अमृतसर | बटाला रोड मुस्तफाबाद में हजरत गौस पाक दरगाह में सालाना मेला करवाया गया। सेवादार बाबा राजे शाह कादरी की अध्यक्षता में करवाए मेले में मेहंदी रस्म अदा की गई। वहीं शहर के प्रसिद्ध कव्वालों ने बाबा का गुणगान किया। इसमें संत समाज ने हाजरी लगाई। इस मौके पर बाबा बीटे शाह, बाबा चन्ने शाह, बाबा गोरे शाह, बाबा प्रदीप शाह, वीना शाह आदि मौजूद थे। अमृतसर | बटाला रोड मुस्तफाबाद में हजरत गौस पाक दरगाह में सालाना मेला करवाया गया। सेवादार बाबा राजे शाह कादरी की अध्यक्षता में करवाए मेले में मेहंदी रस्म अदा की गई। वहीं शहर के प्रसिद्ध कव्वालों ने बाबा का गुणगान किया। इसमें संत समाज ने हाजरी लगाई। इस मौके पर बाबा बीटे शाह, बाबा चन्ने शाह, बाबा गोरे शाह, बाबा प्रदीप शाह, वीना शाह आदि मौजूद थे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में जीएसटी का बड़ा एक्शन:200.05 करोड़ की फर्जी बिलिंग करने वाला ठग दबोचा,पत्नी और ड्राइवर के नाम से चला रहा फर्मे
लुधियाना में जीएसटी का बड़ा एक्शन:200.05 करोड़ की फर्जी बिलिंग करने वाला ठग दबोचा,पत्नी और ड्राइवर के नाम से चला रहा फर्मे लुधियाना में जीएसटी खुफिया महानिदेशालय (DGGI) जोनल कार्यालय ने फर्जी बिलिंग करने वालो पर बड़ा एक्शन लिया है।इस मामले में मास्टरमाइंड सतवीर सिंह सेखों को गिरफ्तार किया है, जो अपने द्वारा प्रबंधित फर्मों मेसर्स बटाला मेटल इंडस्ट्रीज, एचएस स्टील इंडस्ट्रीज और सिटीजन इंडस्ट्रीज के माध्यम से 200.05 करोड़ की फर्जी बिलिंग की और फिर बिना सामान भेजे 30.52 करोड़ रुपए रिफंड करवा लिया। मेसर्स बटाला मेटल इंडस्ट्रीज एमएस स्क्रैप, एचआर कॉइल्स और ईआरडब्ल्यू पाइपों के व्यापार और निर्माण की कंपनी बनाकर शो की थी। पत्नी और ड्राइवर के नाम से खोली दो फर्मे तलाशी अभियान के दौरान, सतवीर सिंह सेखों के आवासीय और आधिकारिक परिसर से 1 सीपीयू और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज जैसे चालान, चेक बुक और विभिन्न खातों की पासबुक और डायरियां आदि जब्त की गईं। वह एक फर्म में भागीदार था और अन्य दो फर्मों को अपनी पत्नी और ड्राइवर के नाम पर चला रहा था। इस प्रकार, मास्टरमाइंड के रूप में उन्होंने सीजीएसटी अधिनियम, 2017 के प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए 200.05 करोड़ की फर्जी बिलिंग के माध्यम से बिना माल दिए लगभग 30.52 करोड़ के रिफंड की धोखाधड़ी की है। सतवीर सिंह सेखों को गिरफ्तार किया गया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा है। डीजीजीआई डमी संस्थाओं की कर रही पहचान डीजीजीआई लुधियाना ऐसी डमी संस्थाओं की पहचान कर रहा है और उन पर ध्यान केंद्रित कर रहा है जो फर्जी बिलिंग की धोखाधड़ी गतिविधि में शामिल हैं। एजेंसी ने लोगों से यह भी आग्रह किया है कि किसी भी प्रकार की कर चोरी/धोखाधड़ी की सूचना उसके कार्यालय में ईमेल (DGGSTI.LDZU@GOV.IN), लैंडलाइन (0161-2453892) तथा आधिकारिक पते (51-डी, सराभा नगर, लुधियाना – 141001) के माध्यम से दी जा सकती है।
लुधियाना में समाजसेवी ने किया रेप:कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ दिया, शादी का किया वादा, गर्भवती होने पर दी धमकी
लुधियाना में समाजसेवी ने किया रेप:कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ दिया, शादी का किया वादा, गर्भवती होने पर दी धमकी लुधियाना में एक समाजसेवी पर महिला से रेप करने के आरोप लगे हैं। महिला जब गर्भवती हो गई तो समाजसेवी उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। इस मामले में थाना डिवीजन नंबर 2 की पुलिस आरोपी चेतन बवेजा निवासी सेक्टर 32 चंडीगढ़ रोड के खिलाफ धारा S 64,351(2)BNS के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी के दफ्तर में करती थी महिला काम पीड़ित महिला ने 12 अगस्त को पुलिस को बताया कि वह आरोपी चेतन बवेजा के चीमा चौक के पास स्थित दफ्तर में काम करती थी। आरोपी ने उसे कोल्ड ड्रिंक में कोई नशीली चीज पिला दी। जब वह बेहोश हो गई तो आरोपी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। महिला के विरोध करने पर शादी का दिया झांसा पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब उसे होश आया और उसने आरोपी का विरोध किया तो आरोपी उससे शादी करने का वादा करने लगा। पीड़िता के मुताबिक, शादी का झांसा देकर आरोपी उससे बार बार शारीरिक संबंध बनाता रहा। जब वह गर्भवती हो गई तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकियां देने लगा। इस मामले की जांच कर रहे ASI कुलवंत सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
किसान आंदोलन में जान गंवाने वालों के परिजनों को नौकरी:कृषि मंत्री ने 30 लोगों को सौंपे नियुक्त पत्र, खेतीबाड़ी विभाग में देंगे सेवा
किसान आंदोलन में जान गंवाने वालों के परिजनों को नौकरी:कृषि मंत्री ने 30 लोगों को सौंपे नियुक्त पत्र, खेतीबाड़ी विभाग में देंगे सेवा तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चले संघर्ष में जान गंवाने वाले किसानों के 30 परिजनों को पंजाब सरकार ने नौकरी दी है। कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने सभी लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे है। सारे भर्ती किए गए लोग खेती बाड़ी एवं किसान कल्याण विभाग में निभाएंगे सेवाएं। यह जानकारी राज्य सरकार की तरफ से दी गई है। 378 दिन तक दिल्ली की सीमा पर चला था संघर्ष तीन कृषि कानून के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों ने लगभग 378 दिनों तक संघर्ष किया था। ये आंदोलन नवंबर 2020 से दिसंबर 2021 तक चला था। इस दौरान, किसानों ने दिल्ली की सीमाओं पर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया था और सरकार से इन कानूनों को वापस लेने की मांग की थी । आंदोलन के दौरान, सरकार और किसान नेताओं के बीच कई दौर की बातचीत हुई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। आखिर में सरकार ने तीनों कानूनों को वापस लेने की घोषणा की और संसद में एक विधेयक पारित किया गया जिससे ये कानून रद्द हो गए । इस दौरान 700 से अधिक किसानों की जान गई थी। यह किसान पंजाब समेत कई जगह के रहने वाले थे। अब तक 44 हजार को नौकरियां दी अब तक सरकार विभिन्न विभागों में 44,974 सरकारी नौकरियां लोगों को दे चुकी हैं। मंत्री ने कहा कि यह भर्ती पूरी तरह से मेरिट के आधार पर और पारदर्शी तरीके से की गई है। इनमें से 25 लोगों को कृषि और किसान कल्याण विभाग में क्लर्क और पांच को सेवादार के रूप में नियुक्ति दी है। जबकि पशुपालन विभाग में दो वेटरनरी इंस्पेक्टर और चार क्लर्क, जिनमें से तीन को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी है। डेयरी विकास विभाग में दो स्टेनोग्राफरों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। इस मौके पर कृषि विभाग के निदेशक जसवंत सिंह, पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ. गुरशरनजीत सिंह बेदी, डेयरी विकास विभाग के निदेशक कुलदीप सिंह और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।