आज यूपी के 27 जिलों भारी बारिश की चेतावनी:काशी से अयोध्या तक छाए घने बादल, गंगा के उफान में थोड़ी राहत

आज यूपी के 27 जिलों भारी बारिश की चेतावनी:काशी से अयोध्या तक छाए घने बादल, गंगा के उफान में थोड़ी राहत

यूपी में 10 दिनों से मानसून की बारिश ने मौसम काफी खुशनुमा बना दिया है। तापमान नॉर्मल से 3-4 डिग्री कम ही जा रहा है। शुक्रवार को प्रदेश के 60 जिलाें में 11.2 MM बरसात हुई। नॉर्मल से 58% ज्यादा बारिश हुई। बाराबंकी में 61 MM के साथ सबसे ज्यादा पानी बरसा। IMD ने आज यानी शनिवार को यूपी के 27 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, अगले 16 अगस्त तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। मानसून की ट्रफ लाइन यूपी से थोड़ा नीचे खिसका है। जिससे बारिश की थोड़ी-बहुत कमी देखी जा सकती है। लेकिन, बंगाल की खाड़ी की ओर से लगातार नम हवा के आने का सिलसिला जारी है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आज काशी से लेकर अयोध्या तक बादल छाए हैं और हवा साइक्लोन की तरह से घूम रही है। ऐसे में भारी बारिश की उम्मीद बन रही है। इधर, यूपी की नदियों में बाढ़ जैसी स्थित बन गई है। हालांकि, पहाड़ों पर बारिश थमने से यूपी की नदियों में उफान भी थोड़ा सा कंट्रोल हुआ है। प्रदेश के शहरों में गंगा के जलस्तर में 20 से 30 सेंटीमीटर की कमी देखी जा रही है। हालांकि, बलिया में गंगा खतरे के निशान से और गाजीपुर में वार्निंग लेवल से ऊपर ही बह रहीं हैं। वहीं, वाराणसी में शुक्रवार रात 8 बजे तक जलस्तर 25 सेंटीमीटर घटा था। वहीं, शनिवार की सुबह में जलस्तर 8 सेंटीमीटर और बढ़ा। वाराणसी में बाढ़ जैसी कंडीशन
वाराणसी में गंगा का पानी बाढ़ का रूप ले रहा है। गंगा घाटों को डुबोने के बाद अब गलियों में पानी प्रवेश करने लगा है। हालांकि, जलस्तर में अभी 50 से 70 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हुई तो फिर पानी गलियों से शहर की सड़कों पर भी आने लगेगा। फिलहाल तो वाराणसी में गंगा के सभी 85 घाटों पर नावें चल रहीं हैं। ये घाट पानी के अंदर समा गए हैं। घाटों के 500 से ज्यादा मंदिर भी गंगा में डूब गए हैं। धारा तेज होने से गंगा में बोटिंग और क्रूज यात्रा भी बंद कर दी गई है। रैन बसेरे बसाए जा रहे हैं। 5 दिन में शहर की ओर बढ़ सकती है गंगा की धारा
BHU के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, अभी बारिश की काफी उम्मीदें हैं। ऐसे में गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी होगी। हालांकि, हर बार 20 अगस्त तक बाढ़ जैसी कंडीशन बनती थी, लेकिन इस बार हिमालय में मूसलाधार बारिश ने गंगा में बाढ़ बड़ी तेजी से ला दिया। वाराणसी की बात करें 15 अगस्त तक जलस्तर 70 मीटर से ज्यादा हो सकता है। गंगा की धारा शहर की सड़कों तक आ सकती है। पूर्वांचल में भारी बारिश के आसार
प्रो. श्रीवास्तव ने बताया कि आज यूपी में पूर्वांचल वाले हिस्से में डीप डिप्रेशन जैसी कंडीशन बन हुई है। साइक्लोन की तरह से हवा रोटेट कर रही है। इसलिए पूरे दिन मौसम ठंडा और बारिश वाला बना रहेगा। धूप नहीं दिखाई देगी। वाराणसी से लेकर गोरखपुर, अयोध्या, सीतापुर और प्रयागराज तक घने बादल छाए हुए हैं। इसके अलावा, वेस्ट यूपी के मुरादाबाद के आसपास बारिश जैसी स्थिति है। अब नीचे स्लाइड में पढ़िए, आज और कल कैसा रहेगा आपके जिले का मौसम …. यूपी में 10 दिनों से मानसून की बारिश ने मौसम काफी खुशनुमा बना दिया है। तापमान नॉर्मल से 3-4 डिग्री कम ही जा रहा है। शुक्रवार को प्रदेश के 60 जिलाें में 11.2 MM बरसात हुई। नॉर्मल से 58% ज्यादा बारिश हुई। बाराबंकी में 61 MM के साथ सबसे ज्यादा पानी बरसा। IMD ने आज यानी शनिवार को यूपी के 27 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, अगले 16 अगस्त तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। मानसून की ट्रफ लाइन यूपी से थोड़ा नीचे खिसका है। जिससे बारिश की थोड़ी-बहुत कमी देखी जा सकती है। लेकिन, बंगाल की खाड़ी की ओर से लगातार नम हवा के आने का सिलसिला जारी है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आज काशी से लेकर अयोध्या तक बादल छाए हैं और हवा साइक्लोन की तरह से घूम रही है। ऐसे में भारी बारिश की उम्मीद बन रही है। इधर, यूपी की नदियों में बाढ़ जैसी स्थित बन गई है। हालांकि, पहाड़ों पर बारिश थमने से यूपी की नदियों में उफान भी थोड़ा सा कंट्रोल हुआ है। प्रदेश के शहरों में गंगा के जलस्तर में 20 से 30 सेंटीमीटर की कमी देखी जा रही है। हालांकि, बलिया में गंगा खतरे के निशान से और गाजीपुर में वार्निंग लेवल से ऊपर ही बह रहीं हैं। वहीं, वाराणसी में शुक्रवार रात 8 बजे तक जलस्तर 25 सेंटीमीटर घटा था। वहीं, शनिवार की सुबह में जलस्तर 8 सेंटीमीटर और बढ़ा। वाराणसी में बाढ़ जैसी कंडीशन
वाराणसी में गंगा का पानी बाढ़ का रूप ले रहा है। गंगा घाटों को डुबोने के बाद अब गलियों में पानी प्रवेश करने लगा है। हालांकि, जलस्तर में अभी 50 से 70 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हुई तो फिर पानी गलियों से शहर की सड़कों पर भी आने लगेगा। फिलहाल तो वाराणसी में गंगा के सभी 85 घाटों पर नावें चल रहीं हैं। ये घाट पानी के अंदर समा गए हैं। घाटों के 500 से ज्यादा मंदिर भी गंगा में डूब गए हैं। धारा तेज होने से गंगा में बोटिंग और क्रूज यात्रा भी बंद कर दी गई है। रैन बसेरे बसाए जा रहे हैं। 5 दिन में शहर की ओर बढ़ सकती है गंगा की धारा
BHU के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, अभी बारिश की काफी उम्मीदें हैं। ऐसे में गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी होगी। हालांकि, हर बार 20 अगस्त तक बाढ़ जैसी कंडीशन बनती थी, लेकिन इस बार हिमालय में मूसलाधार बारिश ने गंगा में बाढ़ बड़ी तेजी से ला दिया। वाराणसी की बात करें 15 अगस्त तक जलस्तर 70 मीटर से ज्यादा हो सकता है। गंगा की धारा शहर की सड़कों तक आ सकती है। पूर्वांचल में भारी बारिश के आसार
प्रो. श्रीवास्तव ने बताया कि आज यूपी में पूर्वांचल वाले हिस्से में डीप डिप्रेशन जैसी कंडीशन बन हुई है। साइक्लोन की तरह से हवा रोटेट कर रही है। इसलिए पूरे दिन मौसम ठंडा और बारिश वाला बना रहेगा। धूप नहीं दिखाई देगी। वाराणसी से लेकर गोरखपुर, अयोध्या, सीतापुर और प्रयागराज तक घने बादल छाए हुए हैं। इसके अलावा, वेस्ट यूपी के मुरादाबाद के आसपास बारिश जैसी स्थिति है। अब नीचे स्लाइड में पढ़िए, आज और कल कैसा रहेगा आपके जिले का मौसम ….   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर