हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के उपमंडल अंब के भैरा में स्वां नदी में नहाते वक्त एक युवक की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर बड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को बाहर निकाला। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार, 25 वर्षीय भरत सिंह पुत्र किशन सिंह निवासी पंजावर टकारला गांव निवासी 14 वर्षीय भांजे शिव कुमार के साथ गाड़ी में सवार होकर स्वां नदी में नहाने आया था। काफी देर तक नहाने के बाद जब यह लोग वापस जाने लगे तो उनकी गाड़ी स्वां नदी में फंस गई। स्थानीय ट्रैक्टर वालों की मदद से अपनी गाड़ी को बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया। गाड़ी को निकलते वक्त कीचड़ के छींटें पड़ने से दोनों के कपड़े खराब हो गए। दोबारा नदी में नहाने गए जिसके बाद वह दोनों फिर से स्वां नदी में नहाने चले गए। इस दौरान भरत कुमार नहाते समय गहरे पानी में चला गया और पानी में डूब गया। उसे डूबते देख शिव कुमार ने शोर मचाकर स्थानीय लोगों को इकट्ठा किया, मगर वह भरत कुमार को न बचा सके। शिवकुमार ने फोन कर अपने परिजनों को हादसे की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद भारत के परिवार वाले घटनास्थल पर पहुंचे। जानकारी अनुसार भरत सिंह भारतीय सेना में कार्यरत था। मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ अंब गौरव भारद्वाज ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया और मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के उपमंडल अंब के भैरा में स्वां नदी में नहाते वक्त एक युवक की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर बड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को बाहर निकाला। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार, 25 वर्षीय भरत सिंह पुत्र किशन सिंह निवासी पंजावर टकारला गांव निवासी 14 वर्षीय भांजे शिव कुमार के साथ गाड़ी में सवार होकर स्वां नदी में नहाने आया था। काफी देर तक नहाने के बाद जब यह लोग वापस जाने लगे तो उनकी गाड़ी स्वां नदी में फंस गई। स्थानीय ट्रैक्टर वालों की मदद से अपनी गाड़ी को बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया। गाड़ी को निकलते वक्त कीचड़ के छींटें पड़ने से दोनों के कपड़े खराब हो गए। दोबारा नदी में नहाने गए जिसके बाद वह दोनों फिर से स्वां नदी में नहाने चले गए। इस दौरान भरत कुमार नहाते समय गहरे पानी में चला गया और पानी में डूब गया। उसे डूबते देख शिव कुमार ने शोर मचाकर स्थानीय लोगों को इकट्ठा किया, मगर वह भरत कुमार को न बचा सके। शिवकुमार ने फोन कर अपने परिजनों को हादसे की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद भारत के परिवार वाले घटनास्थल पर पहुंचे। जानकारी अनुसार भरत सिंह भारतीय सेना में कार्यरत था। मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ अंब गौरव भारद्वाज ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया और मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
न्यूज इन ब्रीफ@5PM:हरियाणा में अफसर मीटिंग से गायब, मंत्री बोले- सैलरी काटो, पंजाब में 2 युवक डूबे; संसद में राहुल ने शिव की तस्वीर दिखाई
न्यूज इन ब्रीफ@5PM:हरियाणा में अफसर मीटिंग से गायब, मंत्री बोले- सैलरी काटो, पंजाब में 2 युवक डूबे; संसद में राहुल ने शिव की तस्वीर दिखाई नमस्कार, आइए जानते हैं आज शाम 5 बजे तक की हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल समेत देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. फतेहाबाद में बैठक से लापता अफसरों पर भड़के मंत्री, बोले- गैरहाजिर अधिकारियों का वेतन काटें
हरियाणा के फतेहाबाद में करीब डेढ़ साल बाद आयोजित हुई जिला लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की बैठक में परिवादों से संबंधित विभागाध्यक्षों के न पहुंचने पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ.कमल गुप्ता उखड़ गए। उन्होंने विभागों के अध्यक्षों की अनुपस्थिति में आए जूनियर अधिकारियों को खड़ा कर जमकर लताड़ लगाई और उनसे अधिकारियों के न आने के कारण जाने।
पूरी खबर पढ़ें… 2. राहुल बोले- हिंदू कहने वाले हिंसा करते हैं; पीएम बोले- हिंदू समाज को हिंसक कहना गलत
संसद सत्र के छठे दिन लोकसभा-राज्यसभा दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पहले भगवान शिव की तस्वीर दिखाई फिर भाजपा को हिंसा करने वाली पार्टी बताया। राहुल ने कहा- जो अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा-हिंसा करते हैं। इस पर पीएम मोदी ने कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर बात है। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी पूरा हिंदू समाज नहीं है।
