महाकुंभ में धर्म और अध्यात्म के साथ-साथ देशभक्ति का रंग भी दिख रहा है। कुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-18 में ‘शहीद विलेज’ आश्रम बना है। यह शहीद सैनिकों और उनके परिवारों को समर्पित है। जम्मू-कश्मीर के संत बालक योगेश्वर दास जी महाराज ने इस पंडाल को बनाया है। यहां कोई धर्म ध्वजा नहीं, बल्कि 120 फीट ऊंचा तिरंगा शान से फहराता दिखता है। यहां 26/11 के मुंबई आतंकी हमले, पुलवामा और कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों की तस्वीरों के साथ उनके बलिदान की गाथा बताई गई है। देखिए आश्रम का वीडियो… महाकुंभ में धर्म और अध्यात्म के साथ-साथ देशभक्ति का रंग भी दिख रहा है। कुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-18 में ‘शहीद विलेज’ आश्रम बना है। यह शहीद सैनिकों और उनके परिवारों को समर्पित है। जम्मू-कश्मीर के संत बालक योगेश्वर दास जी महाराज ने इस पंडाल को बनाया है। यहां कोई धर्म ध्वजा नहीं, बल्कि 120 फीट ऊंचा तिरंगा शान से फहराता दिखता है। यहां 26/11 के मुंबई आतंकी हमले, पुलवामा और कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों की तस्वीरों के साथ उनके बलिदान की गाथा बताई गई है। देखिए आश्रम का वीडियो… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
मां ने 4 साल के बेटे को पीट-पीटकर मार डाला:प्रयागराज में पिता बोला- वो दोनों बेटों से नफरत करती थी, गला दबाकर सोने चली गई
मां ने 4 साल के बेटे को पीट-पीटकर मार डाला:प्रयागराज में पिता बोला- वो दोनों बेटों से नफरत करती थी, गला दबाकर सोने चली गई प्रयागराज में सौतेली मां ने 4 साल के बच्चे की पीट-पीटकर हत्या कर दी। महिला ने पहले बेटे को जमकर पीटा, इसके बाद उसका गला दबा दिया। सौतेली मां के हाथों मासूम की हत्या के बाद गांव हड़कंप मच गया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की। मृतक बच्चे के पिता की तहरीर के आधार पर महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। अजय ने पुलिस को बताया- उसकी पत्नी दोनों बेटों से नफरत करती थी। छोटे बेटे कान्हा को हर दूसरे दिन पीटती थी। अजय के आरोपों के बाद मौके से सौतेली मां को गिरफ्तार कर लिया गया। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने कई एविडेंस कलेक्ट किए। बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पहली पत्नी कहीं चली गई, फिर की दूसरी शादी पूरा मामला जिले के नगर पंचायत शंकरगढ़ का है। यहां हहज्जी टोला, वार्ड नंबर-10 में अजय कुमार नट पुत्र स्व. मेवालाल के बेटे कान्हा की हत्या कर दी गई। अजय ने पुलिस को दी तहरीर में बताया- मेरी पत्नी ने छोटे पुत्र कान्हा की पीट-पीट कर हत्या कर दी। मेरी पहली पत्नी सविता लगभग 2 साल पहले कहीं चली गई। सविता से मुझे दो पुत्र हैं। कृष्णा (8) और कान्हा (4)। इसकी देखभाल के लिए मैंने दूसरी शादी गुड़िया निवासी थाना रामपुर सतना से की थी। बेटों से नफरत करती थी गुड़िया अजय ने पुलिस को बताया- गुड़िया कान्हा से बहुत नफरत करती थी। वह पहले भी उसे पीट चुकी थी। रविवार को भी गुड़िया ने गुस्से में कान्हा को जमकर पीटा। वह जख्मी होकर चीखने लगा, तो गुड़िया ने उसका गला दबा दिया। फिर, जब वो मर गया तो शव कमरे के बाहर आंगन में छोड़कर चुपचाप सोने चली गई। अजय ने कहा- मैं मजदूरी करता हूं। जब शाम को घर लौटा, तो देखा कि कान्हा का शव पड़ा हुआ है। मुझे उसी समय शक हो गया कि गुड़िया ने ही उसके साथ मारपीट की है। उसके शरीर से खून भी निकल रहा था। सुबह मारपीट की, दिन में हत्या अजय के पड़ोसियों ने बताया- रविवार की सुबह गुड़िया ने पहले कान्हा को जमकर पीटा था। हम लोगों ने बीच-बचाव कर बच्चे को बचा लिया था। तब झगड़ा पूरी तरह नॉर्मल हो गया। लेकिन, जब अजय काम पर चला गया, तब गुड़िया फिर गुस्से में कान्हा को पीटने लगी। वो बच्चा जोर-जोर से छोड़ने की बात कह रहा था। लेकिन गुड़िया नहीं मानी। इसके बाद एक दम से बच्चे की आवाज आना बंद हो गई। हम लोग कुछ नहीं समझ पाए, लेकिन जब अजय आया और वो चिल्लाने लगा। तब पता चला कि कान्हा की हत्या कर दी गई है। पड़ोसियों ने बताया- देर शाम पुलिस वाले मौके पर पहुंच गए। गुड़िया की आंखों में किसी तरह का मलाल नहीं था। पुलिस उसे अपने साथ ले गई है। कान्हा, हमेशा गुड़िया के बारे में बताता था कि गुड़िया उसे मारती थी। पुलिस की मानें तो गुड़िया को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पति और पड़ोसियों का बयान दर्ज किया गया है। मिली तहरीर के आधार पर गुड़िया पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है। बेटा-बेटी साथ ले गया, बेटी को नहर में फेंक आया: मेरठ में पिता ने कबूला- वो बोझ थी, बेटे को मारती थी, इसलिए मार डाला 2 साल की इकरा बहुत खुश थी। खुश होती भी क्यों न? जो पिता हमेशा डांटते थे, उन्होंने पहली बार दुलारा था। कहा- चलो दुकान चलें, चाकलेट दिलाऊंगा। इकरा ने झट से पिता की उंगली थाम ली। उसका भाई भी साथ था। उसने पिता के दूसरे हाथ की उंगली पकड़ रखी थी। चहकते हुए इकरा पिता के साथ चल पड़ी। पढ़ें पूरी खबर…
‘जीवन धन्य हो गया…’, कड़ी-सुरक्षा के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भगवान महाकाल का लिया आर्शीवाद
‘जीवन धन्य हो गया…’, कड़ी-सुरक्षा के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भगवान महाकाल का लिया आर्शीवाद ‘जीवन धन्य हो गया…’, कड़ी-सुरक्षा के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भगवान महाकाल का लिया आर्शीवाद
Maha kumbh 2025: कड़ाके की ठंड में नन्हे बच्चों ने किया कुंभ नगरी में अमृत स्नान, कहा- हमें नहीं लगी बिल्कुल भी सर्दी
Maha kumbh 2025: कड़ाके की ठंड में नन्हे बच्चों ने किया कुंभ नगरी में अमृत स्नान, कहा- हमें नहीं लगी बिल्कुल भी सर्दी <p style=”text-align: justify;”><strong>Maha Kumbh 2025:</strong> पौष पूर्णिमा स्नान के साथ महाकुंभ का आगाज हो चुका है. 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर अमृत स्नान पर्व मनाया जा रहा है. इस दिन देश-विदेश से श्रद्धालु कुंभ नगरी पहुंचे हैं. रात्रि से ही त्रिवेणी तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है. हाड़ कंपाती ठंड के बावजूद श्रद्धालु अपनी आस्था के चलते गंगा स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. खासकर बच्चों में आस्था का अद्भुत रंग देखने को मिल रहा है. कई छोटे-छोटे बच्चे ठंड में भी कई किलोमीटर चलकर मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे हैं. बच्चों का कहना है कि गंगा मां की आस्था से हमें ठंड नहीं लग रही है. हम कई किलोमीटर चलकर भी आ रहे हैं, लेकिन हमें थकान नहीं महसूस हो रही.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस दौरान श्रद्धालुओं में उत्साह और आस्था का जो दृश्य देखने को मिल रहा है, वह बहुत ही प्रेरणादायक है. इस दौरान कई बच्चों ने मीडिया से बातचीत की. नागपुर से आई एक बच्ची दीया शर्मा ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि हम नागपुर से आए हैं. मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है. मुझे बहुत खुशी मिल रही है. स्टेशन से उतरने के बाद हम सभी लोग आठ नौ किलोमीटर पैदल चले और इसके बाद हमने गंगा जी के दर्शन किए. वैसे तो बहुत ठंड है. लेकिन, हमें गंगा स्नान करके बहुत अच्छा लगा. हमें बिल्कुल भी ठंड नहीं लगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बच्चों में महाकुंभ के प्रति आस्था, ठंड न लगने की बात कही<br /></strong>एक अन्य बच्ची ट्विंकल ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि मैं नागपुर से आई हूं. मैंने गंगा स्नान किया. वैसे तो बहुत ठंड है. लेकिन, मुझे ठंड बिल्कुल भी नहीं लगी. यह भगवान की कृपा है. वहीं, एक अन्य बच्चे हर्ष गौतम ने भी आईएएनएस से बातचीत की. उन्होंने बताया कि मैं मीरापुर से आया हूं. हम पैदल आए हैं. मुझे बिल्कुल भी थकान नहीं हुई. मैंने स्नान किया. मुझे बिल्कुल भी ठंड नहीं लगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी पढ़ें- <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/bhagwan-ram-unique-statue-is-being-built-in-sambhal-up-cm-yogi-adityanath-can-unveil-ann-2862145″>संभल में बन रही प्रभु राम की अनोखी प्रतिमा, ये है खासियत, सीएम योगी कर सकते हैं अनावरण</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>