पानीपत में विवाहिता ने खाया जहर, मौत:पति और प्रेमिका ने कहा- तू मर जा; हम शादी करेंगे; प्रताड़नाओं से परेशान होकर की आत्महत्या

पानीपत में विवाहिता ने खाया जहर, मौत:पति और प्रेमिका ने कहा- तू मर जा; हम शादी करेंगे; प्रताड़नाओं से परेशान होकर की आत्महत्या

हरियाणा के पानीपत में एक विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार महिला के पति के किसी दूसरी महिला से अवैध संबंध थे। पति और महिला शादी करना चाहते थे। जिसके लिए दोनों उसे मरने के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। महिला को फोन करके कहा कि तुम मर जा, हम तुम्हारे बच्चों को पालेंगे। इसके बाद महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक महिला ज्योति गांव डाडौला की रहने वाली थी। उसकी शादी 2016 में सन्नी से हुई थी। मामले को लेकर पुलिस को शिकायत दी गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने पति और उसकी प्रेमिका के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 2 साल से चल रहे अवैध संबंध
सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में संदीप ने बताया कि वह गांव डाहर का रहने वाला है। वे चार भाई-बहन है। एक बहन ज्योति की शादी साल 2016 में सन्नी निवासी गांव डाडौला के साथ हुई थी। ज्योति और सन्नी 3 बेटियों के माता-पिता है। करीब 2 साल से सन्नी के वंशिका यादव नाम की महिला के साथ अवैध संबंध है। जिन संबंधों को लेकर वह ज्योति के साथ अक्सर मारपीट करता था। उसे कहता था वह मर जाए, तो वो वंशिका के साथ दूसरी शादी कर लेगा। मायके वालों ने अनेकों बार सन्नी को समझाया, लेकिन वह नहीं समझा। सन्नी और वंशिका दोनों ही ज्योति को बहुत परेशान करने लगे। वंशिका ने ज्योति को कॉल कर कहा कि तू मर जा, तेरी तीनों बेटियों को मैं सन्नी के साथ शादी कर पाल लूंगी। सन्नी और वंशिका ने ज्योति को खूब परेशान किया। उसे मरने पर मजबूर कर दिया। इसी से परेशान होकर ज्योति ने खुद को कमरे में बंद कर जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। हरियाणा के पानीपत में एक विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार महिला के पति के किसी दूसरी महिला से अवैध संबंध थे। पति और महिला शादी करना चाहते थे। जिसके लिए दोनों उसे मरने के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। महिला को फोन करके कहा कि तुम मर जा, हम तुम्हारे बच्चों को पालेंगे। इसके बाद महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक महिला ज्योति गांव डाडौला की रहने वाली थी। उसकी शादी 2016 में सन्नी से हुई थी। मामले को लेकर पुलिस को शिकायत दी गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने पति और उसकी प्रेमिका के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 2 साल से चल रहे अवैध संबंध
सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में संदीप ने बताया कि वह गांव डाहर का रहने वाला है। वे चार भाई-बहन है। एक बहन ज्योति की शादी साल 2016 में सन्नी निवासी गांव डाडौला के साथ हुई थी। ज्योति और सन्नी 3 बेटियों के माता-पिता है। करीब 2 साल से सन्नी के वंशिका यादव नाम की महिला के साथ अवैध संबंध है। जिन संबंधों को लेकर वह ज्योति के साथ अक्सर मारपीट करता था। उसे कहता था वह मर जाए, तो वो वंशिका के साथ दूसरी शादी कर लेगा। मायके वालों ने अनेकों बार सन्नी को समझाया, लेकिन वह नहीं समझा। सन्नी और वंशिका दोनों ही ज्योति को बहुत परेशान करने लगे। वंशिका ने ज्योति को कॉल कर कहा कि तू मर जा, तेरी तीनों बेटियों को मैं सन्नी के साथ शादी कर पाल लूंगी। सन्नी और वंशिका ने ज्योति को खूब परेशान किया। उसे मरने पर मजबूर कर दिया। इसी से परेशान होकर ज्योति ने खुद को कमरे में बंद कर जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।   हरियाणा | दैनिक भास्कर