पंजाब में मोगा जिले के गांव तखानवध में प्यार में धोखा खाई एक 23 वर्षीय लड़की ने जहरीले पदार्थ का सेवन करके अपनी जान दे दी। लड़की के परिजनों की ओर से तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मृतक लड़की कर्मजीत कौर के पिता इकबाल सिंह ने बताया कि उसकी बेटी बठिंडा की एक धागा फैक्ट्री में काम करती थी। उसकी मौसी सिमरनजीत कौर के बूकनवाला रोड पर स्थित घर पर मिलने के लिए आती जाती रहती थी। जहां उसकी मौसी और मौसी की बेटी आशु ने कर्मजीत कौर की मुलाकात उनके घर के पास रहने वाले गुरप्रीत सिंह गोपी नामक लड़के से करवा दी। जिसके बाद गुरप्रीत सिंह और कर्मजीत कौर में प्रेम संबंध बन गए। शनिवार को किया था जहर का सेवन लड़की के पिता ने बताया कि जब उसकी बेटी को यह पता चला कि गुरप्रीत सिंह शादीशुदा है और दो बच्चों को बाप है तो उसे गहरा सदमा पहुंचा और उसने शनिवार की सुबह जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर लड़की को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां आज सुबह उपचार के दौरान लड़की ने दम तोड़ दिया। जांच अधिकारी कुलवंत सिंह ने बताया हमारे पास मृतक कर्मजीत कौर के पिता इकबाल सिंह बयान के आधार पर कर्मजीत कौर की मौसी सिमरनजीत कौर उसकी बेटी आशु और गुरप्रीत सिंह के खिलाफ आत्महत्या करने को मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया गया है। गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि सिमरजीत कौर और आशु की तलाश जारी है। शव का पोस्ट मार्टम के शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। पंजाब में मोगा जिले के गांव तखानवध में प्यार में धोखा खाई एक 23 वर्षीय लड़की ने जहरीले पदार्थ का सेवन करके अपनी जान दे दी। लड़की के परिजनों की ओर से तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मृतक लड़की कर्मजीत कौर के पिता इकबाल सिंह ने बताया कि उसकी बेटी बठिंडा की एक धागा फैक्ट्री में काम करती थी। उसकी मौसी सिमरनजीत कौर के बूकनवाला रोड पर स्थित घर पर मिलने के लिए आती जाती रहती थी। जहां उसकी मौसी और मौसी की बेटी आशु ने कर्मजीत कौर की मुलाकात उनके घर के पास रहने वाले गुरप्रीत सिंह गोपी नामक लड़के से करवा दी। जिसके बाद गुरप्रीत सिंह और कर्मजीत कौर में प्रेम संबंध बन गए। शनिवार को किया था जहर का सेवन लड़की के पिता ने बताया कि जब उसकी बेटी को यह पता चला कि गुरप्रीत सिंह शादीशुदा है और दो बच्चों को बाप है तो उसे गहरा सदमा पहुंचा और उसने शनिवार की सुबह जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर लड़की को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां आज सुबह उपचार के दौरान लड़की ने दम तोड़ दिया। जांच अधिकारी कुलवंत सिंह ने बताया हमारे पास मृतक कर्मजीत कौर के पिता इकबाल सिंह बयान के आधार पर कर्मजीत कौर की मौसी सिमरनजीत कौर उसकी बेटी आशु और गुरप्रीत सिंह के खिलाफ आत्महत्या करने को मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया गया है। गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि सिमरजीत कौर और आशु की तलाश जारी है। शव का पोस्ट मार्टम के शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब सीएम मान के हल्के धुरी में पहुंची शिल्पा शेट्टी:बोली- मैं मेहमान नहीं हूं, ससुराल आई हूं; पंजाबी में किया धन्यवाद
पंजाब सीएम मान के हल्के धुरी में पहुंची शिल्पा शेट्टी:बोली- मैं मेहमान नहीं हूं, ससुराल आई हूं; पंजाबी में किया धन्यवाद बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंदरा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के हल्के धुरी में पहुंची। उन्होंने पंजाबी में बोल कर सभी को अपना कायल कर लिया। उन्होंने पंजाबी में सभी का धन्यवाद किया, वहीं खुद को पंजाब की बहू भी कहा। धुरी में NRI सुरिंदर सिंह निज्जर की तरफ से आई कैंप का आयोजन किया गया था। जिसमें सीएम मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर और पंजाबी एक्ट्रेस हिमांशी खुराना भी पहुंची थी। शिल्पा शेट्टी को जब मंच पर बुलाया तो उन्होंने अपने भाषण में पंजाबी में बोलने का प्रयास किया। उन्होंने कहा- इह कम जो तुस्सी कर रहे हो, चंगा कर रहे हो। मैं इस काम में जुड़ सकती हूं। (ये जो काम आप कर रहे हैं, ये अच्छा काम है। मैं इस काम में आपके साथ जुड़ सकती हूं।) मंच पर शिल्पा शेट्टी का स्वागत करने वाले ने उन्हें मेहमान कह दिया। जिसके बाद शिल्पा शेट्टी ने उन्हें टोका और कहा- मैं मेहमान नहीं हूं। जब मैं पंजाब आती हूं, मुझे लगता है मैं ससुराल आ गई हूं। अब (शादी के बाद) तो मैं पंजाब की ही हूं। हिमांशी खुराना और डॉ. गुरप्रीत कौर भी पहुंची पंजाबी फिल्म एक्ट्रेस हिमांशी खुराना भी इस दौरान कैंप में पहुंची। वहीं डॉ. गुरप्रीत कौर ने बताया कि विदेश में रह रहे पंजाबियों को इस तरह के कैंप आयोजित करने चाहिए। ये एक अच्छा प्रयास है। उन्होंने बताया कि इस कैंप में आंखों की जांच की जा रही है। अगर किसी की आंख में कोई दिक्कत है, मोतिया या कोई और दिक्कत है तो ऑपरेशन भी मुफ्त में किए जाएंगे।
लुधियाना में 2 हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार:बाइक चोरी करने के चक्कर में किया था मर्डर, रेप केस में आरोपी गया था जेल
लुधियाना में 2 हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार:बाइक चोरी करने के चक्कर में किया था मर्डर, रेप केस में आरोपी गया था जेल करीब एक सप्ताह पहले लुधियाना जिले के सिधवां बेट के गांव गिद्दडविडिं से एक घर से बुलेट बाइक चुराने के चक्कर में युवक को मौत के घाट उतारने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपियों की पहचान दविंदर सिंह काका (26) निवासी मोही और जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सी (21) निवासी मोही के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों से बुलेट बाइक भी बरामद कर ली है। जिसको आरोपियों ने गांव गिद्दडविडि से चुराया था। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर आगे की पूछताछ के रिमांड हासिल कर लिया। एसएसपी ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी इस मामले सबंधी जानकारी देते हुए एसएसपी नवनीत सिंह बैंस ने बताया कि एक सप्ताह पहले आरोपियों ने अंग्रेजपाल सिंह के घर के बुलेट बाइक चुरा कर फरार हो गए। इस सबंधी पता चलते ही पीड़ित के पिता ने अपने बेटों को उठा कर घटना की जानकारी दी। तो दोनों भाई दूसरे बाइक पर चोरों का पीछा करने लगे। इस दौरान बुलेट बाइक पर पीछे बैठे चोर ने अग्रेजपाल सिंह के भाई सुखविंदर सिंह पर नुकेले हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिससे सुखविंदर सिंह खून से लथपथ हो गया। अपने भाई के सिर पर खून बहता देख अग्रेजपाल सिंह उसे लुधियाना डीएमसी अस्पताल ले गया। लेकिन सुखविंदर सिंह ने रास्ते में दम तोड़ दिया। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों पर अज्ञात का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी । लेबर के काम के साथ चोरी का धंधा पुलिस द्वारा पकड़े गए हत्यारोपियों ने बताया कि वह लेबर का काम करने के साथ साथ चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगे थे। वह बाइक चुरा जब भाग रहे तो पकड़े जाने के डर से उन्होंने दोनों भाइयों पर हमला कर दिया। इसी चक्कर में उनके हाथों से खून हो गया। एसएसपी बैंस ने बताया कि आरोपी दविंदर सिंह पर 2020 में रेप का केस थाना सुधार में दर्ज हुआ था। जिसके चलते आरोपी पहले भी जेल की हवा खा चुका है। 300 के करीब खंगाले कैमरे गांव गिद्दविडि में बाइक चुराने वाले व हत्यारोपी दोनों चोर घर के नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। चोरों ने अपने मुंह पर रूमाल बांध रखे थे। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर दोनों चोरों की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने 300 के करीब कैमरे खंगालने के साथ साथ मोबाइल लोकेशन का डंप भी उठा कर जांच को आगे बढ़ाया। इस दौरान पुलिस के हाथ कुछ सुराग लगे। जिसके बाद पुलिस ने हत्यारोपी दोनों चोरों को पकड़ लिया।
मुक्तससर में चलाया गया स्पेशल सर्च ऑपरेशन:एसएसपी ने लिया नाकों का जायजा, चार घंटे तक चला अभियान, 26 वाहनों के चालान
मुक्तससर में चलाया गया स्पेशल सर्च ऑपरेशन:एसएसपी ने लिया नाकों का जायजा, चार घंटे तक चला अभियान, 26 वाहनों के चालान पंजाब के जिला मुक्सर के एसएसपी भागीरथ सिंह मीना की अगुवाई में पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाकर जिले में नाकाबंदी करके स्पेशल सर्च अभियान चलाया गया। जिसके तहत जिले की सब डिवीजन मुक्तसर, गिद्दडबाहा, मलोट व लंबी के क्षेत्र में 20 नाके लगाकर संदिग्ध वाहनों व लोगों की तलाशी की गई। इन नाकों की सुपरवीजन सतनाम सिंह डीएसपी मुक्तसर, फतेह सिंह बराड़ डीएसपी लंबी, नवीन कुमार डीएसपी (सीएडब्लयू), जसबीर सिंह डीएसपी (गिद्दडबाहा), पवनजीत डीएसपी मलोट, अमनदीप सिंह डीएसपी (एच), जसपाल सिंह डीएसपी (डी), ईशान सिंगला डीएसपी (पीबीआई) द्वारा की गई। इस अवसर पर मुख्य अधिकारियों के अतिरिक्त 250 के करीब पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपथित थे। रात 10 बजे तक चला सर्च ऑपरेशन एसएसपी भागीरथ सिंह मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात ऑपरेशन प्लेन के तहत जिला मुक्तसर में 20 नाके लगाकर सर्च अभियान चलाया गया। यह ऑपरेशन शाम 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक चलाया गया। इस दौरान नाकाबंदी करके दुपहिया वाहन और चार पहिया वाहनों पर जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों, बुरे तत्वों को रोककर उनकी तलाशी ली गई। मोबाइल एप के जरिए वाहनों की जांच इस चेकिंग दौरान मोबाइल एप का उपयोग करके अपराधिक तत्वों पहचान की गई और वाहन एप का उपयोग करके वाहनों को चेक किया गया, ताकि कोई भी वाहन चोरी का न हो और यह वाहन किसी भी अपराधिक गतिविधि में उपयोग न किया गया हो। उन्होंने कहा कि किसी भी शरारती तत्व को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि स्पेशल चेकिंग के दौरान 26 वाहनों के चालान किए गए। शराब पीकर वाहन चलाने पर 1 वाहन का चालान किया गया।