हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने खेल डिपार्टमेंट में वैकेंसी निकाली है। 76 पदों के लिए अभ्यर्थी 24 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 4 कैटेगरी के लिए होने वाली इन भर्तियों के लिए आवेदन सिर्फ 5 सितंबर तक कर पाएंगे। आयोग की ओर से इन पदों के लिए 3 तरह के डिग्री-डिप्लोमा होना जरूरी बताया गया है। इन पदों के लिए बैचलर ऑफ फिजिकिल एजूकेशन (BPED) या डिप्लोमा इन फिजिकिल एजूकेशन (DPED) होना जरूरी है। इसके अलावा HTET और STET के साथ उच्च शिक्षा में हिंदी या संस्कृत एक सब्जेक्ट से पास होना अनिवार्य है। यहां देखिए नोटिफिकेशन… हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने खेल डिपार्टमेंट में वैकेंसी निकाली है। 76 पदों के लिए अभ्यर्थी 24 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 4 कैटेगरी के लिए होने वाली इन भर्तियों के लिए आवेदन सिर्फ 5 सितंबर तक कर पाएंगे। आयोग की ओर से इन पदों के लिए 3 तरह के डिग्री-डिप्लोमा होना जरूरी बताया गया है। इन पदों के लिए बैचलर ऑफ फिजिकिल एजूकेशन (BPED) या डिप्लोमा इन फिजिकिल एजूकेशन (DPED) होना जरूरी है। इसके अलावा HTET और STET के साथ उच्च शिक्षा में हिंदी या संस्कृत एक सब्जेक्ट से पास होना अनिवार्य है। यहां देखिए नोटिफिकेशन… हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिसार सांसद जेपी को महिला आयोग का नोटिस:लिपस्टिक-पाउडर का किया था जिक्र, ढुल खाप पंचायत में होगा फैसला; AAP ने भी बोला हमला
हिसार सांसद जेपी को महिला आयोग का नोटिस:लिपस्टिक-पाउडर का किया था जिक्र, ढुल खाप पंचायत में होगा फैसला; AAP ने भी बोला हमला हिसार से कांग्रेस सांसद जयप्रकाश (JP) का एक विवादित बयान सामने आया है। महिलाओं पर दिए गए अपने बयान को लेकर वे आलोचनाओं के घेरे में आ गए हैं, जिसके बाद हरियाणा महिला आयोग ने उन्हें नोटिस जारी किया है। कलायत में एक जनसभा के दौरान, जहां उनके बेटे विकास सहारन चुनाव लड़ रहे हैं, जय प्रकाश ने महिलाओं पर अपमानजनक टिप्पणी कर दी, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वह कह रहे हैं कि, “अगर लिपस्टिक और पाउडर से नेता बनते हैं तो मुझे भी लगाना चाहिए। मुझे दाढ़ी क्यों रखनी चाहिए?” इस तरह की भाषा के प्रयोग की निंदा करते हुए आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने कहा, “हमने जय प्रकाश से इस पर जवाब देने को कहा है।” जहां से बेटा लड़ रहा, वहां से श्वेता थी दावेदार जेपी के इस बयान के बाद माना जा रहा है कि उन्होंने यह कलायत विधानसभा सीट से टिकट मांग रहीं राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला की करीबी श्वेता ढुल और अनीता ढुल बड़सीकरी को लेकर कहा है। इस सीट पर जेपी के बेटे विकास सहारण कांग्रेस उम्मीदवार हैं।इस बयान के बाद ढुल खाप की तरफ से शुक्रवार को पंचायत हो चुकी है। रविवार यानी आज दोबारा पंचायत बुलाई गई है। ढुल खाप के कलायत विधानसभा के अंतर्गत 6 गांव आते हैं। AAP ने भी हमला बोला जेपी के बयान के बाद कलायत से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अनुराग ढांडा ने कहा कि बहन-बेटियां चुनाव लड़ने की कोशिश करेंगी तो क्या उनका अपमान करना शुरू कर देंगे। ऐसे लोगों को जनता सबक सिखाएगी। लोकतंत्र में कोई भी चुनाव लड़ सकता है, राजनीति किसी की जागीर नहीं है। किसी के चुनाव लड़ने से कोई बड़ी बात नहीं है। सभी ने अपनी-अपनी योजना बना रखी हैं कि मैं यह काम कर सकता हूं। अगर वे इम्प्लीमेंट करना चाहते हैं तो इन लोगों को इसमें भी दिक्कत है। वे चाहते हैं कि कलायत 3 परिवारों की जागीर बनी रहे, जैसा कि वे 30-40 साल से करते आ रहे हैं। एक बार जय प्रकाश का परिवार आए, एक बार कमलेश का परिवार आए और एक बार रामपाल माजरा का परिवार आए। कलायत इन तीन परिवारों में घूमता रहता है। खुद को क्षेत्र का नेता कहने वाले लोगों ने कभी एक नाली तक नहीं बनवाई।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के भतीजे पर राजनीति:सुबह कांग्रेसी विधायक बत्तरा संग तो शाम को भाजपा प्रत्याशी मनीष ग्रोवर के साथ दिखे
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के भतीजे पर राजनीति:सुबह कांग्रेसी विधायक बत्तरा संग तो शाम को भाजपा प्रत्याशी मनीष ग्रोवर के साथ दिखे केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के भतीजे रमित खट्टर के पार्टी में शामिल करने को लेकर राजनीति देखने को मिल रही है। सुबह रोहतक से कांग्रेसी विधायक ने रमित बत्तरा को कांग्रेस का पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया। वहीं जानकारी भी सांझा की। वहीं शाम होते-होते रमित खट्टर भाजपा के रोहतक से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के पास पहुंचे। जहां वे भाजपा के पटके में नजर आए और कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाओं को नकार दिया। सुबह विधायक ने रमित खट्टर को ज्वाइन करवाई
विधायक भारत भूषण बत्तरा ने वीरवार को सुबह भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के भतीजे रमित खट्टर का कांग्रेस में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह परिवर्तन की लहर है। जनता अब भाजपा के किसी भी वायदे या बात पर यकीन नहीं करने वाली। पूरे साढ़े 9 साल शहर के लोग गंदा पानी पीने पर मजबूर हुए। लोग बीमारियों का शिकार हुए, स्वच्छ पेयजल के लिए प्रदर्शन किए गए, लेकिन स्वच्छ पेयजल आज तक भी लोगों को नहीं मिला। विधायक ने कहा कि इस सरकार की नियत और नीति दोनों में खोट है। भाजपा का दोहरा चेहरा अब जनता के सामने आ चुका है। शाम को भाजपा में शामिल
केंद्रीय मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के भतीजे रमित खट्टर ने कांग्रेस में शामिल होने की बात का खंडन करते हुए कहा कि वह कहीं नहीं गए और रोहतक में भाजपा प्रत्याशी मनीष ग्रोवर के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। गौरतलब है कि दिनभर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के भतीजे के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाएं थी। लेकिन शाम होते-होते खुद उनके भतीजे ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह कहीं नहीं गए हैं और अभी भी अपनी पार्टी भाजपा में है। रमित खट्टर ने कांग्रेस ज्वाइन करने की खबरों को पूरी तरह निराधार बताया। उन्होंने कहा कि वह भाजपा के सिपाही हैं और भाजपा उनकी नस नस में है। वहीं रोहतक विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि रमित परिवार का बच्चा है और वह पूरी तरह बीजेपी का सिपाही है।
लखनऊ में सीनियर महिला टी-20:रेलवे हरियाणा और चंडीगढ़ ने जीता मैच, मोना, तनिष्का और रीमा ने जड़ी फिफ्टी
लखनऊ में सीनियर महिला टी-20:रेलवे हरियाणा और चंडीगढ़ ने जीता मैच, मोना, तनिष्का और रीमा ने जड़ी फिफ्टी रेलवे ने सीनियर महिला टी-20 ट्रॉफी में मंगलवार को खेले गए लीग मैच को जीत लिया। इसके अलावा खेले गए अन्य मुकाबलों में हरियाणा और चंडीगढ़ ने जीत मिली है। अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम पर खेले गए मैच में रेलवे ने आज केरल को 35 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रेलवे ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 146 रन बनाये। मोना मेश्राम ने 51 गेंदों में चार चौकों की मदद से नाबाद 53 रन बनाये। सिमरन ने 30 गेंदों में पांच चौको की मदद से नाबाद 36 रनों की पारी खेली। केरल की ओर से मृदुला और शानी ने दो-दो विकेट लिये। जवाब में केरल की टीम 111 रन ही जोड़ सकी। सजाना ने 40 रन बनाये। रेलवे की ओर से मिन्नू मनी, अंजलि, प्रीति और तनुजा ने एक-एक विकेट लिया। चंडीगढ़ ने त्रिपुरा को हराया इकाना के बी ग्राउंड पर खेले गए मैच में चंडीगढ़ ने त्रिपुरा को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए त्रिपुरा की टीम 20 ओवर में 101 रन बनाये। एम देबनाथ ने 37 और रिजू शाह ने 29 रन बनाये। चंडीगढ़ की ओर से ज्योति कुमारी ने 4 विकेट चटकाये। जवाब में चंडीगढ़ ने दो विकेट खोकर 102 रन बना लिये और जीत दर्ज की। मोनिका पाण्डेय ने 23, निकिता ने 19, आराधना बिष्ट ने नाबाद 39 और शिवांगी यादव ने 20 रन बनाए। हरियाणा ने सिक्किम को हराया एक अन्य मुकाबले में हरियाणा ने सिक्किम को 120 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। हरियाणा के 170 रनों के जवाब में सिक्किम की टीम 50 रन ही जोड़ सकी। हरियाणा की ओर से तनिष्का शर्मा (55 रन ) और रीमा सिसोदिया (60 रन ) ने आतिशी फिफ्टी जड़ी। तनिष्का ने पांच चौके और छक्के लगाए। रीमा ने सात चौके और दो छक्के लगाए।