करनाल में सुपरवाइजर की हत्या:हाथ-पैर व भारी पत्थर बांधकर केमिकल वाले टैंक में फेंका गया शव

करनाल में सुपरवाइजर की हत्या:हाथ-पैर व भारी पत्थर बांधकर केमिकल वाले टैंक में फेंका गया शव

हरियाणा में करनाल जिला के काछवा रोड शाहपुर गांव के नजदीक एक बंद पड़ी राइस मिल के केमिकल टैंक में सुपरवाइजर का शव बरामद हुआ है। सुपरवाइजर के हाथ पैर बंधे हुए मिले है और एक भारी भरकम पत्थर भी उसके शरीर से बांधकर होदी में डाला गया था। मृतक से परिजनों की जन्माष्टमी पर अंतिम बार बात हुई थी, उसके बाद से ही परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। पुलिस को शिकायत दी तो पुलिस छानबीन के लिए मिल में पहुंची, जहां उन्हें मृतक का शव मिला। मिल से दो सिक्योरिटी गार्ड भी फरार है। इन दोनों पर ही परिजनों ने हत्या का शक जताया है। घटना की सूचना के बाद FSL की टीम मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सोनीपत में सिक्योरिटी गार्ड था मृतक मृतक पवन पुत्र रमेश कुमार सोनीपत के सिकंदरपुर माजरा का रहने वाला था। पवन कुमार सोनीपत में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था और करनाल के शाहपुर में उनको सुपरवाइजर के तौर पर भेजा गया था। परिजनों का आरोप है कि जिस कमरे में पवन रहता था, वहां पर खून के निशान पाए गए है जिसको गद्दे से ढका हुआ था। मौके पर एक बाइक भी टूटी हुई मिली है। मौके पर पवन की टोपी तो मिली, लेकिन पवन नहीं मिला। जन्माष्टमी की रात हुई थी अंतिम बार बात परिजनों का कहना है कि पवन यहां पर सुपरवाइजर के तौर पर आना नहीं चाहते थे, लेकिन फिर भी उसे तीन दिन के लिए यहां पर भेजा गया था। मिल करीब दो-तीन महीने से बंद पड़ी थी। 21 अगस्त को पवन घर से गया था और जिसके बाद 26 अगस्त को जन्माष्टमी की रात को ही पवन से बात हुई थी, जिसके बाद से ही उसका फोन बंद था और कोई बात नहीं हो पाई थी। पवन की तलाश की जा रही थी। हमने मिल मालिक से भी बात की थी, उसने कहा था कि वह पवन की तलाश करवाएगा और पुलिस को भी शिकायत देगा, लेकिन उसने कुछ नहीं किया। जिसके बाद हम ही यहां पर उसे ढूंढने के लिए पहुंचे। 29 अगस्त को पुलिस के पास पवन के लापता होने की शिकायत की थी और पुलिस मिल में पहुंची। बताया जा रहा है कि कुत्ता टैंक की तरफ भोंका तो पुलिस टैंक की तरफ पहुंची और यहीं पर शव मिला। दो साल पहले हुई थी शादी मृतक पवन कुमार 31 साल का था और उसकी करीब दो साल पहले ही शादी हुई थी। एक लड़की जरूर हुई थी, लेकिन वह मृत थी। अभी उनका कोई बच्चा नहीं था। पत्नी व घर वालों का रो रोकर बुरा हाल है। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है। पत्थर को चार लोगों ने उठाकर गाड़ी में रखा पवन के शव को पत्थर से बांधकर होदी में डाला गया था। पुलिस ने होदी से पत्थर भी निकाल लिया है। पत्थर कितना भारी था, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है, कि उस पत्थर को पुलिस की गाड़ी में चार लोगों ने उठाकर रखा था। CCTV खंगाल रही पुलिस बंद पड़ी मिल में CCTV कैमरे में भी लगे हुए थे। पुलिस सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है, लेकिन पुलिस को कैमरों से क्या कुछ मिला है, उसको लेकर अभी तक पुलिस की तरफ से कुछ भी ब्यान नहीं आया है। पुलिस ने मौके से साक्ष्य भी जुटाए है और DVR को अपने कब्जे में लिया है। जांच में जुटी पुलिस DSP नायब सिंह ने बताया कि पवन के लापता होने की शिकायत पुलिस को मिली थी। जो आरए राइस मिल में काम करता था। आज पुलिस मिल में पहुंची थी, जहां पुलिस को खून की बूंदे मिली और मिल में कोई भी व्यक्ति नहीं था। पूरी मिल की तलाशी ली गई, और मिल की होदी में पवन का शव मिला। जिसके बाद एफएसएल टीम मौके पर बुलाई गई। प्राथमिक दृष्टि से तो यही लग रहा है कि हत्या की गई और शव को पत्थर बांधकर होदी में डाला गया है। उसके हाथ पांव भी बांधे गए थे। मौत के कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएंगे। दो