भारत सरकार की तरफ से बासमती एक्सपोर्ट पर 950 डॉलर प्रति क्विंटल कैप लगाने का विरोध आज संसद में हुआ। दरअसल, भारत सरकार ने गैरकानूनी रूप से नॉन-बासमती चावल के निर्यात को रोकने के लिए 950 डॉलर प्रति टन से नीचे के बासमती चावल के एक्पोर्ट पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया हुआ है। इसे ही कैप कहा जाता है। इसका फायदा पाकिस्तान ने उठा लिया। शुक्रवार को संसद में बोलते हुए अमृतसर से सांसद गुरजीत औजल ने कहा कि इस बार सारे मिडल ईस्ट के ऑर्डर पाकिस्तान ने ले लिए हैं और भारत के एक्सपोर्टर खाली हाथ बैठे हैं। उन्होंने कहा कि बीते साल भारत सरकार ने एक्सपोर्ट पर प्रति टन 1200 डॉलर कैप लगा दिया था। जिसका विरोध हुआ और कैप को 950 डॉलर प्रति टन कर दिया गया। बता दें कि, पंजाब में बासमती की 1509, 1121, 1718 प्रजाति उगाई जाती है। विश्व में दो देशों भारत और पाकिस्तान में ही बासमती उगाते हैं। पाकिस्तान ने कम कैप का उठाया फायदा बड़ी मात्रा में 1509 बासमती मिडल ईस्ट में जाती है। लेकिन इस साल सारा ऑर्डर पाकिस्तान ने ले लिया है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में बासमती पर 700 डॉलर कैप है। जिसके चलते सारे ऑर्डर पाकिस्तान को मिले और भारत के व्यापारियों से 1509 कोई उठा नहीं रहा। कैप कम करने की मांग औजला ने मांग उठाई है कि भारत को बासमति पर कैप पाकिस्तान से कम करनी चाहिए, ताकि यहां के व्यापारी और किसान दोनों फायदा उठा सकें। अगर ऐसा ना हुआ तो किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। भारत सरकार की तरफ से बासमती एक्सपोर्ट पर 950 डॉलर प्रति क्विंटल कैप लगाने का विरोध आज संसद में हुआ। दरअसल, भारत सरकार ने गैरकानूनी रूप से नॉन-बासमती चावल के निर्यात को रोकने के लिए 950 डॉलर प्रति टन से नीचे के बासमती चावल के एक्पोर्ट पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया हुआ है। इसे ही कैप कहा जाता है। इसका फायदा पाकिस्तान ने उठा लिया। शुक्रवार को संसद में बोलते हुए अमृतसर से सांसद गुरजीत औजल ने कहा कि इस बार सारे मिडल ईस्ट के ऑर्डर पाकिस्तान ने ले लिए हैं और भारत के एक्सपोर्टर खाली हाथ बैठे हैं। उन्होंने कहा कि बीते साल भारत सरकार ने एक्सपोर्ट पर प्रति टन 1200 डॉलर कैप लगा दिया था। जिसका विरोध हुआ और कैप को 950 डॉलर प्रति टन कर दिया गया। बता दें कि, पंजाब में बासमती की 1509, 1121, 1718 प्रजाति उगाई जाती है। विश्व में दो देशों भारत और पाकिस्तान में ही बासमती उगाते हैं। पाकिस्तान ने कम कैप का उठाया फायदा बड़ी मात्रा में 1509 बासमती मिडल ईस्ट में जाती है। लेकिन इस साल सारा ऑर्डर पाकिस्तान ने ले लिया है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में बासमती पर 700 डॉलर कैप है। जिसके चलते सारे ऑर्डर पाकिस्तान को मिले और भारत के व्यापारियों से 1509 कोई उठा नहीं रहा। कैप कम करने की मांग औजला ने मांग उठाई है कि भारत को बासमति पर कैप पाकिस्तान से कम करनी चाहिए, ताकि यहां के व्यापारी और किसान दोनों फायदा उठा सकें। अगर ऐसा ना हुआ तो किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
कुवैत में मरे लोगों में एक होशियारपुर का:स्टील फैब्रिक कंपनी में फोरमैन था; आज दिल्ली पहुंचेगा शव, प्रशासन ने एंबुलेंस भेजी
कुवैत में मरे लोगों में एक होशियारपुर का:स्टील फैब्रिक कंपनी में फोरमैन था; आज दिल्ली पहुंचेगा शव, प्रशासन ने एंबुलेंस भेजी कुवैत की एक इमारत में आग लगने करीब 45 भारतीयों की मौत हुई है। इनमें ज्योति एन्कलेव हरियाणा रोड होशियारपुर के रहने वाले हिम्मत राय पुत्र रामलाल ने भी जान गंवाई है। वह 30 साल पहले कुवैत गए थे। वहां वह एनबीटीसी स्टील फैब्रिक कंपनी के फोरमैन थे। हिम्मत की पत्नी सरबजीत कौर और 3 बच्चे यहीं होशियारपुर में ही रह रहे हैं। उनकी पत्नी ने बताया है कि उनके घर में केवल हिम्मत ही कमाने वाले थे। सरबजीत कौर ने उनके बच्चे को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। प्रशासन ने परिवार को मदद का भरोसा दिलाया
वहीं, होशियारपुर की DC कोमल मित्तल ने कहा है कि प्रशासन पीड़ित के परिवार की हर संभव सहायता करेगा। हिम्मत की डेडबॉडी आज दिल्ली पहुंचेगी। उसे लाने के लिए पहले ही एम्बुलेंस भेज दी गई है।
हरियाणा-पंजाब में दिवाली की धूम:नायब सैनी ने बच्चों-बुजुर्गों को गिफ्ट बांटे; भगवंत मान ने अधिकारियों संग मनाई
हरियाणा-पंजाब में दिवाली की धूम:नायब सैनी ने बच्चों-बुजुर्गों को गिफ्ट बांटे; भगवंत मान ने अधिकारियों संग मनाई हरियाणा और पंजाब में दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। हरियाणा में अधिकतर स्थानों पर आज दिवाली मनाई गई, वहीं पंजाब में कुछ स्थानों पर कल दिवाली मनाई जाएगी। दुकानों, घरों और मंदिरों को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया। रात होते ही आसमान में आतिशबाजी शुरू हो गई। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र जिले के लाडवा स्थित बाबा बंसीवाला वृद्ध आश्रम एवं साक्षी बालकुंज आश्रम में जाकर बुजुर्गों एवं बच्चों के साथ दिवाली मनाई। उन्होंने बुजुर्गों एवं बच्चों को मिठाई खिलाई तथा उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दी। CM सैनी ने कहा कि आज के दिन भगवान श्री राम अयोध्या लौटे थे और इसी उपलक्ष्य में दिवाली का त्योहार मनाया जाता है। अयोध्या में श्री राम जी का भव्य मंदिर बनाया गया है और उसे भव्य तरीके से सजाया गया है। वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी अधिकारियों के साथ दिवाली मनाई। इस दौरान उनके साथ DGP गौरव यादव समेत अन्य प्रशासनिक अवसर मौजूद रहे।
Neighbour murdered an elderly woman for refusing to give her five thousand rupees, police arrested her
The accused woman lived 200 meters away from Kamlesh Rani’s house. During interrogation, it was revealed that due to a…