हिमाचल में बनी दवाओं के 21 सैंपल फेल:ड्रग विभाग ने उद्योगों को दिया नोटिस; दवाओं को भी बाजार से मंगाया वापस

हिमाचल में बनी दवाओं के 21 सैंपल फेल:ड्रग विभाग ने उद्योगों को दिया नोटिस; दवाओं को भी बाजार से मंगाया वापस

हिमाचल प्रदेश में बनी उच्च रक्तचाप व मधुमेह की दवाओं के 21 सैंपल फेल हो गए हैं। केन्द्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन CDSCO ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है। देश भर में दवाओं के कुल 70 सैंपल फेल हुए हैं। दवाओं के साथ एक शैंपू का भी सैंपल फेल हुआ है। दवाओं के उस बैच के स्टॉक को भी बाजार से रिकॉल कर लिया है। राज्य दवा नियंत्रक मनीष कपूर ने बताया कि उन सभी दवा उद्योगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इन कंपनियों की दवाइयां फेल बोनसाई फार्मा किशनपुरा बीबीएन की फंगोबी कैप्सूल का बैच. MAR -24154 व पैंटोप्राजोल का बैच. FEB 24144, हिग्गज हेल्थकेयर भटोलीकलां बद्दी की कंपाउंड सोडियम लेकटेट इंजैक्शन का बैच. F 31823, अल्ट्रा ड्रग्स प्राइवेट लिमिटेड काठा बद्दी की इट्राकॉनाजोल कैप्सूल का बैच नम्बर UC- 23240ए, जेपी इंडस्ट्रीज भूड बद्दी की कार्बामेजेपिन ई एक्सटेंडिड रीलीज टैबलेट आईपी 200 एमजी का बैच नम्बर TCRN -004। ब्रॉड इंजैक्टेबल्ज टाहलीवाल जिला ऊना का कामैड- सीएम का बैच नम्बर DBIS-8889बी, एम सी फार्मास्यूटिकल पांवटा साहिब की अजिथ्रोमाइसिन 500 का बैच नम्बर एनजैडवाईएमटी-223 एवं एनजैडकेटी-013, यूनिग्रो फार्मास्यूटिकल काठा बद्दी की सैमरी-ओजैड का बैच नम्बर UGT23J14A, लाइफ विजन हैल्थ केयर झाड़माजरी की सिनेटिविट कैप्सूल का बैच नम्बर एलएसजी -2890 सैंपल फेल हुआ है। इसके अलावा मार्टिन एंड ब्राऊन बायो साइंसिज प्राइवेट लिमिटेड बद्दी की पैंटोप्राजोल का बैच नम्बर MT23कK36 एवं रेबेप्राजोल का बैच नम्बर एमटी-24बी23 व एमटी24बी 26, माइक्रो फाॅर्मूलेशन चम्बाघाट सोलन की जालमोक्सी सीवी 625 का बैच नम्बर एमआईसीटैब 1602, इलविस केयर प्राइवेट लिमिटेड साई रोड बद्दी की स्टॉपमस्ट इंजैक्शन का बैच नम्बर केईआई-110 सी, आरगे हैल्थ केयर परवाणू की पैटोप्राजोल फॉर इंजैक्शन का बैच नम्बर पीएनडीए4सी22ए। अल्ट्रा ड्रग्ज फॉर्मूलेशन मनकपुर लोदीमाजरा बद्दी की टी क्यूफ एक्सपैक्टोरेंट कफ सिरप का बैच नम्बर UG2184145C, अल्वेंटा फार्मा किशनपुरा बद्दी की सिलेडर-10 का बैच नम्बर AGT 30720, आईबीएन हर्बल्ज जुड्डी कलां बद्दी की बायोगलिप 1 बीईएल 23021, विंगज बायोटैक एलएलपी एचपीएसआईडीसी बद्दी की सिप्रोफ्लोक्सिन हाईड्रोक्लोराइड 500 एमजी का बैच नम्बर सीपीएक्सटी 1016 व हिमालयन वैलनैस कंपनी गुरुमाजरा बद्दी का न्यू इम्प्रूव्ड जैंटल डेयली केयर नैचुरल प्रोटहन शैंपू का सैंपल भी फेल हुआ है। हिमाचल प्रदेश में बनी उच्च रक्तचाप व मधुमेह की दवाओं के 21 सैंपल फेल हो गए हैं। केन्द्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन CDSCO ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है। देश भर में दवाओं के कुल 70 सैंपल फेल हुए हैं। दवाओं के साथ एक शैंपू का भी सैंपल फेल हुआ है। दवाओं के उस बैच के स्टॉक को भी बाजार से रिकॉल कर लिया है। राज्य दवा नियंत्रक मनीष कपूर ने बताया कि उन सभी दवा उद्योगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इन कंपनियों की दवाइयां फेल बोनसाई फार्मा किशनपुरा बीबीएन की फंगोबी कैप्सूल का बैच. MAR -24154 व पैंटोप्राजोल का बैच. FEB 24144, हिग्गज हेल्थकेयर भटोलीकलां बद्दी की कंपाउंड सोडियम लेकटेट इंजैक्शन का बैच. F 31823, अल्ट्रा ड्रग्स प्राइवेट लिमिटेड काठा बद्दी की इट्राकॉनाजोल कैप्सूल का बैच नम्बर UC- 23240ए, जेपी इंडस्ट्रीज भूड बद्दी की कार्बामेजेपिन ई एक्सटेंडिड रीलीज टैबलेट आईपी 200 एमजी का बैच नम्बर TCRN -004। ब्रॉड इंजैक्टेबल्ज टाहलीवाल जिला ऊना का कामैड- सीएम का बैच नम्बर DBIS-8889बी, एम सी फार्मास्यूटिकल पांवटा साहिब की अजिथ्रोमाइसिन 500 का बैच नम्बर एनजैडवाईएमटी-223 एवं एनजैडकेटी-013, यूनिग्रो फार्मास्यूटिकल काठा बद्दी की सैमरी-ओजैड का बैच नम्बर UGT23J14A, लाइफ विजन हैल्थ केयर झाड़माजरी की सिनेटिविट कैप्सूल का बैच नम्बर एलएसजी -2890 सैंपल फेल हुआ है। इसके अलावा मार्टिन एंड ब्राऊन बायो साइंसिज प्राइवेट लिमिटेड बद्दी की पैंटोप्राजोल का बैच नम्बर MT23कK36 एवं रेबेप्राजोल का बैच नम्बर एमटी-24बी23 व एमटी24बी 26, माइक्रो फाॅर्मूलेशन चम्बाघाट सोलन की जालमोक्सी सीवी 625 का बैच नम्बर एमआईसीटैब 1602, इलविस केयर प्राइवेट लिमिटेड साई रोड बद्दी की स्टॉपमस्ट इंजैक्शन का बैच नम्बर केईआई-110 सी, आरगे हैल्थ केयर परवाणू की पैटोप्राजोल फॉर इंजैक्शन का बैच नम्बर पीएनडीए4सी22ए। अल्ट्रा ड्रग्ज फॉर्मूलेशन मनकपुर लोदीमाजरा बद्दी की टी क्यूफ एक्सपैक्टोरेंट कफ सिरप का बैच नम्बर UG2184145C, अल्वेंटा फार्मा किशनपुरा बद्दी की सिलेडर-10 का बैच नम्बर AGT 30720, आईबीएन हर्बल्ज जुड्डी कलां बद्दी की बायोगलिप 1 बीईएल 23021, विंगज बायोटैक एलएलपी एचपीएसआईडीसी बद्दी की सिप्रोफ्लोक्सिन हाईड्रोक्लोराइड 500 एमजी का बैच नम्बर सीपीएक्सटी 1016 व हिमालयन वैलनैस कंपनी गुरुमाजरा बद्दी का न्यू इम्प्रूव्ड जैंटल डेयली केयर नैचुरल प्रोटहन शैंपू का सैंपल भी फेल हुआ है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर