हिमाचल के 5 जिलों में बारिश से राहत:आगामी दिनों में धीमी पड़ सकती है बारिश की रफ्तार, 7 जिलों में येलो अलर्ट

हिमाचल के 5 जिलों में बारिश से राहत:आगामी दिनों में धीमी पड़ सकती है बारिश की रफ्तार, 7 जिलों में येलो अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में बीते कहीं दिनों से जारी बारिश का दौर जल्द ही थम सकता है। प्रदेश वासियों को भारी बारिश से राहत मिलने की संभावना है, क्योंकि मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश में आज 5 जिलों में बारिश ना होने की संभावना जताई है। हालांकि प्रदेश के 7 जिलों में अभी अभी बारिश बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। IMD के अनुसार आगामी दिनों में बारिश और अधिक कम होने की संभावना है। 7 जिलो के लिए जारी किया अलर्ट मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के सात जिलों में आज बारिश होने की संभावना है। जिसमें ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा शिमला, सोलन, सिरमौर शामिल है। इसके अलावा चम्बा, कुल्लू, मंडी किन्नौर और लाहुल स्पीति में आज मौसम विज्ञान केंद्र ने मौसम के साफ रहने का की संभावना जताई है। 5 जिलों में फ्लैश फ्लड़ की संभावना वहीं IMD ने पूर्वानुमान लगाया है कि प्रदेश के पांच जिलों कांगड़ा, शिमला, सिरमौर, मंडी और चंबा में कई स्थानों पर अचानक बाढ़ आने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने इन जिलों में कई स्थानों पर अचानक भारी बारिश होने की संभावना जताई है। सिरमौर में सबसे ज्यादा, किन्नौर में सबसे कम हुई बारिश हिमाचल प्रदेश में धीमी रफ्तार के साथ शुरू हुए मानसून ने अगस्त माह खूब रफ्तार पकड़ी। प्रदेश सात जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई, जबकि 5 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। अगस्त माह की बात करें, तो कांगड़ा में सबसे ज्यादा 518.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है। वहीं किन्नौर में सबसे कम 25.2 मिमी कम बारिश दर्ज की गई है। हालांकि सामान्य से ज्यादा बारिश सबसे ज्यादा सिरमौर में 67 मिमी बारिश दर्ज की गई है। अगस्त माह में कहां कितनी हुई बारिश हिमाचल प्रदेश में अगस्त माह के 18 दिनों में अब तक बिलासपुर में 252.8, चंबा में 162.9, हमीरपुर में 261.4, कांगड़ा में 518.2, किन्नौर में 25.2, कुल्लू में 81.1, लाहुल स्पीति में 35.4, मंडी में 324.9, शिमला में 197.2, सिरमौर में 416.7, सोलन में 175.8 और ऊना में 237.7 मिमी बारिश दर्ज की गई है। 7 जिलों में सामान्य से ज्यादा हुई बारिश अगस्त माह में बिलासपुर में 27 मिमी, हमीरपुर में 4 मिमी, कांगड़ा में 33 मिमी, मंडी में 27 मिमी, शिमला में 57 मिमी, सिरमोर में 67 मिमी और ऊना जिला में 15 मिमी सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है। सामान्य से कम हुई बारिश वहीं चंबा में -17 मिमी, किन्नौर में -47, लाहुल स्पीति में -49, कुल्लू में -31 और सोलन में -5 मिनी बारिश कम दर्द की गई है। हिमाचल प्रदेश में 128 सड़कें बन्द हिमाचल प्रदेश को इस मानसून सीजन में अभी तक 1140 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो गया है। प्रदेश में अभी भी रविवार सुबह तक 128 सड़कें ठप्प पड़ी हुई है। इस मानसून में अब तक 122 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके है। प्रदेश में सड़कों के खुलने व बन्द होने का सिलसिला लगातार जारी है। देर शाम तक 90 से ज्यादा सड़कें खुलने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश में बीते कहीं दिनों से जारी बारिश का दौर जल्द ही थम सकता है। प्रदेश वासियों को भारी बारिश से राहत मिलने की संभावना है, क्योंकि मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश में आज 5 जिलों में बारिश ना होने की संभावना जताई है। हालांकि प्रदेश के 7 जिलों में अभी अभी बारिश बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। IMD के अनुसार आगामी दिनों में बारिश और अधिक कम होने की संभावना है। 7 जिलो के लिए जारी किया अलर्ट मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के सात जिलों में आज बारिश होने की संभावना है। जिसमें ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा शिमला, सोलन, सिरमौर शामिल है। इसके अलावा चम्बा, कुल्लू, मंडी किन्नौर और लाहुल स्पीति में आज मौसम विज्ञान केंद्र ने मौसम के साफ रहने का की संभावना जताई है। 5 जिलों में फ्लैश फ्लड़ की संभावना वहीं IMD ने पूर्वानुमान लगाया है कि प्रदेश के पांच जिलों कांगड़ा, शिमला, सिरमौर, मंडी और चंबा में कई स्थानों पर अचानक बाढ़ आने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने इन जिलों में कई स्थानों पर अचानक भारी बारिश होने की संभावना जताई है। सिरमौर में सबसे ज्यादा, किन्नौर में सबसे कम हुई बारिश हिमाचल प्रदेश में धीमी रफ्तार के साथ शुरू हुए मानसून ने अगस्त माह खूब रफ्तार पकड़ी। प्रदेश सात जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई, जबकि 5 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। अगस्त माह की बात करें, तो कांगड़ा में सबसे ज्यादा 518.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है। वहीं किन्नौर में सबसे कम 25.2 मिमी कम बारिश दर्ज की गई है। हालांकि सामान्य से ज्यादा बारिश सबसे ज्यादा सिरमौर में 67 मिमी बारिश दर्ज की गई है। अगस्त माह में कहां कितनी हुई बारिश हिमाचल प्रदेश में अगस्त माह के 18 दिनों में अब तक बिलासपुर में 252.8, चंबा में 162.9, हमीरपुर में 261.4, कांगड़ा में 518.2, किन्नौर में 25.2, कुल्लू में 81.1, लाहुल स्पीति में 35.4, मंडी में 324.9, शिमला में 197.2, सिरमौर में 416.7, सोलन में 175.8 और ऊना में 237.7 मिमी बारिश दर्ज की गई है। 7 जिलों में सामान्य से ज्यादा हुई बारिश अगस्त माह में बिलासपुर में 27 मिमी, हमीरपुर में 4 मिमी, कांगड़ा में 33 मिमी, मंडी में 27 मिमी, शिमला में 57 मिमी, सिरमोर में 67 मिमी और ऊना जिला में 15 मिमी सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है। सामान्य से कम हुई बारिश वहीं चंबा में -17 मिमी, किन्नौर में -47, लाहुल स्पीति में -49, कुल्लू में -31 और सोलन में -5 मिनी बारिश कम दर्द की गई है। हिमाचल प्रदेश में 128 सड़कें बन्द हिमाचल प्रदेश को इस मानसून सीजन में अभी तक 1140 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो गया है। प्रदेश में अभी भी रविवार सुबह तक 128 सड़कें ठप्प पड़ी हुई है। इस मानसून में अब तक 122 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके है। प्रदेश में सड़कों के खुलने व बन्द होने का सिलसिला लगातार जारी है। देर शाम तक 90 से ज्यादा सड़कें खुलने की संभावना है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर