कानपुर के बिठूर नारामऊ चुंगी के पास तेज रफ्तार कार की टक्कर से नौकरी का इंटरव्यू देने जा रहे बीएससी छात्र की मौत हो गई। जबकि साथ में मौजूद छात्र के मामा के हेलमेट लगाए होने की वजह से जान बच गई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो हादसे के बाद स्कूटी कार की बोनट में फंस गई और सौ मीटर तक घसिटते चली गई और छात्र की मौत हो गई। कार चालक मौके से भाग निकला। इकलौते बेटे की मौत की खबर सुनते ही मां बेहोश, पिता बदहवास
कल्याणपुर के नई बस्ती बैरी निवासी मोहम्मद यूसुफ कपड़े की फेरी करते है। यूसुफ ने बताया कि उनके परिवार में पत्नी गुल्नाज, एकलौता बेटा अब्दुल अहद उर्फ अजहर (20) और दो बेटियां है। अब्दुल यूनिवर्सिटी से बीएससी बायोटेक करने के साथ ही एक रेस्टोरेंट में नौकरी भी करता था। रविवार को भी वह अपने मामा अयाज अहमद स्कूटी के साथ स्कूटी से नारामऊ मंधना के एक होटल में नौकरी का इंटरव्यू देने जा रहा था। जीटी रोड नारामऊ चुंगी के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार महिन्द्रा मराजो कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे वह दोनों स्कूटी से सड़क पर गिर पड़े। स्कूटी चलाने की वजह से मामा अयाज हेलमेट लगाये थे तो उनके सिर में चोट नहीं लगी। जबकि भांजे के सिर में गंभीर चोट आ गई। हादसे के बाद स्कूटी कार में फंस गई लेकिन कार चालक भागने के कारण करीब 100 मीटर तक स्कूटी को घसीटता ले गया। हादसे में अब्दुल उर्फ अजहर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की खबर मिलते ही मां अचेत हो गई, जबकि पिता भी बदहवास हो गए। परिवार और मोहल्ले के लोगों ने दोनों को किसी तरह संभाला। गाड़ी छोड़कर भाग निकला ड्राइवर
कार चालक 10 किमी. आगे जीटी रोड पर कार छोड़कर भाग निकला। मौके पर पहुंची बिठूर पुलिस ने घायल को हैलट और मृतक का पोस्टमार्टम कराने के लिए शव भेजा। कार के बोनट में स्कूटी फंसने से वह भी क्षतिग्रस्त हो गई थी, लेकिन 10 किमी. दूर जाने के बाद बंद हो गई। कानपुर के बिठूर नारामऊ चुंगी के पास तेज रफ्तार कार की टक्कर से नौकरी का इंटरव्यू देने जा रहे बीएससी छात्र की मौत हो गई। जबकि साथ में मौजूद छात्र के मामा के हेलमेट लगाए होने की वजह से जान बच गई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो हादसे के बाद स्कूटी कार की बोनट में फंस गई और सौ मीटर तक घसिटते चली गई और छात्र की मौत हो गई। कार चालक मौके से भाग निकला। इकलौते बेटे की मौत की खबर सुनते ही मां बेहोश, पिता बदहवास
कल्याणपुर के नई बस्ती बैरी निवासी मोहम्मद यूसुफ कपड़े की फेरी करते है। यूसुफ ने बताया कि उनके परिवार में पत्नी गुल्नाज, एकलौता बेटा अब्दुल अहद उर्फ अजहर (20) और दो बेटियां है। अब्दुल यूनिवर्सिटी से बीएससी बायोटेक करने के साथ ही एक रेस्टोरेंट में नौकरी भी करता था। रविवार को भी वह अपने मामा अयाज अहमद स्कूटी के साथ स्कूटी से नारामऊ मंधना के एक होटल में नौकरी का इंटरव्यू देने जा रहा था। जीटी रोड नारामऊ चुंगी के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार महिन्द्रा मराजो कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे वह दोनों स्कूटी से सड़क पर गिर पड़े। स्कूटी चलाने की वजह से मामा अयाज हेलमेट लगाये थे तो उनके सिर में चोट नहीं लगी। जबकि भांजे के सिर में गंभीर चोट आ गई। हादसे के बाद स्कूटी कार में फंस गई लेकिन कार चालक भागने के कारण करीब 100 मीटर तक स्कूटी को घसीटता ले गया। हादसे में अब्दुल उर्फ अजहर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की खबर मिलते ही मां अचेत हो गई, जबकि पिता भी बदहवास हो गए। परिवार और मोहल्ले के लोगों ने दोनों को किसी तरह संभाला। गाड़ी छोड़कर भाग निकला ड्राइवर
कार चालक 10 किमी. आगे जीटी रोड पर कार छोड़कर भाग निकला। मौके पर पहुंची बिठूर पुलिस ने घायल को हैलट और मृतक का पोस्टमार्टम कराने के लिए शव भेजा। कार के बोनट में स्कूटी फंसने से वह भी क्षतिग्रस्त हो गई थी, लेकिन 10 किमी. दूर जाने के बाद बंद हो गई। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर