लखनऊ में मॉडल से चलती स्कॉर्पियो में गैंगरेप:फिल्मी गाने में रोल दिलाने के बहाने बुलाया; बेहोशी की हालत में होटल में भी किया रेप

लखनऊ में मॉडल से चलती स्कॉर्पियो में गैंगरेप:फिल्मी गाने में रोल दिलाने के बहाने बुलाया; बेहोशी की हालत में होटल में भी किया रेप

लखनऊ में मॉडल से गैंगरेप का मामला सामने आया है। चलती स्कॉर्पियो में बेहोश करके 3 युवकों ने गैंगरेप किया। इसके बाद उसको होटल ले गए। यहां भी रेप किया। इसके बाद तीनों युवकों ने मॉडल को जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। मॉडल डर कर कानपुर चली गई। यह पूरी घटना बुधवार (28 अगस्त) को हुई। इसके बाद वह रविवार को फिर लखनऊ आई और चिनहट थाने में हिमांशु सिंह, विनाम सिंह और विपिन सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कराई। पुलिस ने सोमवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, तीसरे की तलाश की जा रही है। सोमवार को ही मॉडल का मेडिकल भी कराया गया। लड़की इंस्टाग्राम पर भी रील बनाती है। इंस्टाग्राम पर हुई थी आरोपी से दोस्ती
इंस्टाग्राम पर लड़की की दोस्ती एक युवक से हुई थी। वह उस युवक से मिलने गुरुवार को लखनऊ पहुंची। युवक ने उसकी मुलाकात अपने दो दोस्तों से कराई। इसके बाद तीनों युवक लड़की को स्कॉर्पियो से बाराबंकी रोड ले गए। इस बीच उसे कुछ सुंघाकर बेहोश कर दिया। फिर चलती गाड़ी में गैंगरेप किया। फिर उसे चिनहट इलाके के मटियारी स्थित होटल में ले गए और वहां भी रेप किया। होश आने पर लड़की ने विरोध किया, तो तीनों ने उसको मारा-पीटा। फिर जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। डरी-सहमी लड़की किसी तरह अपने घर कानपुर पहुंची। परिवार वालों ने जब उसके शरीर पर चोट के निशान देखे, तो कारण पूछा। इस पर लड़की ने उनको पूरी बात बताई। परिवार वालों के साथ लड़की रविवार शाम चिनहट थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। देर रात पुलिस ने FIR दर्ज कर तीनों युवकों की तलाश शुरू की। अब पढ़िए मॉडल ने जो बताया मूवी सॉन्ग में रोल दिलाने के बहाने बुलाया था
मॉडल ने पुलिस को बताया- मैं कानपुर की रहने वाली हूं। इंस्टाग्राम से मेरी दोस्ती विपिन सिंह से हुई। एक दिन विपिन का मेरे पास फोन आया और मुझे मूवी सांग के डायरेक्टर से मुलाकात कराने की बात कही। उसने कहा कि वह मुझे काम दिला देगा। मैं 28 अगस्त की शाम 8 बजे चिनहट के मटियारी चौराहा पहुंची। यहां विपिन पहले से मौजूद था। वह स्कॉर्पियो (यूपी 32 LT 2801) से मुझे देवा रोड अपने साइड ऑफिस रॉयल कंस्ट्रक्शन ले गया। वहां एक युवक को फिल्म डायरेक्टर बताकर मुलाकात कराई। उसके बाद मुझे छोड़ने की बात कह कर गाड़ी से बाराबंकी हाईवे ले गया। वहां दो युवक और आ गए। वो लोग भी गाड़ी में बैठ गए। बात करते-करते उन लोगों ने मुझे कुछ सुंघा दिया। बेहोश होने के बाद तीनों ने मेरे साथ गैंगरेप किया। मेरे शरीर को काटा और नोंचा भी। मेरे शरीर पर चोट के निशान हैं। जब मुझे होश आया तो मैं क्रिस्टल होटल मटियारी में थी। विपिन मेरे सामने था। उसने मुझसे कहा, जो कुछ हुआ उसे भूल जाओ और चुपचाप कानपुर चली जाओ। मैंने विरोध किया तो मारपीट की। मैं डरी-सहमी कानपुर चली गई। मेरे चोट से ब्लड निकल रहा था। मेरे परिवार वालों ने पूछा, तो 2 दिन बाद पूरी बात बताने की हिम्मत की। पुलिस हिरासत में दो आरोपी, एक की तलाश में छापेमारी
DCP ईस्ट शशांक सिंह ने बताया- पीड़िता की शिकायत पर थाना चिनहट में मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता ने पुलिस को सूचना दी कि विपिन सिंह नाम के शख्स ने उसे फिल्म में काम दिलाने के नाम पर बुलाया था। मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। दो लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस ने बताया कि बाराबंकी का रहने वाला आरोपी विपिन ठेकेदारी काम करता है। अमेठी का रहने वाला सत्येंद्र साइट पर लोडर चलवाता है। सत्येंद्र की साइट पर तीसरा आरोपी हिमांशु काम करता है। यह भी पढ़ें:- सपा नेता ने नाबालिग से रेप भी किया…DNA में पुष्टि:कन्नौज SP बोले-FSL रिपोर्ट में रेप कन्फर्म; नवाब यादव ने कॉलेज में की थी दरिंदगी कन्नौज रेप केस में सपा नेता नवाब सिंह यादव का DAN सैंपल नाबालिग लड़की मैच हो गया है। SP अमित ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा- रेप मामले में घटनास्थल से साक्ष्य कलेक्ट किए गए थे। इसकी FSL (फोरेंसिक साइंस लैब) से रिपोर्ट आ गई है। इसमें नाबालिग से रेप की पुष्टि हुई है। पढ़ें पूरी खबर… लखनऊ में मॉडल से गैंगरेप का मामला सामने आया है। चलती स्कॉर्पियो में बेहोश करके 3 युवकों ने गैंगरेप किया। इसके बाद उसको होटल ले गए। यहां भी रेप किया। इसके बाद तीनों युवकों ने मॉडल को जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। मॉडल डर कर कानपुर चली गई। यह पूरी घटना बुधवार (28 अगस्त) को हुई। इसके बाद वह रविवार को फिर लखनऊ आई और चिनहट थाने में हिमांशु सिंह, विनाम सिंह और विपिन सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कराई। पुलिस ने सोमवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, तीसरे की तलाश की जा रही है। सोमवार को ही मॉडल का मेडिकल भी कराया गया। लड़की इंस्टाग्राम पर भी रील बनाती है। इंस्टाग्राम पर हुई थी आरोपी से दोस्ती
इंस्टाग्राम पर लड़की की दोस्ती एक युवक से हुई थी। वह उस युवक से मिलने गुरुवार को लखनऊ पहुंची। युवक ने उसकी मुलाकात अपने दो दोस्तों से कराई। इसके बाद तीनों युवक लड़की को स्कॉर्पियो से बाराबंकी रोड ले गए। इस बीच उसे कुछ सुंघाकर बेहोश कर दिया। फिर चलती गाड़ी में गैंगरेप किया। फिर उसे चिनहट इलाके के मटियारी स्थित होटल में ले गए और वहां भी रेप किया। होश आने पर लड़की ने विरोध किया, तो तीनों ने उसको मारा-पीटा। फिर जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। डरी-सहमी लड़की किसी तरह अपने घर कानपुर पहुंची। परिवार वालों ने जब उसके शरीर पर चोट के निशान देखे, तो कारण पूछा। इस पर लड़की ने उनको पूरी बात बताई। परिवार वालों के साथ लड़की रविवार शाम चिनहट थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। देर रात पुलिस ने FIR दर्ज कर तीनों युवकों की तलाश शुरू की। अब पढ़िए मॉडल ने जो बताया मूवी सॉन्ग में रोल दिलाने के बहाने बुलाया था
मॉडल ने पुलिस को बताया- मैं कानपुर की रहने वाली हूं। इंस्टाग्राम से मेरी दोस्ती विपिन सिंह से हुई। एक दिन विपिन का मेरे पास फोन आया और मुझे मूवी सांग के डायरेक्टर से मुलाकात कराने की बात कही। उसने कहा कि वह मुझे काम दिला देगा। मैं 28 अगस्त की शाम 8 बजे चिनहट के मटियारी चौराहा पहुंची। यहां विपिन पहले से मौजूद था। वह स्कॉर्पियो (यूपी 32 LT 2801) से मुझे देवा रोड अपने साइड ऑफिस रॉयल कंस्ट्रक्शन ले गया। वहां एक युवक को फिल्म डायरेक्टर बताकर मुलाकात कराई। उसके बाद मुझे छोड़ने की बात कह कर गाड़ी से बाराबंकी हाईवे ले गया। वहां दो युवक और आ गए। वो लोग भी गाड़ी में बैठ गए। बात करते-करते उन लोगों ने मुझे कुछ सुंघा दिया। बेहोश होने के बाद तीनों ने मेरे साथ गैंगरेप किया। मेरे शरीर को काटा और नोंचा भी। मेरे शरीर पर चोट के निशान हैं। जब मुझे होश आया तो मैं क्रिस्टल होटल मटियारी में थी। विपिन मेरे सामने था। उसने मुझसे कहा, जो कुछ हुआ उसे भूल जाओ और चुपचाप कानपुर चली जाओ। मैंने विरोध किया तो मारपीट की। मैं डरी-सहमी कानपुर चली गई। मेरे चोट से ब्लड निकल रहा था। मेरे परिवार वालों ने पूछा, तो 2 दिन बाद पूरी बात बताने की हिम्मत की। पुलिस हिरासत में दो आरोपी, एक की तलाश में छापेमारी
DCP ईस्ट शशांक सिंह ने बताया- पीड़िता की शिकायत पर थाना चिनहट में मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता ने पुलिस को सूचना दी कि विपिन सिंह नाम के शख्स ने उसे फिल्म में काम दिलाने के नाम पर बुलाया था। मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। दो लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस ने बताया कि बाराबंकी का रहने वाला आरोपी विपिन ठेकेदारी काम करता है। अमेठी का रहने वाला सत्येंद्र साइट पर लोडर चलवाता है। सत्येंद्र की साइट पर तीसरा आरोपी हिमांशु काम करता है। यह भी पढ़ें:- सपा नेता ने नाबालिग से रेप भी किया…DNA में पुष्टि:कन्नौज SP बोले-FSL रिपोर्ट में रेप कन्फर्म; नवाब यादव ने कॉलेज में की थी दरिंदगी कन्नौज रेप केस में सपा नेता नवाब सिंह यादव का DAN सैंपल नाबालिग लड़की मैच हो गया है। SP अमित ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा- रेप मामले में घटनास्थल से साक्ष्य कलेक्ट किए गए थे। इसकी FSL (फोरेंसिक साइंस लैब) से रिपोर्ट आ गई है। इसमें नाबालिग से रेप की पुष्टि हुई है। पढ़ें पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर