<p style=”text-align: justify;”><strong>Neeraj Chopra Silver Medal in Paris Olympics 2024:</strong> नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक की जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीतकर लगातार दो ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय ट्रैक और फील्ड खिलाड़ी बन गए. हालांकि इस मुकाबले में गोल्ड मेडल पर पाकिस्तान के अरशद नदीम ने अपना कब्जा जमाकर ओलंपिक में नया रिकॉर्ड कायम कर लिया. वहीं इस रिजल्ट के बाद नीरज चोपड़ा की माता की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि जो गोल्ड मेडल ले गया है वो भी हमारा लड़का है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पानीपत में रहने वाली नीरज चोपड़ा की मां ने सरोज देवी ने कहा, “हम बहुत खुश हैं, हमारे लिए सिल्वर भी सोने के बराबर है. जो गोल्ड ले गया है वो भी हमारा लड़का है. मेहनत करके लेकर गया है. हर खिलाड़ी का दिन होता है. वह चोटिल हो गया था, इसलिए हम उसके प्रदर्शन से खुश हैं. जब वो (नीरज चोपड़ा) आएगा तो उसका फेवरेट खाना बनाऊंगी.”</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Haryana: On Neeraj Chopra winning a silver medal in men’s javelin throw at <a href=”https://twitter.com/hashtag/ParisOlympics2024?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#ParisOlympics2024</a>, his mother Saroj Devi says, “We are very happy, for us silver is also equal to gold…he was injured, so we are happy with his performance…” <a href=”https://t.co/6VxfMZD0rF”>pic.twitter.com/6VxfMZD0rF</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1821641290280554985?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 8, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा सिल्वर मेडल मिलने पर नीरज चोपड़ा के पिता सतीश कुमार का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा हम प्रेशर नहीं डाल सकते हैं. हर किसी खिलाड़ी का दिन होता है, आज पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम का दिन था, अरशद गोल्ड जीत पाए. उन्होंने कहा हम दूसरे ओलंपिक में जैवलिन में मेडल जीत पाए ये बहुत खुशी की बात है हम दूसरे देशों को फाइट दे रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि 26 साल के नीरज चोपड़ा का दूसरा थ्रो ही उनका एकमात्र वैध थ्रो रहा जिसमें उन्होंने 89.45 मीटर फेंका जो इस सत्र का उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो था. इसके अलावा उनके पांचों प्रयास असफल रहे. इससे पहले उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में 87.58 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं इस मुकाबले में पाकिस्तान के एथलीट अरशद नदीम ने नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए दूसरा थ्रो ही 92.97 मीटर का लगाया. उन्होंने छठा और आखिरी थ्रो 91.79 मीटर का लगाया. पाकिस्तान का 1992 बार्सीलोना ओलंपिक के बाद यह पहला ओलंपिक पदक है. इससे पहले दस मुकाबलों में नीरज चोपड़ा ने हमेशा अरशद नदीम को हराया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”ओलंपिक: नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर मेडल तो पिता बोले, ‘आज पाकिस्तान का दिन था, लेकिन…’, नेताओं ने क्या कहा?” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/paris-olympics-2024-neeraj-chopra-wins-silver-medal-father-satish-kumar-says-everyone-has-their-day-today-was-pakistan-day-2756757″ target=”_blank” rel=”noopener”>ओलंपिक: नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर मेडल तो पिता बोले, ‘आज पाकिस्तान का दिन था, लेकिन…’, नेताओं ने क्या कहा?</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Neeraj Chopra Silver Medal in Paris Olympics 2024:</strong> नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक की जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीतकर लगातार दो ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय ट्रैक और फील्ड खिलाड़ी बन गए. हालांकि इस मुकाबले में गोल्ड मेडल पर पाकिस्तान के अरशद नदीम ने अपना कब्जा जमाकर ओलंपिक में नया रिकॉर्ड कायम कर लिया. वहीं इस रिजल्ट के बाद नीरज चोपड़ा की माता की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि जो गोल्ड मेडल ले गया है वो भी हमारा लड़का है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पानीपत में रहने वाली नीरज चोपड़ा की मां ने सरोज देवी ने कहा, “हम बहुत खुश हैं, हमारे लिए सिल्वर भी सोने के बराबर है. जो गोल्ड ले गया है वो भी हमारा लड़का है. मेहनत करके लेकर गया है. हर खिलाड़ी का दिन होता है. वह चोटिल हो गया था, इसलिए हम उसके प्रदर्शन से खुश हैं. जब वो (नीरज चोपड़ा) आएगा तो उसका फेवरेट खाना बनाऊंगी.”</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Haryana: On Neeraj Chopra winning a silver medal in men’s javelin throw at <a href=”https://twitter.com/hashtag/ParisOlympics2024?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#ParisOlympics2024</a>, his mother Saroj Devi says, “We are very happy, for us silver is also equal to gold…he was injured, so we are happy with his performance…” <a href=”https://t.co/6VxfMZD0rF”>pic.twitter.com/6VxfMZD0rF</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1821641290280554985?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 8, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा सिल्वर मेडल मिलने पर नीरज चोपड़ा के पिता सतीश कुमार का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा हम प्रेशर नहीं डाल सकते हैं. हर किसी खिलाड़ी का दिन होता है, आज पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम का दिन था, अरशद गोल्ड जीत पाए. उन्होंने कहा हम दूसरे ओलंपिक में जैवलिन में मेडल जीत पाए ये बहुत खुशी की बात है हम दूसरे देशों को फाइट दे रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि 26 साल के नीरज चोपड़ा का दूसरा थ्रो ही उनका एकमात्र वैध थ्रो रहा जिसमें उन्होंने 89.45 मीटर फेंका जो इस सत्र का उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो था. इसके अलावा उनके पांचों प्रयास असफल रहे. इससे पहले उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में 87.58 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं इस मुकाबले में पाकिस्तान के एथलीट अरशद नदीम ने नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए दूसरा थ्रो ही 92.97 मीटर का लगाया. उन्होंने छठा और आखिरी थ्रो 91.79 मीटर का लगाया. पाकिस्तान का 1992 बार्सीलोना ओलंपिक के बाद यह पहला ओलंपिक पदक है. इससे पहले दस मुकाबलों में नीरज चोपड़ा ने हमेशा अरशद नदीम को हराया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”ओलंपिक: नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर मेडल तो पिता बोले, ‘आज पाकिस्तान का दिन था, लेकिन…’, नेताओं ने क्या कहा?” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/paris-olympics-2024-neeraj-chopra-wins-silver-medal-father-satish-kumar-says-everyone-has-their-day-today-was-pakistan-day-2756757″ target=”_blank” rel=”noopener”>ओलंपिक: नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर मेडल तो पिता बोले, ‘आज पाकिस्तान का दिन था, लेकिन…’, नेताओं ने क्या कहा?</a></strong></p> पंजाब कोटा में यूथ कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, अधिकारियों को थमाई लालटेन, लगाए ये आरोप