मेरठ के सरुरपुर थाना क्षेत्र के मैनापूठी गांव में पिछले 1 साल जो गंदा काम चल रहा था वो अब सबके सामने है। गांव के रहने वाले अजीत ने गांव के नाबालिग लड़कों के साथ अनैतिक संबंध बनाए। दुकान की आड़ में आरोपी किशोरों को अपने प्राइवेट रूम में ले जाता। जहां उसने कैमरा सेट किया था। अंडर कैमरा वो कुकृत्य करता। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उन्हें ब्लैकमेल करता।
यौनशोषण का शिकार हुए पीड़ित उनके परिवार अब गुमनामी की जिंदगी जीना चाहते हैं। वो कहते हैं उसने हमें, हमारे बेटों को किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा। गांव में जिस-जिसके मोबाइल में हमारे बच्चों की वीडियो पहुंची वो हम पर हंसते हैं।
हमें देखकर खिल्ली उड़ाते हैं। हमारे बच्चों का शरीर तो खराब हो ही गया, लेकिन शरीर से ज्यादा मानसिक संतुलन बिगड़ा है। पीड़ित बच्चों उनके परिजनों ने दैनिक भास्कर के साथ अपना दर्द बयां किया..उसे पढ़िए… मुझे धमकाया था बोला मेरी मम्मी को मार देगा मैं अजीत की दुकान पर चीज लेने गया था। वो चीज के बहाने मुझे अंदर कमरे में लेकर गया। तारीख मुझे याद नहीं हैं। कमरे में लेकर गया उसने मुझसे कहा कोल्डड्रिंक पियेगा..मैंने पहले मना किया.. लेकिन वो नहीं माना, उसने मुझे जबरन कोल्डड्रिंक पिलाई। उसको पीकर मैं बेहोश सा होने लगा। कोल्डड्रिंक में उसने मेरे सामने ही शराब मिलाई थी। इसके बाद उसने मुझे उठाया और बिस्तर पर लेटाया। मेरे साथ बिस्तर पर गंदा काम किया। मैंने मना किया, लेकिन मुझे नशा हो गया इसलिए ज्यादा रोक नहीं सका। जब मेरा नशा खत्म हुआ तो मैंने कहा मैं मम्मी को बताऊंगा, जो कुछ तूने मेरे साथ किया है। तो उसने मेरे कान पर कट्टा रखकर मुझसे कहा अगर किसी को बताया तो मेरी मम्मी को और मुझे मार डालेगा। उसने मुझे जान से मारने की धमकी दी थी। वो कई लड़कों के साथ ऐसा कर चुका है। मैं अपने घर वापस आ गया। उसके बाद मैं कभी उसकी दुकान पर नहीं गया।पुलिस ने मुझे बताया मेरे बेटे संग गंदी हरकत हुई आरोपी ने मेरे बेटे से गंदी हरकत की थी। उसने मेरे बेटे को धमकाया था किसी से कहेगा तो हमें मार डालेगा। डर के कारण मेरा बच्चा कभी सच नहीं बता सका। वो अंदर ही अंदर घुटा जा रहा था। गांव का मामला था तो मैं भी समझ नहीं पाई। उस दिन मेरे घर पुलिस आई। पुलिस ने मुझसे पूछा कि मेरे बेटे के साथ गंदी हरकत हुई है, मैंने कहा नहीं..लेकिन जब पुलिस ने मेरे बेटे की गंदी वीडियो दिखाई तो मेरे होश नहीं रहा। मुझे पता चला कि मेरे बेटे संग अजीत ने ये सब किया। इसके बाद मैंने बेटे से पूछा तो उसने सारा सच बताया। उसने मेरे बेटे को ड्रिंक में दारु मिलाकर पिलाई, बेटा बेहोश हो गया उसके बाद उसके साथ गलत काम किया। पुलिस ने मुझसे कहा कि तुमने अब तक कंप्लेन क्यों नहीं करवाई, मैंने कहा मुझे पता ही नहीं था तो मैं कंप्लेन कैसे कराती। तब मैंने अपने देवर और सबको बताया। अब मैं एक्शन चाहती हूं आरोपी को सजा मिलनी चाहिए। जिसने हमारे बच्चों की जिंदगी बर्बाद कर दी। उसकी भी बर्बाद हो। ये हमारे बच्चों को मार डालता। उसे भी सजा मिले उन बच्चों के बयान लिए जाएं जिनके साथ ये हुआ। पीड़ितों के परिवार दुखी हैं। गांववालों ने आकर बताया तुम्हारे बेटे की गंदी वीडियो है मेरा बेटा तो मरा बराबर हो गया है। गंदा काम करने वाले उस अजीत की गांव में