सिक्योरिटी गार्ड थे, वे भी गायब है। मामले की जांच की रही है। हरियाणा में करनाल जिला के काछवा रोड शाहपुर गांव के नजदीक एक बंद पड़ी राइस मिल के केमिकल टैंक में सुपरवाइजर का शव बरामद हुआ है। सुपरवाइजर के हाथ पैर बंधे हुए मिले है और एक भारी भरकम पत्थर भी उसके शरीर से बांधकर होदी में डाला गया था। मृतक से परिजनों की जन्माष्टमी पर अंतिम बार बात हुई थी, उसके बाद से ही परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। पुलिस को शिकायत दी तो पुलिस छानबीन के लिए मिल में पहुंची, जहां उन्हें मृतक का शव मिला। मिल से दो सिक्योरिटी गार्ड भी फरार है। इन दोनों पर ही परिजनों ने हत्या का शक जताया है। घटना की सूचना के बाद FSL की टीम मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सोनीपत में सिक्योरिटी गार्ड था मृतक मृतक पवन पुत्र रमेश कुमार सोनीपत के सिकंदरपुर माजरा का रहने वाला था। पवन कुमार सोनीपत में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था और करनाल के शाहपुर में उनको सुपरवाइजर के तौर पर भेजा गया था। परिजनों का आरोप है कि जिस कमरे में पवन रहता था, वहां पर खून के निशान पाए गए है जिसको गद्दे से ढका हुआ था। मौके पर एक बाइक भी टूटी हुई मिली है। मौके पर पवन की टोपी तो मिली, लेकिन पवन नहीं मिला। जन्माष्टमी की रात हुई थी अंतिम बार बात परिजनों का कहना है कि पवन यहां पर सुपरवाइजर के तौर पर आना नहीं चाहते थे, लेकिन फिर भी उसे तीन दिन के लिए यहां पर भेजा गया था। मिल करीब दो-तीन महीने से बंद पड़ी थी। 21 अगस्त को पवन घर से गया था और जिसके बाद 26 अगस्त को जन्माष्टमी की रात को ही पवन से बात हुई थी, जिसके बाद से ही उसका फोन बंद था और कोई बात नहीं हो पाई थी। पवन की तलाश की जा रही थी। हमने मिल मालिक से भी बात की थी, उसने कहा था कि वह पवन की तलाश करवाएगा और पुलिस को भी शिकायत देगा, लेकिन उसने कुछ नहीं किया। जिसके बाद हम ही यहां पर उसे ढूंढने के लिए पहुंचे। 29 अगस्त को पुलिस के पास पवन के लापता होने की शिकायत की थी और पुलिस मिल में पहुंची। बताया जा रहा है कि कुत्ता टैंक की तरफ भोंका तो पुलिस टैंक की तरफ पहुंची और यहीं पर शव मिला। दो साल पहले हुई थी शादी मृतक पवन कुमार 31 साल का था और उसकी करीब दो साल पहले ही शादी हुई थी। एक लड़की जरूर हुई थी, लेकिन वह मृत थी। अभी उनका कोई बच्चा नहीं था। पत्नी व घर वालों का रो रोकर बुरा हाल है। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है। पत्थर को चार लोगों ने उठाकर गाड़ी में रखा पवन के शव को पत्थर से बांधकर होदी में डाला गया था। पुलिस ने होदी से पत्थर भी निकाल लिया है। पत्थर कितना भारी था, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है, कि उस पत्थर को पुलिस की गाड़ी में चार लोगों ने उठाकर रखा था। CCTV खंगाल रही पुलिस बंद पड़ी मिल में CCTV कैमरे में भी लगे हुए थे। पुलिस सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है, लेकिन पुलिस को कैमरों से क्या कुछ मिला है, उसको लेकर अभी तक पुलिस की तरफ से कुछ भी ब्यान नहीं आया है। पुलिस ने मौके से साक्ष्य भी जुटाए है और DVR को अपने कब्जे में लिया है। जांच में जुटी पुलिस DSP नायब सिंह ने बताया कि पवन के लापता होने की शिकायत पुलिस को मिली थी। जो आरए राइस मिल में काम करता था। आज पुलिस मिल में पहुंची थी, जहां पुलिस को खून की बूंदे मिली और मिल में कोई भी व्यक्ति नहीं था। पूरी मिल की तलाशी ली गई, और मिल की होदी में पवन का शव मिला। जिसके बाद एफएसएल टीम मौके पर बुलाई गई। प्राथमिक दृष्टि से तो यही लग रहा है कि हत्या की गई और शव को पत्थर बांधकर होदी में डाला गया है। उसके हाथ पांव भी बांधे गए थे। मौत के कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएंगे। दो सिक्योरिटी गार्ड थे, वे भी गायब है। मामले की जांच की रही है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर