पंजाब सरकार ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की मदद से ऑटोनोमस कॉलेजों के रूप में अपग्रेड करने के लिए 8 सरकारी कॉलेजों की पहचान की है। गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स लुधियाना, एससीडी गवर्नमेंट कॉलेज लुधियाना, सरकारी मोहिंदरा कॉलेज पटियाला, गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स पटियाला, एसआर गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वुमेन अमृतसर और मोहाली, मलेरकोटला व होशियारपुर में सरकारी कॉलेजों का नाम लिस्ट में शामिल है। इन कॉलेजों को अपने प्रस्ताव निदेशक, सीनियर सेकेंडरी एजुकेशन कार्यालय को भेजने को कहा जा चुका है। फिर इन प्रस्तावों को “कॉलेजों को ऑटोनोमस दर्जा प्रदान करना और मानकों के रखरखाव के उपाय” विनियम, 2023 के तहत अंतिम विचार के लिए यूजीसी को भेजा जाएगा। ऑटोनोमस का मतलब यह होगा कि ये कॉलेज संबद्ध विश्वविद्यालय की अनुमति के बिना मौजूदा पाठ्यक्रमों की समीक्षा करने और नए पाठ्यक्रमों को फिर से डिजाइन करने के लिए स्वतंत्र होंगे। इन कॉलेजों को फीस संरचना तय करने की भी आजादी होगी। विपक्ष ने सरकार को घेरा इस निर्णय के बाहर आने के बाद अब विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। लुधियाना से सांसद और पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इसका विरोध जताया है। राजा वड़िंग ने पोस्ट शेयर कर लिखा है- शिक्षा मॉडल के नाम पर बनी आम आदमी पार्टी की सरकार अब इसके खिलाफ काम कर रही है। पहले से चल रहे सरकारी कॉलेजों के निजीकरण की दिशा में ये कदम हमारे युवाओं और आने वाली पीढ़ियों के लिए घातक साबित होंगे। – गरीब छात्र इतनी मोटी फीस कैसे भरेंगे? – क्या शिक्षा केवल पैसे वालों का ही अधिकार है? लॉ एंड ऑर्डर पर भी सरकार को घेरा राजा वड़िंग ने मानसून सत्र से लौटते ही सरकार को घेरना शुरू किया है। उन्होंने एक अन्य मामले में सरकार को लॉ एंड ऑर्डर पर घेरा है। अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा- पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति इस हद तक खराब हो चुकी है कि दुकानदार दूसरे राज्यों में काम करने को मजबूर हैं। बरिंदर गोयल की फैक्ट्री में तीसरी बार चोरी हो गई है, लेकिन प्रशासन सो रहा है। पहले तो चोर नहीं छोड़ते और अगर कोई चार पैसे कमा ले तो फिरौती पीछा नहीं छोड़ती। खास ‘आम आदमी’ सरकार में असली ‘आम आदमी’ सुरक्षित क्यों नहीं? पंजाब सरकार ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की मदद से ऑटोनोमस कॉलेजों के रूप में अपग्रेड करने के लिए 8 सरकारी कॉलेजों की पहचान की है। गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स लुधियाना, एससीडी गवर्नमेंट कॉलेज लुधियाना, सरकारी मोहिंदरा कॉलेज पटियाला, गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स पटियाला, एसआर गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वुमेन अमृतसर और मोहाली, मलेरकोटला व होशियारपुर में सरकारी कॉलेजों का नाम लिस्ट में शामिल है। इन कॉलेजों को अपने प्रस्ताव निदेशक, सीनियर सेकेंडरी एजुकेशन कार्यालय को भेजने को कहा जा चुका है। फिर इन प्रस्तावों को “कॉलेजों को ऑटोनोमस दर्जा प्रदान करना और मानकों के रखरखाव के उपाय” विनियम, 2023 के तहत अंतिम विचार के लिए यूजीसी को भेजा जाएगा। ऑटोनोमस का मतलब यह होगा कि ये कॉलेज संबद्ध विश्वविद्यालय की अनुमति के बिना मौजूदा पाठ्यक्रमों की समीक्षा करने और नए पाठ्यक्रमों को फिर से डिजाइन करने के लिए स्वतंत्र होंगे। इन कॉलेजों को फीस संरचना तय करने की भी आजादी होगी। विपक्ष ने सरकार को घेरा इस निर्णय के बाहर आने के बाद अब विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। लुधियाना से सांसद और पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इसका विरोध जताया है। राजा वड़िंग ने पोस्ट शेयर कर लिखा है- शिक्षा मॉडल के नाम पर बनी आम आदमी पार्टी की सरकार अब इसके खिलाफ काम कर रही है। पहले से चल रहे सरकारी कॉलेजों के निजीकरण की दिशा में ये कदम हमारे युवाओं और आने वाली पीढ़ियों के लिए घातक साबित होंगे। – गरीब छात्र इतनी मोटी फीस कैसे भरेंगे? – क्या शिक्षा केवल पैसे वालों का ही अधिकार है? लॉ एंड ऑर्डर पर भी सरकार को घेरा राजा वड़िंग ने मानसून सत्र से लौटते ही सरकार को घेरना शुरू किया है। उन्होंने एक अन्य मामले में सरकार को लॉ एंड ऑर्डर पर घेरा है। अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा- पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति इस हद तक खराब हो चुकी है कि दुकानदार दूसरे राज्यों में काम करने को मजबूर हैं। बरिंदर गोयल की फैक्ट्री में तीसरी बार चोरी हो गई है, लेकिन प्रशासन सो रहा है। पहले तो चोर नहीं छोड़ते और अगर कोई चार पैसे कमा ले तो फिरौती पीछा नहीं छोड़ती। खास ‘आम आदमी’ सरकार में असली ‘आम आदमी’ सुरक्षित क्यों नहीं? पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
बरनाला में कल स्कूल-कॉलेज और सरकारी ऑफिस में छुट्टी रहेगी:डिप्टी कमिश्नर का आदेश; 20 अगस्त को है शहीद संत हरचंद बरसी
बरनाला में कल स्कूल-कॉलेज और सरकारी ऑफिस में छुट्टी रहेगी:डिप्टी कमिश्नर का आदेश; 20 अगस्त को है शहीद संत हरचंद बरसी बरनाला में मंगलवार (20 अगस्त) को डिप्टी कमिश्नर पूनमदीप कौर ने छुट्टी का आदेश जारी किए है। इस छुट्टी के चलते बरनाला में सरकारी और प्राइवेट दफ्तर बंद रहेंगे। इसके अलावा स्कूल, कॉलेज के साथ कई संस्थान बंद रहेंगे। आदेश उन शिक्षण संस्थानों, विश्वविद्यालयों, बोर्डों, स्कूलों, कॉलेजों आदि पर लागू नहीं होंगे, जहां परीक्षा चल रही है। यह आदेश डिप्टी कमिश्नर संगरूर ने जारी किए गए हैं। 20 अगस्त को शहीद संत श्री हरचंद सिंह लोंगोवाल की बरसी के मौके पर श्रद्धांजलि भेंट की जा रही है। इसके चलते छुट्टी का ऐलान किया गया है।
लुधियाना में कारोबारी को पाकिस्तानी नंबर से थ्रेट:बोला-भतीजा है पुलिस कस्टडी में,कत्ल केस के आरोपियों का है मददगार,50 हजार में होगा छुटकारा
लुधियाना में कारोबारी को पाकिस्तानी नंबर से थ्रेट:बोला-भतीजा है पुलिस कस्टडी में,कत्ल केस के आरोपियों का है मददगार,50 हजार में होगा छुटकारा पंजाब के लुधियाना में केसर गंज मंडी के एक कारोबारी को पाकिस्तान के नंबर से वॉट्सऐप काल आई। काल करने वाले ने खुद को लुधियाना सिटी पुलिस का कर्मचारी बताया। उसने अपने वॉट्सऐप की प्रोफाइल फोटो पर पंजाब पुलिस में तैनात IPS अधिकारी गुरप्रीत सिंह भुल्लर की तस्वीर लगाई हुई है। काल कर बदमाश बोला-इन्वेस्टिगेशन चल रही जितना पूछे उतना जवाब दो काल पर उक्त व्यक्ति ने कारोबारी का नाम लिया और उसके बेटे के बारे पूछा। लेकिन चुस्ती बरतते हुए कारोबारी ने कहा कि भइया बाहर गए है मैं उनका भाई बात कर रहा हूं। उसने पूछा कि आपके भाई का बेटा कहा पढ़ता है तो कारोबारी ने उसे कहा कि बेटा फगवाड़ा में पढ़ाई कर रहा है। उसने जब उससे पूछा कि वह उसके बेटे के बारे कैसे जानता है तो काल करने वाले ठग ने कहा कि ये इन्वेस्टिगेशन चल रही है जितना पूछा जाए उतना ही जवाब दो। काल करने वाले ने खुद को बताया ASI गुरप्रीत सिंह काल करने वाले ने अपना नाम ASI गुरप्रीत सिंह बताया। उसने कहा कि उनका भतीजा पुलिस कस्टडी में है। उसका कसूर यह है कि उसने दो चोरों की मदद की है। उन चोरों ने 10 लाख रुपए की डकैती की है और 1 मर्डर किया है। उनके बेटे को उन चोरों ने कहा कि उनका मोबाइल बंद हो गया है। वह उनकी हैल्प कर दे। उनके बेटे ने उन बदमाशों को अपने फोन से काल करवाई है। उनके बेटे का नंबर काल ट्रेसिंग से निकला है। बदमाश बोला-बाहर से ही छुड़वा लो बेटा काल करके बदमाश ने कहा कि उनके बेटे को जब वह पकड़ कर थाने ले जा रहे थे तो उसने घबरा कर परिवार का नंबर दिया। उसने कहा है कि परिवार से बात कर लो वो मुझे बाहर से ही छुड़वा लेंगे।
कारोबारी ने कहा कि उनके बेटे का नंबर नहीं मिल रहा तो बदमाश ने कहा कि पुलिस ने ही उसका नंबर अभी बंद किया है। इस कारण यदि उसे छुड़वाना है तो करीब 50 से 60 हजार रुपए लगेंगे। गूगल पे पर मांगी फिरौती की रकम कारोबारी ने जब बेटे से बात करने की जिद्द की तो काल करने वाले ने उसे गूगल पे करने के लिए कहा। कारोबारी ने उससे कहा कि वह अपना गूगल पे किसी से भी करवाने है तो करवा दे लेकिन अपने बेटे के बारे किसी से बात नहीं करनी क्योंकि हमारा विभाग बदनाम होता है। कारोबारी ने उसे बातों में उलझा कर 2 घंटे का समय मांगा लेकिन उक्त व्यक्ति उनके बेटे पर मामला दर्ज करने की धमकी देने लगा। बदमाश ने उनसे कहा कि आप काल काटना नहीं बात करते हुए ही पैसे उसके खाते में डाले। अपना गूगल पे स्कैनर डालने की कहकर उक्त व्यक्ति ने फोन काट दिया। कारोबारी ने अपना नाम ना बताने की शर्त पर कहा कि वह पुलिस चौकी भी शिकायत देने गया था। उसे पुलिस कर्मचारियों ने साइबर सेल जाने के लिए कहा है। अब वह साइबर सेल भी शिकायत दर्ज करवाएगा।
बरनाला की युवती की कनाडा में मौत:हार्टअटैक के कारण तोड़ा दम, 9 महीने पहले पढ़ाई करने गई थी विदेश
बरनाला की युवती की कनाडा में मौत:हार्टअटैक के कारण तोड़ा दम, 9 महीने पहले पढ़ाई करने गई थी विदेश कनाडा में रहने वाली बरनाला जिले के भदौड़ कस्बे की एक युवती की कनाडा में मौत हो गई। उनकी मौत का कारण दिल का दौरा बताया जा रहा है। युवती की मौत की खबर से पूरे परिवार में शोक की लहर है। परिवार ने उनके शव को पंजाब वापस लाने के लिए सरकार से मदद मांगी है। कस्बा भदौड़ के एक किसान परिवार से संबंधित भदौड़ निवासी परमजीत सिंह की 23 वर्षीय बेटी गुरमीत कौर की 1 सितंबर को कनाड़ा में मौत हो गई। वह दिसंबर 2023 में कनाडा के सरी में पढ़ाई करने उपरांत शादी करके कनाडा चली गई थी। लड़की अपने माता-पिता के साथ अपने ननिहाल भदौड़ में रहती थी।