पढ़ें पूरी खबर… 3. फरीदाबाद में गोली मारकर युवक की हत्या, पुरानी रंजिश में वारदात
हरियाणा के फरीदाबाद में कांग्रेस नेता के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान कुनाल भड़ाना (32) के रूप में हुई है। मृतक के भाई ने बताया कि उसे दोस्तों का फोन आया। उन्होंने बताया कि कुनाल के साथ कुछ युवक झगड़ा कर रहे हैं। इस पर वह मस्जिद चौक पहुंचा। जहां बिल्लू नाम के युवक ने उसके भाई का हाथ पकड़ रखा था। इसके बाद विजय नाम के युवक ने कुनाल की छाती में गोली मार दी।
पूरी खबर पढ़ें… 4. तीन नए आपराधिक कानून आज से लागू, गृह मंत्री बोले- अब दंड की जगह न्याय मिलेगा
देश में अंग्रेजों के जमाने से चल रहे कानूनों की जगह 3 नए कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 1 जुलाई से लागू हो गए हैं। इन्हें IPC (1860), CrPC (1973) और एविडेंस एक्ट (1872) की जगह लाया गया है। कानूनों के लागू होने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आजादी के 77 साल बाद क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम अब पूरी तरह से स्वदेशी हो गया है। अब दंड की जगह न्याय मिलेगा। मामलों में देरी की जगह स्पीडी ट्रायल होगा।
पढ़ें पूरी खबर… 5. पटियाला में 2 युवकों की डूबने से मौत, मौसेरे भाई को बचाने के लिए दूसरे ने लगाई छलांग
पंजाब के पटियाला में 2 युवकों की नहर में डूबने से मौत हो गई। दरअसल, तैरना न जानने के बावजूद एक युवक को उसके दोस्तों ने भाखड़ा नहर में नहाने के लिए उतार दिया। नहर में उतरने वाले 19 साल के गुरदास को बचाने के लिए उसका मौसेरा भाई अर्शदीप सिंह भी नहर में उतर गया। भाई को बचाने की कोशिश में अर्शदीप सिंह भी डूब गया।
पूरी खबर पढ़ें… 6. 25 राज्यों में बारिश का रेड अलर्ट, महाराष्ट्र के चिपलून में सड़क पर आया मगरमच्छ
राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश सहित 25 राज्यों में अगले 5 दिन बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया कि मानसून अब देश के करीब सभी राज्यों में पहुंच गया है। जून में देशभर में 165.3 mm की जगह 147.2mm बारिश हुई है। यह सामान्य से 11% कम है। महाराष्ट्र के उत्नागिरी जिले के चिपलूण स्थित शिव नदी में मगरमच्छों की संख्या बढ़ी है। बरसात में नदी के भरने की वजह से मगरमच्छ सड़क व बस्तियों की ओर आ रहे हैं।
पढ़ें पूरी खबर… 7. अमृतपाल की शपथ का मुद्दा अमेरिका में उठा, सिख वकील ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति से की मुलाकात
पंजाब की खडूर साहिब सीट से लोकसभा चुनाव जीतने वाले खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के शपथ ग्रहण में देरी का मुद्दा अब अमेरिका में उठा है। इस मामले में अमेरिका के मशहूर सिख वकील जसप्रीत सिंह ने कल यूएसए की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की। जसप्रीत ने कहा कि इस मुलाकात को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
पूरी खबर पढ़ें… 8. श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया को नया कोच मिलेगा; द्रविड़ का कार्यकाल खत्म
टीम इंडिया को नया हेड कोच श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज से मिलेगा। भारतीय टीम 3 वनडे और 3 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने श्रीलंका जाएगी। सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से होगी। भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप के साथ ही खत्म हो गया। BCCI सचिव जय शाह ने कहा, कोच और सिलेक्टर्स की नियुक्ति जल्द ही होगी। क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (CAC) ने इंटरव्यू करने के बाद दो उम्मीदवारों को चुना है और मुंबई पहुंचने के बाद उन्होंने जो भी तय किया होगा हम वैसा ही करेंगे।
पढ़ें पूरी खबर… 9. हिमाचल-पंजाब के लोगों के बीच मारपीट का नया VIDEO, पहले चालक को पीटा
हिमाचल की मंडी सीट से सांसद कंगना रनोट को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सुरक्षा कर्मी द्वारा थप्पड़ कां[ के बाद हिमाचल और पंजाब के लोगों में मारपीट की घटनाओं में इजाफा हुआ है। ताजा मामला मनाली का है। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसके मुताबिक मनाली में शनिवार आधी रात पंजाब और मनाली के टैक्सी चालकों में मारपीट हुई।
पूरी खबर पढ़ें… 10. NEET रीएग्जाम रिजल्ट जारी, नई मेरिट लिस्ट भी आई; 67 से घटकर 61 हुए टॉपर
