<p style=”text-align: justify;”><strong>Lucknow News:</strong> उत्तर प्रदेश में अपना दल सोनेलाल के विधायक विनय वर्मा के घर चोरी हुई है. यह जानकारी उन्होंने पुलिस को दी है. प्राथमिकी के अनुसार लखनऊ के बटलर पैलेस स्थित विधायक के घर की टोटियाँ चोरी हुई. सिद्धार्थनगर स्थित शोहरतगढ़ के विधायक विनय वर्मा के सरकारी आवास में घटना हुई. बटलर पैलेस कॉलोनी में विधायक के सरकारी आवास में मरम्मत का काम चल रहा था, जहां चोरों ने हाथ साफ किया. डायनिंग रूम, वासबेसिंग और बाथरूम के नलों की टोटियाँ चोरी हुईं. पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एफआईआर में विनय वर्मा की ओर स कहा गया है कि मुझे विधायक के रूप में बी-1, बटलर पैलेस कालोनी स्थिति सरकारी आवास आंवटित हुआ था. चूंकि अभी भी उक्त आवास में राज्य सम्पति विभाग द्वारा कार्य सम्पन्न न होने के कारण मैं अपने परिवार के साथ रह नहीं पा रहा हूं. उक्त आवास में लखनऊ प्रवास के दौरान अपनी क्षेत्रीय जनता से मिलने के लिये आकर मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान करता हूं. दिनांक 31.08.2024 को प्रातःकाल मेरा लखनऊ आने का कार्यक्रम होने के कारण उक्त आवास की साफ-सफाई के लिये श्री अनुराग मिश्रा पुत्र श्री अनिल मिश्रा को भेजा था श्री मिश्र ‌द्वारा अवगत कराया गया की उक्त बी-1, बटलर पैलेस कालौनी के आवास का पीछे की ओर आँगन का दरवाजा तोड कर अन्दर के दरवाजो का ताला तोड कर डायनिंग रूम के वासबेसिंग एवं कमरो के बाथरूमों में लगे नलो को तोड़ कर नल निकाला गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/prayagraj-spa-center-arrested-accused-court-sent-them-to-naini-jail-ann-2774300″><strong>प्रयागराज: स्पा सेंटर से गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट ने भेजा जेल, 13 लड़कियां और 7 लड़के शामिल</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”>एफआईआर के अनुसार अनुराग मिश्रा द्वारा डायल-112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी गई. जिसमें पुलिस चौकी डालीबाग, लखनऊ के पुलिसकर्मियों ने छानबीन की. विधायक ने एफआईआर में कहा है कि कृपया मेरे आवास में हुई चोरी की प्राथमिक रिर्पोट दर्ज कर शीघ्र दोषियों विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करें. साथ ही यह भी दिखवा लें कि ऐसी पॉश कालोनी में भी रहने वाले एक विधायक के आवास पर चोरी की वारदात हो रही है, तो सुरक्षा के क्या इंतजाम है किये जा रहे है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>विधायक ने एफआईआर में कहा कि यदि मैं व मेरा परिवार उस समय मौजूद होता तो जानमाल पर भी हमला किया जा सकता था और कुछ भी घटना घटित हो सकती थी. इस प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए सम्बन्धित दोषियों के विरुद्ध F.I.R. दर्ज कर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करे एवं की गई कार्यवाही से मुझे भी अवगत कराने का कष्ट करें.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Lucknow News:</strong> उत्तर प्रदेश में अपना दल सोनेलाल के विधायक विनय वर्मा के घर चोरी हुई है. यह जानकारी उन्होंने पुलिस को दी है. प्राथमिकी के अनुसार लखनऊ के बटलर पैलेस स्थित विधायक के घर की टोटियाँ चोरी हुई. सिद्धार्थनगर स्थित शोहरतगढ़ के विधायक विनय वर्मा के सरकारी आवास में घटना हुई. बटलर पैलेस कॉलोनी में विधायक के सरकारी आवास में मरम्मत का काम चल रहा था, जहां चोरों ने हाथ साफ किया. डायनिंग रूम, वासबेसिंग और बाथरूम के नलों की टोटियाँ चोरी हुईं. पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एफआईआर में विनय वर्मा की ओर स कहा गया है कि मुझे विधायक के रूप में बी-1, बटलर पैलेस कालोनी स्थिति सरकारी आवास आंवटित हुआ था. चूंकि अभी भी उक्त आवास में राज्य सम्पति विभाग द्वारा कार्य सम्पन्न न होने के कारण मैं अपने परिवार के साथ रह नहीं पा रहा हूं. उक्त आवास में लखनऊ प्रवास के दौरान अपनी क्षेत्रीय जनता से मिलने के लिये आकर मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान करता हूं. दिनांक 31.08.2024 को प्रातःकाल मेरा लखनऊ आने का कार्यक्रम होने के कारण उक्त आवास की साफ-सफाई के लिये श्री अनुराग मिश्रा पुत्र श्री अनिल मिश्रा को भेजा था श्री मिश्र ‌द्वारा अवगत कराया गया की उक्त बी-1, बटलर पैलेस कालौनी के आवास का पीछे की ओर आँगन का दरवाजा तोड कर अन्दर के दरवाजो का ताला तोड कर डायनिंग रूम के वासबेसिंग एवं कमरो के बाथरूमों में लगे नलो को तोड़ कर नल निकाला गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/prayagraj-spa-center-arrested-accused-court-sent-them-to-naini-jail-ann-2774300″><strong>प्रयागराज: स्पा सेंटर से गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट ने भेजा जेल, 13 लड़कियां और 7 लड़के शामिल</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”>एफआईआर के अनुसार अनुराग मिश्रा द्वारा डायल-112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी गई. जिसमें पुलिस चौकी डालीबाग, लखनऊ के पुलिसकर्मियों ने छानबीन की. विधायक ने एफआईआर में कहा है कि कृपया मेरे आवास में हुई चोरी की प्राथमिक रिर्पोट दर्ज कर शीघ्र दोषियों विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करें. साथ ही यह भी दिखवा लें कि ऐसी पॉश कालोनी में भी रहने वाले एक विधायक के आवास पर चोरी की वारदात हो रही है, तो सुरक्षा के क्या इंतजाम है किये जा रहे है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>विधायक ने एफआईआर में कहा कि यदि मैं व मेरा परिवार उस समय मौजूद होता तो जानमाल पर भी हमला किया जा सकता था और कुछ भी घटना घटित हो सकती थी. इस प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए सम्बन्धित दोषियों के विरुद्ध F.I.R. दर्ज कर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करे एवं की गई कार्यवाही से मुझे भी अवगत कराने का कष्ट करें.</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Haryana Election 2024: ‘हरियाणा में मौका मिला तो…’, बल्लभगढ़ रैली में AAP नेता मनीष सिसोदिया का वादा