<p style=”text-align: justify;”>हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर कांग्रेस में मंथन का दौर जारी है. सोमवार (2 सितंबर) को कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. सूत्रों की मानें तो विधानसभा की कुल 90 में से 45 सीटों पर चर्चा हुई. करीब 30 सीटों पर पार्टी ने नाम तय भी कर लिए हैं. सूत्रों के मुताबिक, पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा गढ़ी सांपला से और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान होडल से चुनावी मैदान में उतरेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बची हुई सीटों पर मंगलवार (3 सितंबर) को शाम छह बजे से फिर बैठक होगी. सूत्रों ने ये भी बताया कि सोमवार की बैठक में कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला को लेकर चर्चा नहीं हुई. ये दोनों पार्टी के सांसद हैं. कुमारी सैलजा लोकसभा की सदस्य हैं तो वहीं रणदीप सुरजेवाला राज्यसभा के सांसद हैं. दोनों ही विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं. </p> <p style=”text-align: justify;”>हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर कांग्रेस में मंथन का दौर जारी है. सोमवार (2 सितंबर) को कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. सूत्रों की मानें तो विधानसभा की कुल 90 में से 45 सीटों पर चर्चा हुई. करीब 30 सीटों पर पार्टी ने नाम तय भी कर लिए हैं. सूत्रों के मुताबिक, पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा गढ़ी सांपला से और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान होडल से चुनावी मैदान में उतरेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बची हुई सीटों पर मंगलवार (3 सितंबर) को शाम छह बजे से फिर बैठक होगी. सूत्रों ने ये भी बताया कि सोमवार की बैठक में कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला को लेकर चर्चा नहीं हुई. ये दोनों पार्टी के सांसद हैं. कुमारी सैलजा लोकसभा की सदस्य हैं तो वहीं रणदीप सुरजेवाला राज्यसभा के सांसद हैं. दोनों ही विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं. </p> हरियाणा इंदौर में Tea Stall पर नहीं चलेगा डिस्पोजल कप, तीन दिनों में हटाने के निर्देश, जानें वजह