गुरदासपुर में दुकान में लगी आग:बगल की दूसरी शॉप भी आई चपेट में, एसएचओ ने निकाले सिलेंडर

गुरदासपुर में दुकान में लगी आग:बगल की दूसरी शॉप भी आई चपेट में, एसएचओ ने निकाले सिलेंडर

पंजाब के गुरदासपुर की मच्छी मार्केट में स्थित एक दुकान को भयानक आग लग गई। देखते ही देखते आग फैलनी शुरू हो गई। इसके साथ ही दुकान और बिजली की तारे भी आग की चपेट में आ गई। लेकिन समय रहते पुलिस की मुस्तैदी के कारण कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले एसएचओ, पुलिस अधिकारियों और एसएसजी के जवानों ने स्थिति पर काफी हद तक काबू पा लिया। पुलिस ने पाया आग पर काबू जानकारी देते हुए दुकानदार रिशु ने बताया कि दुकान पर गैस पर पकौड़े बनाते समय एक बोरी में आग लग गई। जो देखते ही देखते फैलनी शुरू हो गई। आग ने साथ वाली एक दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया और आग बिजली की तारों तक पहुंच गई। उन्होंने बताया कि थाना सिटी गुरदासपुर के एसएचओ गुरमीत उस समय अपनी टीम और एसएसजी के जवानों के साथ चेकिंग कर रहे थे। जब उन्हें आग लगने की खबर लगी तो वह तुरंत मौके पर पहुंच गए और खुद ही पानी की बाल्टियां भर-भरकर आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे। बगल वाली दुकान भी आई चपेट में उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले उन्होंने काफी हद तक आज पर काबू पा लिया। एसएचओ गुरमीत सिंह ने खुद गैस का सिलेंडर अपनी जान जोखिम में डालकर दुकान से बाहर निकाला। रिशु ने बताया कि उनकी दुकान के साथ ही एक पेंट की भी दुकान है अगर आग उसमें लग जाती तो कोई बड़ा नुकसान हो सकता था। पंजाब के गुरदासपुर की मच्छी मार्केट में स्थित एक दुकान को भयानक आग लग गई। देखते ही देखते आग फैलनी शुरू हो गई। इसके साथ ही दुकान और बिजली की तारे भी आग की चपेट में आ गई। लेकिन समय रहते पुलिस की मुस्तैदी के कारण कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले एसएचओ, पुलिस अधिकारियों और एसएसजी के जवानों ने स्थिति पर काफी हद तक काबू पा लिया। पुलिस ने पाया आग पर काबू जानकारी देते हुए दुकानदार रिशु ने बताया कि दुकान पर गैस पर पकौड़े बनाते समय एक बोरी में आग लग गई। जो देखते ही देखते फैलनी शुरू हो गई। आग ने साथ वाली एक दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया और आग बिजली की तारों तक पहुंच गई। उन्होंने बताया कि थाना सिटी गुरदासपुर के एसएचओ गुरमीत उस समय अपनी टीम और एसएसजी के जवानों के साथ चेकिंग कर रहे थे। जब उन्हें आग लगने की खबर लगी तो वह तुरंत मौके पर पहुंच गए और खुद ही पानी की बाल्टियां भर-भरकर आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे। बगल वाली दुकान भी आई चपेट में उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले उन्होंने काफी हद तक आज पर काबू पा लिया। एसएचओ गुरमीत सिंह ने खुद गैस का सिलेंडर अपनी जान जोखिम में डालकर दुकान से बाहर निकाला। रिशु ने बताया कि उनकी दुकान के साथ ही एक पेंट की भी दुकान है अगर आग उसमें लग जाती तो कोई बड़ा नुकसान हो सकता था।   पंजाब | दैनिक भास्कर