मनीष सिसोदिया ने जिस स्कूल का किया था शिलान्यास, आतिशी ने उसके उद्घाटन पर कह दी बड़ी बात मनीष सिसोदिया ने जिस स्कूल का किया था शिलान्यास, आतिशी ने उसके उद्घाटन पर कह दी बड़ी बात दिल्ली NCR ‘फिर जेल जा सकते हैं…’, मनीष सिसोदिया पर ऐसा क्यों बोले जीतन राम मांझी
Related Posts
रूपनगर में श्री भट्ठा साहिब गुरुद्वारा पहुंचे CM मान:प्रकाश पर्व पर दरबार में हुए नतमस्तक, बोले-गुरुओं ने हमारी कौम के लिए लड़ाई लड़ी
रूपनगर में श्री भट्ठा साहिब गुरुद्वारा पहुंचे CM मान:प्रकाश पर्व पर दरबार में हुए नतमस्तक, बोले-गुरुओं ने हमारी कौम के लिए लड़ाई लड़ी पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान आज अपनी पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर के साथ श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के पावन प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुद्वारा श्री भट्ठा साहिब रूपनगर में नतमस्तक हुए। उन्होंने पहले गुरुद्वारा साहिब के दरबार में हाजरी लगाई। साथ ही गुरुद्वारे के इतिहास के बारे में जाना। कड़ी सुरक्षा के बीच सीएम मान अपने परिवार के साथ दरबार पहुंचे। करीब आधे घंटे तक गुरुद्वारे में रहने के बाद सीएम मान वहां से रवाना हो गए। सीएम मान बोले- सवा लाख से एक लड़ाऊं, तां गोबिंद सिंह नाम कहाऊं पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान ने कहा- आज मैं श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के पावन प्रकाश पर्व पर गुरु द्वारा श्री भट्ठा साहिब रूपनगर में माथा टेकने पहुंचा हूं। प्रकाश उत्सव को देखते हुए आज मैं परिवार के साथ गुरुओं के दरबार पहुंचा हूं। हमारे गुरुओं ने हमारी कौम के लिए लड़ाई लड़ी है। सीएम मान ने आगे कह- लड़ाई भी कोई आम नहीं, बल्कि एक तरफ लाखों हमलावर होते थे और एक तरफ अकेले हमारे गुरु। ऐसी लड़ाइयां हमारे गुरुओं ने जीती हैं। इसलिए कहते हैं कि सवा लाख से एक लड़ाऊं, तां गोबिंद सिंह नाम कहाऊं। सीएम मान ने आगे कहा- जितना श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के बारे में पढ़ेंगे, उतना ही हम उसमें डूबते जाएंगे।
डाकघर सेवा केंद्र में पासपोर्ट के लिए आज और कल आवेदन बंद रहेंगे
डाकघर सेवा केंद्र में पासपोर्ट के लिए आज और कल आवेदन बंद रहेंगे रोहतक| डाक पासपोर्ट सेवा केंद्र में आज और कल आवेदन नहीं हो सकेंगे। डाक घर प्रशासन के अनुसार 30 अगस्त से तकनीकी अपडेशन का काम चल रहा है। इस करण नए पासपोर्ट बनाने की सेवा पूरी तरह से बाधित रहेगी। इसके बाद सबकुछ ठीक रहा तो 2 सितंबर से पासपोर्ट के लिए आवेदन शुरू हो जाएंगे। जिले में रोजाना करीब 45 हजार से ज्यादा आवेदक पासपोर्ट के लिए आवेदन करते हैं। फिलहाल आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही होती है। तकनीकी अपडेशन के चलते दो दिन वेरिफिकेशन सहित अन्य कार्य बाधित रहेंगे। पहले आवेदन करने वालो आवेदकों को भी मोबाइल पर मैसेज भेजे गए हैं।
जालंधर में छिंज मेले के दौरान चली गोलियां:मेले में हिस्सा बने संगठन ने राइफल से की फायरिंग; पूर्व महिला सरपंच थी आयोजक
जालंधर में छिंज मेले के दौरान चली गोलियां:मेले में हिस्सा बने संगठन ने राइफल से की फायरिंग; पूर्व महिला सरपंच थी आयोजक पंजाब के जालंधर में आदमपुर के पास पतारा में गुरुवार को देर शाम छिंज मेले में आयोजकों का एक संगठन के साथ विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि संगठन के साथ आए कुछ उपद्रवियों ने अपनी राइफल से फायरिंग कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। घटना की जांच के लिए डीएसपी आदमपुर और थाना पतारा की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। क्राइम सीन पर जब फायरिंग हुई तो उसके वीडियो भी सामने आया है। फायरिंग की घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी। पतारा के गांव कंगनीवाल में हुई घटना पतारा के गांव कंगनीवाल में हुए इस छिंज मेले के आयोजक उक्त गांव के पूर्व सरपंच हरजीत कौर थी। मेले में शामिल होने के लिए विभिन्न संगठन पहुंचे थे। उन में से एक संगठन का मेले के आयोजकों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद पहले तो दोनों पक्षों के बीच जमकर बहस हुई। जिसके बाद मामला इतना बढ़ गया को संगठन के साथ आए एक व्यक्ति ने अपनी राइफल से गोलियां चलानी शुरू कर दी। गोलियां चलाने के बाद आरोपी मौके से भाग निकले थे। जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम में दी गई। क्राइम सीन पर जांच के लिए डीएसपी आदमपुर कुलवंत सिंह और थाना पतारा के एसएचओ हरदेव प्रीत सिंह अपनी टीमों के साथ पहुंच गए थे। जिन्होंने कहा- क्राइम सीन की जांच की गई है, जल्द मामले में एफआईआर दर्ज कर अगली कार्रवाई की जाएगी।