शंभू- खनौरी बॉर्डर बंद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई में आज (गुरुवार को ) पंजाब और हरियाणा सरकारें किसानों के साथ हुई बैठक की रिपोर्ट सौंपने वाली हैं। बीते दिन (बुधवार को) पटियाला में पंजाब- हरियाणा के पुलिस व प्रशासन और किसानों के बीच हुई बैठक विफल रही है। 10 दिन पहले हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने दोनों राज्यों के बॉर्डर को आंशिक तौर पर खोलने की बात कही थी। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कड़ी टिप्पणी की थी कि हाईवेज पार्किंग की जगह नहीं हैं। सुप्रीम कोर्ट ने एक हफ्ते के भीतर एंबुलेंस, सीनियर सिटीजंस, महिलाओं, छात्रों आदि के लिए हाईवे की एक लेन खोलने का आदेश दिया था। इसके लिए पंजाब और हरियाणा के DGP के अलावा पटियाला, मोहाली और अंबाला के SP को मीटिंग कर इस पर फैसला लेने को कहा था। पटियाला में एक घंटे चली थी बैठक सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद बुधवार को पटियाला में पंजाब पुलिस और किसानों के वरिष्ठ अधिकारियों की अहम बैठक हुई। जिसमें पटियाला के डीसी शोहकत अहमद पर्रे, पंजाब पुलिस के डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर अर्पित शुक्ला, डीसी अंबाला पार्थ गुप्ता व एसपी अंबाला सुरेंद्र सिंह भौरिया समेत दोनों राज्यों के कई अधिकारी मौजूद थे। मीटिंग करीब एक घंटे तक चली। किसानों ने मीटिंग में साफ कहा कि उन्होंने रास्ता नहीं रोका हुआ है। यह रास्ता हरियाणा सरकार व पुलिस की तरफ से रोका गया है। फरवरी से चल रहा संघर्ष फसलों के MSP को लेकर पंजाब के किसान फरवरी-2024 से आंदोलन पर हैं। ऐसे में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने हरियाणा और पंजाब के शंभू बॉर्डर को बैरिकेड्स लगाकर बंद कर दिया था। इसके बाद लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो गई। किसानों ने बॉर्डर पर पंजाब की तरफ स्थायी मोर्चा बना लिया। ऐसे में वहां से आवाजाही बंद है। इसके चलते अंबाला के व्यापारियों को परेशानी हो रही है। इस कारण उन्होंने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की शरण ली। हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को बॉर्डर खोलने के आदेश दिए थे, लेकिन सरकार इस मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। जानें अभी तक क्या हुआ किसान आंदोलन में शंभू- खनौरी बॉर्डर बंद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई में आज (गुरुवार को ) पंजाब और हरियाणा सरकारें किसानों के साथ हुई बैठक की रिपोर्ट सौंपने वाली हैं। बीते दिन (बुधवार को) पटियाला में पंजाब- हरियाणा के पुलिस व प्रशासन और किसानों के बीच हुई बैठक विफल रही है। 10 दिन पहले हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने दोनों राज्यों के बॉर्डर को आंशिक तौर पर खोलने की बात कही थी। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कड़ी टिप्पणी की थी कि हाईवेज पार्किंग की जगह नहीं हैं। सुप्रीम कोर्ट ने एक हफ्ते के भीतर एंबुलेंस, सीनियर सिटीजंस, महिलाओं, छात्रों आदि के लिए हाईवे की एक लेन खोलने का आदेश दिया था। इसके लिए पंजाब और हरियाणा के DGP के अलावा पटियाला, मोहाली और अंबाला के SP को मीटिंग कर इस पर फैसला लेने को कहा था। पटियाला में एक घंटे चली थी बैठक सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद बुधवार को पटियाला में पंजाब पुलिस और किसानों के वरिष्ठ अधिकारियों की अहम बैठक हुई। जिसमें पटियाला के डीसी शोहकत अहमद पर्रे, पंजाब