परचून दुकान है। वो बच्चों को दुकान पर बुलाता उन्हें पेप्सी में नशा मिलाकर पिलाता, नशे की हालत में उन्हें अपने कमरे में बेड पर ले जाता फिर गंदी हरकत करता। उसने मेरे बेटे के साथ भी ये सब किया। मेरा बेटा एक ही बार उसकी दुकान पर गया उसके साथ ऐसा हो गया। इसके बाद कभी मेरा बेटा उसकी दुकान पर नहीं गया। इसलिए मुझे कभी पता ही नहीं चला न कभी शक हुआ। लेकिन अब जब वीडियो वायरल हुए तो उसमें मेरे बेटे का भी वीडियो है, तब वीडियो देखकर मुझे सच पता चला। तब मेरे बेटे ने ये सारी बात बताई। उसने मेरे बेटे को जान से मारने की धमकी दे रखी थी। अजीत की मां भी इसमें शामिल है। वो दरवाजे पर बैठ जाती थी उसे सब पता था, पूरा परिवार मिलकर ये गंदे काम कर रहा था। आरोपी मां के सामने लड़के अंदर ले जाकर ये सब करता। मां बेटे का पहरा देती थी। मां, बेटे मिलकर बहू को पीटते थे। अजीत दुकान पर शराब भी बेचता था। हमने प्रधान से शिकायत की तो वो मामले में फैसला कराना चाहता था, प्रधान हमारे साथ पुलिस के पास नहीं गया न हमसे मामले को पूछा, हम खुद ही पुलिस के पास गए। मेरा बेटा तो मरा बराबर है, उसके पास बच्चों की ढेरों वीडियो है। हम शरम के मारे मरे जा रहे हैं मेरे बच्चे ने डर के मारे कभी मुझे कुछ नहीं बताया। अब जाकर हमें सच पता चला। आरोपी को सजा मिलनी चाहिए, हम तो यही चाहते हैं। जबसे हमें पता चला है हम शरम में मरे जा रहे हैं घर का माहौल इतना खराब हो चुका है हम बहुत शर्मिंदा हो रहे हैं। इतना कुछ होने के बाद हमें पता चला कि ये हुआ। उसने मेरे बेटे को ब्लैकमेल करके उसने 20 हजार से ज्यादा रुपए ले लिए, मेरे बेटे ने बताया कि उसकी वीडियो बनाई गई उसे नहीं पता था कि अजीत उसके साथ ऐसा कर रहा है। सब आपस में कहते रहे शरम की बात है लेकिन कोई आगे नहीं आया।
अब आरोपी की मां, पत्नी से भी हमारी बात हुई वो पढ़िए… ताली एक हाथ से नहीं बजती, मेरे बेटे को फंसाया गया दैनिक भास्कर की टीम आरोपी के घर पहुंची। घर में आरोपी की मां, पत्नी और छोटी मासूम बच्ची मिली। पत्नी मंदबुद्धि है। मां 70 साल से अधिक उम्र की बुजुर्ग महिला है। मां ने बताया कि अजीत के पिता की बहुत पहले मौत हो चुकी है। मेरे 3 बेटे हैं। एक बेटा बीमार पड़ा है, एक ने हमसे रिश्ता खत्म कर दिया तीसरा सबसे छोटा ये अजीत है यही कमाने वाला था इसको फंसवा दिया। अजीत कहां है, कहां गया मुझे नहीं पता
अब जो जैसा कहे हम क्या कहें, मैं कुछ नहीं जानती। हर लड़के की दोस्ती होती है। हमारा दुकान का काम है दुकान पर लड़के आते, जाते थे। हमारा लड़का तो फंसाया जा रहा है। वीडियो मैं नही जानती, गांववालों ने पहले भी मेरे लड़के को फंसाया, अब फिर फंसा दिया। थाने में कहते केस करेंगे तो कर लें हम क्या कर सकते हैं।
मैं तो इतनी बुढ़िया हो गई, मैंने आज तक ये काम नहीं देखे न मुझे पता, लेकिन अब देखने पड़ रहे हैं। अजीत के दोस्त उससे मिलने आते थे। दुकान है तो बच्चे आएंगे ही। अब ताली एक हाथ से तो बजती नहीं दूसरा एक कदम बढ़ेगा तभी मैं भी एक कदम बढ़ेगा। किसने वीडियो बनाई हमें इसका पता नहीं है। मेरे पति ने क्या किया मैं नहीं जानती आरोपी की पत्नी ने बताया हमारी शादी को 2 साल हो चुके हैं। मेरे पति ने क्या किया है मुझे नहीं पता। मेरे सामने कोई घर में नहीं आया। मुझे कुछ नहीं पता अब गांव के लोग क्या बोले वो पढ़िए..
प्रधान को सब पता था वो छिपाता रहा गांव निवासी अभिषेक चौहान ने बताया कि 10, 15 दिन पहले ये वीडियो वायरल होने शुरू हुए, तो मुझे भी पता चला कि गांव के युवक ने ऐसा काम किया है। पीड़ित परिवारों को ग्राम प्रधान ने कहा कि मैं बैठाकर फैसला करा दूंगा मुकदमा मत कराओ, उल्टा तुम्हारे ऊपर भी एक्शन होगा पचड़े में मत पड़ो। तुम्हारे बच्चों पर भी मुकदमा होगा यह कहकर डरा दिया। एक बच्चे की मां ने बताया कि उसके बच्चे ने 3 दिन से खाना नहीं खाया, उसके दिमाग में सूजन आ गई है वो अस्पताल में भर्ती है। इसलिए वो कानूनी कार्यवाही चाहती थी। इसके बाद हमने गांव के और लोगों से बात की तो वो भी तैयार हो गए फिर हमने मुकदमा कराया।
ये ऐसा करता है ये किसी ने सोचा नहीं था। सबको ये पता था कि ये बच्चों, लड़कों को शराब पिलाता है, शराब बेचने के मुकदमे में जेल भी जा चुका है। ग्राम प्रधान पति इसे शराब बेचने के मुकदमे में छुढ़ाकर भी ला चुका है। गांव के सब लोग एकमत होकर इस मामले में कानूनी कार्रवाई चाहते हैं। हम गांव से इसका सामाजिक बहिष्कार करते हैं। मेरठ के सरुरपुर थाना क्षेत्र के मैनापूठी गांव में पिछले 1 साल जो गंदा काम चल रहा था वो अब सबके सामने है। गांव के रहने वाले अजीत ने गांव के नाबालिग लड़कों के साथ अनैतिक संबंध बनाए। दुकान की आड़ में आरोपी किशोरों को अपने प्राइवेट रूम में ले जाता। जहां उसने कैमरा सेट किया था। अंडर कैमरा वो कुकृत्य करता। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उन्हें ब्लैकमेल करता।
यौनशोषण का शिकार हुए पीड़ित उनके परिवार अब गुमनामी की जिंदगी जीना चाहते हैं। वो कहते हैं उसने हमें, हमारे बेटों को किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा। गांव में जिस-जिसके मोबाइल में हमारे बच्चों की वीडियो पहुंची वो हम पर हंसते हैं।
हमें देखकर खिल्ली उड़ाते हैं। हमारे बच्चों का शरीर तो खराब हो ही गया, लेकिन शरीर से ज्यादा मानसिक संतुलन बिगड़ा है। पीड़ित बच्चों उनके परिजनों ने दैनिक भास्कर के साथ अपना दर्द बयां किया..उसे पढ़िए… मुझे धमकाया था बोला मेरी मम्मी को मार देगा मैं अजीत की दुकान पर चीज लेने गया था। वो चीज के बहाने मुझे अंदर कमरे में लेकर गया। तारीख मुझे याद नहीं हैं। कमरे में लेकर गया उसने मुझसे कहा कोल्डड्रिंक पियेगा..मैंने पहले मना किया.. लेकिन वो नहीं माना, उसने मुझे जबरन कोल्डड्रिंक पिलाई। उसको पीकर मैं बेहोश सा होने लगा। कोल्डड्रिंक में उसने मेरे सामने ही शराब मिलाई थी। इसके बाद उसने मुझे उठाया और बिस्तर पर लेटाया। मेरे साथ बिस्तर पर गंदा काम किया। मैंने मना किया, लेकिन मुझे नशा हो गया इसलिए ज्यादा रोक नहीं सका। जब मेरा नशा खत्म हुआ तो मैंने कहा मैं मम्मी को बताऊंगा, जो कुछ तूने मेरे साथ किया है। तो उसने मेरे कान पर कट्टा रखकर मुझसे कहा अगर किसी को बताया तो मेरी मम्मी को और मुझे मार डालेगा। उसने मुझे जान से मारने की धमकी दी थी। वो कई लड़कों के साथ ऐसा कर चुका है। मैं अपने घर वापस आ गया। उसके बाद मैं कभी उसकी दुकान पर नहीं गया।पुलिस ने मुझे बताया मेरे बेटे संग गंदी हरकत हुई आरोपी ने मेरे बेटे से गंदी हरकत की थी। उसने मेरे बेटे को धमकाया था किसी से कहेगा तो हमें मार डालेगा। डर के कारण मेरा बच्चा कभी सच नहीं बता सका। वो अंदर ही अंदर घुटा जा रहा था। गांव का मामला था तो मैं भी समझ नहीं पाई। उस दिन मेरे घर पुलिस आई। पुलिस ने मुझसे पूछा कि मेरे बेटे के साथ गंदी हरकत हुई है, मैंने कहा नहीं..लेकिन जब पुलिस ने मेरे बेटे की गंदी वीडियो दिखाई तो मेरे होश नहीं रहा। मुझे पता चला कि मेरे बेटे संग अजीत ने ये सब किया। इसके बाद मैंने बेटे से पूछा तो उसने सारा सच बताया। उसने मेरे बेटे को ड्रिंक में दारु मिलाकर पिलाई, बेटा बेहोश हो गया उसके बाद उसके साथ गलत काम किया। पुलिस ने मुझसे कहा कि तुमने अब तक कंप्लेन क्यों नहीं करवाई, मैंने कहा मुझे पता ही नहीं था तो मैं कंप्लेन कैसे कराती। तब मैंने अपने देवर और सबको बताया। अब मैं एक्शन चाहती हूं आरोपी को सजा मिलनी चाहिए। जिसने हमारे बच्चों की जिंदगी बर्बाद कर दी। उसकी भी बर्बाद हो। ये हमारे बच्चों को मार डालता। उसे भी सजा मिले उन बच्चों के बयान लिए जाएं जिनके साथ ये हुआ। पीड़ितों के परिवार दुखी हैं। गांववालों ने आकर बताया तुम्हारे बेटे की गंदी वीडियो है मेरा बेटा तो मरा बराबर हो गया है। गंदा काम करने वाले उस अजीत की गांव में परचून दुकान है। वो बच्चों को दुकान पर बुलाता उन्हें पेप्सी में नशा मिलाकर पिलाता, नशे की हालत में उन्हें अपने कमरे में बेड पर ले जाता फिर गंदी हरकत करता। उसने मेरे बेटे के साथ भी ये सब किया। मेरा बेटा एक ही बार उसकी दुकान पर गया उसके साथ ऐसा हो गया। इसके बाद कभी मेरा बेटा उसकी दुकान पर नहीं गया। इसलिए मुझे कभी पता ही नहीं चला न कभी शक हुआ। लेकिन अब जब वीडियो वायरल हुए तो उसमें मेरे बेटे का भी वीडियो है, तब वीडियो देखकर मुझे सच पता चला। तब मेरे बेटे ने ये सारी बात बताई। उसने मेरे बेटे को जान से मारने की धमकी दे रखी थी। अजीत की मां भी इसमें शामिल है। वो दरवाजे पर बैठ जाती थी उसे सब पता था, पूरा परिवार मिलकर ये गंदे काम कर रहा था। आरोपी मां के सामने लड़के अंदर ले जाकर ये सब करता। मां बेटे का पहरा देती थी। मां, बेटे मिलकर बहू को पीटते थे। अजीत दुकान पर शराब भी बेचता था। हमने प्रधान से शिकायत की तो वो मामले में फैसला कराना चाहता था, प्रधान हमारे साथ पुलिस के पास नहीं गया न हमसे मामले को पूछा, हम खुद ही पुलिस के पास गए। मेरा बेटा तो मरा बराबर है, उसके पास बच्चों की ढेरों वीडियो है। हम शरम के मारे मरे जा रहे हैं मेरे बच्चे ने डर के मारे कभी मुझे कुछ नहीं बताया। अब जाकर हमें सच पता चला। आरोपी को सजा मिलनी चाहिए, हम तो यही चाहते हैं। जबसे हमें पता चला है हम शरम में मरे जा रहे हैं घर का माहौल इतना खराब हो चुका है हम बहुत शर्मिंदा हो रहे हैं। इतना कुछ होने के बाद हमें पता चला कि ये हुआ। उसने मेरे बेटे को ब्लैकमेल करके उसने 20 हजार से ज्यादा रुपए ले लिए, मेरे बेटे ने बताया कि उसकी वीडियो बनाई गई उसे नहीं पता था कि अजीत उसके साथ ऐसा कर रहा है। सब आपस में कहते रहे शरम की बात है लेकिन कोई आगे नहीं आया।
अब आरोपी की मां, पत्नी से भी हमारी बात हुई वो पढ़िए… ताली एक हाथ से नहीं बजती, मेरे बेटे को फंसाया गया दैनिक भास्कर की टीम आरोपी के घर पहुंची। घर में आरोपी की मां, पत्नी और छोटी मासूम बच्ची मिली। पत्नी मंदबुद्धि है। मां 70 साल से अधिक उम्र की बुजुर्ग महिला है। मां ने बताया कि अजीत के पिता की बहुत पहले मौत हो चुकी है। मेरे 3 बेटे हैं। एक बेटा बीमार पड़ा है, एक ने हमसे रिश्ता खत्म कर दिया तीसरा सबसे छोटा ये अजीत है यही कमाने वाला था इसको फंसवा दिया। अजीत कहां है, कहां गया मुझे नहीं पता
अब जो जैसा कहे हम क्या कहें, मैं कुछ नहीं जानती। हर लड़के की दोस्ती होती है। हमारा दुकान का काम है दुकान पर लड़के आते, जाते थे। हमारा लड़का तो फंसाया जा रहा है। वीडियो मैं नही जानती, गांववालों ने पहले भी मेरे लड़के को फंसाया, अब फिर फंसा दिया। थाने में कहते केस करेंगे तो कर लें हम क्या कर सकते हैं।
मैं तो इतनी बुढ़िया हो गई, मैंने आज तक ये काम नहीं देखे न मुझे पता, लेकिन अब देखने पड़ रहे हैं। अजीत के दोस्त उससे मिलने आते थे। दुकान है तो बच्चे आएंगे ही। अब ताली एक हाथ से तो बजती नहीं दूसरा एक कदम बढ़ेगा तभी मैं भी एक कदम बढ़ेगा। किसने वीडियो बनाई हमें इसका पता नहीं है। मेरे पति ने क्या किया मैं नहीं जानती आरोपी की पत्नी ने बताया हमारी शादी को 2 साल हो चुके हैं। मेरे पति ने क्या किया है मुझे नहीं पता। मेरे सामने कोई घर में नहीं आया। मुझे कुछ नहीं पता अब गांव के लोग क्या बोले वो पढ़िए..
प्रधान को सब पता था वो छिपाता रहा गांव निवासी अभिषेक चौहान ने बताया कि 10, 15 दिन पहले ये वीडियो वायरल होने शुरू हुए, तो मुझे भी पता चला कि गांव के युवक ने ऐसा काम किया है। पीड़ित परिवारों को ग्राम प्रधान ने कहा कि मैं बैठाकर फैसला करा दूंगा मुकदमा मत कराओ, उल्टा तुम्हारे ऊपर भी एक्शन होगा पचड़े में मत पड़ो। तुम्हारे बच्चों पर भी मुकदमा होगा यह कहकर डरा दिया। एक बच्चे की मां ने बताया कि उसके बच्चे ने 3 दिन से खाना नहीं खाया, उसके दिमाग में सूजन आ गई है वो अस्पताल में भर्ती है। इसलिए वो कानूनी कार्यवाही चाहती थी। इसके बाद हमने गांव के और लोगों से बात की तो वो भी तैयार हो गए फिर हमने मुकदमा कराया।
ये ऐसा करता है ये किसी ने सोचा नहीं था। सबको ये पता था कि ये बच्चों, लड़कों को शराब पिलाता है, शराब बेचने के मुकदमे में जेल भी जा चुका है। ग्राम प्रधान पति इसे शराब बेचने के मुकदमे में छुढ़ाकर भी ला चुका है। गांव के सब लोग एकमत होकर इस मामले में कानूनी कार्रवाई चाहते हैं। हम गांव से इसका सामाजिक बहिष्कार करते हैं। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर