरी:हादसे में ड्राइवर की मौत, दो घायल; काम से लौट रहे थे घर
शिमला में कार बैक करते समय खाई में गिरी:हादसे में ड्राइवर की मौत, दो घायल; काम से लौट रहे थे घर शिमला जिला के रोहड़ू के अंद्रेवठी कैंची के पास दर्दनांक सड़क हादसा पेश आया है। इस सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत और दो गंभीर घायल हो गए है। रोहड़ू के अंद्रेवठी कैंची के पास काम से लौट रहे कार चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया जिससे कार खेत में गिर गई। हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई, वहीं दो अन्य लोग घायल हुए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार देर शाम 7 बजे के आस पास की बताई जा रही है। भमनोली निवासी बागवान भूमि देव अपने दो कामगारों के साथ बगीचे से काम करके लौट रहे थे।मिली जानकारी के मुताबिक धन-बहादुर ने पुलिस को बताया कि वह और लीला राम भूमिदेव के पास काम करते हैं। शुक्रवार को बगीचे का काम खत्म करके वह बगीचे से भूमिदेव के साथ उनकी ही गाड़ी से उनके गांव भमनोली लौट रहे थे। तभी रास्ते में ये हादसा हो गया। भूमिदेव शर्मा चला रहा था गाड़ी उन्होंने पुलिस को बताया कि भूमिदेव अपनी गाड़ी चला रहा था और वह दोनों पीछे बैठे हुए थे। गाड़ी जब अंद्रेवठी कैंची के पास पहुंची तो भूमिदेव ने समरकोट से आ रही दूसरी गाड़ी को पास देने के लिए अपनी गाड़ी पीछे की। कार को पीछे करते समय भूमिदेव ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी उसके बाईं ओर खेतों में जाकर गिरी। इसमें उन तीनों को चोटें आई है। तीनों को उपचार के लिए रोहड़ू हॉस्पिटल पहुँचाया गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उपचार के दौरान भूमिदेव शर्मा ने दम तोड़ दिया। उसकी उम्र 54 साल थी, जो भमनौली रोहड़ू शिमला का रहने वाला था। वहीं पुलिस धन बहादुर के बयान के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
हिसार में 2 भाइयों को 5-5 साल की कैद:जमीन विवाद में घर में घुसकर किया था हमला; सास-बहू को लगी थी चोट
हिसार में 2 भाइयों को 5-5 साल की कैद:जमीन विवाद में घर में घुसकर किया था हमला; सास-बहू को लगी थी चोट हरियाणा के हिसार जिले के गांव मुगलपुरा में 8 साल पहले जमीन के विवाद की रंजिश में घर में घुसकर महिला पर हमला करने के मामले में दो भाइयों को शुक्रवार को एडीजे गगनदीप की कोर्ट ने 5-5 साल की सजा सुनाई है। दोषी सुरेंद्र उर्फ शैलेंद्र व उसके भाई कृष्ण 30-30 हजार का जुर्माना लगाया है। कोर्ट ने 16 जुलाई को दोनों भाइयों को दोषी करार दिया था कोर्ट में चले अभियोग के मुताबिक मुगलपरा निवासी ललिता ने बताया कि उसके पति हरदीप के दो भाई अन्य कुलदीप व संदीप दोनों बड़े हैं। तीनों ही शहर में मजदूरी करते हैं।सुबह काम पर चले जाते हैं और शाम को वापस घर आ जाते हैं। 15 मई 2016 को मैं व मेरी काक सास सुनीता व मेरी सास चन्द्रों घर पर बैठे हुए आपस में बातचीत कर रहे थे कि अचानक जोगींद्र उर्फ बबलू घर के अन्दर आया। उसकी सास ने उसे टोका क्या बात है और जोर से कहने लगा कि मैं गली में तुम्हें प्लाट की जगह दूंगा, इतना कहते ही पूर्व सरपंच सहित अन्य घर में घुस आए। जिन्होंने मेरी सास चन्द्रों को पकड़ लिया और घसीट कर बाहर खींचने लगे जिसको मैने व मेरी काक सास सुनीता ने छुड़वाने की कोशिश की तो सुरेंद्र व कृष्ण ने कस्सी से वार किया था। मामले में उकलाना पुलिस ने ललिता की बयान पर केस दर्ज किया था