पुलिस के डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर अर्पित शुक्ला, डीसी अंबाला पार्थ गुप्ता व एसपी अंबाला सुरेंद्र सिंह भौरिया समेत दोनों राज्यों के कई अधिकारी मौजूद थे। मीटिंग करीब एक घंटे तक चली। किसानों ने मीटिंग में साफ कहा कि उन्होंने रास्ता नहीं रोका हुआ है। यह रास्ता हरियाणा सरकार व पुलिस की तरफ से रोका गया है। फरवरी से चल रहा संघर्ष फसलों के MSP को लेकर पंजाब के किसान फरवरी-2024 से आंदोलन पर हैं। ऐसे में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने हरियाणा और पंजाब के शंभू बॉर्डर को बैरिकेड्स लगाकर बंद कर दिया था। इसके बाद लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो गई। किसानों ने बॉर्डर पर पंजाब की तरफ स्थायी मोर्चा बना लिया। ऐसे में वहां से आवाजाही बंद है। इसके चलते अंबाला के व्यापारियों को परेशानी हो रही है। इस कारण उन्होंने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की शरण ली। हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को बॉर्डर खोलने के आदेश दिए थे, लेकिन सरकार इस मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। जानें अभी तक क्या हुआ किसान आंदोलन में पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब में टीचर्स-डे पर 77 शिक्षक होंगे सम्मानित:4 कैटेगरी में दिए जाएंगे पुरस्कार, 55 अध्यापकों को मिलेगा स्टेट अवॉर्ड
पंजाब में टीचर्स-डे पर 77 शिक्षक होंगे सम्मानित:4 कैटेगरी में दिए जाएंगे पुरस्कार, 55 अध्यापकों को मिलेगा स्टेट अवॉर्ड पंजाब सरकार की तरफ से कल यानि वीरवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर 77 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान 55 शिक्षकों को स्टेट टीचर अवॉर्ड , 10 शिक्षकों को यंग टीचर अवॉर्ड, 5 शिक्षकों को स्पेशल टीचर अवॉर्ड व 7 शिक्षकों को प्रबंधकीय अवॉर्ड दिया जाएगा। सभी चुने गए शिक्षकों के लिए विशेष समारोह आयोजित किया जा रहा है। जहां पर शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। शिक्षामंत्री हरजोत बैंस ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी है। इन शिक्षकों सरकार करेगी सम्मानित
फाजिल्का में लुटेरों का फरमान:जेब में एक हजार रुपए से कम मिलने पर होगी मारपीट, लोगों ने घर से निकलना किया बंद
फाजिल्का में लुटेरों का फरमान:जेब में एक हजार रुपए से कम मिलने पर होगी मारपीट, लोगों ने घर से निकलना किया बंद फाजिल्का जिले के मम्मूखेड़ा गांव में लूटपाट व चोरी की वारदातों का इतना खौफ पैदा हो गया है कि गांव के लोगों ने अब रात के समय घर से बाहर निकलना बंद कर दिया है l लोगों का कहना है कि इलाके में लुटेरों ने फरमान जारी किया है। अगर उनके हाथ व्यक्ति की जेब से एक हजार से कम रूपया निकला तो लूट करने के साथ साथ मारपीट भी की जाएगीl गांव में लगातार हो रही चोरी की घटना गांव में आरएमपी डॉक्टर ओम प्रकाश ने बताया कि रात के समय लुटेरों ने एक दो बार उनका पीछा भी किया l लेकिन वह मौके से भाग निकले और उनका बचाव हो गया l पूर्व फौजी कुलदीप कुमार ने कहा कि उनके गांव को पांच लिंक रोड लगती है और हर रोड पर वारदात को अंजाम दिया जा रहा है l गांव के निवासी कुलबीर सिंह पन्नू ने बताया कि पहले गांव के स्कूल में चोरी हुई। मौके पर पुलिस भी पहुंची। लेकिन उसके बाद मंदिर में चोरी हुई। उन्होंने बताया कि अब तक आठ इंजन तक चोरी हो चुके हैं l यहां तक कि बिजली के ट्रांसफार्मरों का 26 बार तेल चोरी हो चुका है l खेत गए किसान से की लूट उन्होंने बताया