7 अगस्त को मणिपर्वत मेला के साथ आरंभ सावन झूला मेला चटख होने लगा है। राम मंदिर,कनक भवन, श्रीरामवल्लभाकुंज,दशरथ महल,सियाराम किला,लक्ष्मण किला,रंग महल और मणिराम दास जी की छावनी सहित एक हजार मंदिरों में उत्सव की धूम है।मध्य रात्रि तक चल रहे उत्सव में भगवान के प्रति संतों का भाव अनेक तरह से प्रकट हो रहा है। राम मंदिर में रामलला चारो भैया चांदी के झूलन में उत्सव का आनंद ले रहे हैं।कनक भवन में भगवान श्रीराम जानकी संत झूलन पर विराजमान हो रहे हैं।दशरथ महल में सोने और चांदी से बने भव्य झूलन पर श्रीराम चारा भैया चारो महारानी सहित विराजमान हैं।हनुमत निवास में भगवान श्रीराम खुद सीता जी को झूला झुला रहे हैंं। हनुमत निवास के महंत डाक्टर मिथिलेश नंदिनी शरण के अनुसार सावन में सरयू के तट पर स्थित मंदिरों में संतों का आलाप सरयू की धवल धारा के साथ तैर रहा है भगवान शिव के मानस सरोवर से गोस्वामी तुलसीदास के मानस सरोवर तक जिस सरयू के निर्मल नीर मौजूद है। उसमें नहाए श्रीराम अपनी आभा श्री मैथिली अर्थात सीता को संग हिंडोले में विराजमान हैं। उन्होंने कहा कि दोनों को सखियाँ झुलाती हैं और गाती जाती हैं.. कि ‘हे रघुनाथ जू ! कब तक हम झुलाऐंगे। अब.. आपको स्वयं हमारी लाडली सीजा जू को झुलाना पड़ेगा।’ सखियों के मनुहार को श्रीप्रिया यानी सीता जू का ही भाव समझकर श्री दशरथ नंदन साथ झूलना छोड़ उन्हें झुलाने लगते हैं। पेंग बढ़ती जाती है, रस और अनुराग उमड़ता हुआ अपार हो उठता है। तब श्री किशोरी जू बरजती अर्थात कहतीं हैं -‘ झोंका दीजे सम्हारि के मोरी सारी न अटके। यह साड़ी मेरे मायके से – मिथिला से आयी है, इसके आँचल में चाँद और सूरज टाँके हुये हैं।’ महोत्सव में बढ़ी हुई पेंग धीमी होती है.. पर सावन का उछाह धीमा नहीं होता। यह उछाह महोत्सव के दौरान अयोध्या के एक हजार मंदिरों में मधु बनकर बरस रहा है। हर बरस इसी मधु को बरसाने के लिए आने वाले सावन का श्रीराम की रसिक भाव से उपासना करने वाले भक्तों को पूर साल इंतजार रहता है। 7 अगस्त को मणिपर्वत मेला के साथ आरंभ सावन झूला मेला चटख होने लगा है। राम मंदिर,कनक भवन, श्रीरामवल्लभाकुंज,दशरथ महल,सियाराम किला,लक्ष्मण किला,रंग महल और मणिराम दास जी की छावनी सहित एक हजार मंदिरों में उत्सव की धूम है।मध्य रात्रि तक चल रहे उत्सव में भगवान के प्रति संतों का भाव अनेक तरह से प्रकट हो रहा है। राम मंदिर में रामलला चारो भैया चांदी के झूलन में उत्सव का आनंद ले रहे हैं।कनक भवन में भगवान श्रीराम जानकी संत झूलन पर विराजमान हो रहे हैं।दशरथ महल में सोने और चांदी से बने भव्य झूलन पर श्रीराम चारा भैया चारो महारानी सहित विराजमान हैं।हनुमत निवास में भगवान श्रीराम खुद सीता जी को झूला झुला रहे हैंं। हनुमत निवास के महंत डाक्टर मिथिलेश नंदिनी शरण के अनुसार सावन में सरयू के तट पर स्थित मंदिरों में संतों का आलाप सरयू की धवल धारा के साथ तैर रहा है भगवान शिव के मानस सरोवर से गोस्वामी तुलसीदास के मानस सरोवर तक जिस सरयू के निर्मल नीर मौजूद है। उसमें नहाए श्रीराम अपनी आभा श्री मैथिली अर्थात सीता को संग हिंडोले में विराजमान हैं। उन्होंने कहा कि दोनों को सखियाँ झुलाती हैं और गाती जाती हैं.. कि ‘हे रघुनाथ जू ! कब तक हम झुलाऐंगे। अब.. आपको स्वयं हमारी लाडली सीजा जू को झुलाना पड़ेगा।’ सखियों के मनुहार को श्रीप्रिया यानी सीता जू का ही भाव समझकर श्री दशरथ नंदन साथ झूलना छोड़ उन्हें झुलाने लगते हैं। पेंग बढ़ती जाती है, रस और अनुराग उमड़ता हुआ अपार हो उठता है। तब श्री किशोरी जू बरजती अर्थात कहतीं हैं -‘ झोंका दीजे सम्हारि के मोरी सारी न अटके। यह साड़ी मेरे मायके से – मिथिला से आयी है, इसके आँचल में चाँद और सूरज टाँके हुये हैं।’ महोत्सव में बढ़ी हुई पेंग धीमी होती है.. पर सावन का उछाह धीमा नहीं होता। यह उछाह महोत्सव के दौरान अयोध्या के एक हजार मंदिरों में मधु बनकर बरस रहा है। हर बरस इसी मधु को बरसाने के लिए आने वाले सावन का श्रीराम की रसिक भाव से उपासना करने वाले भक्तों को पूर साल इंतजार रहता है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
फरीदाबाद में डंपर ने लड़के को मारी टक्कर:मौके पर हुई मौत, सुबह टहलने के लिए गया था, 5 बहनों का था अकेला भाई
फरीदाबाद में डंपर ने लड़के को मारी टक्कर:मौके पर हुई मौत, सुबह टहलने के लिए गया था, 5 बहनों का था अकेला भाई हरियाणा के फरीदाबाद जिले में स्थित हरकेश नगर पल्ला इलाके में आज सुबह घर से टहलने के लिए निकले एक लड़के को एक तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया। जिसके बाद लड़की की मौत हो गई।मृतक किशोर कृष्णा उर्फ कालू (16) अपनी 5 बहनों का इकलौता भाई था। घटना के बाद गुस्साए परिवार और आस-पास के लोग एकत्रित हुए और उन्होंने पल्ला नहर बाइपास रोड को जाम कर दिया।घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस के साथ-साथ डायल 12 की पीसीआर की 2 टीम मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों को समझने के प्रयास पर जुट गई। लोगों ने पुलिस पर लगाए आरोप मौके पर मौजूद भीड़ ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए की पुलिस ने एम्बुलेंस को बुलाकर तत्काल प्रभाव से मृतक किशोर कृष्णा उर्फ कालू के शव को बादशाह खान सिविल अस्पताल नहीं पहुंचाया। काफी देरी के बाद भी मृतक कृष्णा के शव को ऑटो में डालकर बादशाह खान सिविल अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया गया। वहीं एकत्रित भीड़ ने पुलिस पर यह भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने डंपर चालक को मौके से भगा दिया है। जबकि घटना को अंजाम देने वाला डंपर चालक घटना को अंजाम देकर मौके से भाग गया था। उसके पीछे आ रहे दो डंपरों ने ब्रेक लगा दिए। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बाकी दो डंपरों को जाने दिया। मौके पर ही हुई मौत स्थानीय निवासी हरकेश ने बताया कि घटना के समय वह घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही टहल रहे थे। तभी तीन डंपर एक के बाद एक आते दिखाई दिए। आगे चल रहे डंपर ने सड़क किनारे टहल रहे कृष्ण को कुचल दिया। इसके चलते कृष्ण की मौके पर ही मौत हो गई। लेकिन सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल पहुंचने में काफी देर की, और मौके पर बाकी दो खड़े डंपर को वहां से जाने दिया। मामले की जांच में जुटी पुलिस डायल 112 के पुलिसकर्मी विजय कुमार ने बताया कि विधायक से जैसे ही उन्हें घटना की सूचना मिली। वह तुरंत मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को ऑटो की मदद से बादशाह खान सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। विजय कुमार ने बताया कि मौके पर खड़े दो डंपरों को एहतियात के तौर पर जाने दिया। ताकि भीड़ उन डंपरों और डंपर चालकों को कोई नुकसान ना पहुंचाने पाए। वहीं पुलिसकर्मी विजय के मुताबिक अभी मृतक के परिजनों की तरफ से कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत प्राप्त होने के बाद संबंधित थाना पुलिस आरोपी डंपर चालक के खिलाफ उचित कानून कार्रवाई करेगी वहीं अभी आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
पूर्वांचल में बीजेपी को लगेगा तगड़ा झटका! सपा में शामिल होगा ये कद्दावर नेता?
पूर्वांचल में बीजेपी को लगेगा तगड़ा झटका! सपा में शामिल होगा ये कद्दावर नेता? <p style=”text-align: justify;”><strong>Lok Sabha Elections 2024:</strong> उत्तर प्रदेश में सातवें चरण का चुनाव बेहद दिलचस्प हो गया है. वोटिंग के आखिरी दिनों में भी नेताओं का एक तरफ से दूसरी तरफ आना जाना लगातार जारी है. कहीं कोई सपा छोड़कर बीजेपी में जा रहा है तो कहीं कोई बीजेपी छोड़ कर सपा में जा रहा है. सब अपने-अपने लिहाज से अपनी राजनीतिक समीकरण सेट कर रहे हैं. एक तरफ पूर्वांचल में बड़े भूमिहार नेता नारद राय ने सपा के खिलाफ बगावत कर बीजेपी की तरफ जाने का इशारा कर दिया है तो वहीं कुशीनगर जिले के भूमिहारों के बड़े कद्दावर नेता, दो बार के विधायक पीके राय का बीजेपी छोड़ कर सपा में जाने की सुगबुगाहट चल रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा में होंगे शामिल</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सूत्रों की मानें तो बीजेपी नेता डॉक्टर पी के राय कल सपा में शामिल होंगें. जानकारी के मुताबिक उनकी लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात हुई है. इस मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है उनके सपा में आने की. सूत्रों की मानें तो कल पड़रौना में अखिलेश यादव के सामने पी के राय सपा की सदस्यता ले सकते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दो बार विधायक रह चुके हैं पीके राय</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सूत्रों की मानें तो पीके राय के सपा की सदस्यता लेने के बाद कुशीनगर और देवरिया के गठबंधन प्रत्याशी के लिए चुनावी कैंपेन करेंगे.पीके राय भूमिहार जाति के वोटों पर अच्छी पकड़ रखते हैं वो पूर्व में तमकुही राज विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुके हैं. आपको बता दें कि पीके राय 2017 तक समाजवादी पार्टी के साथ ही थे, फिर उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद वो सपा छोड़ कर भाजपा में आए थे, और अब एक बार फिर से वो वापस सपा में जा सकते हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/former-minister-narad-rai-strength-show-in-ballia-and-attack-samajwadi-party-ahead-joining-bjp-ann-2700403″>’तहरो इज्जत का सर्वनाश हो जाई…’, पूर्व मंत्री नारद राय ने अखिलेश यादव के खिलाफ फूंका बिगुल</a></strong></p>
गर्मी में पर्यटकों की पसंद बना हिमाचल, पिछले साल के मुकाबले सैलानियों की संख्या में इजाफा
गर्मी में पर्यटकों की पसंद बना हिमाचल, पिछले साल के मुकाबले सैलानियों की संख्या में इजाफा <p style=”text-align: justify;”><strong>Himachal Pradesh News: </strong>हिमाचल प्रदेश में मई के महीने में पर्यटकों की आवक में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 3.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इस साल मई के महीने में 74 लाख पर्यटक हिमाचल पहुंचे. कुल 74,64,184 पर्यटकों में विदेशी पर्यटकों की संख्या 32,415 थी. जो कि पिछले साल 23,174 रही. पिछले साल मई में 72,02,956 पर्यटकों ने हिमाचल का दौरा किया था. यह जानकारी सिविल एविएशन निदेशक मानसी सहाय ठाकुर ने दी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>अधिकारिक आंकडो़ं के अनुसार कुल्लू में सबसे अधिक 14,97,920 पर्यटक पहुंचे, इसके बाद सोलन में सबसे अधिक पर्यटक देखे गए. मई में यहां 10,41,074 पर्यटक आए थे. जबकि शिमला भी पहले की तरह लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता नजर आया. यहां मई में 9,99,065 पर्यटक पहुंचे. वहीं, सोलन भी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहा, जहां सबसे अधिक लोगों ने कसौली और चैल का दौरा किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कम दूरी वाले स्थानों में जाना चाहते हैं पर्यटक</strong><br />मानसी सहाय ने बताया कि लोग उन स्थानों में जाना चाहते थे जहां पहुंचना आसान हो और दूरी भी कम हो. वहीं, इन पर्यटन स्थलों में होमस्टे का विकल्प भी बढ़ गया है. वहीं, पर्यटन अधिकारी बताते हैं कि कंडाघाट-साधुपुल भी पर्यटन के हॉटस्पॉट बन गए हैं. जबकि हरियाणा , चंडीगढ़ और पंजाब के करीब होने के कारण सोलन में इस साल बड़ी संख्या में पर्यटक देखे गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इस वजह से हिमाचल खिंचे चले आते हैं पर्यटक</strong><br />लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिले में लोग मनोरम दृश्य और बर्फ से घिरे पहाड़ी देखने जाते हैं. शिमला पहाड़ों की रानी के रूप में लोकप्रिय है जहां पर ब्रिटिशकालीन इमारतें नजर आती हैं. वहीं, कुल्लू-मलनाली में बर्फ और उससे जुड़े एडवेंचर स्पोर्ट्स का आनंद लेने पर्यटक पहुंचते हैं. वहीं, कांगड़ा, उना, बिलासपुर, सिरमौर और मंडी में लोग शक्ति पीठ के दर्शन के लिए जाते हैं. मंडी जो छोटी काशी भी कहलाती है वहीं शिवजी के प्राचीन मंदिर मौजूद हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”हिमाचल उपचुनाव में तर्जनी नहीं मध्यम उंगली पर लगेगी स्याही, जानिए ECI ने क्यों लिया ये बड़ा फैसला?” href=”https://www.abplive.com/states/himachal-pradesh/himachal-assembly-by-election-2024-ink-to-applied-on-middle-finger-eci-decision-2718739″ target=”_self”>हिमाचल उपचुनाव में तर्जनी नहीं मध्यम उंगली पर लगेगी स्याही, जानिए ECI ने क्यों लिया ये बड़ा फैसला?</a></strong></p>