जालंधर में नामी ट्रैवल एजेंट RS ग्लोबल के मालिक सुखचैन सिंह राही द्वारा प्राइम रिगालिया होटल में हुए रेप मामले में उनकी गिरफ्तारी के बाद आज कोर्ट में पेश कर पुलिस ने दो दिन के रिमांड हासिल की है। 24 साल की युवती के रेप के मामले में सुखचैन सिंह राही को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया था। सिटी पुलिस के एडीसीपी तेजवीर सिंह हुंदल ने कहा कि, आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद पुलिस द्वारा अगली कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि राही का आज दोपहर करीब दो बजे सिविल अस्पताल जालंधर से मेडिकल करवाया गया। जहां पुलिस ने उसे बिना हथकड़ी लेकर आई थी। इस दौरान राही ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया है। लड़की ने लिखा था 3 पेज का सुसाइड नोट पुलिस ने युवती से एक सुसाइड नोट बरामद किया था। जिसे जांच के लिए भेजा गया है। नोट में पीड़िता ने लिखा है कि वह जालंधर के गढ़ा रोड पर स्थित पीजी में रहती है। उसने 20 अगस्त को इंडो कैनेडियन की साथ वाली गली में बने बड़ी आरएस ग्लोबल ट्रैवल एजेंसी के ऑफिस में कॉल किया था। फोन पर उसकी बात कंपनी की कर्मचारी पल्लवी से हुई थी। जिसने अगले दिन यानी 21 अगस्त को ऑफिस आने को कहा। जहां उसकी मीटिंग सुखचैन सिंह राही नाम के ट्रैवल एजेंसी मालिक से करवाई गई, जो अपने आपको कंपनी का मालिक बताता था। आरोपी ने पीड़िता का नंबर ले लिया था। युवती ने उससे सिंगापुर जाने की बात कही थी। मगर राही ने उसे कनाडा में वर्क पर्मिट पर भेजने की बात कही। जिसमें उसका खर्च भी कम से कम आएगा। होटल में ले जाकर किया गया रेप पीड़ित ने उक्त आरोपी के नंबर पर अपने सारे दस्तावेज भेज दिए। जिसके बाद सेमिनार के बहाने युवती को होटल प्राइम रिगालिया में बुलाया। जहां होटल में पहले लड़की की एंट्री की गई और फिर दूसरे फ्लोर पर बने एक रूम में ले गया। पीड़िता ने सुसाइड नोट में आगे कहा- रूम में उसने कोल्ड ड्रिंक पी, जिसके बाद उसके कुछ याद नहीं कि उसके साथ क्या हुआ। मगर इतना जरूर पता चला कि मेरे सात दो बार गलत काम हुआ। जिसके बाद मुझे पीजी छोड़ दिया गया। लड़की बोली- मेरी मौत का जिम्मेदार राही होगा पीड़िता ने आगे सुसाइड नोट में लिखा- अब मुझे लग रहा है कि मैं कहीं पर भी मुंह दिखाने लायक नहीं रही हूं। जिसके चलते अब मैं ये लाइफ जीना नहीं चाहती। मेरी मौत का जिम्मेदार सिर्फ राही होगा। मेरी रिक्वेस्ट है कि राही को सख्त से सख्त सजा दी जाए। जिससे और किसी लड़की के साथ ऐसा न हो। नीचे लड़की ने अपने साइन किए हुए थे। जालंधर में नामी ट्रैवल एजेंट RS ग्लोबल के मालिक सुखचैन सिंह राही द्वारा प्राइम रिगालिया होटल में हुए रेप मामले में उनकी गिरफ्तारी के बाद आज कोर्ट में पेश कर पुलिस ने दो दिन के रिमांड हासिल की है। 24 साल की युवती के रेप के मामले में सुखचैन सिंह राही को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया था। सिटी पुलिस के एडीसीपी तेजवीर सिंह हुंदल ने कहा कि, आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद पुलिस द्वारा अगली कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि राही का आज दोपहर करीब दो बजे सिविल अस्पताल जालंधर से मेडिकल करवाया गया। जहां पुलिस ने उसे बिना हथकड़ी लेकर आई थी। इस दौरान राही ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया है। लड़की ने लिखा था 3 पेज का सुसाइड नोट पुलिस ने युवती से एक सुसाइड नोट बरामद किया था। जिसे जांच के लिए भेजा गया है। नोट में पीड़िता ने लिखा है कि वह जालंधर के गढ़ा रोड पर स्थित पीजी में रहती है। उसने 20 अगस्त को इंडो कैनेडियन की साथ वाली गली में बने बड़ी आरएस ग्लोबल ट्रैवल एजेंसी के ऑफिस में कॉल किया था। फोन पर उसकी बात कंपनी की कर्मचारी पल्लवी से हुई थी। जिसने अगले दिन यानी 21 अगस्त को ऑफिस आने को कहा। जहां उसकी मीटिंग सुखचैन सिंह राही नाम के ट्रैवल एजेंसी मालिक से करवाई गई, जो अपने आपको कंपनी का मालिक बताता था। आरोपी ने पीड़िता का नंबर ले लिया था। युवती ने उससे सिंगापुर जाने की बात कही थी। मगर राही ने उसे कनाडा में वर्क पर्मिट पर भेजने की बात कही। जिसमें उसका खर्च भी कम से कम आएगा। होटल में ले जाकर किया गया रेप पीड़ित ने उक्त आरोपी के नंबर पर अपने सारे दस्तावेज भेज दिए। जिसके बाद सेमिनार के बहाने युवती को होटल प्राइम रिगालिया में बुलाया। जहां होटल में पहले लड़की की एंट्री की गई और फिर दूसरे फ्लोर पर बने एक रूम में ले गया। पीड़िता ने सुसाइड नोट में आगे कहा- रूम में उसने कोल्ड ड्रिंक पी, जिसके बाद उसके कुछ याद नहीं कि उसके साथ क्या हुआ। मगर इतना जरूर पता चला कि मेरे सात दो बार गलत काम हुआ। जिसके बाद मुझे पीजी छोड़ दिया गया। लड़की बोली- मेरी मौत का जिम्मेदार राही होगा पीड़िता ने आगे सुसाइड नोट में लिखा- अब मुझे लग रहा है कि मैं कहीं पर भी मुंह दिखाने लायक नहीं रही हूं। जिसके चलते अब मैं ये लाइफ जीना नहीं चाहती। मेरी मौत का जिम्मेदार सिर्फ राही होगा। मेरी रिक्वेस्ट है कि राही को सख्त से सख्त सजा दी जाए। जिससे और किसी लड़की के साथ ऐसा न हो। नीचे लड़की ने अपने साइन किए हुए थे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
अमृतसर में किसानों ने लगाया जाम:4 घंटे तक रहा ट्रैफिक ब्लॉक, कुर्की को लेकर हुई थी पुलिस से धक्का- मुक्की
अमृतसर में किसानों ने लगाया जाम:4 घंटे तक रहा ट्रैफिक ब्लॉक, कुर्की को लेकर हुई थी पुलिस से धक्का- मुक्की अमृतसर में किसानों की ओर से आज शहर को पूरी तरह से जाम कर दिया गया। किसान जत्थेबंदियों ने शहर की लाइफ लाइन भंडारी पुल पर धरना लगा दिया। बीते दिन एक घर को कुर्की करने गए पुलिस और प्रशासन के साथ किसानों की धक्का मुक्की हुई थी, जिसके बाद आज लगभग चार घंटे किसानों ने जाम लगाया। जाम लगाने के बाद पुलिस प्रशासन की ओर से मिलकर धरने को हटवाया गया और मंगलवार को बैठक के आश्वासन दिया गया। गांव नंगली में घर कुर्की करने के थे आदेश जानकारी के मुताबिक, गांव नंगली में बीते दिन बैंक का कर्जा ना चुका पाने की स्थिति में बैंक द्वारा घर दुकान को कुर्क करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद बैंक अधिकारी पुलिस और प्रशासन के साथ पहुंचा, लेकिन वहां मौजूद बीकेयू सिद्धूपुर के किसान लीडर्स ने कुर्की करवाने से मना कर दिया। इस दौरान धक्का मुक्की की नौबत आ गई, जिसके बाद किसान नेता भड़क गए। उनका कहना था कि बैंक के कर्जे के संबंध में बैठकर बात की जा सकती है, लेकिन अगर घर और दुकान बंद कर दी जाएगी तो फिर उनके बच्चे कहां जाएंगे। जिसके बाद आज गुस्साए किसानों ने भंडारी पुल पर जाम लगा दिया। चार घंटे बंद रहा शहर का ट्रैफिक किसानों की ओर से तकरीबन 4 घंटे के लिए जाम लगाया गया। शहर के बीचो बीच भंडारी ब्रिज को बंद करने से हर तरफ ट्रैफिक हो गया। किसान तकरीबन 12 बजे से 4 बजे तक पुल पर बैठे रहे जिससे कि स्कूली बच्चों की बसें भी जाम में फंस गई। इसके बाद डीसीपी ला एंड आर्डर आलम विजय सिंह ने प्रशासन के साथ मिलकर किसान नेताओं से बात की और धरना हटाकर जाम खुलवाया। पुलिस अधिकारी के मुताबिक किसानों के साथ मंगलवार को बैठक की जाएगी उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा इसी आश्वासन पर आज धरना खत्म किया गया है।
जालंधर में स्कूल टीचर ने बच्ची से किया रेप:चाकू दिखाकर देता था धमकी, 5वीं कक्षा की छात्रा है पीड़िता
जालंधर में स्कूल टीचर ने बच्ची से किया रेप:चाकू दिखाकर देता था धमकी, 5वीं कक्षा की छात्रा है पीड़िता जालंधर कैंट में स्थित एक निजी स्कूल के टीचर ने 5वीं कक्षा की बच्ची के साथ यौन शोषण किए जाने का मामला सामने आया है। जब मामले का खुलासा हुआ तो पुलिस ने तुरंत प्रभाव से मामले में उक्त टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जालंधर कैंट के रहने वाले टोबियस थापर के रूप में हुई है। केस में पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 (ए) (बी), 506 और पॉक्सो एक्ट जोड़ा है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुरानी कैंटीन के पास ले जाकर गलत हरकत पीड़ित की मां ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि, प्यानो टीचर बच्ची के साथ 2023 मार्च से 2023 दिसंबर तक रोज पुरानी कैंटीन वाली साइड पर बुलाकर अश्लील हरकतें करता था। मना करने पर वह चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देता था। टीचर से डर जाने के कारण पीड़ित ने मां को कुछ नहीं बताया था। स्कूलों में चल रही छुट्टियों के कारण बच्ची घर रहने लगी तो बच्ची पर दबाव बनाकर किसी तरह पूछा गया तो सारे मामले की जानकारी मिली। जिसके बाद तुरंत पुलिस को शिकायत की गई तो केस दर्ज कर लिया गया। अधिकारी बोले- आरोपी से पूछताछ जारी मामले की जांच अधिकारी एएसआई राजिंदर पाल ने बताया कि उक्त आरोपी को जालंधर कैंट एरिया से ही गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी टीचर प्यानो सिखाने का काम करता था। मामले की शिकायत बच्ची की मां द्वारा पुलिस को दी गई थी। जिसके बाद ये केस दर्ज किया गया।
गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का ऑडियो वायरल:बोला- भिंडरावाला की बरसी पर मूसेवाला शो कर रहा था, कांग्रेस का हाथ थामा, इसलिए मार दिया
गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का ऑडियो वायरल:बोला- भिंडरावाला की बरसी पर मूसेवाला शो कर रहा था, कांग्रेस का हाथ थामा, इसलिए मार दिया पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में वांडेट गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का एक कथित ऑडियो वायरल हुआ है। दावा किया जा रहा है कि उक्त ऑडियो में बोल रहा शख्स गोल्डी बराड़ है, जिसमें उसने कई खुलासे किए हैं। हालांकि, भास्कर इस ऑडियो के दावों और आवाज की पुष्टि नहीं करता। ऑडियो में खुद को गोल्डी बताने वाला शख्स कहता है कि मूसेवाला 5 जून को दिल्ली में शो करने वाला था। सिख कौम के लिए 5 जून भारी दिन होता है, क्योंकि उस दिन खालिस्तानी समर्थक जरनैल सिंह भिंडरावाले की हत्या की गई थी। उसके साथ कई सिख नौजवान मारे गए थे। गोल्डी ने कहा कि जिस कांग्रेस का हाथ मूसेवाला के परिवार ने थामा है, उसने ही सिखों का कत्लेआम किया है। 5 जून को शो करने के बाद मूसेवाला वर्ल्ड टूर पर जाने वाला था। गोल्डी ने कहा- मैंने भी मेहनत की, 40-40 घंटे ट्रक चलाया
वायरल ऑडियो में गोल्डी कह रहा है कि सिद्धू की हत्या के बाद पंजाब के लोग सिद्धू के परिवार का खूब साथ दे रहे हैं। सिद्धू को शहीद कहकर सिख शहीदों के बेइज्जती न करें। हम भी आम लोग थे, आम लोगों की तरह जिंदगी जी रहे थे। ‘मैं आम लोगों की तरह आम लोगों के बीच एक साधारण युवक होता था। मैंने भी कड़ी मेहनत से 40-40 घंटे तक ट्रक चलाया। कभी किसी का हक नहीं मारा। मेरे भाई की मौत 12 अक्टूबर 2020 को हो गई। उसकी मौत में सिद्धू का हाथ था। इसके बाद हमने गुनाह का रास्ता चुना।’ गोल्डी ने आगे कहा कि उनका ऑडियो बनाने का मकसद यह है कि इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल है कि सिद्धू मूसेवाला पंथक मानसिकता का मालिक है। सिख समुदाय को अच्छे पक्ष में रख रहा है, लेकिन उनके पिता लोगों को गुमराह कर रहे हैं और युवाओं का ध्यान भटका रहे हैं। सिखों का खून पीने वाली पार्टी कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं। कई लोग कह रहे हैं कि वह अपने बेटे की सोच के खिलाफ जा रहे हैं।’ सिद्धू का परिवार 1984 से कांग्रेस के समर्थन में
गोल्डी ने कहा कि सिद्धू के पिता कई बार कह चुके हैं कि शुरू से हमने कांग्रेस को वोट डाले हैं। मतलब 1984 में भी इसका परिवार कांग्रेस का समर्थन कर रहा था। गोल्डी ने कहा, ‘सिद्धू मूसेवाला आने वाले समय में पंजाब के पूर्व CM बेअंत सिंह की तरह होने वाला था, जिन्होंने सिखों के साथ गलत किया था। रवनीत बिट्टू को बुलाकर मानसा में ऑफिस का उद्घाटन करवाया था।’ गोल्डी ने कहा कि आप इसे शहीद कैसे कह सकते हैं। इसकी मौत 29 मई 2022 को हुई थी, जबकि 5 जून को दिल्ली में इसका शो था। 5 जून को ऑपरेशन ब्लू स्टार की सालगिरह है, जिसमें संत भिंडरावाले सहित 6 से 7 हजार निहत्थे लड़के-लड़कियां मारे गए। इन दिनों यदि किसी बच्चे का जन्मदिन होता है तो परिवार उसे अगले सप्ताह मनाता है। हमने मूसेवाला को इसलिए मारा क्योंकि हम उसे वह शो नहीं करने देना चाहते थे। फिर वह विश्व भ्रमण पर निकल जाता और कब आता, नहीं पता। हम किसी अच्छे व्यक्ति को नहीं मारते
ऑडियो में गोल्डी कह रहा है कि हम पंजाब में रहे हैं तो पंजाब के विरुद्ध हम कभी नहीं जा सकते। जिंदगी में कभी किसी अच्छे व्यक्ति को हमने नहीं मारा और न ही कभी ऐसा करेंगे। अगर हमारे खिलाफ कोई भी व्यक्ति कोई गतिविधि करता है तो हम उसे छोड़ेंगे। गोल्डी ने कहा, ‘हम खालिस्तान के खिलाफ नहीं हैं। पंजाब के साथ हैं हम और हमेशा रहेंगे।’ 29 मई 2022 को हुई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या
सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा जिले के गांव जवाहरके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पंजाब सरकार के मुताबिक, इस मामले में अब तक 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, 2 आरोपी मुठभेड़ में मारे गए और 5 को देश के बाहर से लाया जाना है। इसके लिए राज्य सरकार केंद्र और अन्य एजेंसियों के संपर्क में हैं। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी लॉरेंस गैंग का गोल्डी बराड़ है।