NTA ने NEET UG रीएग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट के साथ ही नई मेरिट लिस्ट भी आ गई है। इसमें टॉपर्स की संख्या घट गई है। पुरानी लिस्ट में जहां 67 कैंडिडेट्स को ऑल इंडिया रैंक-1 मिली थी, वहीं अब यह संख्या घटकर 61 हो गई है। रीएग्जाम ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 कैंडिडेट्स के लिए हुआ था, इसमें सिर्फ 813 ने ही भाग लिया था। 720 में से 720 नंबर पाने वाले 6 में से 5 स्टूडेंट्स रीएग्जाम में शामिल हुए थे। इनमें से किसी ने भी रीएग्जाम में 720 नंबर स्कोर नहीं किए हैं।
पढ़ें पूरी खबर…
हिमाचल के 2 उद्योगों पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की कार्रवाई:सिंबोइसिस फॉर्मा को 42 लाख की पैनल्टी; साई-टेक की बिजली काटने के निर्देश
हिमाचल के 2 उद्योगों पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की कार्रवाई:सिंबोइसिस फॉर्मा को 42 लाख की पैनल्टी; साई-टेक की बिजली काटने के निर्देश प्रदेश के इंडस्ट्रियल एरिया काला अंब में हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (HPPCB) ने दो उद्योगों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। HPPCB ने सिंबोइसिस फॉर्मा पर 42 लाख रुपए की पैनल्टी लगाई है, जबकि साई टेक दवा उद्योग की बिजली काटने के निर्देश दिए गए हैं। HPPCB के एन्वायर्नमेंट इंजीनियर अतुल परमार ने बताया कि सिंबोइसिस फॉर्मा के ढाई-तीन साल से लगातार सैंपल फेल हो रहे थे। इसे देखते हुए फैक्ट्री प्रबंधन को बार बार नोटिस दिए गए। मगर उद्योग प्रबंधन ने एक बार भी जवाब नहीं दिया। एक्सपाइरी दवाईयों का ट्रैक्टर नदी में डालते हुए पकड़ा अतुल परमार ने बताया कि सिंबोइसिस फॉर्मा को HPPCB के सहायक अभियंता ने एक्सपायरी डेट की दवाइयों का ट्रैक्टर नदी में डालते हुए पकड़ा थी। SDO की रिपोर्ट के आधार पर और नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के आदेशों के हिसाब से 42 लाख की पैनल्टी लगाई गई है। बोर्ड की कार्रवाई से उद्योग प्रबंधन में हड़कंप अतुल परमार ने बताया कि साई टेक कंपनी के भी तीन सैंपल फेल हुए है। इसे देखते हुए बिजली बोर्ड को साई टेक की बिजली काटने के निर्देश दिए गए। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की इस कार्रवाई से उद्योग प्रबंधन में हड़कंप मच गया है। दोनों दवा उद्योग एक ही व्यक्ति के बताए जा रहे हैं। NGT के आदेशों पर कार्रवाई बता दें कि औद्योगिक क्षेत्रों की नदियों व खड्डों के सैंपल बार बार फेल हो रहे हैं। इससे कई नदियों का पानी पीने लायक तो दूर खेतीबाड़ी में प्रयोग करने लायक भी नहीं बचा। इसे लेकर NGT कई बार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को भी फटकार लगा चुका है। NGT के आदेशों पर प्रदेश की सभी नदियों व खड्डों में पानी की गुणवत्ता में सुधार के लिए HPPCB ने एक्शन प्लान बना रखे है और इस पर कार्रवाई जारी है। दवा उद्योगों पर की गई कार्रवाई भी इसी का हिस्सा है।
मंडी में क्रिकेट खेलते समय युवक को आया हार्ट अटैक:दोस्त बोले- गेंदबाजी के दौरान अचानक जमीन पर गिरा, अस्पताल में तोड़ा दम
मंडी में क्रिकेट खेलते समय युवक को आया हार्ट अटैक:दोस्त बोले- गेंदबाजी के दौरान अचानक जमीन पर गिरा, अस्पताल में तोड़ा दम मंडी जिले के राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर के खेल मैदान में क्रिकेट खेलते-खेलते एक युवक को हार्ट अटैक आ गया। साथी उसे तुरंत अस्पताल ले गए, यहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक के दोस्तों ने बताया कि गेंदबाजी करते वक्त अचानक मैदान में गिर गया था। मृतक की पहचान 29 वर्षीय विजय कुमार के नाम से हुई हुई है। जानकारी के अनुआर धर्मपुर उपमंडल में कॉलेज ग्राउंड में इन दिनों क्रिकेट ट्रॉफी का आयोजन चल रहा है। मंगलवार को सरी और कुज्जाबल्ह के बीच क्रिकेट का मैच चल रहा था। सरी की ओर से विजय कुमार गेंदबाजी करने उतरे। तीन गेंद के बाद जैसे ही विजय चौथी गेंद डालने के लिए पीछे मुड़ा, तो वह गश खाकर मैदान में गिर गया। इलाज के दौरान हुई मौत विजय कुमार के दोस्तों के मुताबिक, पहले खिलाड़ियों को लगा कि वह पांव फिसलने से गिर गया, लेकिन जब वह उठा तो सभी भागते हुए पहुंचे। विजय को तुरंत सिविल अस्पताल धर्मपुर पहुंचाया। डॉक्टरों ने विजय को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन बचाया नहीं जा सका। धर्मपुर के डीएसपी संजीव सूद ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सरकाघाट भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में युवक को हार्ट अटैक बताया जा रहा है। हालांकि, पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।