मध्य प्रदेश के सबसे अमीर शख्स बने इंदौर के बिजनेसमैन विनोद अग्रवाल, जानिए कितनी है नेट वर्थ?

मध्य प्रदेश के सबसे अमीर शख्स बने इंदौर के बिजनेसमैन विनोद अग्रवाल, जानिए कितनी है नेट वर्थ?

<p style=”text-align: justify;”><strong>Hurun Rich List 2024:</strong> हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 (Hurun Rich List 2024) ने गुरुवार (29 अगस्त) को देश के अरबपतियों की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें मध्य प्रदेश के सबसे अमीर व्यक्ति का ताज कोल कारोबारी विनोद अग्रवाल (Vinod Agarwal) को मिला है. जबकि दिलीप बिल्डकॉन के दिलीप सूर्यवंशी इस बार लिस्ट से बाहर हो गए हैं. हुरुन इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कोल कारोबारी विनोद अग्रवाल की संपत्ति एक साल में 400 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 7,100 करोड़ रुपये हो गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस लिस्ट के अनुसार विनोद अग्रवाल पिछले साल 300वें नंबर पर थे, जबकि इस बार वह 394वें नंबर पर हैं. बता दें विनोद अग्रवाल की रैंक नीचे आई है, लेकिन उनकी संपत्ति 6,700 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,100 करोड़ रुपये हो गई है. फिलहाल हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 में उजास एनर्जी के श्यामसुंदर मूंदड़ा दूसरे स्थान पर हैं. जबकि शक्ति पंप के डायरेक्टर दिनेश पाटीदार तीसरे नंबर पर हैं. बता दें पाटीदार परिवार का एक और नाम इस बार हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में शामिल हुआ है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>किसके पास कितनी संपत्ति?</strong><br />हुरुन इंडिया रिच लिस्ट के अनुसार कोल कंपनी के विनोद अग्रवाल 7,100 करोड़ रुपये के साथ 394वीं रैंक पर हैं. इसी तरह उजास एनर्जी के श्यामसुंदर गेंदालाल मूंदड़ा 3,500 करोड़ रुपये के साथ 709वीं रैंक पर हैं. जबकि शक्ति पंप के दिनेश पाटीदार 3,400 करोड़ रुपये के साथ 732वीं रैंक पर हैं. वहीं राजरत्न ग्लोबल वायर के सुनील चौरड़िया 2,100 करोड़ रुपये के साथ 1016वीं रैंक पर हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा जीआर इन्फ्रा के विनोद कुमार अग्रवाल 1,700 करोड़ रुपये के साथ 1,192वीं रैंक पर हैं. जयदीप इस्पात के विमल तोड़ी 1,500 करोड़ रुपये के साथ 1,298वीं रैंक पर हैं. प्रकाश एस्फालिंटग्स एंड टोल हाईवे के नितिन अग्रवाल 1,300 करोड़ के साथ 1,378वीं रैंक पर हैं. शक्ति पंप के सुनील पाटीदार 1,200 करोड़ रपये के साथ 1,445वीं रैंक पर हैं और आनंद ज्वेलर्स के गौरव आनंद 1000 करोड़ रुपये के साथ 1534वीं रैंक पर हैं.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;<a title=”जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन पर सचिन पायलट की आई प्रतिक्रिया, कह दी बड़ी बात” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/sachin-pilot-reaction-on-congress-alliance-with-national-conference-jammu-kashmir-assembly-election-2024-2771303″ target=”_blank” rel=”noopener”>जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन पर सचिन पायलट की आई प्रतिक्रिया, कह दी बड़ी बात</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Hurun Rich List 2024:</strong> हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 (Hurun Rich List 2024) ने गुरुवार (29 अगस्त) को देश के अरबपतियों की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें मध्य प्रदेश के सबसे अमीर व्यक्ति का ताज कोल कारोबारी विनोद अग्रवाल (Vinod Agarwal) को मिला है. जबकि दिलीप बिल्डकॉन के दिलीप सूर्यवंशी इस बार लिस्ट से बाहर हो गए हैं. हुरुन इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कोल कारोबारी विनोद अग्रवाल की संपत्ति एक साल में 400 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 7,100 करोड़ रुपये हो गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस लिस्ट के अनुसार विनोद अग्रवाल पिछले साल 300वें नंबर पर थे, जबकि इस बार वह 394वें नंबर पर हैं. बता दें विनोद अग्रवाल की रैंक नीचे आई है, लेकिन उनकी संपत्ति 6,700 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,100 करोड़ रुपये हो गई है. फिलहाल हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 में उजास एनर्जी के श्यामसुंदर मूंदड़ा दूसरे स्थान पर हैं. जबकि शक्ति पंप के डायरेक्टर दिनेश पाटीदार तीसरे नंबर पर हैं. बता दें पाटीदार परिवार का एक और नाम इस बार हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में शामिल हुआ है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>किसके पास कितनी संपत्ति?</strong><br />हुरुन इंडिया रिच लिस्ट के अनुसार कोल कंपनी के विनोद अग्रवाल 7,100 करोड़ रुपये के साथ 394वीं रैंक पर हैं. इसी तरह उजास एनर्जी के श्यामसुंदर गेंदालाल मूंदड़ा 3,500 करोड़ रुपये के साथ 709वीं रैंक पर हैं. जबकि शक्ति पंप के दिनेश पाटीदार 3,400 करोड़ रुपये के साथ 732वीं रैंक पर हैं. वहीं राजरत्न ग्लोबल वायर के सुनील चौरड़िया 2,100 करोड़ रुपये के साथ 1016वीं रैंक पर हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा जीआर इन्फ्रा के विनोद कुमार अग्रवाल 1,700 करोड़ रुपये के साथ 1,192वीं रैंक पर हैं. जयदीप इस्पात के विमल तोड़ी 1,500 करोड़ रुपये के साथ 1,298वीं रैंक पर हैं. प्रकाश एस्फालिंटग्स एंड टोल हाईवे के नितिन अग्रवाल 1,300 करोड़ के साथ 1,378वीं रैंक पर हैं. शक्ति पंप के सुनील पाटीदार 1,200 करोड़ रपये के साथ 1,445वीं रैंक पर हैं और आनंद ज्वेलर्स के गौरव आनंद 1000 करोड़ रुपये के साथ 1534वीं रैंक पर हैं.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;<a title=”जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन पर सचिन पायलट की आई प्रतिक्रिया, कह दी बड़ी बात” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/sachin-pilot-reaction-on-congress-alliance-with-national-conference-jammu-kashmir-assembly-election-2024-2771303″ target=”_blank” rel=”noopener”>जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन पर सचिन पायलट की आई प्रतिक्रिया, कह दी बड़ी बात</a></strong></p>  मध्य प्रदेश कानपुर में सीएम योगी ने किया बड़ा वादा, कहा- ऐतिहासिक लाल इमली का होगा पुनरुद्धार