‘ज्यादा सवाल मत पूछो नहीं तो दो मिनट में ठीक कर दूंगा’, जौनपुर में पत्रकार पर भड़के योगी के मंत्री

‘ज्यादा सवाल मत पूछो नहीं तो दो मिनट में ठीक कर दूंगा’, जौनपुर में पत्रकार पर भड़के योगी के मंत्री

<p style=”text-align: justify;”><strong>BJP leader Girish Chandra Yadav got angry at journalist</strong><strong>:</strong> उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव बीजेपी सदस्यता अभियान 2024 में शामिल हुए. इस दौरान जनपद जौनपुर में एक सवाल पर मीडिया कर्मी पर भड़क गए. मंत्री गिरीश चंद्र यादव और एक पत्रकार के बीच कहासुनी भी हुई. सीएम योगी के मंत्री ने पत्रकार को देख लेने की धमकी दे दी. सवाल पूछा जाने पर मंत्री गिरीश एक निजी चैनल के पत्रकार पर भड़क गए और मंत्री और पत्रकार के बीच जमकर नोकझोंक हुई. इसको लेकर सपा नेता संतोष पांडेय ने बीजेपी पर तंज कसा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, जौनपुर में बीजेपी का सदस्यता अभियान का कार्यक्रम चल रहा था. इस कार्यक्रम में खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव भी शामिल होने पहुंचे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सवाल-जवाब में मंत्री गिरीश चंद्र यादव एक पत्रकार पर भड़क गए. पत्रकार ने जब उनसे विकास कार्य को लेकर सवा पूछा तो उन्होंने पत्रकार से कहा कि ज्यादा सवाल मत पूछो नहीं तो अभी ठीक कर देंगे.<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><span class=”Apple-converted-space”>पत्रकार पर भड़कने पर सपा ने कसा बीजेपी पर तंज </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>विकास कार्य के सवाल मंत्री गिरीश चंद्र यादव के भड़कने पर सपा नेता संतोष पांडेय ने बीजेपी को घेरा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”गुस्साता वही है जो कुछ छुपाता है. यूपी सरकार के मंत्री गिरीश चंद्र यादव से जब पत्रकार ने घोटाले से संबंधित सवाल पूछ लिया तो मंत्री जी अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए खुली धमकी तक दे डाली. पत्रकारों के साथ ऐसा अभद्र व्यवहार अत्यंत अशोभनीय हैं. सत्ता के मद में डूबे भाजपाई सच का सामना करने में असहज हैं. समय आने पर जनता-जनार्दन सभी घोटालों का समुचित जवाब देगी.” [tw]</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>गुस्साता वही है जो कुछ छुपाता है<br /><br />यूपी सरकार के मंत्री गिरीश चंद्र यादव से जब पत्रकार ने घोटाले से संबंधित सवाल पूछ लिया तो मंत्री जी अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए खुली धमकी तक दे डाली. पत्रकारों के साथ ऐसा अभद्र व्यवहार अत्यंत अशोभनीय हैं. <br /><br />सत्ता के मद में डूबे&hellip; <a href=”https://t.co/8JFhktED2H”>pic.twitter.com/8JFhktED2H</a></p>
&mdash; Santosh Pandey (@Santoshpandemla) <a href=”https://twitter.com/Santoshpandemla/status/1831256880422793533?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 4, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
[/tw]</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इस सवाल पर भड़क गए खेल मंत्री</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि जब पत्रकार ने बीजेपी नेता गिरीश चंद्र यादव से सवाल किया कि जिले में जितनी भी योजनाएं चल रही हैं सब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही हैं. इसी सवाल पर गिरीश चंद्र यादव भड़क गए और अपना आपा खो दिया और सवाल पूछने वाले को धमका दिया. इसके बाद पत्रकार ने कहा कि आपको विकास कार्यों के बारे में बताना पड़ेगा तो मंत्री ने कहा कि बहुत विकास कराया है.<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये</strong> <strong>भी</strong> <strong>पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/cm-yogi-adityanath-big-attack-on-akhilesh-by-taking-the-names-of-raju-pal-and-umesh-pal-2776035″><strong>'</strong><strong>टीपू</strong> <strong>सुल्तान</strong> <strong>बनने</strong> <strong>का</strong> <strong>ख्वाब</strong> <strong>देख</strong> <strong>रहा</strong><strong>…’ </strong><strong>राजू</strong> <strong>पाल</strong> <strong>और</strong> <strong>उमेश</strong> <strong>पाल</strong> <strong>का</strong> <strong>नाम</strong> <strong>लेकर</strong> <strong>सीएम</strong> <strong>योगी</strong> <strong>का</strong> <strong>अखिलेश</strong> <strong>पर</strong> <strong>बड़ा</strong> <strong>हमला</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>BJP leader Girish Chandra Yadav got angry at journalist</strong><strong>:</strong> उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव बीजेपी सदस्यता अभियान 2024 में शामिल हुए. इस दौरान जनपद जौनपुर में एक सवाल पर मीडिया कर्मी पर भड़क गए. मंत्री गिरीश चंद्र यादव और एक पत्रकार के बीच कहासुनी भी हुई. सीएम योगी के मंत्री ने पत्रकार को देख लेने की धमकी दे दी. सवाल पूछा जाने पर मंत्री गिरीश एक निजी चैनल के पत्रकार पर भड़क गए और मंत्री और पत्रकार के बीच जमकर नोकझोंक हुई. इसको लेकर सपा नेता संतोष पांडेय ने बीजेपी पर तंज कसा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, जौनपुर में बीजेपी का सदस्यता अभियान का कार्यक्रम चल रहा था. इस कार्यक्रम में खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव भी शामिल होने पहुंचे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सवाल-जवाब में मंत्री गिरीश चंद्र यादव एक पत्रकार पर भड़क गए. पत्रकार ने जब उनसे विकास कार्य को लेकर सवा पूछा तो उन्होंने पत्रकार से कहा कि ज्यादा सवाल मत पूछो नहीं तो अभी ठीक कर देंगे.<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><span class=”Apple-converted-space”>पत्रकार पर भड़कने पर सपा ने कसा बीजेपी पर तंज </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>विकास कार्य के सवाल मंत्री गिरीश चंद्र यादव के भड़कने पर सपा नेता संतोष पांडेय ने बीजेपी को घेरा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”गुस्साता वही है जो कुछ छुपाता है. यूपी सरकार के मंत्री गिरीश चंद्र यादव से जब पत्रकार ने घोटाले से संबंधित सवाल पूछ लिया तो मंत्री जी अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए खुली धमकी तक दे डाली. पत्रकारों के साथ ऐसा अभद्र व्यवहार अत्यंत अशोभनीय हैं. सत्ता के मद में डूबे भाजपाई सच का सामना करने में असहज हैं. समय आने पर जनता-जनार्दन सभी घोटालों का समुचित जवाब देगी.” [tw]</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>गुस्साता वही है जो कुछ छुपाता है<br /><br />यूपी सरकार के मंत्री गिरीश चंद्र यादव से जब पत्रकार ने घोटाले से संबंधित सवाल पूछ लिया तो मंत्री जी अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए खुली धमकी तक दे डाली. पत्रकारों के साथ ऐसा अभद्र व्यवहार अत्यंत अशोभनीय हैं. <br /><br />सत्ता के मद में डूबे&hellip; <a href=”https://t.co/8JFhktED2H”>pic.twitter.com/8JFhktED2H</a></p>
&mdash; Santosh Pandey (@Santoshpandemla) <a href=”https://twitter.com/Santoshpandemla/status/1831256880422793533?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 4, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
[/tw]</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इस सवाल पर भड़क गए खेल मंत्री</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि जब पत्रकार ने बीजेपी नेता गिरीश चंद्र यादव से सवाल किया कि जिले में जितनी भी योजनाएं चल रही हैं सब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही हैं. इसी सवाल पर गिरीश चंद्र यादव भड़क गए और अपना आपा खो दिया और सवाल पूछने वाले को धमका दिया. इसके बाद पत्रकार ने कहा कि आपको विकास कार्यों के बारे में बताना पड़ेगा तो मंत्री ने कहा कि बहुत विकास कराया है.<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये</strong> <strong>भी</strong> <strong>पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/cm-yogi-adityanath-big-attack-on-akhilesh-by-taking-the-names-of-raju-pal-and-umesh-pal-2776035″><strong>'</strong><strong>टीपू</strong> <strong>सुल्तान</strong> <strong>बनने</strong> <strong>का</strong> <strong>ख्वाब</strong> <strong>देख</strong> <strong>रहा</strong><strong>…’ </strong><strong>राजू</strong> <strong>पाल</strong> <strong>और</strong> <strong>उमेश</strong> <strong>पाल</strong> <strong>का</strong> <strong>नाम</strong> <strong>लेकर</strong> <strong>सीएम</strong> <strong>योगी</strong> <strong>का</strong> <strong>अखिलेश</strong> <strong>पर</strong> <strong>बड़ा</strong> <strong>हमला</strong></a></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Maharashtra: CBI का मामला दर्ज होने पर शरद गुट के नेता अनिल देशमुख की पहली प्रतिक्रिया, ‘मैं बीजेपी के…’