कपूरथला के फगवाड़ा में निजी बैंक के कर्मियों से परेशान होकर एक व्यक्ति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली। मृतक कुलजीत सिंह ने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। इस मामले मे थाना सिटी फगवाड़ा पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर बैंक के GM सहित दो लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। मृतक की पत्नी सुखविंदर कौर ने पुलिस को बताया कि उसके पति कुलजीत सिंह ने आयशर कंपनी का एक कैंटर 5.20 लाख में खरीदा था। जिस पर इक्विटी स्मॉल आई फाइनेंस बैंक जालंधर फाइनेंस किया गया था। उसके पति ने कैंटर के सारे पैसे भी बैंक को दे दिए थे। परंतु उक्त निजी बैंक कर्मियों द्वारा गाड़ी उसके पति के नाम ट्रांसफर नहीं करवाई गई और न ही NOC दी गई। मानसिक रुप से रहने लगा था परेशान सुखविंदर कौर ने यह भी बताया कि बैंक वाले बार-बार उसके पति को फोन कर दुर्व्यवहार करते थे, जिस कारण उसका पति मानसिक रूप से परेशान रहने गया और आज तंग आकर उसके पति ने जहरीली दवाई निगल कर आत्महत्या कर ली। थाना सिटी के SHO जतिंदर कुमार के अनुसार कुलजीत सिंह को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में इक्विटी स्मॉल आई फाइनेंस बैंक जालंधर के GM जसवीर सिंह व उसके एक साथी कर्मी नीरज कुमार के खिलाफ BNS की धारा 108 के तहत FIR दर्ज कर ली है। आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। कपूरथला के फगवाड़ा में निजी बैंक के कर्मियों से परेशान होकर एक व्यक्ति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली। मृतक कुलजीत सिंह ने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। इस मामले मे थाना सिटी फगवाड़ा पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर बैंक के GM सहित दो लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। मृतक की पत्नी सुखविंदर कौर ने पुलिस को बताया कि उसके पति कुलजीत सिंह ने आयशर कंपनी का एक कैंटर 5.20 लाख में खरीदा था। जिस पर इक्विटी स्मॉल आई फाइनेंस बैंक जालंधर फाइनेंस किया गया था। उसके पति ने कैंटर के सारे पैसे भी बैंक को दे दिए थे। परंतु उक्त निजी बैंक कर्मियों द्वारा गाड़ी उसके पति के नाम ट्रांसफर नहीं करवाई गई और न ही NOC दी गई। मानसिक रुप से रहने लगा था परेशान सुखविंदर कौर ने यह भी बताया कि बैंक वाले बार-बार उसके पति को फोन कर दुर्व्यवहार करते थे, जिस कारण उसका पति मानसिक रूप से परेशान रहने गया और आज तंग आकर उसके पति ने जहरीली दवाई निगल कर आत्महत्या कर ली। थाना सिटी के SHO जतिंदर कुमार के अनुसार कुलजीत सिंह को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में इक्विटी स्मॉल आई फाइनेंस बैंक जालंधर के GM जसवीर सिंह व उसके एक साथी कर्मी नीरज कुमार के खिलाफ BNS की धारा 108 के तहत FIR दर्ज कर ली है। आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में बिट्टू के पावरफुल, कांग्रेसी डगमगाए:थाम सकते हैं भाजपा का दामन, वड़िंग की जीत से कई नेताओं का घटा कद
लुधियाना में बिट्टू के पावरफुल, कांग्रेसी डगमगाए:थाम सकते हैं भाजपा का दामन, वड़िंग की जीत से कई नेताओं का घटा कद पंजाब के लुधियाना से पूर्व सांसद रह चुके भाजपा नेता रवनीत सिंह बिट्टू को हारने के बावजूद राज्य मंत्री बनाए जाने के बाद अब शहर की कांग्रेस लड़खड़ाती नजर आ रही है। बिट्टू की बढ़ती पावर के बाद अब कई कांग्रेसी भी निगम चुनाव से पहले भाजपा में छलांग लगा सकते हैं। कई कांग्रेसियों के साथ है नजदीकियां बिट्टू कांग्रेस से सांसद रह चुके हैं। इस कारण जिले के कई कांग्रेसी नेताओं के साथ उनकी नजदीकियां भी है। कई कांग्रेसी बिट्टू की तस्वीर फेसबुक पर शेयर कर उन्हें बधाई भी दे रहे हैं। राजनीतिक गलियारों में चर्चा बनी है कि आने वाले दिनों में लुधियाना से कई बड़े नेता भाजपा का दामन थामने वाले हैं। वड़िंग से अधिक पड़ी बिट्टू को शहरी वोट इसका कारण यह है कि कुछ सीनियर नेताओं की भाजपा प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू के साथ काफी नजदीकियां थी। इस कारण उन नेताओं ने लोकसभा चुनाव में प्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग का खुलकर साथ भी नहीं दिया। वड़िंग के लिए उन नेताओं ने खुलकर चुनाव प्रचार नहीं किया। बात करें शहरी वोट की तो 50 से अधिक ऐसे वार्ड हैं जहां बिट्टू को अधिक वोट मिले हैं। इससे साफ जाहिर होता है की शहर के कांग्रेसी सीनियर नेताओं ने वड़िंग के लिए कुछ खास जोर नहीं लगाया। साइड लाइन होने का सताने लगा डर कांग्रेस के अब उन्हीं नेताओं को इस बात का डर सताने लगा है कि वड़िंग की जीत के बाद अब उन्हें पार्टी हाईकमान साइड लाइन न कर दें। वहीं अब राजा वड़िंग के सांसद बन जाने के बाद जिन कांग्रेसी नेताओं की शहर में तुती बोलती थी अब उनका कद भी लोगों के बीच कम हो गया है। सूत्र यह भी बताते हैं कि जिन नेताओं ने वड़िंग का लोकसभा चुनाव में साथ नहीं दिया, उन नेताओं के नाम कांग्रेस हाईकमान तक पहुंच गए हैं। वड़िंग की जीत के बावजूद अभी कांग्रेस में गुटबाजी बरकरार है। 6 दिन पहले छलका था आशु का दर्द
पूर्व कैबिनट मंत्री भारत भूषण आशु ने वड़िंग की लोकसभा जीत के बाद करीब 6 दिन पहले फेसबुक पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा-रास्ते भी ज़िंदी हैं, मंजिलें भी ज़िंदी हैं,देखते है कल क्या होता है, हौंसले भी ज़िंदी है। आशु की इस पोस्ट की राजनीतिक गलियारों में कई मतलब निकाले जा रहे हैं। कुछ राजनीतिक माहिर कह रहे हैं कि आशु लोकसभा लुधियाना के प्रबल दावेदार थे। लेकिन मौके पर उनकी टिकट पार्टी हाईकमान ने पूर्व विधायकों की विरोधता के कारण काट दी। अब देखना यह होगा कि आने वाले दिनों में बिट्टू के पावरफुल होने पर कितने कांग्रेसी भाजपा का दामन थामते हैं।
लुधियाना में कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर:आप MLA छीना ने घायल को पहुंचाया अस्पताल; टांग पर दो जगह से टूटी हड्डी
लुधियाना में कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर:आप MLA छीना ने घायल को पहुंचाया अस्पताल; टांग पर दो जगह से टूटी हड्डी पंजाब के लुधियाना में आम आदमी पार्टी की विधायक राजिंद्रपाल कौर छीना ने बीते रात गिल नहर रोड से 9.30 बजे एक्सीडेंट दौरान खून से लथपथ युवक को सिविल अस्पताल पहुंचाया। विधायक छीना ने SMO मनदीप कौर सिद्धू को फोन किया और उन्हें तुरंत घायल युवक का बेहतर इलाज करने के निर्देश भी दिए। घायल युवक की टूटी टांग की हड्डियां टांग की हड्डियां टूटने के कारण घायल युवक को अस्पताल में दाखिल किया गया। छीना ने इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों से कहा कि वह शनिवार की सुबह फिर से अस्पताल में घायल युवक का हालचाल जानने आएगी। काम से वापस घर लौट रहा था बाइक पर युवक घायल युवक की पहचान जगराओं के रायकोट रोड के रहने वाले 22 वर्षीय अभिषेक कुमार के रूप में हुई। अस्पताल में इलाज के दौरान अभिषेक ने बताया कि वह लुधियाना में डाबा रोड पर एक फैक्ट्री में ड्राइवर का काम करता है। शुक्रवार की रात को वह काम से घर वापिस लौट रहा था। जहां रास्ते में गिल रोड पर उसे एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में वह बुरी तरह से चोटिल हो गया और लहूलुहान हालत में सड़क किनारे बैठ गया। जिसके बाद उसके आस-पास भीड़ जमा हो गई। सड़क से गुजर रही विधायक राजिंदर कौर छीना ने भीड़ देख अपनी गाड़ी रुकवाई और घायल युवक को अपनी कार में बैठाकर अस्पताल में लेकर पहुंचाया। SMO ने भी जाना घायल का हाल छीना ने कहा कि संबंधित इलाका पुलिस को सूचित कर दिया है। जिस कार चालक ने युवक को टक्कर मारी है वह घटना स्थल पर ही है। लोगों ने उसे रोक लिया था। विधायक छीना के अस्पताल से जाने के बाद तुरंत SMO मनदीप कौर सिद्धू भी सिविल अस्पताल में पहुंची। जिन्होंने घायल युवक का हालचाल जान इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों को उसे भर्ती कर उन्हें रिपोर्ट भेजने को कहा।
पटियाला में मेडिकल की छात्रा की मौत:हॉस्टल के कमरे में मिला शव, चेन्नई की रहने वाली, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज की स्टूडेंट
पटियाला में मेडिकल की छात्रा की मौत:हॉस्टल के कमरे में मिला शव, चेन्नई की रहने वाली, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज की स्टूडेंट पटियाला में मेडिकल फाइनल एयर की छात्रा की डेडबॉडी उसके हॉस्टल के कमरे से मिली है। मृतका की पहचान 30 वर्षीय चेन्नई की रहने वाली सुभाषिनी के रूप में हुई है। सुभाषिनी की डेडबॉडी शनिवार को दोपहर करीब 12 बजे हॉस्टल की वार्डन ने देखी थी, जिसके बाद पुलिस को मौके पर बुलाया। पुलिस ने मृतका के परिवार वालों से संपर्क किया है। जो रविवार को पटियाला पहुंचेंगे। परिवार के आने के बाद वार्डन की बयान पर रिकॉर्ड करने के बाद पुलिस अपनी अगली कार्रवाई करेगी। एसपी सिटी मोहम्मद सरफराज आलम ने कहा कि स्टूडेंट की मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन पोस्टमार्टम के बाद पूरा मामला क्लियर हो जाएगा। सुबह से हॉस्टल में बंद थी स्टूडेंट पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुभाषिनी फाइनल ईयर की स्टूडेंट थी, जिसने हॉस्टल में कमरा लिया हुआ था। हर स्टूडेंट को अपना अलग कमरा अलाट किया हुआ है और सुभाषिनी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में एनेस्थीसिया की स्टडी कर रही थी। शनिवार को रूटीन की तरह वह अपने कमरे से बाहर नहीं निकली तो हॉस्टल की वार्डन ने मास्टर की से रूम खोला इसके बाद सुबह सुभाषिनी की मौत का पता चला।