सुजानपुर में भारी बारिश से तबाही:क्षेत्र की 12 सड़कें बंद बंद; सुजानपुर-संधोल सड़क अवरुद्ध होने से लगी वाहनों की लंबी लंबी कतारें, लोग परेशान

सुजानपुर में भारी बारिश से तबाही:क्षेत्र की 12 सड़कें बंद बंद; सुजानपुर-संधोल सड़क अवरुद्ध होने से लगी वाहनों की लंबी लंबी कतारें, लोग परेशान

हिमाचल के हमीरपुर जिला के सुजानपुर में शनिवार तड़के सुबह भारी बारिश ने खूब कहर बरपाया है। इससे हमीरपुर को मंडी जिला से जोड़ने वाली सुजानपुर-संधोल सड़क जगह लैंडस्लाइड के कारण बंद हो गई है। सुजानपुर में भारी बारिश के कारण एक दर्जन से ज्यादा सड़कें बंद पड़ी है। सुजानपुर-संधोल सड़क पर लैंडस्लाइड के कारण सुबह से ही जगह जगह वाहनों की लंबी लंबी कतारें लगी हुई है। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सुजानपुर-संधोल मार्ग पर सुचुही और बजाहर में पहाड़ ही सड़क पर गिर गया है। इसे हटाने में वक्त लग रहा है। क्षेत्र में हो रही बारिश सड़क की बहाली में बाधा उत्पन्न कर रही है। कक्कड़ से खनोली वाया महेशक्वाल सड़क भी गुब्बर के पास भारी भूस्खलन की वजह से बंद पड़ी है। कक्कड़ से सुचिही सड़क खनोली के पास पहाड़ गिरने से बंद है। कक्कड़ से छंब को जोड़ने वाली सड़क भी छंब में गिरे पहाड़ के कारण बंद है। सेनुआं दी थाती गांव को जोड़ने वाला सड़क भी बारिश के चलते पहाड़ का मलबा सड़क पर आने से बंद है। इससे सुजानपुर से सांधोल जाने वाले वाहन जंगलबेरी में फंस गए है। बारिश के चलते सकैहड़ खंड में जलस्तर बढ़ गया है। भारी बारिश से क्षेत्र खूब तबाही हुई है। टोनी देवी ऊहल कक्कड़ सड़क भी बंद हो गई है। वहीं लोक निर्माण महकमा सड़कों की बहाली में जुटा हुआ है। एसडीओ कक्कड़ संसार चंद ठाकुर ने बताया कि 4 जेसीबी सड़कों की बहाली में जुटी हुई है। यहां देखे सुजानपुर में भारी बारिश से सड़कों को हुए नुकसान की फोटो… हिमाचल के हमीरपुर जिला के सुजानपुर में शनिवार तड़के सुबह भारी बारिश ने खूब कहर बरपाया है। इससे हमीरपुर को मंडी जिला से जोड़ने वाली सुजानपुर-संधोल सड़क जगह लैंडस्लाइड के कारण बंद हो गई है। सुजानपुर में भारी बारिश के कारण एक दर्जन से ज्यादा सड़कें बंद पड़ी है। सुजानपुर-संधोल सड़क पर लैंडस्लाइड के कारण सुबह से ही जगह जगह वाहनों की लंबी लंबी कतारें लगी हुई है। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सुजानपुर-संधोल मार्ग पर सुचुही और बजाहर में पहाड़ ही सड़क पर गिर गया है। इसे हटाने में वक्त लग रहा है। क्षेत्र में हो रही बारिश सड़क की बहाली में बाधा उत्पन्न कर रही है। कक्कड़ से खनोली वाया महेशक्वाल सड़क भी गुब्बर के पास भारी भूस्खलन की वजह से बंद पड़ी है। कक्कड़ से सुचिही सड़क खनोली के पास पहाड़ गिरने से बंद है। कक्कड़ से छंब को जोड़ने वाली सड़क भी छंब में गिरे पहाड़ के कारण बंद है। सेनुआं दी थाती गांव को जोड़ने वाला सड़क भी बारिश के चलते पहाड़ का मलबा सड़क पर आने से बंद है। इससे सुजानपुर से सांधोल जाने वाले वाहन जंगलबेरी में फंस गए है। बारिश के चलते सकैहड़ खंड में जलस्तर बढ़ गया है। भारी बारिश से क्षेत्र खूब तबाही हुई है। टोनी देवी ऊहल कक्कड़ सड़क भी बंद हो गई है। वहीं लोक निर्माण महकमा सड़कों की बहाली में जुटा हुआ है। एसडीओ कक्कड़ संसार चंद ठाकुर ने बताया कि 4 जेसीबी सड़कों की बहाली में जुटी हुई है। यहां देखे सुजानपुर में भारी बारिश से सड़कों को हुए नुकसान की फोटो…   हिमाचल | दैनिक भास्कर