हिमाचल के 5 जिलों में फ्लैश फ्लड का अलर्ट:अगस्त में सामान्य से 10% ज्यादा बादल बरसे; सिरमौर में नॉर्मल से 85% अधिक बारिश

हिमाचल के 5 जिलों में फ्लैश फ्लड का अलर्ट:अगस्त में सामान्य से 10% ज्यादा बादल बरसे; सिरमौर में नॉर्मल से 85% अधिक बारिश

हिमाचल प्रदेश के पांच जिलों में आज बाढ़ की चेतावनी दी गई है। यह अलर्ट चंबा, मंडी, शिमला, सिरमौर और कांगड़ा जिला को दिया गया। इन जिलों में कुछेक स्थानों पर फ्लैश फ्लड से तबाही और लैंडस्लाइड की घटनाएं पेश आ सकती है। मौसम विभाग ने लाहौल स्पीति को छोड़कर अन्य सभी 11 जिलों में आज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। कल से कुछ जिलों में मानसून 2 दिन तक कम पड़ेगा। ऊना, बिलासपुर हमीरपुर, चंबा कुल्लू और मंडी में 17 और 18 अगस्त को मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। अगस्त माह में सामान्य से ज्यादा बरसे बादल हिमाचल प्रदेश में पूरे मानसून सीजन में सामान्य से 23 प्रतिशत कम बारिश हुई है। मगर अगस्त महीने में मानसून ने अच्छी रफ्तार पकड़ी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, 1 से 15 अगस्त तक सामान्य से 10 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। इस अवधि में सामान्य बारिश 147.9 मिलीमीटर होती है, लेकिन इस बार 162.1 मिलीमीटर बादल बरस गए है। सिरमौर जिला में सामान्य से 85 प्रतिशत अधिक और शिमला जिला में 57 प्रतिशत ज्यादा बादल बरसे है। मंडी में सामान्य से 32 प्रतिशत ज्यादा यानी 306.4 मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि इस अवधि में 231.7 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है। कांगड़ा जिला में सामान्य से 28 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। पूरे मानसून सीजन में 23 प्रतिशत कम बारिश वहीं पूरे मानसून सीजन के दौरान यानी एक जून से 15 अगस्त के बीच सामान्य से 23 प्रतिशत कम बादल बरसे है। इस अवधि में 504.9 मिलीमीटर बारिश होती है, लेकिन इस बार 389.1 मिलीमीटर बरसात हुई है। पूरे मानसून सीजन में शिमला इकलौता ऐसा जिला है जहां सामान्य से 4 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। अन्य सभी जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। 115 सड़कें बंद, 1085 करोड़ की संपत्ति तबाह प्रदेश में बीते चार-पांच दिनों के दौरान हुई बारिश से 115 सड़कें बंद पड़ी है। भारी बारिश के कारम 1085 करोड़ रुपए की सरकारी व निजी संपत्ति तबाह हो चुकी है। हिमाचल प्रदेश के पांच जिलों में आज बाढ़ की चेतावनी दी गई है। यह अलर्ट चंबा, मंडी, शिमला, सिरमौर और कांगड़ा जिला को दिया गया। इन जिलों में कुछेक स्थानों पर फ्लैश फ्लड से तबाही और लैंडस्लाइड की घटनाएं पेश आ सकती है। मौसम विभाग ने लाहौल स्पीति को छोड़कर अन्य सभी 11 जिलों में आज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। कल से कुछ जिलों में मानसून 2 दिन तक कम पड़ेगा। ऊना, बिलासपुर हमीरपुर, चंबा कुल्लू और मंडी में 17 और 18 अगस्त को मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। अगस्त माह में सामान्य से ज्यादा बरसे बादल हिमाचल प्रदेश में पूरे मानसून सीजन में सामान्य से 23 प्रतिशत कम बारिश हुई है। मगर अगस्त महीने में मानसून ने अच्छी रफ्तार पकड़ी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, 1 से 15 अगस्त तक सामान्य से 10 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। इस अवधि में सामान्य बारिश 147.9 मिलीमीटर होती है, लेकिन इस बार 162.1 मिलीमीटर बादल बरस गए है। सिरमौर जिला में सामान्य से 85 प्रतिशत अधिक और शिमला जिला में 57 प्रतिशत ज्यादा बादल बरसे है। मंडी में सामान्य से 32 प्रतिशत ज्यादा यानी 306.4 मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि इस अवधि में 231.7 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है। कांगड़ा जिला में सामान्य से 28 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। पूरे मानसून सीजन में 23 प्रतिशत कम बारिश वहीं पूरे मानसून सीजन के दौरान यानी एक जून से 15 अगस्त के बीच सामान्य से 23 प्रतिशत कम बादल बरसे है। इस अवधि में 504.9 मिलीमीटर बारिश होती है, लेकिन इस बार 389.1 मिलीमीटर बरसात हुई है। पूरे मानसून सीजन में शिमला इकलौता ऐसा जिला है जहां सामान्य से 4 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। अन्य सभी जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। 115 सड़कें बंद, 1085 करोड़ की संपत्ति तबाह प्रदेश में बीते चार-पांच दिनों के दौरान हुई बारिश से 115 सड़कें बंद पड़ी है। भारी बारिश के कारम 1085 करोड़ रुपए की सरकारी व निजी संपत्ति तबाह हो चुकी है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर