फाजिल्का की भैरों बस्ती में लड़की के चक्कर में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी l बताया जा रहा है कि लड़की दोनों भाइयों के संपर्क में थी l इसी बात को लेकर दोनों में उस वक्त झगड़ा हुआ जब दोनों शराब के नशे में थे l इस झगड़े दौरान छोटे भाई ने बड़े भाई पर ईंट से वार कर उसकी हत्या कर दी l मृतक की बहन कोमल ने बताया कि एक लड़की उसके दोनों भाईयों अजय कुमार और शिवा के संपर्क में थी l लड़की दोनों भाई से बातचीत कर रही थी l इसी को लेकर जब इस बात का पता उन्हें चला तो दोनों में झगड़ा हो गया l शराब के नशे में हुए झगड़े के कारण लड़की की वजह से ये मामला खूनी टकराव में बदल गया l शराब पीने के आदी थे दोनों भाई वहीं, मृतक के पिता दर्शन कश्यप ने बताया कि उसके दोनों बेटे शराब पीने के आदी हैं, जो अकसर शराब पीकर आपस में लड़ाई झगड़ा करते रहते थे। बीती रात वह अपने कमरे में सोने के लिए चला गया, जबकि उसके दोनों बेटे अजय कुमार और शिवा हड्डा रोड़ी के पास बनी झुग्गी झोपड़ी में चले गए। वहां पर रात को दोनों का झगड़ा हो गया। इस दौरान जमीन पर गिरे बडे़ भाई शिवा पर अजय कुमार ने ईंट का जोरदार वार किया और उसके बाद किरच से उस पर हमला करके उसका कत्ल कर दिया। यकीन दिलाने के लिए बहन को भेजा फोटो बडे़ भाई की हत्या करने के बाद अजय कुमार ने लुधियाना में काम करने वाली 19 वर्षीय बहन को फोन करके बताने लगा कि उसने अपने भाई शिवा का काम तमाम कर दिया है, जो अकसर उसके साथ झगड़ा करता था। उसकी इस बात पर बहन ने यकीन नहीं किया तो आरोपी ने अपने मोबाइल से शिवा के शव की फोटो करके भेज दी। सूचना पुलिस को दी तो मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी एसएचओ मनजीत सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर दर्शन कश्यप के बयानों पर आरोपी शिवा पर धारा 304 आईपीसी 105 बीएनएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फाजिल्का की भैरों बस्ती में लड़की के चक्कर में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी l बताया जा रहा है कि लड़की दोनों भाइयों के संपर्क में थी l इसी बात को लेकर दोनों में उस वक्त झगड़ा हुआ जब दोनों शराब के नशे में थे l इस झगड़े दौरान छोटे भाई ने बड़े भाई पर ईंट से वार कर उसकी हत्या कर दी l मृतक की बहन कोमल ने बताया कि एक लड़की उसके दोनों भाईयों अजय कुमार और शिवा के संपर्क में थी l लड़की दोनों भाई से बातचीत कर रही थी l इसी को लेकर जब इस बात का पता उन्हें चला तो दोनों में झगड़ा हो गया l शराब के नशे में हुए झगड़े के कारण लड़की की वजह से ये मामला खूनी टकराव में बदल गया l शराब पीने के आदी थे दोनों भाई वहीं, मृतक के पिता दर्शन कश्यप ने बताया कि उसके दोनों बेटे शराब पीने के आदी हैं, जो अकसर शराब पीकर आपस में लड़ाई झगड़ा करते रहते थे। बीती रात वह अपने कमरे में सोने के लिए चला गया, जबकि उसके दोनों बेटे अजय कुमार और शिवा हड्डा रोड़ी के पास बनी झुग्गी झोपड़ी में चले गए। वहां पर रात को दोनों का झगड़ा हो गया। इस दौरान जमीन पर गिरे बडे़ भाई शिवा पर अजय कुमार ने ईंट का जोरदार वार किया और उसके बाद किरच से उस पर हमला करके उसका कत्ल कर दिया। यकीन दिलाने के लिए बहन को भेजा फोटो बडे़ भाई की हत्या करने के बाद अजय कुमार ने लुधियाना में काम करने वाली 19 वर्षीय बहन को फोन करके बताने लगा कि उसने अपने भाई शिवा का काम तमाम कर दिया है, जो अकसर उसके साथ झगड़ा करता था। उसकी इस बात पर बहन ने यकीन नहीं किया तो आरोपी ने अपने मोबाइल से शिवा के शव की फोटो करके भेज दी। सूचना पुलिस को दी तो मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी एसएचओ मनजीत सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर दर्शन कश्यप के बयानों पर आरोपी शिवा पर धारा 304 आईपीसी 105 बीएनएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में वड़िंग का राज्यमंत्री रवनीत पर तंज:बंदी सिखों की रिहाई पर बोले-बिट्टू जी कही भी कुछ भी कह सकते हैं
लुधियाना में वड़िंग का राज्यमंत्री रवनीत पर तंज:बंदी सिखों की रिहाई पर बोले-बिट्टू जी कही भी कुछ भी कह सकते हैं पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और लुधियाना के सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने केंद्रीय राज्य मंत्री और लुधियाना के पूर्व सांसद रवनीत सिंह बिट्टू पर कटाक्ष किया। पत्रकारों ने वड़िंग से पूछा कि क्या रवनीत बिट्टू अब जेल में बंद सिखों की रिहाई का विरोध नहीं करेंगे। उन्होंने यह बात मीडिया में कही है। जवाब देते हुए वड़िंग ने कहा कि बिट्टू जी कहीं भी कुछ भी कह सकते हैं। बिट्टू ने कांग्रेस छोड़ने की वजह यह बताई थी कि राहुल गांधी ने उन्हें कहा था कि मैने भी अपने पिता के कातिलों को छोड़ दिया है आप भी उन्हें रिहा कर दो। इस कारण उन्होंने कांग्रेस छोड़ी दी। लेकिन अब खुद भाजपा में जाकर बिट्टू बंदी सिखों की रिहाई की बात कर रहे है तो कही न कही उन्हें एक स्टैंड पर रहना चाहिए। बंदी सिखों की रिहाई बताई थी कांग्रेस छोड़ने की वजह वड़िंग ने कहा कि जहां तक बात बंदी सिखों की है तो कानून मुताबिक जिनकी सजा पूरी हो चुकी है यदि कानून उन्हें रिहाई दे रहा है तो किसी को विरोध करना भी नहीं चाहिए लेकिन बंदी सिखों के नाम पर सियासत प्रदेश में बंद होनी चाहिए। राजा वड़िंग ने कहा कि बिट्टू की बातों पर अभी भी शक लग रहा है।पंजाब में लोगों का कांग्रेस को बहुत समर्थन मिल रहा है। लोगों का भरोसा अब कांग्रेस में है। जनता ने संकेत दिए है कि 2027 में कांग्रेस की सरकार पंजाब में बनेगी। कांग्रेस के नेताओं को जमीनी स्तर पर काम करना होगा। अगले 6 महीनों में तय करना होगा कि कौन कहां से अगले 6 महीने में चुनाव लड़ेगा।
पंजाब में 1, चंडीगढ़ में 2.2 डिग्री गिरा तापमान:पराली जलाने के 108 नए मामले; ट्रायसिटी में 200 पार, अमृतसर 318 हुआ एक्यूआई, ग्रैप-2 लागू
पंजाब में 1, चंडीगढ़ में 2.2 डिग्री गिरा तापमान:पराली जलाने के 108 नए मामले; ट्रायसिटी में 200 पार, अमृतसर 318 हुआ एक्यूआई, ग्रैप-2 लागू पंजाब और चंडीगढ़ के तापमान में लगातार गिरावट जारी है। पंजाब में रविवार 1 डिग्री तो चंडीगढ़ के तापमान में 2.2 डिग्री की गिरावट देखने को मिली। राजधानी सहित पंजाब का औसतन तापमान सामान्य से 2 डिग्री तक अधिक है। राज्य में सर्वाधिक तापमान बठिंडा में 36.9 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार अभी बारिश के आसार नहीं बन रहे हैं। ऐसे में ना शुष्क वातावरण से निजात मिलेगी और ना ही बढ़ रहे प्रदूषण से। इसी बीच पंजाब में रविवार पराली जलाने के 108 नए मामले सामने आए हैं। तरनतार में आग लगने की 24 घटनाएं सामने आईं। इसके बाद फिरोजपुर में 19, पटियाला में 11, अमृतसर व संगरूर 10-10 मामने सामने आए। कुल मिलाकर, इस साल अब तक राज्य में खेतों में आग लगने की 1,857 घटनाएं सामने आई हैं, जो बीते साल की संख्या 3,293 से काफी कम हैं। अमृतसर अभी भी 472 मामले सामने आ चुके हैं, जो राज्य में सबसे अधिक हैं। इसके बाद तरनतारन में 362, पटियाला में 236, संगरूर में 164 और फिरोजपुर में 177 मामले पराली जलाने के सामने आए हैं। अमृतसर में 440 तक पहुंचा एक्यूआई देश में सबसे अधिक पराली जलाने के मामले पंजाब में ही सामने आ रहे हैं। जिसका असर इसकी आबो-हवा पर भी पड़ रहा है। रविवार रात 12 बजे तक पंजाब के अमृतसर का ऐवरेज एक्यूआई 318 दर्ज किया गया। यानी कि यहां ग्रैप-2 लागू किया हो चुका है। इतना ही नहीं, शनिवार-रविवार की रात 1 बजे अमृतसर का तापमान 440 तक पहुंच गया था। पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ के हालात भी ठीक नहीं है। यहां सेक्टर 53 में ऐवरेज एक्यूआई 224 दर्ज किया गया। रविवार-सोमवार की रात 11 बजे एक्यूआई 343 तक पहुंच गया था। वहीं, पंजाब के जालंधर में ऐवरेज एक्यूआई 180, खन्ना में 149, लुधियाना में 166, मंडी गोबिंदगढ़ में 222 और पटियाला में 196 दर्ज किया गया। यानी कि चंडीगढ़ सहित पंजाब के अधिकतर शहरों में ग्रैप-2 लागू हो चुका है। चंडीगढ़ सहित पंजाब के शहरों का तापमान चंडीगढ़- रविवार शहर का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री दर्ज किया गया। आज 19 से 32 डिग्री के बीच तापमान रहने का अनुमान है। मोहाली- रविवार शाम तापमान 31.8 डिग्री दर्ज किया गया। आज तापमान 21 से 34 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। अमृतसर- बीती शाम तापमान 31.6 डिग्री रहा। आज तापमान 18 से 33 डिग्री के बीच रह सकता है। जालंधर- बीते दिन सर्वाधिक तापमान 33.7 डिग्री दर्ज किया गया। आज तापमान 17 से 33 डिग्री के बीच रह सकता है। लुधियाना- शनिवार का तापमान 32.6 डिग्री रहा। आज का तापमान 18 से 33 डिग्री के बीच रह सकता है। पटियाला- शनिवार का तापमान 31.7 डिग्री दर्ज किया गया। आज तापमान 20 से 34 डिग्री के बीच रह सकता है।
पटियाला में पराली जलाने पर 8 पर केस:खेत मालिकों पर लगाया गया जुर्माना, आरोपियों की पहचान में जुटी पुलिस
पटियाला में पराली जलाने पर 8 पर केस:खेत मालिकों पर लगाया गया जुर्माना, आरोपियों की पहचान में जुटी पुलिस जिले में पाबंदी के बाद भी पराली जलाने के केस में कमी नहीं हो रही है। एक दिन के अंदर 8 जगह पर पराली जलाने के केस सामने आए हैं। पुलिस ने इन केसों की जांच के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। जुल्का पुलिस स्टेशन के इलाके में चार केस पराली जलाने के रजिस्टर हुए हैं। सनौर में एक, नाभा में एक, सदर पटियाला पुलिस स्टेशन के एरिया में दो केस रजिस्टर हुए हैं। अब पुलिस इन खेतों के मालिक की तलाश कर रही है ताकि उन्हें केस में नामजद किया जा सके। 21 अक्टूबर को 39 केस दर्ज हुए पराली जलाकर प्रदूषण फैलाने के मामले में 21 अक्टूबर को 39 केस अनजान लोगों के खिलाफ दर्ज किए थे। पाबंदी के बावजूद 20 अक्टूबर को जिले में 39 जगह पर पराली जलाए जाने पर पुलिस ने केस दर्ज हुए। 19 अक्टूबर को 13 पुलिस केस दर्ज किए जिले में पराली जलाकर प्रदूषण फैलाने वाले खेतों के मालिकों पर कार्रवाई करते हुए 19 अक्टूबर को 13 पुलिस केस दर्ज किए थे। संबंधित इलाके की पुलिस ने इन मामलों में खेतों के मालिकों की पहचान करते हुए जुर्माना भी लगा दिया है। अब इन जमीन के मालिकों के दस्तावेज चेक करते हुए आग लगाने वाले आरोपियों की पहचान की जा रही है, जिसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।