भीलवाड़ा में मुनीम के फर्जी लूट का खुलासा, रिश्वतखोरी के मामले में ACB ने एएसआई को पकड़ा

भीलवाड़ा में मुनीम के फर्जी लूट का खुलासा, रिश्वतखोरी के मामले में ACB ने एएसआई को पकड़ा

<p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan Crime News:</strong> राजस्थान के भीलवाड़ा में दो हैरान करने वाले मामले सामने आये हैं. पहला मामला मुनीम के लूट का षड़यंत्र है और दूसरा पुलिस अधिकारी की रिश्वतखोरी का है. दोनों घटना एक ही दिन घटित हुए हैं.&nbsp;मांडलगढ़ पुलिस ने साढ़े चार घंटे में लूट का खुलासा करते हुए मुनीम सहित एक अन्य को गिरफ्तार किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मुनीम विनोद कुमार बैरागी को व्यापारी अंकित सोमानी ने बरुंदनी बीगोद से एसबीआई शाखा साढ़े चार लाख रुपये निकालने के लिए भेजा था. दोपहर में मुनीम ने मोबाइल से व्यापारी को कॉल किया. उसने फोन पर बताया कि एसबीआई बैंक से 4 लाख 33 हजार 500 रुपये कपड़े के थैले में लेकर आ रहा था. कोतवाल का खेड़ा कंजर बस्ती के पास महिला रुपयों से भरा थैला छीनकर भाग गई. व्यापारी अंकित कुमार सोमानी ने मामले की थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मुनीम की झूठी रिपोर्ट का पर्दाफाश</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने टीम गठित कर 100 से अधिक सीसीटीवी केमरे खंगाले. सीसीटीवी केमरे से मुनीम के षड़यंत्र का पर्दाफाश हो गया. पुलिस ने बताया कि मुनीम ने एक अन्य साथी के साथ मिलकर रुपये हड़पने की नियत से लूट की झूठी कहानी गढ़ी थी. उसने नरेश अहीर को साथ में मिला लिया था. पुलिस ने लूट की झूठी कहानी का पर्दाफाश करते हुए मुनीम सहित नरेश अहीर को गिरफ्तार कर लिया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ACB के शिकंजे में आया एएसआई</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>गुलाबपुरा थाने की 29 मील चौकी में एसीबी की टीम ने एएसआई को रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया. एएसआई ने परिवादी से मुकदमे में नहीं फंसाने की एवज में 5 लाख रुपये मांगे थे. एसीबी के डीजी डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि भीलवाड़ा यूनिट को परिवादी ने शिकायत दी थी. उसने बताया कि 10 अगस्त को विजयनगर से बेटा दोस्त के साथ 3 लाख 60 हजार रुपये लेकर आ रहा था. नाकाबंदी में एएसआई नेतराम और कॉन्स्टेबल रफीक खान ने उनको रुपये के साथ पकड़ लिया. एएसआई नेतराम ने छोड़ने की एवज में 7 लाख रुपये मांगे. 3.60 लाख रुपये अपने पास अवैध रूप से रखकर 1.40 लाख रुपये और वसूल लिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>परिवादी ने 5 लाख रुपये वापस मांगे. एएसआई नेतराम ने परिवादी को बताया कि तुम्हारे बेटे ने हमारी फोन की रिकॉर्डिंग कर ली है. रिकॉर्डिंग डिलीट करने पर 3 लाख रुपये वापस कर दिये जायेंगे. एसीबी के एडिशनल एसपी ब्रजराजसिंह चारण ने बताया कि एएसआई नेतराम 5 लाख रुपये लेने के बावजूद दो लाख की और मांग कर रहा था. शिकायत की पुष्टि होने के बाद रविवार शाम एसीबी टीम गुलाबपुरा पहुंची. परिवादी को एक लाख वापस लौटाते समय एसीबी की टीम ने एएसआई नेतराम को दबोच लिया. कार्रवाई का पता लगते ही कॉन्स्टेबल रफीक मौके से फरार हो गया. कॉन्स्टेबल रफीक की तलाश जारी है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>(रिपोर्ट- सुरेंद्र सागर)</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”MP को फिर मिला &lsquo;सोया प्रदेश&rsquo; का ताज, इन राज्यों को छोड़ा पीछे, कहां कितना उत्पादन?” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/mp-tops-in-soybean-production-maharashtra-and-rajasthan-ann-2774430″ target=”_self”>MP को फिर मिला &lsquo;सोया प्रदेश&rsquo; का ताज, इन राज्यों को छोड़ा पीछे, कहां कितना उत्पादन?</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan Crime News:</strong> राजस्थान के भीलवाड़ा में दो हैरान करने वाले मामले सामने आये हैं. पहला मामला मुनीम के लूट का षड़यंत्र है और दूसरा पुलिस अधिकारी की रिश्वतखोरी का है. दोनों घटना एक ही दिन घटित हुए हैं.&nbsp;मांडलगढ़ पुलिस ने साढ़े चार घंटे में लूट का खुलासा करते हुए मुनीम सहित एक अन्य को गिरफ्तार किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मुनीम विनोद कुमार बैरागी को व्यापारी अंकित सोमानी ने बरुंदनी बीगोद से एसबीआई शाखा साढ़े चार लाख रुपये निकालने के लिए भेजा था. दोपहर में मुनीम ने मोबाइल से व्यापारी को कॉल किया. उसने फोन पर बताया कि एसबीआई बैंक से 4 लाख 33 हजार 500 रुपये कपड़े के थैले में लेकर आ रहा था. कोतवाल का खेड़ा कंजर बस्ती के पास महिला रुपयों से भरा थैला छीनकर भाग गई. व्यापारी अंकित कुमार सोमानी ने मामले की थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मुनीम की झूठी रिपोर्ट का पर्दाफाश</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने टीम गठित कर 100 से अधिक सीसीटीवी केमरे खंगाले. सीसीटीवी केमरे से मुनीम के षड़यंत्र का पर्दाफाश हो गया. पुलिस ने बताया कि मुनीम ने एक अन्य साथी के साथ मिलकर रुपये हड़पने की नियत से लूट की झूठी कहानी गढ़ी थी. उसने नरेश अहीर को साथ में मिला लिया था. पुलिस ने लूट की झूठी कहानी का पर्दाफाश करते हुए मुनीम सहित नरेश अहीर को गिरफ्तार कर लिया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ACB के शिकंजे में आया एएसआई</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>गुलाबपुरा थाने की 29 मील चौकी में एसीबी की टीम ने एएसआई को रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया. एएसआई ने परिवादी से मुकदमे में नहीं फंसाने की एवज में 5 लाख रुपये मांगे थे. एसीबी के डीजी डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि भीलवाड़ा यूनिट को परिवादी ने शिकायत दी थी. उसने बताया कि 10 अगस्त को विजयनगर से बेटा दोस्त के साथ 3 लाख 60 हजार रुपये लेकर आ रहा था. नाकाबंदी में एएसआई नेतराम और कॉन्स्टेबल रफीक खान ने उनको रुपये के साथ पकड़ लिया. एएसआई नेतराम ने छोड़ने की एवज में 7 लाख रुपये मांगे. 3.60 लाख रुपये अपने पास अवैध रूप से रखकर 1.40 लाख रुपये और वसूल लिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>परिवादी ने 5 लाख रुपये वापस मांगे. एएसआई नेतराम ने परिवादी को बताया कि तुम्हारे बेटे ने हमारी फोन की रिकॉर्डिंग कर ली है. रिकॉर्डिंग डिलीट करने पर 3 लाख रुपये वापस कर दिये जायेंगे. एसीबी के एडिशनल एसपी ब्रजराजसिंह चारण ने बताया कि एएसआई नेतराम 5 लाख रुपये लेने के बावजूद दो लाख की और मांग कर रहा था. शिकायत की पुष्टि होने के बाद रविवार शाम एसीबी टीम गुलाबपुरा पहुंची. परिवादी को एक लाख वापस लौटाते समय एसीबी की टीम ने एएसआई नेतराम को दबोच लिया. कार्रवाई का पता लगते ही कॉन्स्टेबल रफीक मौके से फरार हो गया. कॉन्स्टेबल रफीक की तलाश जारी है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>(रिपोर्ट- सुरेंद्र सागर)</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”MP को फिर मिला &lsquo;सोया प्रदेश&rsquo; का ताज, इन राज्यों को छोड़ा पीछे, कहां कितना उत्पादन?” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/mp-tops-in-soybean-production-maharashtra-and-rajasthan-ann-2774430″ target=”_self”>MP को फिर मिला &lsquo;सोया प्रदेश&rsquo; का ताज, इन राज्यों को छोड़ा पीछे, कहां कितना उत्पादन?</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p>  राजस्थान Chhattisgarh: धमतरी में घर के टॉयलेट में पानी पीने घुसा तेंदुआ, वन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा