हिमाचल के राज्य सहकारी बैंक में 4 करोड़ का गबन:सिरमौर की नौहराधार ब्रांच का सहायक प्रबंधन सस्पेंड; एफडी जमा कराने वाले लोगों में दहशत

हिमाचल के राज्य सहकारी बैंक में 4 करोड़ का गबन:सिरमौर की नौहराधार ब्रांच का सहायक प्रबंधन सस्पेंड; एफडी जमा कराने वाले लोगों में दहशत

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में एक सहकारी बैंक की शाखा में करोड़ों रुपए के गबन का मामला सामने आया है। नौहराधार के को-ऑपरेटिव बैंक के सहायक प्रबंधक ज्योति प्रकाश ने इस जालसाज़ी को अंजाम दिया है। अभी तक की जांच में 4 करोड़ के गबन की बात सामने आई है। माना जा रहा है कि जांच पूरी तरह होने तक गबन की राशि बढ़ सकती है। गड़बड़ी सामने आने के बाद बैंक प्रबंधन ने सहायक प्रबंधक को निलंबित कर दिया है। उसका स्टेशन शिमला फिक्स किया गया है। गड़बड़ी की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैली। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग नौहराधार बैंक पहुंच गए और लोगों ने यहां हंगामा शुरू किया। आरोप है कि सहायक प्रबंधन ने लोगों की एफडी की राशि में गड़बड़ी की है। लिहाजा लोग बड़ी संख्या में एफडी की रसीद लेकर बैंक पहुंचे। बैंक अधिकारियों के समझाने के बाद लोग माने और शांत हुए। बताया जा रहा है कि 15 से 20 लाख रुपए भी जमा कराए है। मगर अकाउंट में जीरो बैलेंस है। दर्शन पांडे के नेतृत्व में नौहराधार पहुंची जांच टीम राज्य सहकारी बैंक के जिला प्रबंधक प्रियदर्शन पांडे के नेतृत्व में टीम मंगलवार को अचानक नौहराधार बैंक शाखा पहुंची। इस दौरान टीम ने यहां जांच की तो पता चला कि 4 करोड़ का गबन इस शाखा में हुआ है। बताया जा रहा है कि नौहराधार में तैनात सहायक प्रबंधक ने लोगों के बैंक खातों से लगभग 4 करोड़ की राशि का गबन किया है। 3 अगस्त को मिली थी गबन की सूचना दर्शन पांडे के अनुसार, 3 अगस्त को बैंक में गड़बड़ी की सूचना मिल गई थी। उसके बाद जांच शुरू की गई। पुलिस में मामला दर्ज करवा गया है। उन्होंने बताया कि मामले में सहायक प्रबंधक को निलंबित कर दिया गया है और उनका स्टेशन शिमला तय कर दिया गया है। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में एक सहकारी बैंक की शाखा में करोड़ों रुपए के गबन का मामला सामने आया है। नौहराधार के को-ऑपरेटिव बैंक के सहायक प्रबंधक ज्योति प्रकाश ने इस जालसाज़ी को अंजाम दिया है। अभी तक की जांच में 4 करोड़ के गबन की बात सामने आई है। माना जा रहा है कि जांच पूरी तरह होने तक गबन की राशि बढ़ सकती है। गड़बड़ी सामने आने के बाद बैंक प्रबंधन ने सहायक प्रबंधक को निलंबित कर दिया है। उसका स्टेशन शिमला फिक्स किया गया है। गड़बड़ी की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैली। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग नौहराधार बैंक पहुंच गए और लोगों ने यहां हंगामा शुरू किया। आरोप है कि सहायक प्रबंधन ने लोगों की एफडी की राशि में गड़बड़ी की है। लिहाजा लोग बड़ी संख्या में एफडी की रसीद लेकर बैंक पहुंचे। बैंक अधिकारियों के समझाने के बाद लोग माने और शांत हुए। बताया जा रहा है कि 15 से 20 लाख रुपए भी जमा कराए है। मगर अकाउंट में जीरो बैलेंस है। दर्शन पांडे के नेतृत्व में नौहराधार पहुंची जांच टीम राज्य सहकारी बैंक के जिला प्रबंधक प्रियदर्शन पांडे के नेतृत्व में टीम मंगलवार को अचानक नौहराधार बैंक शाखा पहुंची। इस दौरान टीम ने यहां जांच की तो पता चला कि 4 करोड़ का गबन इस शाखा में हुआ है। बताया जा रहा है कि नौहराधार में तैनात सहायक प्रबंधक ने लोगों के बैंक खातों से लगभग 4 करोड़ की राशि का गबन किया है। 3 अगस्त को मिली थी गबन की सूचना दर्शन पांडे के अनुसार, 3 अगस्त को बैंक में गड़बड़ी की सूचना मिल गई थी। उसके बाद जांच शुरू की गई। पुलिस में मामला दर्ज करवा गया है। उन्होंने बताया कि मामले में सहायक प्रबंधक को निलंबित कर दिया गया है और उनका स्टेशन शिमला तय कर दिया गया है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर