लुधियाना में गिल गैंग ने पुलिस को मारे थप्पड़:2 ASI घायल, रेस्टोरेंट में जमकर तोड़फोड़, जन्मदिन पार्टी के दौरान हुई घटना

लुधियाना में गिल गैंग ने पुलिस को मारे थप्पड़:2 ASI घायल, रेस्टोरेंट में जमकर तोड़फोड़, जन्मदिन पार्टी के दौरान हुई घटना

पंजाब के लुधियाना में एक बार फिर गैंगस्टर विशाल गिल सक्रिय हो गया है। विशाल गिल पर कई थानों में फायरिंग के मामले दर्ज हैं। बीती रात गैंगस्टर विशाल गिल ने अपने साथियों के साथ टिब्बा रोड इलाके में एक रेस्टोरेंट में बर्थडे पार्टी मना रहे युवकों पर हमला कर दिया। हमले की सूचना मिलने पर पीसीआर दस्ता मौके पर पहुंचा और हमलावरों को रेस्टोरेंट से बाहर निकाला। इस दौरान बदमाशों ने पीसीआर कर्मियों पर हमला कर दिया। बदमाशों ने सरेआम पुलिस कर्मियों को थप्पड़ मारे। हमले में एएसआई कमल और एएसआई अमरजीत दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। टिब्बा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद गैंगस्टर विशाल गिल फरार घटना के बाद विशाल गिल पुलिस वालों के हाथों से बच निकला। इस मामले में पुलिस ने अभी तक अनमोल गिल, कार्तिक बग्गन, दिव्याशु, चिराग यगोता, सुवंश जलान और युगियांशु को ही गिरफ्तार किया है जबकि विशाल गिल अभी भी फरार है। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात पुलिस पर हमले की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए। पुलिस ने रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो पता चला कि वारदात को अंजाम देने आए युवकों में गैंगस्टर विशाल गिल सबसे आगे था, जबकि पुलिस ने उसके अन्य साथियों की पहचान कर ली है। टिब्बा थाने की पुलिस ने उक्त मामले में 20 से अधिक युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। बदमाशों के ठिकानों पर पुलिस कर रही छापा मारी पुलिस ने हमलावरों के ठिकानों पर छापेमारी करनी शुरू कर दी। लेकिन हमलावर वारदात को अंजाम देकर शहर से बाहर निकल गए थे। जिन में से 6 युवको को पुलिस ने दबिश देकर अलग अलग शहरों से दबोच लिया है। वही अन्य हमलावर फरार बताये जा रहे है। बता दें कि वारदात में शामिल सभी युवक 15 से 22 साल के बताए जा रहे है। जो हथियारों से लैस होकर वारदात को अंजाम देने आए थे। वही आरोपितों पर इससे पहले भी शहर के अलग अलग थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज है। अनमोल गिल, कार्तिक बग्गन, दिव्यांशु, चिराग यगोता, सुवंश जलान और युगियांशु, विशाल गिल, जतीन उर्फ नन्हा, काकू शूटर, मोहन कनौजिया, किशन गिल, आशू, सूरज सहित 5 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज हुआ है। पंजाब के लुधियाना में एक बार फिर गैंगस्टर विशाल गिल सक्रिय हो गया है। विशाल गिल पर कई थानों में फायरिंग के मामले दर्ज हैं। बीती रात गैंगस्टर विशाल गिल ने अपने साथियों के साथ टिब्बा रोड इलाके में एक रेस्टोरेंट में बर्थडे पार्टी मना रहे युवकों पर हमला कर दिया। हमले की सूचना मिलने पर पीसीआर दस्ता मौके पर पहुंचा और हमलावरों को रेस्टोरेंट से बाहर निकाला। इस दौरान बदमाशों ने पीसीआर कर्मियों पर हमला कर दिया। बदमाशों ने सरेआम पुलिस कर्मियों को थप्पड़ मारे। हमले में एएसआई कमल और एएसआई अमरजीत दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। टिब्बा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद गैंगस्टर विशाल गिल फरार घटना के बाद विशाल गिल पुलिस वालों के हाथों से बच निकला। इस मामले में पुलिस ने अभी तक अनमोल गिल, कार्तिक बग्गन, दिव्याशु, चिराग यगोता, सुवंश जलान और युगियांशु को ही गिरफ्तार किया है जबकि विशाल गिल अभी भी फरार है। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात पुलिस पर हमले की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए। पुलिस ने रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो पता चला कि वारदात को अंजाम देने आए युवकों में गैंगस्टर विशाल गिल सबसे आगे था, जबकि पुलिस ने उसके अन्य साथियों की पहचान कर ली है। टिब्बा थाने की पुलिस ने उक्त मामले में 20 से अधिक युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। बदमाशों के ठिकानों पर पुलिस कर रही छापा मारी पुलिस ने हमलावरों के ठिकानों पर छापेमारी करनी शुरू कर दी। लेकिन हमलावर वारदात को अंजाम देकर शहर से बाहर निकल गए थे। जिन में से 6 युवको को पुलिस ने दबिश देकर अलग अलग शहरों से दबोच लिया है। वही अन्य हमलावर फरार बताये जा रहे है। बता दें कि वारदात में शामिल सभी युवक 15 से 22 साल के बताए जा रहे है। जो हथियारों से लैस होकर वारदात को अंजाम देने आए थे। वही आरोपितों पर इससे पहले भी शहर के अलग अलग थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज है। अनमोल गिल, कार्तिक बग्गन, दिव्यांशु, चिराग यगोता, सुवंश जलान और युगियांशु, विशाल गिल, जतीन उर्फ नन्हा, काकू शूटर, मोहन कनौजिया, किशन गिल, आशू, सूरज सहित 5 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज हुआ है।   पंजाब | दैनिक भास्कर