कि गांव का एक किसान अपनी जमीन पर गया कि रास्ते में लुटेरे उसे रोक तेजधार हथियार के बल पर उससे 800 रुपए की नगदी, मोबाइल व बाइक लूट कर ले गए। लुटेरों ने फरमान जारी किया कि अगर उसकी जेब में हजार रुपया होता तो उसके साथ मारपीट नहीं करनी थी l हालत यह है कि घरों से सोना, नगदी, गैस सिलेंडर, भैंस, बकरियां तक चोरी हो चुके है l लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है l लोगों का आरोप है कि पुलिस का खौफ लुटेरों में खत्म हो चुका है l पुलिस के पास नहीं गई कोई शिकायत इस मामले को लेकर जब फाजिल्का के डीएसपी शूबेग सिंह से पूछा तो उन्होंने बताया कि उनके सज्ञान में कोई ऐसा मामला नहीं आया है। उन्होंने कहा कि अगर कोई शिकायत उनके पास आती है तो, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी ने कहा कि फिर भी हम मामले को लेकर लोगों से पूछताछ कर लेते है।
हरियाणा में यात्रियों से भरी बस और ट्रक की टक्कर:पंजाब से दिल्ली एयरपोर्ट जाते समय हादसा; सवारी बोलीं- ड्राइवर को झपकी आई
हरियाणा में यात्रियों से भरी बस और ट्रक की टक्कर:पंजाब से दिल्ली एयरपोर्ट जाते समय हादसा; सवारी बोलीं- ड्राइवर को झपकी आई हरियाणा के कुरूक्षेत्र में आज सुबह नेशनल हाईवे पर एक बस और ट्रक की टक्कर हो गई। इसमें बस के ड्राइवर और कंडक्टर घायल हो गए। इनके साथ 2 यात्रियों को भी चोटें आई हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस का कहना है कि बस के ड्राइवर को नींद की झपकी लग गई थी, जिससे यह हादसा हुआ है। बाकी जांच की जा रही है। दुर्घटना के बाद ट्रक और उसका ड्राइवर फरार हो गए थे। उनकी भी तलाश की जा रही है। किसी को जान का खतरा नहीं
पुलिस के अनुसार, यात्रियों से भरी एक AC बस पंजाब से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए जा रही थी। जब यह बस हरियाणा के कुरूक्षेत्र में शाहाबाद के मोहन पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो एक ट्रक से जा टकराई। यह हादसा आज सुबह करीब पौने पांच बजे नेशनल हाईवे-44 पर हुआ। हादसा इतना जोरदार था कि बस के आगे का कैबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसमें बैठे ड्राइवर और कंडक्टर को ज्यादा चोटें आई हैं। वहीं, 2 यात्री भी घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल भेज दिया था। वहां से उन्हें छुट्टी दे दी गई है। किसी की जान को खतरा नहीं है। दुर्घटना के 4 PHOTOS… पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया
जांच अधिकारी ने कहा कि हमें डायल-112 से सूचना मिली थी कि कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में हाईवे पर मोहन पेट्रोल पंप के पास हैवी एक्सीडेंट हो गया है। इसमें एक ट्रक ने टक्कर मारी थी। लोगों ने बताया है कि बस के ड्राइवर को एकदम नींद की झपकी आ गई थी, जिससे बस ट्रक में जा टकराई। इस दुर्घटना में ड्राइवर और कंडक्टर को चोटें आई हैं। वहीं, 2 यात्री भी घायल हैं। इन सभी को एंबुलेंस में डालकर अस्पताल भेजा गया है। यह बस पंजाब से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए जा रही थी। सुबह करीब पौने 5 बजे यह हादसा हुआ है। मौके पर जाम की स्थिति बनी
मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी यात्रियों को दुर्घटनाग्रस्त बस से उतारकर दूसरी बस में बैठाकर दिल्ली के लिए रवाना कर दिया था। जबकि, घायलों को भी हालत में सुधार है। एक्सीडेंट के बाद मौके पर जाम की स्थिति बन गई थी। पुलिस ने जाम को भी क्लियर करवाया और क्षतिग्रस्त बस को बीच सड़क से साइड में करवाया।