आज जन्माष्टमी है। मथुरा-वृंदावन में कान्हा के जन्मोत्सव का रंग चढ़ने लगा है। पूरा शहर नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की…से गूंज रहा है। कान्हा का 5251 वां जन्मोत्सव है। रात 12 बजे कान्हा जन्म लेंगे। तीन दिनों में करीब 50 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। इसके लिए शहर के 700 से ज्यादा होटल-धर्मशाला बुक हैं। 625 करोड़ के कारोबार होने की उम्मीद है। रात से ही सभी मंदिर दुल्हन की तरह सजे दिखे। शहर की सारे गली-मोहल्ले रोशनी से जगमग नजर आए। जन्मभूमि मंदिर के आसपास करीब 5 किलोमीटर इलाके में पैर रखने की तक की जगह नहीं है। द्वारकाधीश मंदिर में शहनाई की धुन पर भक्त नाचते हुए कान्हा के भजन गा रहे हैं। बांके बिहारी का अद्भुत श्रृंगार किया गया है। यहां मंदिर में 2 किलोमीटर लंबी लाइन लगी है। मंदिर जाने वाली कुछ गलियों को सील किया गया है। मंदिरों को रंग-बिरंगी लाइटों और गुब्बारों से सजाया गया है। आइए सभी प्रमुख मंदिरों से आपको रूबरू कराते हैं वहां क्या-क्या हो रहा है… आज जन्माष्टमी है। मथुरा-वृंदावन में कान्हा के जन्मोत्सव का रंग चढ़ने लगा है। पूरा शहर नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की…से गूंज रहा है। कान्हा का 5251 वां जन्मोत्सव है। रात 12 बजे कान्हा जन्म लेंगे। तीन दिनों में करीब 50 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। इसके लिए शहर के 700 से ज्यादा होटल-धर्मशाला बुक हैं। 625 करोड़ के कारोबार होने की उम्मीद है। रात से ही सभी मंदिर दुल्हन की तरह सजे दिखे। शहर की सारे गली-मोहल्ले रोशनी से जगमग नजर आए। जन्मभूमि मंदिर के आसपास करीब 5 किलोमीटर इलाके में पैर रखने की तक की जगह नहीं है। द्वारकाधीश मंदिर में शहनाई की धुन पर भक्त नाचते हुए कान्हा के भजन गा रहे हैं। बांके बिहारी का अद्भुत श्रृंगार किया गया है। यहां मंदिर में 2 किलोमीटर लंबी लाइन लगी है। मंदिर जाने वाली कुछ गलियों को सील किया गया है। मंदिरों को रंग-बिरंगी लाइटों और गुब्बारों से सजाया गया है। आइए सभी प्रमुख मंदिरों से आपको रूबरू कराते हैं वहां क्या-क्या हो रहा है… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
Bharatpur: प्रेम प्रसंग में आड़े आ रहे ससुर को बहू ने लगाया ‘ठिकाने’, प्रेमियों के साथ उतारा मौत के घाट
Bharatpur: प्रेम प्रसंग में आड़े आ रहे ससुर को बहू ने लगाया ‘ठिकाने’, प्रेमियों के साथ उतारा मौत के घाट <p style=”text-align: justify;”><strong>Bharatpur News:</strong> राजस्थान के भरतपुर जिले के भुसावर थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहे ससुर को बहू ने अपने दो प्रेमियों के साथ मिलकर उसकी हत्या करा दी. पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाते हुए मर्डर का खुलासा किया और हत्या के मामले में मृतक की बहू और उसके दो प्रेमियों को गिरफ्तार कर लिया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, भरतपुर के भुसावर थाना क्षेत्र के गांव खानपुर के रहने वाले 72 वर्षीय रघुनाथ सिंह 15 जून को अपनी बाइक से पड़ोसी गांव बिजवारी के लिए निकले थे, लेकिन वापस अपने गांव नहीं लौटे. 16 जून को सुबह गांव के रहने वाले योगेश और उसकी पत्नी सुबह घूमने निकले तो उन्होंने गांव के कच्चे रास्ते के सहारे खेत में एक मोटरसाइकिल और एक व्यक्ति को पड़े हुए देखा और गांव में इसी सूचना दी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>सूचना पर मृतक का भतीजा समय सिंह गांव के कुछ लोगों के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा तो रघुनाथ सिंह का शव जंगल में पड़ा मिला. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया और भुसावर के अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. मृतक के भतीजे ने पुलिस में हत्या का मामला दर्ज कराया. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने टीम का गठन किया और मर्डर मिस्ट्री का खुलासा किया . </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस ने किया हत्या का खुलासा</strong><br />भुसावर थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि खानपुर गांव की रहने वाली 40 वर्षीय पुष्पा देवी और पथैना गांव के रहने वाले विक्रम सिंह के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. पुष्पा देवी की प्रेम कहानी की भनक उसके ससुर रथुनाथ को लग गई. उसके बाद रघुनाथ सिंह बहू पुष्पा पर नजर रखने लगा और पुष्पा के प्रेम प्रसंग में रोड़ा बनने लगा. बहू ने अपने ससुर रघुनाथ की हत्या करने का प्लान किया. पुष्पा ने अपने प्रेमी विक्रम को ससुर को रास्ते से हटाने को कहा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>जब ससुर पड़ोसी गांव बिजवारी किसी रिश्तेदारी में गया तो बहू ने इसकी सूचना अपने प्रेमी विक्रम सिंह को दे दी, जिसके बाद विक्रम सिंह ने अपने दोस्त भानु प्रताप सिंह को प्रेमिका के साथ अवैध संबंध बनाने का लालच दिया और अपने साथ ले लिया. दोनों ने मिलकर रघुनाथ की हत्या कर शव जंगल में फेंक दिया और फरार हो गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आरोपियों पर रखा 5 हजार का इनाम</strong><br />ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाने और आरोपियों को पकड़ने के लिए जिला अधीक्षक मृदुल कछावा ने पुलिस टीम का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तार के लिए 5000 रूपये की इनमे घोषित कर दी. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर पुष्पा देवी और उसके प्रेमी विक्रम सिंह और भानु प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>आज बुधवार को पुलिस आरोपियों को कोर्ट के समक्ष पेश करेगी जिसके बाद आरोपी महिला को जेल भेजा जायेगा और दोनों प्रेमियों को पूछताछ करने के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस की रणनीति तैयार, BJP को है किसका इंतजार?” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-bye-election-2024-congress-appointed-assembly-incharge-bjp-list-awaited-ann-2723344″ target=”_blank” rel=”noopener”>पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस की रणनीति तैयार, BJP को है किसका इंतजार?</a></strong></p>
लुधियाना पहुंचे राजा वड़िंग:बोले- बिट्टू मेरी ED से जांच करवाने की बजाए रेलवे और फूड प्रोसेसिंग पर दें ध्यान
लुधियाना पहुंचे राजा वड़िंग:बोले- बिट्टू मेरी ED से जांच करवाने की बजाए रेलवे और फूड प्रोसेसिंग पर दें ध्यान पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और लुधियाना के सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग आज शहर पहुंचे। वड़िंग शहर के उन मतदाताओं का धन्यवाद किया, जिन्होंने उन्हें वोट देकर सांसद बनाया। वड़िंग के आज लुधियाना में 4 कार्यक्रम थे। सबसे पहले वह विधानसभा हलका दाखा के रजत रिजॉर्ट में सुबह 10 बजे पहुंचे, जहां उन्होंने करीब 12 बजे तक मतदाताओं से मिले। दोपहर 1 बजे वड़िंग हलका गिल के डेहलों में लोगों से मिले और उनसे बातचीत की। शहर में जल्द खुलेगा दफ्तर पत्रकारों से बातचीत करते हुए वड़िंग ने कहा कि वह जल्द ही अपना दफ्तर लुधियाना में खोलेंगे, जहां लोग आसानी से अपने काम करवाने आ सकेंगे। जिस किसी ने उन्हें मिलना है तो वह वहीं उनसे मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि लुधियाना के लोगों ने उन पर अपार कृपा की है। आज दाखा, गिल, सेंट्रल और आत्मनगर में लोगों का धन्यवाद किया है। लोग चाहते हैं कि पंजाब में कांग्रेस करे अगुवाई वड़िंग ने कहा कि पंजाब की जनता का वह धन्यवाद करना चाहिए, जिन्होंने इतनी बड़ी संख्या में लोकसभा में कांग्रेस को पंजाब में बढ़त दी है। लोग चाहते हैं कि पंजाब में कांग्रेस लोगों की अगुवाई करे। पंजाब के लोगों की आवाज अब संसद में पहुंचाई जाएगी। ED की जांच के जगह रेलवे और फूड प्रोसेसिंग पर ध्यान दे बिट्टू पत्रकारों ने वड़िंग से सवाल किया कि बिट्टू ने एक इंटरव्यू में कहा है कि यदि पंजाब सरकार वड़िंग की सही से जांच नहीं करवाती तो वह ED से उनकी जांच करवाएंगे। वड़िंग ने कहा कि यदि बिट्टू चाहते हैं तो वह जरुर जांच करवा सकते हैं। वड़िंग ने कहा कि बिट्टू पंजाब में रेलवे की बेहतरी और फूड प्रोसेसिंग के लिए बेहतर काम करें तो ज्यादा बेहतर है। नेताओं को पाजीटिव राजनीति करनी चाहिए वड़िंग ने कहा कि हमें पाजीटिव राजनीति करना चाहिए। यदि नेगेटिव राजनीति करेंगे तो ज्यादा देर तक राजनीति में नहीं टिक सकते। राजनीति के पास गुस्साखोर व्यक्ति के लिए कोई जगह नहीं है। वड़िंग ने कहा कि अमृता वड़िंग को गिद्दड़बाहा से चुनाव लड़वाना है या नहीं ये कांग्रेस हाईकमान सुनिश्चित करेगी। सुखबीर को छोड़ना चाहिए पार्टी प्रधान पद से मोह वड़िंग ने कहा कि शिअद के विधायक मनप्रीत सिंह अय्याली ने पार्टी गतिविधियों से जो दूरी बनाई है उससे सुखबीर बादल को समझना चाहिए की झुंदा रिपोर्ट लागू होना पार्टी के लिए कितना जरुरी है। सुखबीर को पार्टी प्रधान के पद का मोह त्यागना चाहिए।
हिमाचल में चिकन खाने से व्यक्ति की मौत:गले में हड्डी फंसने से गई जान; महंगा पड़ा चिकन खाना
हिमाचल में चिकन खाने से व्यक्ति की मौत:गले में हड्डी फंसने से गई जान; महंगा पड़ा चिकन खाना हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला की पांगी घाटी में एक व्यक्ति की चिकन खाते समय गले में हड्डी फंसने से मौत हो गई। मृतक का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाया। SP चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की। सूचना के अनुसार, मृत व्यक्ति चुराह घाटी का रहने वाला था। वह पांगी घाटी मुख्यालय किलाड़ में टेलर का काम करता था। मंगलवार दोपहर बाद वह खाना खाने अपने क्वार्टर आया। घर पर चिकन खाते वक्त उसके गले में हड्डी फंस गई। घर पर अकेले था भाग चंद उस दौरान वह घर पर अकेला था, इसलिए वह किसी की मदद भी नहीं ले पाया। इस घटना के करीब एक घंटे बाद जब परिवार के सदस्य क्वार्टर पहुंचे तो उन्होंने भीतर 43 वर्षीय भाग चंद पुत्र खेती राम निवासी किलवास थल्ली तहसील चुराह को अचेत अवस्था में देखा। परिवार सदस्यों ने उसी वक्त भाग चंद को किलाड़ अस्पताल ले गए, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। व्यक्ति की मौत के बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हुई हड्डी फंसने से मौत की पुष्टि पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर शव कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम करवाया। इसमें पता चला कि चिकन खाते वक्त हड्डी गले में फंसने से भाग चंद की मौत हुई है। पुलिस थाना पांगी प्रभारी एसआई नरेंद्र कुमार ने कहा कि पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देकर शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया।