पूरे परिवार के साथ हनुमान मंदिर पहुंचे अरविंद केजरीवाल, कहा- ‘गुंडागर्दी का नाश हो और…’ पूरे परिवार के साथ हनुमान मंदिर पहुंचे अरविंद केजरीवाल, कहा- ‘गुंडागर्दी का नाश हो और…’ दिल्ली NCR 38वें राष्ट्रीय खेलों में फिक्सिंग का बड़ा मामला, ताइक्वांडो में 3 लाख में बेचा जा रहा था गोल्ड मेडल, IOA ने लिया सख्त एक्शन
Related Posts
Delhi Weather: दिल्ली में अब तक सामान्य से 56 प्रतिशत ज्यादा बारिश, IMD की चेतावनी, अगले चार दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?
Delhi Weather: दिल्ली में अब तक सामान्य से 56 प्रतिशत ज्यादा बारिश, IMD की चेतावनी, अगले चार दिनों तक कैसा रहेगा मौसम? Delhi Weather: दिल्ली में अब तक सामान्य से 56 प्रतिशत ज्यादा बारिश, IMD की चेतावनी, अगले चार दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?
संभल की हिंसा पर आजम खान ने जेल से लिखी चिट्ठी, मुस्लिमों के लिए भेजा ये संदेश, इंडिया अलायंस को दी चेतावनी
संभल की हिंसा पर आजम खान ने जेल से लिखी चिट्ठी, मुस्लिमों के लिए भेजा ये संदेश, इंडिया अलायंस को दी चेतावनी <p style=”text-align: justify;”><strong>Sambhal News:</strong> उत्तर प्रदेश स्थित रामपुर से पूर्व सांसद और यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री आजम खान ने सीतापुर जेल से संभल की घटना को लेकर संदेश भेजा है. आज़म ने सपा जिलाध्यक्ष के पत्र के द्वारा संदेश भेजा. आज़म खान ने कहा सपा रामपुर में हुए जुल्म का भी मुद्दा संसद में उठाए. उन्होंने कहा कि संसद में उतनी ही मजबूती से मुद्दा उठाएं जितना संभल का उठाया.</p>
<p>आजम खान द्वारा जेल से भेजे गए संदेश में लिखा गया है कि समाजवादी पार्टी रामपुर में हुऐ जुल्म और बर्बादी का मुद्दा संसद में उतनी ही मजबूती से उठाएं जितना सम्भल का क्योंकि रामपुर के सफल तजुर्बे के बाद ही सम्भल पर आक्रमण हुआ है. रामपुर की बर्बादी पर इंडिया गठबंधन खामोश तमाशायी बना रहा और मुस्लिम लीडरशिप को मिटाने पर काम करता रहा. इंडिया ब्लाक को अपनी स्थिति स्पष्ट करना होगी अन्यथा मुसलमानों के हालात और भविष्य पर विचार करने के लिये मजबूर होना पड़ेगा. </p>
<p><strong>'</strong><strong>दूसरी आबादी को बर्बाद एवं ….'</strong><br />उन्होंने लिखा कि मुसलमानों पर होने वाले हमलों और उनकी मौजूदा स्थिति पर तथा अपनी नीति पर खुलकर स्थिति स्पष्ट करें. यदि मुसलमानों के वोट का कोई अर्थ ही नही है और उनके वोट का अधिकार उनकी नस्लकुशी करा रहा है तो उन्हें विचार करने पर मजबूर होना पड़ेगा कि उनके वोट के अधिकार को रहना चाहिए या नहीं.</p>
<p>पूर्व काबीना मंत्री ने लिखा है कि बेसहारा, अलग-थलग और अकेला खाक व खून में नहाया हुआ अधिकार इबादत गाहों को विवादित बनाकर समाप्त करना इत्यादि, केवल साजिश करने वालो, षड्यन्त्र रचने वालों तथा दिखावे के हमदर्दी के लिये देश की दूसरी आबादी को बर्बाद एवं नेस्तोंनाबूद नहीं किया जा सकता. </p>
<p>संभल में 19 नवंबर को मस्जिद के सर्वे के आदेश दिए गए थे. बाद में फिर जब 24 नवंबर को सर्वे के लिए टीम पहुंची तह हिंसा हुई थी और इसमें 4 लोग मारे गए थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/sambhal-news-rahul-gandhi-met-the-families-of-those-killed-in-sambhal-violence-2839971″><strong>संभल हिंसा में मृतकों के परिजनों से राहुल गांधी ने की मुलाकात</strong></a></p>
पूर्व गृह मंत्री का सोशल मीडिया पर ट्वीट:अनिल विज बोलें डूबेगी कश्ती तो डूबेंगे सारे, ना तुम ही बचोगे ना तुम्हारे साथी
पूर्व गृह मंत्री का सोशल मीडिया पर ट्वीट:अनिल विज बोलें डूबेगी कश्ती तो डूबेंगे सारे, ना तुम ही बचोगे ना तुम्हारे साथी हरियाणा के पूर्व गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट कर लिखा कि डूबेगी कश्ती तो डूबेंगे सारे, ना तुम ही बचोगे ना तुम्हारे साथी। अनिल विज ने किसको लेकर ये तंज कसा है, ये तो स्पष्ट नहीं है, लेकिन इसको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। राहुल गांधी पर भी बोला था हमला बता दें कि इससे पहले पूर्व मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस की जातिगत जनगणना कराने की मांग को लेकर संसद के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर भी हमला किया था। अनिल विज ने लिखा था कि राहुल गांधी जातिगत जनगणना करवाने की बात कर रहे हो, मैं पूछना चाहता हूं कि जो क्रास ब्रीड हो यानी जिसका दादा पारसी हो और मां इटालियन हो तो उसको किस जाति में लिखा जाएगा।